माचिस, मोबाइल,लैपटाप, टैबलैट, आदि लेकर प्रवेश नही
मतगणना कार्मिक व गणन अभिकर्ताओ के लिए अलग प्रवेश द्वार व पार्किग
जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया है कि मतगणना को पारदर्शी, निष्पक्ष और शान्ति पूर्ण ढग से सम्पन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थाए पूर्ण कर ली गई है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिकारी के अन्र्तगत कड़ी कार्यवाही की जायेगी । मतगणना स्थल पर अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है। मतगणना स्थल पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी / कर्मचारी, उम्मीदवार या उम्मीदवार का निर्वाचन अभिकर्ता, अधिकृत गणन अभिकर्ता ही अधिकृत है। जिनके लिए आर0 ओ0 द्वारा पास जारी किये गये है।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतगणना कक्ष में निरन्तर बीडियो कैमरा संचालित रहेगें और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रहेगी। उन्होने सचेत किया हैं कि किसी भी प्रत्याशी या एजेण्ट को माचिस, लाइटर ज्वलनशील पदार्थ, मोबाइलफोन, लैपटाप आदि उपकरण लेकर प्रवेश की अनुमति नही है।
उन्होंने बताया कि मतगणना परिसर में प्रवेश हेतु मतगणना कार्मिकों तथा उम्मीदवार व उनके गणन अभिकत्र्ताओं के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार तथा अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किये गये है। उन्होंने कहा कि गणन अभिकत्र्ता समय से प्रवेश लें लें। उन्होंने बताया है कि जिन वार्डो की मतगणना पूर्ण होती जायेगी उन वार्डो के पोलिंग एजेण्ट को मतगणना स्थल से बाहर कर दिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com