भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चैहान व उनकी सरकार को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पुरस्कार दिए जाने पर बधाई दी है।
डा0 बाजपेयी ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने मध्य प्रदेश सरकार के लोक सेवा गारंटी अधिनियम को ’इंपूरविंग द डिलीवरी आफ पब्लिक सर्विसेज’ श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया है। मध्य प्रदेश सरकार को यह पुरस्कार जून में आयोजित समारोह में दिया जाएगा। इसका उद्देश्य स्थानीय राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लोक सेवा में मूल्यों और गुणवत्ता को प्रोत्साहन करना है। मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने सिटीजन चार्टर को कानून बनाने का काम किया है और लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत 52 विभागों को शामिल किया है। डा0 बाजपेयी ने उ0प्र0 के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मध्य प्रदेश सरकार की तरह जनहित में इस कानून को शीघ्रता शीघ्र प्रभावी बनाए जाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com