अनुपस्थित 24 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन कटेगा
प्रमुख सचिव उद्यान से जांच टीम गठित करने का अनुरोध
प्रभारी मण्डलायुक्त अजय चैहान द्वारा कल शाहजहां पार्क का अचानक निरीक्षण किये जाने के दौरान अनुपस्थित पाये गये 24 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने उप निदेशक राजकीय उद्यान एवं मुख्य कोषाधिकारी को निर्देश दिये है कि अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों का वेतन उनकी अनुमति के बगैर आहरित न किया जाये।
उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों से शाहजहां पार्क के समीप स्थित उद्यान विभाग के अन्य कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति का निरीक्षण कराया। दैनिक भोगी कर्मचारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के समक्ष कोई भी विवरण प्रस्तुत नही किया गया। अधीक्षक राजकीय उद्यान के अधीन लगभग 62 स्थाई तथा 100 से अधिक अस्थाई दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी तैनात बताये गये, किन्तु मौके पर अधिकांश कर्मचारी उपस्थित नही मिले,जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों से काम नही लिया जा रहा है । प्रभारी मण्डलायुक्त /जिलाधिकारी श्री चैहान ने प्रमुख सचिव उद्यान से भी इस सम्बन्ध में टीम गठित कर विस्तृत जांच कराने हेतु अनुरोध किया है।
श्री चैहान ने शाहजहां पार्क में व्याप्त गन्दगी पर कडी नाराजगी प्रकट करते हुए अधीक्षक राजकीय उद्यान को चेतावनी दी है साथ ही उप निदेशक उद्यान को दो दिन के अन्दर सफाई कराने के निर्देश दिये है।
निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये 24 कर्मचारियों में उप निदेशक उद्यान कार्यालय के जीनेन्द्र कुमार, विनय कुमार, शिवराम, बुन्दु खां, अधीक्षक राजकीय उद्यान कार्यालय के शिव कुमार, वेद प्रकाश, ओम प्रकाश, राजेन्द्र , शैलेन्द्र, दीपक छौंकर, तथा राजकीय उद्यान जंगी खाना के भगवती प्रसाद, बाबूलाल, रहमत अली, सुरेन्द्र सिंह, श्रीमती कमला, राजकीय उद्यान सब्जी टीला के भगवान दास, कमल किशोर, राजकीय उद्यान मोती लाल नेहरू पार्क के छोटे खां, अब्दुल रहमान, रमजान, सुनील कुमार और राजकीय उद्यान गुलाब वाग यूनिट के चमन माली सम्मिलित हंै।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com