Archive | May 28th, 2012

किसानों को राहत के लिए कई निर्णय किए गये हैं

Posted on 28 May 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव द्वारा गेहूॅ खरीद केन्द्रों के औचक निरीक्षण से यह साबित होता है कि मुख्यमंत्री जमीनी हकीकत से हर हाल में  रूबरू रहना चाहते हैं। फाइलों में दिखाए गए सब्जबागों पर ही पूरा भरोसा नहीं करते हैै। उन्होंने सरकारी तंत्र की कामकाज की गडबडि़यों को नजदीक से देखने के साथ उसके सही दिषा में निर्देषित करने का भी काम किया है। गेहॅू खरीद केन्द्रों में किसानों को हो रही परेषानियों के प्रति मुख्यमंत्री की चिंता स्वभाविक है क्योंकि वे स्वयं किसान परिवार से हैं और किसानों की समस्याओं से भली भांति परिचित हैं। इसलिए जब उन्होंने घटतौली तथा खरीद केन्द्रों में अन्य अनियमितताएं पाई तो तुरन्त दोशी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की ।
प्रदेष सरकार ने गेहूॅ खरीद की व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने में कुछ उठा नहीं रखा हैं । किसानों को राहत के लिए कई निर्णय किए गये हैं। इसका समर्थन मूल्य 1285 रूपया रखा गया है। लेकिन माफिया, अधिकारी और नेताओं का जो गठजोड़ बसपा सरकार में बना था वह अभी भी गड़बड़ी करने से बाज नहीं आ रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने इस गठजोड़ की साजिषों का पहले भी विरोध किया था और आज भी वह इनको तनिक भी छूट नहीं दिए जाने के लिए प्रतिबद्ध है।
जैसा कि मुख्यमंत्री जी का कहना है कि प्रदेष के समक्ष कई समस्याएं हैं जो विरासत में मिली हैं। बसपा राज में प्रषासन तंत्र पंगु बना दिया गया था। राजनीतिक फैसले रागद्वेश से भरे होते थे। जनता भ्रश्टाचार से संत्रस्त थी।  बसपा सरकार में बैठे मंत्री-विधायक हत्या, बलात्कार के साथ लूट और वसूली के धंधे में लगे हुए थे। विकास के नाम पर पत्थर के पार्क, स्मारक और हाथी खड़े कर दिए गए। पर्यावरण को नश्ट करने के लिए लाखों हरे पेड़ों को काट दिया गया।
श्री अखिलेष यादव ने षासन सत्ता में अपनी प्राथमिकता में विकास को रखा है। वे उत्तर प्रदेष को उत्तम प्रदेष बनाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने विकास का एजेन्डा भी तय कर रखा है। समाजवादी पार्टी और इसके मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव की यह साख रही है कि जो वायदे हैं उन्हें जरूर पूरा किया जाता है। मुख्यमंत्री जी ने अपने आचरण से सिद्ध कर दिया है कि वे चुनाव घोशणापत्र में किए गये सभी वायदे पूरे करेंगे। उन्हें पटरी से उतरी व्यवस्था मिली है, इसको सुधारने में कुछ वक्त लगना तय है लेकिन इसमें दो राय नहीं कि श्री अखिलेष यादव एक नए दृश्टिकोण के साथ नई कार्य संस्कृति की पहल कर रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विधान मण्डल की बैठकों के सुचारू संचालन में सभी दलों से सहयोग का अनुरोध किया

Posted on 28 May 2012 by admin

28 मई, 2012 से विधान मण्डल का नया सत्र आरम्भ होने से पूर्व आज मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग लखनऊ पर सर्वदलीय बैठक आहूत कर विधान मण्डल की बैठकों के सुचारू संचालन में सभी दलों से सहयोग का अनुरोध किया। कांगे्रस के श्री प्रमोद तिवारी, भाजपा के श्री हुकुम सिंह, शिक्षक दल के श्री ओमप्रकाश शर्मा, पीस पार्टी के डा0 अयूब, अपना दल की अनुप्रिया पटेल तथा लोकदल के श्री दलवीर सिंह तथा चैधरी मुश्ताक भी बैठक में उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा समाजवादी पार्टी के राजस्व मंत्री श्री अम्बिका चैधरी, विधान परिषद में नेता श्री अहमद हसन, प्रोटोकाल मंत्री श्री अभिशेक मिश्रा तथा प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, एमएलसी ने भाग लिया। विपक्षी नेताओं ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाने की सम्भावनाएं व्यक्त की।
विपक्ष के नेताओं ने विधान मण्डल की बैठकों में सकारात्मक भूमिका निभाने और विधायन कार्यो में सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री जी का आभार जताया कि उन्होंने विपक्ष के साथ संवाद की स्वस्थ लोकतान्त्रिक परम्परा को पुनर्जीवित किया है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने विपक्ष के सभी नेताओं का स्वागत करते हुये सदन के शांतिपूर्वक कार्य संचालन में उनके सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उत्तर प्रदेश का विकास सभी के मिल जुलकर प्रयास करने से ही हो सकता है। उनकी सरकार सत्र को लम्बे समय तक चलाना चाहती है, ताकि जनसमस्याओं पर ज्यादा से ज्यादा सदस्य अपने विचार रख सकें।
मुख्यमंत्री जी ने सर्वदलीय बैठक के बाद सभी अतिथियों को स्वल्पाहार कराया जब कि विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने दोपहर के भोज पर सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रमोशन में आरक्षण एवं परिणामी ज्येष्ठता

Posted on 28 May 2012 by admin

प्रमोशन में आरक्षण एवं सरकारी ठेकों में आरक्षण समाप्त करके उ0प्र0 सरकार ने संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ किया है। सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का बहाना लेकर आरक्षण समाप्त किया है। ”प्रमोशन में आरक्षण एवं परिणामी ज्येष्ठता“ का प्राविधान करते समय सरकार ने प्रक्रियात्मक त्रुटि किया है। इसी का संज्ञान लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने उक्त आरक्षण प्राविधान को असंवैधानिक करार दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने एम. नागराज मामले के फैसले का हवाला देकर कहा है कि आरक्षण अधिनियम एवं ज्येष्ठता नियमावली में संशोधन करते समय सरकार ने सरकारी सेवाओं में अनु0जाति/जनजाति के कर्मचारियों के प्रतिनिधित्व एवं उसके पिछड़ेपन की अध्ययन रिपोर्ट नहीं तैयार कराया। उत्तर प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार के पास अब भी विकल्प खुला है। परन्तु सरकार के रवैये से उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश के अनु0जाति/जनजाति तथा अन्य पिछड़ा व वंचित समाज आहत है। विवश होकर BSEF(बहुजन समाज इम्प्लाइज फेडरेशन) एवं BS.4 (बहुजन समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति) ने आरक्षण के समर्थन में निर्णायक संघर्ष का रास्ता अपनाया है।
धरने पर बैठे आन्दोलनकारियों को आज सातवें दिन सम्बोधित करते हुए BS.4 के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री, उ0प्र0 सरकार श्री आर0के0 चैधरी ने कहा कि धरना अनिश्चित काल तक चलेगा और यदि केन्द्र व राज्य सरकार ने समय रहते आरक्षण बहाली के लिए सार्थक कदम न उठाया तो भविष्य में BS.4 के कार्यकर्ता प्रदेश भर में सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे व सड़कों को जाम करेंगे। श्री आर0के0 चैधरी ने कहा कि आरक्षण समर्थक संगठनों से तालमेल करके आन्दोलन को तेज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय सांसदों, विधायकों तथा दलीय नेताओं से अपील किया गया है कि वे संसद व प्रदेश की विधान सभा में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठायें। धरने पर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया जिसमें निम्नलिखित मांग की गयी।
1.    उत्तर प्रदेश सरकार सर्वोच्च न्यायालय की मंशा के अनुरूप सरकारी सेवा में अनु0जाति/जनजाति के प्रतिनिधित्व एवं उसके पिछड़ेपन की स्थिति का विस्तृत ब्यौरा तैयार करके ‘प्रमोशन में आरक्षण’ एवं ‘परिणामी ज्येष्ठता’ के लिए नया प्राविधान करे। इसके अतिरिक्त सरकारी ठेकों में आरक्षण बहाल करें।
2.    केन्द्र सरकार संविधान में संशोधन करके एक ”राष्ट्रीय आरक्षण कानून“ बनायें व उसे संविधान की नौंवीं अनुसूची में सम्मिलित करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निकाय चुनाव की तैयारी एवं आगामी 2014 के लोकसभा चुनाव के सिलसिले में बैठक आयोजित

Posted on 28 May 2012 by admin

निकाय चुनाव की तैयारी एवं आगामी 2014 के लोकसभा चुनाव के सिलसिले में आज उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला/शहर अध्यक्षों की एक बैठक प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय के मीडिया सभागार में अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन श्री रामकृष्ण सेवानिवृत्त आई.ए.एस. की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन अनुसूचित जाति विभाग के प्रवक्ता विजय बहादुर सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्री राज बहादुर मौजूद रहे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रवक्ता विजय बहादुर सिंह ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि के मौके पर पं0 नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
प्रवक्ता विजय बहादुर ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर निगमों के चुनाव में कंाग्रेस प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करने के लिए अनु.जाति के लोगों को वोट देने हेतु जागरूक किया जायेगा। बसपा के निकाय चुनाव में भाग न लेने के कारण दलित वर्ग को पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में एकजुट करने हेतु दलित बस्तियों में चैपालें लगाकर कांग्रेस की ओर लाने का प्रयास किया जायेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि अनुसूचित जाति विभाग के सभी पदाधिकारी कंाग्रेस प्रत्याशियों को जिताने का प्रयास करने के साथ ही जिन-जिन नगर निगम की सीटों पर दलित वर्ग का प्रत्याशी मैदान में उतारा जायेगा उसे पूरी ताकत के साथ जिताने का कार्य करेंगे। संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीती जा सकें।
अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन श्री रामकृष्ण ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के बाद दलितों की समस्याओं को लेकर अनुसूचित जाति विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में जनपदवार आन्दोलन खड़ा करके दलितों के हितों के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष करेगी। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बूथ स्तर तक संगठन को चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए टीमें गठित की जायेगीं। उन्होने कहा कि दलितों की समस्याओं को कंाग्रेस अध्यक्ष मा0 श्रीमती सोनिया गांधी जी तक पहुंचायी जायेंगीं।
बैठक में मुख्य रूप से श्री रामकृष्ण, पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर, श्री श्यामलाल पुजारी, श्री बंशीधर राज पूर्व मंत्री, श्री गंगा प्रसाद पुष्कर पूर्व मंत्री, श्री विजय बहादुर सिंह, श्री राम सागर राव पूर्व विधायक, श्री प्रभुदयाल श्रीवास पूर्व आईएएस, श्री मुन्ना लाल भारती, श्री के.के. रावत, श्री के.के. आनन्द, श्री राम नरेश भारती, श्री होरीलाल, श्री आयुष चन्द्रा, श्री कृष्ण, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्रीमती सरोज, श्री रन सिंह, श्री एम.आर. गौतम, श्री रामकृपाल पासी, श्री सुरेन्द्र सिंह गौतम, श्री केशव देव, श्री जय सिंह, श्रीमती ऊषा रानी कोरी, श्रीमती अनीता सहित भारी संख्या में प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला/शहर अध्यक्षगण मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पं. जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Posted on 28 May 2012 by admin

भारत के राष्ट्रनायक-पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर आज प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में पूर्वान्ह श्रद्धांजलि सभा एवं सर्वधर्म पाठ वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पं. नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गय।, तदुपरान्त सर्वधर्म पाठ में भन्ते सुमित पाल ने बौद्ध पाठ, आचार्य मोहित शुक्ला ने गीता पाठ, हाफिज रिजवान ने कुरान पाठ एवं भाई वीर सिंह ने गुरू ग्रन्थ साहब का पाठ कर पं0 नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा में पं. नेहरू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि आधुनिक भारत के महान शिल्पी पं. नेहरू के विचार आज और भी प्रासंगिक हो गये हैं। पं. नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता एवं शांति के पुजारी थे। श्री द्विवेदी ने कहा कि पं. नेहरू ने देश की आजादी के बाद भारत को आर्थिक, सामाजिक एवं प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने तथा देश के विकास के लिए अपना जो योगदान दिया है उसे कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता है। उन्होने कहा कि पं. नेहरू युगदृष्टा थे। उनके पंचशील सिद्धान्त और देश के विकास के लिए उनके द्वारा जो ताना-बाना बुना गया, उसी का परिणाम है कि आज हमारा देश विकासशील देशों की अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। उन्होने उपस्थित कंाग्रेसजनों से अपील की, कि वह पं. नेहरू के बताये रास्ते पर चलते हुए देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।
प्रदेश कंाग्रेस के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री श्याम किशोर शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री-प्रभारी प्रशासन श्री प्रदीप श्रीवास्तव, पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी, प्रवक्ता श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्रीमती मीरा सिंह, जिलाध्यक्ष श्री सिराजवली खां‘शान’, श्री ओंकार नाथ सिंह, श्री रामकृष्ण पूर्व आईएएस, श्री बंशीधर राज पूर्व मंत्री, श्री रमेश मिश्रा, श्री गिरिजा शंकर अवस्थी, श्री विजय बहादुर सिंह, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री एस.जे.एस. मक्कड़, श्रीमती सविता सिंह, श्री विजय सक्सेना, श्री आशुतोष मिश्र, श्रीमती अनीता उपाध्याय, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती नूतन बाजपेई, श्री मुन्ना लाल भारती, श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्री होरी लाल सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खिलाडि़यों का चयन स्कूल स्तर से किया जाएगा और उनकी ट्रेनिंग, शिक्षा एवं छात्रावास में भोजन की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी

Posted on 28 May 2012 by admin

021समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, एलएलसी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी खेलकूद को प्रोत्साहन देने और खिलाडि़यों को सम्मान तथा नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी के चुनाव घोषणापत्र में हर जिला मुख्यालय में स्टेडियम बनवाने और खेल कूद में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को नौकरी देने का वायदा किया गया है। खिलाडि़यों का चयन स्कूल स्तर से किया जाएगा और उनकी ट्रेनिंग, शिक्षा एवं छात्रावास में भोजन की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी।
श्री चैधरी आज यहाॅ के0डी0 ंिसंह बाबू स्टेडियम में इण्टर स्टेट साइकिल स्टंटिग चैम्पियनशिप के खिलाडि़यों के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन लखनऊ ऐडवेंचर स्पोटर््स साइकिल स्टंटिंग एसोसिएशन ने किया था। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव स्वंय खेल प्रेमी हैं। उन्होंने खूब साइकिल चलाई है। विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने 300 कि0मी0 साइकिल यात्रा की है और एक बार तो लगातार 80 कि0मी0 तक उन्होंने साइकिल चलाई है। श्री चैधरी ने कहा अपने स्कूली दिनों में उन्होंने भी साइकिल सवारी की है।
साइकिल स्टंट के प्रतिभागियों को बधाई देते हुये श्री चैधरी ने कहाकि इस करतब को सीखने में नौजवानों ने काफी परिश्रम किया है। साइकिल चलाने से स्वास्थ्य ठीक रहता है। अब तो पेट्रोल की मंहगाई में कार रखना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में साइकिल का ही सहारा लेना होगा।
आज की प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों के 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें श्री आयुष गुप्ता सर्वश्रेष्ठ साइकिल स्टंटर रहे। आयूष ने जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पाया है। जूनियर वर्ग में मो0 हसन द्वितीय तथा सैफ अब्बास तृतीय रहे। जबकि सब जूनियर वर्ग में अभिषेक प्रथम, अमन सोहेल द्वितीय तथा आदित्य शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में मनीष सिंह प्रथम, निक्की द्वितीय तथा शोभित खरे तृतीय स्थान पर रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सर्वधर्म सम्भाव सम्मेलन में धर्म गुरुओं का हुआ सम्मान

Posted on 28 May 2012 by admin

ऽ    परणोपरान्त विभिन्न क्षेत्रों में किए गये  महान कार्यो के लिए महापुरुषों का भी हुआ विधिवत चुनाव
ऽ     विभिन्न क्षेत्रों में किए गये कार्यो के लिए हुआ नागरिक अभिनन्दन

photo-nसोना संदेष मीडिया मंच की ओर से सर्वधर्म सम्भाव सम्मेलन आयोजित  किया गया। जिसमंे विभिन्न धर्म सम्प्रदाय के गुरुओं के साथ की जनपद के महापुरुषों के मरणोपरान्त भी सम्मान किया गया। ज्ञात हो कि सोना संदेष मीडिया मंच कई वर्षों से समाचार जगत में किए गये कार्यों के लिए, समाज में अद्वितीय कार्यों के लिए महापुरुषों का सम्मान करती चली आ रही है। उसी परिप्रेक्ष्य में आज मो0 ष्षकील अहमद, ष्षब्बीर अहमद, स्वामी निर्मलदास,सरदार कुलदीप सिंह, बाबा नाग गिरदास जी को ष्षाल व माला पहना कर सम्मानित किया। मरणोपरान्त षिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य के लिए स्व0 पं0 राम किषोर त्रिपाठी, राजनीति एवं समाज में अद्वितीय योग दान के लिए स्व0 त्रिभुवन नाथ सण्डा, साहित्य क्षेत्र में स्व0 जगपति सिंह एवं संगीत व कला तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम भूमिका के लिए स्व0 महेन्द्र प्रताप ष्षाही को , उनके परिवार के लोगों को सम्मानित किया गया। स्व0 त्रिभुवन नाथ सण्डा के पुत्र अनूप सण्डा जो सुलतानपुर के विधायक हैं के न आने पर उनका सम्मान डा0 वी0सी0 मिश्रा वैद्य को सौंपा गया। तत्पष्चात षिक्षा के क्षेत्र में विमल श्रीवास्तव प्राचार्य महात्मा गाॅधी डिग्री कालेज कूरेभार को बाबू षिवषरण लाल श्रीवास्तव, समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए सरिता मिश्रा को किरन मिश्रा तथा न्यायिक कार्यों में प्रतिबद्धता के लिए राम केवल दुबे का राजेष द्विवेदी अधिवक्ता ने षाल ओढ़ा कर नागरिक अभिनन्दन किया। सम्मेलन को डा0 अरविन्द चतुर्वेदी, डा0 मन्नान, डा0 डी एस मिश्रा, हरिष्चन्द्र श्रीवास्तव आदि लोगों  ने अपने विचार व्यक्त किए।  सभी वक्ताओं ने  एक ही बात कही कि सभी इन्सानों का लहू एक है ,सभी एक ही बनाए बन्दे ह,ैं सभी को सभी के धर्मो का आदर करना चाहिए, सभी को यही पैगाम भी देना चाहिए।  कार्य का संचालन संत तुलसी दास डिग्री कालेज के प्रवक्ता डा0 ओंकार नाथ द्विवेदी ने किया। सम्मेलन में मुख्य रूप से राम नाथ मिश्र, सलीम अहमद, अब्दुल मन्नान, श्री नारायण लाल, श्रीष, ओम प्रकाष पांडेय, उषा श्रीवास्तव, जयंत त्रिपाठी, आनंद कृष्ण जायसवाल, आनन्द जी कुॅवर,  डा0 अवधेष षुक्ला, जितेन्द्र श्रीवास्तव, निसार अहमद,द्वारिका दुवे, अनिल द्विवेदी, षिव सागर तथा राधेष्याम तिवारी आदि उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में सोना संदेष के सॅपादक अजय मिुश्रा व सह संपादक किरन मिश्रा को विषेष योग दान रहा। अन्त में मीडिया मंच के संस्थापक डा0 वी0सी0 मिश्रा वैद्य ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नगर निकाय के चुनाओं की घोषणा होते ही सियासी पारा चढ़ा

Posted on 28 May 2012 by admin

ऽ    अध्यक्ष व सभासद पद प्रत्याषियों ने मतदाताओं से जन सम्पर्क किया तेज
ऽ    , सपा व बसपा के मैदान में आने की घोषणा से चुनाव रोचक होने के आसार
ऽ    पार्टी वुनाव चिन्ह कि बिना नेताओं को चुनाव लड़ने की दोनों पार्टियों ने दी हरी झण्डी

नगर पंचायत, नगर पालिका एवं नगर निगम के अध्यक्ष एवं सभासद पद के निर्वाचन के लिए चुनाव आयोग द्वारा आदर्ष आचार संहिता जारी करने से अध्यक्ष एवं सभासद पद के प्रत्याषियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाना षुरू कर दिया है। प्रत्याषी नगर के मोहल्ले-मोहल्ले जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए विनती कर रहे हैं। जनपद में नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभासद पद के लिए आगामी 01 जलाई को मतदान की तिथि नियत की गई है। सम्भावित प्रत्याषी जहाॅ  दिन रात एक कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं वहीं मतदाता भी अपने पत्ते नहीं खोलने के मूड में है। जिसके चलते  प्रत्याषियों की धड़कने बढ़ी हुईं हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय पार्टियाॅ अध्यक्ष एवं सभासद पद के उम्मीद्ववारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करेगी वहीं बसपा एवं सपा द्वारा चुनाव चिन्ह प्रत्याषियों के लिए आवंटित न करने की जानकारी मिली है।  ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय की घोषणा के साथ ही सियासी पारा चढ़ने लगा है। सम्भावित प्रत्याषियों ने मतदाताओं से जन सम्पर्क तेज कर दिया हैं प्रदेष में सत्ता रुढ़ समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी ने भी पार्टी नेताओं को बिना पार्टी चुनाव चिन्ह के ही मैदान में उतरने के लिए हरी झण्डी दे देने से चुनावों के रोचक हो जाने के पूरे-पूरे आसार हो गये हैं। कांग्रेस व भाजपा ने तो पूर्व में ही पार्टी चुनाव चिन्ह के साथ प्रत्याषी उतारने की घोषणा की थी। अध्यक्ष पद के सम्भावित उम्मीद्ववारों ने पोस्टर व होर्डिंग्स से जहाॅ पूरा नगर पाट दिया है। वहीं सभासद पद के सम्भावित उम्मीद्ववार भी पीछे नहीं हैं। इस बार चुनाव रोचक होने के पूरे-पूरे आसार हैं। नगर पालिका परिषद के 25 वार्ड हैं, प्रत्येक वार्ड में दर्जन भर से कम प्रत्याषी भाग्य  नहीं आजमा रहे हैं। केसी- किसी वार्ड में तो तीस-पैंतीस प्रत्याषियों ने अपनी जोर आजमाइस ष्षुरु कर दिया है। इसी तरह अध्यक्ष पद के लिए लगभग सभी ने नगर के सरकारी खम्भों, भवनों व पेड़ों पर अपनी होर्डिंग्स व बैनर टाॅग रखे हैं। इसी तरह जनपद की तीन नगर प्रचायतें कोइरीपुर, दोस्तपुर व कादीपुर में भी र्पत्याषियों ने कमर कस ली है और प्रचार अभियान की षुरुआत कर दी है। कुल मिलाकर जनपद में चुनाव के रोचक होने के आसार हैं।  जबकि  मतदाताओं ने चुप्पी साध रखी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2012
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in