Archive | May 10th, 2012

STATE CHESS CHAMPIONSHIP: ALL SEEDED PLAYERS WON THEIR MATCHES

Posted on 10 May 2012 by admin

chessIn BIMS cup of seventh state chess championship running in capital centre of Lucknow all seeded chess players won their second round matches and moved to third round with two points each. ADM Lucknow R.P. Singh inaugurated the tournament and informed that an international rated tournament at Moradabad in the month of June 2012 Vice president UP Chess Sport Association Dr. Neeruj Bora has announced Rs. 16000/- award to sweta Priyadhrshini of Ghaziabad who won silver medal in Asian school Chess Championship On the completion of round two following are the main results.
Deepak Katiyar, Amir Gulrej, Nasir Ali, K.V. Dony, Shamin Ahmad, Gajendra Singh, Rajesh Srivastava, Avindo das Vasu,  Sanjeev, Sunil, Seepak, Vibhu, Sayeed & Mangal Prasad (All two point) Ayush & Akhtar (All 1½ point), Rajendra Kumar, Hasan, Nishant, Sachin, Avantika, Mohit, Awadhesh, Lkshyajeet, Swapna Jyoti, Radhika , Kartik, Manish, Abhinav, Shubham, Ashrat, Rajeev, Nidhish, Deependra, Rishabh, Rajesh, Ajit Dad, Satendra Bahadur, Amit, Suraina, Anket, Sundaram, Anoop, Anshil, Swasti Dehsahn & Virendra Kumar (All one points).

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

टोरंट पावर को नियमों के दायरे में कार्य करने के निर्देश

Posted on 10 May 2012 by admin

udyog-bandhu-picture-2जिलाधिकारी ने उद्योग बन्धु की बैठक में की समस्याओं के निदान पर चर्चा

जिलाधिकारी अजय चैहान ने निर्देश दिये है कि जिला उद्योग बन्धु की बैठक के निर्णयों का समयबद्व रूप से गुणवत्ता परक अनुपालन सुनिश्चित करें । उन्होंने टोरन्ट पावर के सम्बन्ध में उद्यमियों द्वारा प्रस्तुत कठिनाईयों पर चर्चा करते हुए कहा कि समस्याओं के समय से निदान के लिए विद्युत नियामक आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। उद्यमियों ने मीटर रीडिंग इन्सपेक्शन रिपोर्ट सुलभ कराने तथा धारा 127 तथा 135 आदि की ओर भी ध्यान दिलाया। औद्योगिक आस्थान नुनिहाई क्षेत्र में सडक, नाले पथ प्रकाश आदि कार्यो के लिए 22 लाख 84 हजार रूपये का स्टीमेट नगर निगम द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने शीघ्र ही टैण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला उद्योग बन्धु की बैठक में समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना और निस्तारण हेतु निर्देश दिये।
सिकन्दरा औद्योगिक क्षेत्र में बैंक शाखा खुलवाने की मांग पर उन्होंने लीड बैंक प्रबन्धक को बैंक शाखा खुलवाने की प्रगति से लिखित रूप में अवगत कराने के निर्देश दिये। उद्यमियों ने सुझाव दिया कि प्रारम्भिक चरण में निकटवर्ती शाखा का विस्तार पटल खुलवाया जाये।
जिलाधिकारी ने रामबाग-नुनिहाई मार्ग पर अतिक्रमण हटाने हेतु नगर निगम, पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा 15 मई तक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि औद्योगिक आस्थान में प्लाट आबंटन के बाद निर्धारित तिथि में उद्योग न लगाने या अन्य अनधिकृत उपयोग करने वालों की क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0 आद्योगिक विकास निगम एक सप्ताह में जांच कर आख्या दें।
नेशनल चैम्बर आफ इण्डस्ट्रीज एण्ड कामर्श के प्रतिनिधियों ने भूमि आबंटन की ओर ध्यान दिलाया। इस अवसर पर आगरा जनपद की स्टार कैटेगरी योजना में चयनित तीन इकाईयों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें बन्देलिया एण्ड ब्रदर्स, अम्बर एसोसियेट तथा शर्मा आर्टिस्टिक स्टोन गैलरी सम्मिलित है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार, महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र डी0आर0गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा उद्यमीगण , बब्वू साहनी, बलवीर शरण गोयल, हरिओम अग्रवाल, राजीव तिवारी, प्रदीप वासन, किरन धवन, विष्णु भगवान आदि ने सुझाव दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डीआईजी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग

Posted on 10 May 2012 by admin

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने सहारनपुर के डीआईजी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। एक पीडि़त जब इंसाफ के लिए पुलिस के उच्च अधिकारी के पास जाता है उसकी मद्द करने की जगह उसे अपमानित करना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश के उच्च अधिकारी के इस तरह के बयान से लगता है वह बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बौखला गए हैं। यह बयान बेतुका है, कायरतापूर्ण है। उनको तत्काल बर्खास्त कर पीडि़त की पूरी मद्द की जानी चाहिए। सरकार या उसके अधिकारीरियों के ऊपर कानून व्यवस्था, जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। अधिकारी इस काम के लिए मोटा वेतन ले रहे हैं जो जनता देती है उसके द्वारा जमा किए गए कर से दिया जाता है। उनकी भूमिका जनता के सेवक की है, वे अपने उत्तरदायित्वों से मुंह नहीं मोड़े सकते। डा0 बाजपेयी ने कहा कि सरकार बताए कि गोली मारने की बात करना उसके लिए उकसाना एक उच्च अधिकारी द्वारा कहां तक सही है ?

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पुरस्कार दिए जाने पर बधाई

Posted on 10 May 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चैहान व उनकी सरकार को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पुरस्कार दिए जाने पर बधाई दी है।
डा0 बाजपेयी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने मध्य प्रदेश सरकार के लोक सेवा गारंटी अधिनियम को ’इंपूरविंग द डिलीवरी आफ पब्लिक सर्विसेज’ श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया है। मध्य प्रदेश सरकार को यह पुरस्कार जून में आयोजित समारोह में दिया जाएगा। इसका उद्देश्य स्थानीय राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लोक सेवा में मूल्यों और गुणवत्ता को प्रोत्साहन करना है। मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने सिटीजन चार्टर को कानून बनाने का काम किया है और लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत 52 विभागों को शामिल किया है। डा0 बाजपेयी ने उ0प्र0 के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मध्य प्रदेश सरकार की तरह जनहित में इस कानून को शीघ्रता शीघ्र प्रभावी बनाए जाने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री प्रभु नारायण सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

Posted on 10 May 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री श्री प्रभु नारायण सिंह के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

आज यहां जारी एक शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि  महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 प्रभु नारायण सिंह ने प्रख्यात समाजवादी चिंतक डाॅ0 राम मनोहर लोहिया एवं श्री राज नारायण के साथ काम किया। उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों के हितों के लिए संघर्ष करने वाले श्री सिंह के निधन से समाज को गहरी क्षति पहुंची है।
ज्ञातव्य है कि लम्बी बीमारी के बाद श्री प्रभु नारायण सिंह का आज वाराणसी में निधन हो गया। वे 94 वर्ष के थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सत्ता के भीषण दुरूपयोग का रिकार्ड कायम कर दिया था

Posted on 10 May 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि बसपा राज में मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने सत्ता के भीषण दुरूपयोग का रिकार्ड कायम कर दिया था। हर विभाग में, हर स्तर पर लूट का बोलबाला रहा। पंचमतल मुख्यमंत्री कार्यालय का काम सिर्फ वसूली के नए-नए स्रोत तलाशना रह गया था। पूर्व मुख्यमंत्री घोटालों में घिर गई। अब ताजा घोटाला स्वयं बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री का सामने आया है। उन्होने अपने सरकारी आवास 13 माल एवेन्यू, लखनऊ की साजसज्जा पर 86 करोड़ रूपए से ज्यादा अपव्यय कर दिए। वैसे अनुमान है कि यह धनराशि 100 करोड़ रूपए से भी ज्यादा है।
बसपा मुख्यमंत्री को अपने को दलित की बेटी गरीबों की मसीहा कहलाने का बड़ा शौक रहा है। लेकिन इस दलित की बेटी के शौक तो बड़े-बड़े राजे महाराजे और महारानियों से भी बढ़कर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री को लखनऊ में रहने के लिए एक बंगला मिलता है। इस नाते सुश्री मायावती को 1995 में माल एवेन्यू का 13 नम्बर बंगला  आवंटित हुआ था। यह पहले ढाई एकड़ में फैला था अब इसका विस्तार पांच एकड़ में हो चुका है। इसके बगल गन्ना आयुक्त का दफ्तर और दूसरी सरकारी बिल्डिगें तोड़कर इसमें मिला दी गई है।
बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री ऐसी दलित की बेटी है जो खिड़कियों में बुलेट प्रूफ शीशे लगवाती है जिसमें एक शीशें पर 15 लाख रूपए का खर्च आता है। बंगले में पिंक मार्बल, माया और कांशीराम की मूर्तियां, हाथी की पांच मूर्तियां है। यहां दो मंजिला गेस्ट हाउस है। 14 बेड रूम एयर कन्डीशन्ड है।
समाजवादी पार्टी ने चुनाव के दौरान ही स्पष्ट कर दिया था कि बसपा कुशासन में राजकोष के लूट की पूरी छानबीन होगी और भ्रष्टाचार किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव को सूचनाधिकार के प्रयोग से मिली सूचना से जाहिर है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने बेरहमी से जनता की कमाई लूटकर अपने लिए महल बनाया है जिसमें फाइव स्टार सुविधाएं उपलब्ध है। लोकतंत्र में जनता के साथ छल करना मुख्यमंत्री पद पर बैठे किसी के लिए भी निन्दनीय है। बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री ने जनहित में ली गई संविधान की शपथ को तोडा है और अपने व्यक्तिगत स्वार्थ साधन में सत्ता का दुरूपयोग किया है।
इसमें दो राय नहीं कि बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री के सभी काले कारनामों की जांच होगी। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में कानून का राज चलेगा किन्तु बदले की भावना से काम नहीं होगा। जो भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएगा। उसे कठोर दण्ड मिलेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जो लूट मचाई है उसका हिसाब ही नहीं लिया जाएगा बल्कि उसकी वसूली भी की जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रभारी मण्डलायुक्त का शाहजहां पार्क में औचक निरीक्षण

Posted on 10 May 2012 by admin

अनुपस्थित 24 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन कटेगा

प्रमुख सचिव उद्यान से जांच टीम गठित करने का अनुरोध

प्रभारी मण्डलायुक्त अजय चैहान द्वारा कल शाहजहां पार्क का अचानक निरीक्षण किये जाने के दौरान अनुपस्थित पाये गये 24 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने उप निदेशक राजकीय उद्यान एवं मुख्य कोषाधिकारी  को निर्देश दिये है कि अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों  का वेतन उनकी अनुमति के बगैर आहरित न किया जाये।
उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों से शाहजहां पार्क के समीप स्थित उद्यान विभाग के अन्य कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति का निरीक्षण कराया। दैनिक भोगी कर्मचारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के समक्ष कोई भी विवरण प्रस्तुत नही किया गया। अधीक्षक राजकीय उद्यान के अधीन लगभग 62 स्थाई तथा 100 से अधिक अस्थाई दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी तैनात बताये गये, किन्तु मौके पर अधिकांश कर्मचारी उपस्थित नही मिले,जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों से काम नही लिया जा रहा है । प्रभारी मण्डलायुक्त /जिलाधिकारी श्री चैहान ने प्रमुख सचिव उद्यान से भी इस सम्बन्ध में टीम गठित कर विस्तृत जांच कराने हेतु अनुरोध किया है।
श्री चैहान ने शाहजहां पार्क में व्याप्त गन्दगी पर कडी नाराजगी प्रकट करते हुए अधीक्षक राजकीय उद्यान को चेतावनी दी है साथ ही उप निदेशक उद्यान को दो दिन के अन्दर सफाई कराने के निर्देश दिये है।
निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये 24 कर्मचारियों में उप निदेशक उद्यान कार्यालय के जीनेन्द्र कुमार, विनय कुमार, शिवराम, बुन्दु खां, अधीक्षक राजकीय उद्यान कार्यालय के शिव कुमार, वेद प्रकाश, ओम प्रकाश, राजेन्द्र , शैलेन्द्र, दीपक छौंकर, तथा राजकीय उद्यान जंगी खाना के भगवती प्रसाद, बाबूलाल, रहमत अली, सुरेन्द्र सिंह, श्रीमती कमला, राजकीय उद्यान सब्जी टीला के भगवान दास, कमल किशोर, राजकीय उद्यान मोती लाल नेहरू पार्क के छोटे खां, अब्दुल रहमान, रमजान, सुनील कुमार और राजकीय उद्यान गुलाब वाग यूनिट के चमन माली सम्मिलित हंै।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Register FIR against Nirmal Baba- CJM

Posted on 10 May 2012 by admin

Today CJM , Lucknow Rajesh Upadhyay ordered the Gomti Nagar police to
register a criminal case under appropriate sections against Nirmal Baba, a
Delhi based Godman and investigate it. CJM gave this order on the
application presented by Tanaya Thakur (a student of class 12 and Aditya
Thakur (a student of class 10) under section 156(3) CrPC. Tanaya and Aditya
are children of IPS officer Amitabh and social activist Nutan. Rohit
Tripathi and Neeraj Kumar were counsel of the complainants.  CJM Upadhyay
said that as per the application presented by Tanaya and Aditya, a prima
facie case is found out and there are adequate grounds. He referred to the
Supreme Court judgement in Sri Bhagwan Samardha vs State of AP where a
similar kind of cheating in the name of medical treatment was done by a
Godman.

Tanaya and Aditya had submitted that Nirmal Baba was cheating ordinary and
poor Indians through his improbable solutions which they came under the act
of cheating under sections 417, 419 and 420 IPC and under section 508 IPC
where Godly fear is used. They had gone to Gomtinagar police station on
April 10 to get the FIR registered and when the FIR was not registered even
by the DIG and ADG (Law and Order), they had filed an application before
the CJM, Lucknow on April 17  to get the case registered.

In his report sent on April 24, SO Gomtinagar had said that the
complainants are not directly affected. He had also said that the
complainants were not providing any further evidence and witness, hence the
matter was not getting ahead.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2012
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in