निकाय चुनाव की तैयारी एवं आगामी 2014 के लोकसभा चुनाव के सिलसिले में आज उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला/शहर अध्यक्षों की एक बैठक प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय के मीडिया सभागार में अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन श्री रामकृष्ण सेवानिवृत्त आई.ए.एस. की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन अनुसूचित जाति विभाग के प्रवक्ता विजय बहादुर सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्री राज बहादुर मौजूद रहे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रवक्ता विजय बहादुर सिंह ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि के मौके पर पं0 नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
प्रवक्ता विजय बहादुर ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर निगमों के चुनाव में कंाग्रेस प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करने के लिए अनु.जाति के लोगों को वोट देने हेतु जागरूक किया जायेगा। बसपा के निकाय चुनाव में भाग न लेने के कारण दलित वर्ग को पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में एकजुट करने हेतु दलित बस्तियों में चैपालें लगाकर कांग्रेस की ओर लाने का प्रयास किया जायेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि अनुसूचित जाति विभाग के सभी पदाधिकारी कंाग्रेस प्रत्याशियों को जिताने का प्रयास करने के साथ ही जिन-जिन नगर निगम की सीटों पर दलित वर्ग का प्रत्याशी मैदान में उतारा जायेगा उसे पूरी ताकत के साथ जिताने का कार्य करेंगे। संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीती जा सकें।
अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन श्री रामकृष्ण ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के बाद दलितों की समस्याओं को लेकर अनुसूचित जाति विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में जनपदवार आन्दोलन खड़ा करके दलितों के हितों के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष करेगी। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बूथ स्तर तक संगठन को चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए टीमें गठित की जायेगीं। उन्होने कहा कि दलितों की समस्याओं को कंाग्रेस अध्यक्ष मा0 श्रीमती सोनिया गांधी जी तक पहुंचायी जायेंगीं।
बैठक में मुख्य रूप से श्री रामकृष्ण, पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर, श्री श्यामलाल पुजारी, श्री बंशीधर राज पूर्व मंत्री, श्री गंगा प्रसाद पुष्कर पूर्व मंत्री, श्री विजय बहादुर सिंह, श्री राम सागर राव पूर्व विधायक, श्री प्रभुदयाल श्रीवास पूर्व आईएएस, श्री मुन्ना लाल भारती, श्री के.के. रावत, श्री के.के. आनन्द, श्री राम नरेश भारती, श्री होरीलाल, श्री आयुष चन्द्रा, श्री कृष्ण, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्रीमती सरोज, श्री रन सिंह, श्री एम.आर. गौतम, श्री रामकृपाल पासी, श्री सुरेन्द्र सिंह गौतम, श्री केशव देव, श्री जय सिंह, श्रीमती ऊषा रानी कोरी, श्रीमती अनीता सहित भारी संख्या में प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला/शहर अध्यक्षगण मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com