समाजवादी पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेष यादव द्वारा गेहूॅ खरीद केन्द्रों के औचक निरीक्षण से यह साबित होता है कि मुख्यमंत्री जमीनी हकीकत से हर हाल में रूबरू रहना चाहते हैं। फाइलों में दिखाए गए सब्जबागों पर ही पूरा भरोसा नहीं करते हैै। उन्होंने सरकारी तंत्र की कामकाज की गडबडि़यों को नजदीक से देखने के साथ उसके सही दिषा में निर्देषित करने का भी काम किया है। गेहॅू खरीद केन्द्रों में किसानों को हो रही परेषानियों के प्रति मुख्यमंत्री की चिंता स्वभाविक है क्योंकि वे स्वयं किसान परिवार से हैं और किसानों की समस्याओं से भली भांति परिचित हैं। इसलिए जब उन्होंने घटतौली तथा खरीद केन्द्रों में अन्य अनियमितताएं पाई तो तुरन्त दोशी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की ।
प्रदेष सरकार ने गेहूॅ खरीद की व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने में कुछ उठा नहीं रखा हैं । किसानों को राहत के लिए कई निर्णय किए गये हैं। इसका समर्थन मूल्य 1285 रूपया रखा गया है। लेकिन माफिया, अधिकारी और नेताओं का जो गठजोड़ बसपा सरकार में बना था वह अभी भी गड़बड़ी करने से बाज नहीं आ रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने इस गठजोड़ की साजिषों का पहले भी विरोध किया था और आज भी वह इनको तनिक भी छूट नहीं दिए जाने के लिए प्रतिबद्ध है।
जैसा कि मुख्यमंत्री जी का कहना है कि प्रदेष के समक्ष कई समस्याएं हैं जो विरासत में मिली हैं। बसपा राज में प्रषासन तंत्र पंगु बना दिया गया था। राजनीतिक फैसले रागद्वेश से भरे होते थे। जनता भ्रश्टाचार से संत्रस्त थी। बसपा सरकार में बैठे मंत्री-विधायक हत्या, बलात्कार के साथ लूट और वसूली के धंधे में लगे हुए थे। विकास के नाम पर पत्थर के पार्क, स्मारक और हाथी खड़े कर दिए गए। पर्यावरण को नश्ट करने के लिए लाखों हरे पेड़ों को काट दिया गया।
श्री अखिलेष यादव ने षासन सत्ता में अपनी प्राथमिकता में विकास को रखा है। वे उत्तर प्रदेष को उत्तम प्रदेष बनाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने विकास का एजेन्डा भी तय कर रखा है। समाजवादी पार्टी और इसके मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव की यह साख रही है कि जो वायदे हैं उन्हें जरूर पूरा किया जाता है। मुख्यमंत्री जी ने अपने आचरण से सिद्ध कर दिया है कि वे चुनाव घोशणापत्र में किए गये सभी वायदे पूरे करेंगे। उन्हें पटरी से उतरी व्यवस्था मिली है, इसको सुधारने में कुछ वक्त लगना तय है लेकिन इसमें दो राय नहीं कि श्री अखिलेष यादव एक नए दृश्टिकोण के साथ नई कार्य संस्कृति की पहल कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com