Categorized | आगरा

टोरंट पावर को नियमों के दायरे में कार्य करने के निर्देश

Posted on 10 May 2012 by admin

udyog-bandhu-picture-2जिलाधिकारी ने उद्योग बन्धु की बैठक में की समस्याओं के निदान पर चर्चा

जिलाधिकारी अजय चैहान ने निर्देश दिये है कि जिला उद्योग बन्धु की बैठक के निर्णयों का समयबद्व रूप से गुणवत्ता परक अनुपालन सुनिश्चित करें । उन्होंने टोरन्ट पावर के सम्बन्ध में उद्यमियों द्वारा प्रस्तुत कठिनाईयों पर चर्चा करते हुए कहा कि समस्याओं के समय से निदान के लिए विद्युत नियामक आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। उद्यमियों ने मीटर रीडिंग इन्सपेक्शन रिपोर्ट सुलभ कराने तथा धारा 127 तथा 135 आदि की ओर भी ध्यान दिलाया। औद्योगिक आस्थान नुनिहाई क्षेत्र में सडक, नाले पथ प्रकाश आदि कार्यो के लिए 22 लाख 84 हजार रूपये का स्टीमेट नगर निगम द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने शीघ्र ही टैण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला उद्योग बन्धु की बैठक में समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना और निस्तारण हेतु निर्देश दिये।
सिकन्दरा औद्योगिक क्षेत्र में बैंक शाखा खुलवाने की मांग पर उन्होंने लीड बैंक प्रबन्धक को बैंक शाखा खुलवाने की प्रगति से लिखित रूप में अवगत कराने के निर्देश दिये। उद्यमियों ने सुझाव दिया कि प्रारम्भिक चरण में निकटवर्ती शाखा का विस्तार पटल खुलवाया जाये।
जिलाधिकारी ने रामबाग-नुनिहाई मार्ग पर अतिक्रमण हटाने हेतु नगर निगम, पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा 15 मई तक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि औद्योगिक आस्थान में प्लाट आबंटन के बाद निर्धारित तिथि में उद्योग न लगाने या अन्य अनधिकृत उपयोग करने वालों की क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0 आद्योगिक विकास निगम एक सप्ताह में जांच कर आख्या दें।
नेशनल चैम्बर आफ इण्डस्ट्रीज एण्ड कामर्श के प्रतिनिधियों ने भूमि आबंटन की ओर ध्यान दिलाया। इस अवसर पर आगरा जनपद की स्टार कैटेगरी योजना में चयनित तीन इकाईयों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें बन्देलिया एण्ड ब्रदर्स, अम्बर एसोसियेट तथा शर्मा आर्टिस्टिक स्टोन गैलरी सम्मिलित है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार, महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र डी0आर0गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा उद्यमीगण , बब्वू साहनी, बलवीर शरण गोयल, हरिओम अग्रवाल, राजीव तिवारी, प्रदीप वासन, किरन धवन, विष्णु भगवान आदि ने सुझाव दिये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in