28 मई, 2012 से विधान मण्डल का नया सत्र आरम्भ होने से पूर्व आज मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग लखनऊ पर सर्वदलीय बैठक आहूत कर विधान मण्डल की बैठकों के सुचारू संचालन में सभी दलों से सहयोग का अनुरोध किया। कांगे्रस के श्री प्रमोद तिवारी, भाजपा के श्री हुकुम सिंह, शिक्षक दल के श्री ओमप्रकाश शर्मा, पीस पार्टी के डा0 अयूब, अपना दल की अनुप्रिया पटेल तथा लोकदल के श्री दलवीर सिंह तथा चैधरी मुश्ताक भी बैठक में उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा समाजवादी पार्टी के राजस्व मंत्री श्री अम्बिका चैधरी, विधान परिषद में नेता श्री अहमद हसन, प्रोटोकाल मंत्री श्री अभिशेक मिश्रा तथा प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, एमएलसी ने भाग लिया। विपक्षी नेताओं ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाने की सम्भावनाएं व्यक्त की।
विपक्ष के नेताओं ने विधान मण्डल की बैठकों में सकारात्मक भूमिका निभाने और विधायन कार्यो में सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री जी का आभार जताया कि उन्होंने विपक्ष के साथ संवाद की स्वस्थ लोकतान्त्रिक परम्परा को पुनर्जीवित किया है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने विपक्ष के सभी नेताओं का स्वागत करते हुये सदन के शांतिपूर्वक कार्य संचालन में उनके सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उत्तर प्रदेश का विकास सभी के मिल जुलकर प्रयास करने से ही हो सकता है। उनकी सरकार सत्र को लम्बे समय तक चलाना चाहती है, ताकि जनसमस्याओं पर ज्यादा से ज्यादा सदस्य अपने विचार रख सकें।
मुख्यमंत्री जी ने सर्वदलीय बैठक के बाद सभी अतिथियों को स्वल्पाहार कराया जब कि विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने दोपहर के भोज पर सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com