Posted on 07 May 2012 by admin
सराय दौलत, कन्नौज में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव आज जनपद कन्नौज के ग्राम सराय दौलत पहुंचकर पूर्व विधायक स्व0 कप्तान सिंह यादव की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए। उन्होंने स्व0 कप्तान सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने स्व0 कप्तान सिंह यादव के पुत्र तथा विधायक छिबरामऊ (कन्नौज) श्री अरविन्द सिंह यादव सहित अन्य परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि स्व0 कप्तान सिंह यादव के अधूरे कार्याें और सपनांे को पूरा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने यह भी कहा कि स्व0 कप्तान सिंह यादव ने समाजवाद की अलख जगाते हुए हमेशा किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों के हितों के लिए संघर्ष किया।
ज्ञातव्य है कि श्री कप्तान सिंह यादव का गत 24 अप्रैल, 2012 को लखनऊ में निधन हो गया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 May 2012 by admin
नाम सम्मिलित/अपमार्जन हेतु दाबे प्राप्ति हेतु वार्ड वार काउण्टर बनेगें
जिलाधिकारी द्वारा नागरिको से सहभागिता हेतु अपील
जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया है कि नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु निर्वाचन नामावली के रेगुलर अपडेशन के दौरान निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 8 एवं 13 मई को सभी नगरीय निकायो में मतदाता जागरूकता मेले आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिये है कि इन तिथियों पर परिवद्र्वन/अपमार्जन/संशोधन हेतु काउण्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करें जहां पर नागरिको से दाबे/आपत्तियां निर्धारित प्रारूप पर प्राप्त की जा सके।
जिलाधिकारी विकास भवन सभागार में निर्वाचन की तैयारियांे और मतदाता जागरूकता मेलों के आयोजन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने ं कहा कि 8 मई को प्रातः 10 बजे से सायंः 07 बजे तक सभी नगर निगम, नगर पालिका पंचायत, नगर पंचायत मुख्यालय पर मेले आयोजित कराये तथा इस अवसर पर प्राप्त सभी प्रपत्रों को अनिवार्य रूप से सूचीबद्व करें। मेले से सम्बन्धित काउण्टर पर बी0एल0ओ0 तथा नियुक्त कर्मचारी समय से उपस्थित रहे। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि मेलों के सम्बन्ध में जानकारी हेतु माइकिंग द्वारा प्रचार सुनिश्चित करायें। मेलों के आयोजन स्थल पर आवश्यकतानुसार टेन्ट तथा पेयजल हेतु टैंकर आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने नागरिकों से भी अपील की है कि लोकतंत्र में जागरूक नागरिक बनकर अपना नाम वोटर लिस्ट में अवश्य दर्ज करा कर जन सहभागिता सुनिश्चित करें और मतदाता जागरूकता मेलों में उपस्थित होकर अपने फार्म भर कर जमा करा दें।
श्री चैहान ने बताया कि रेगुलर अपडेशन के अन्तर्गत परिवर्धन, या अपमार्जन हेतु दावे-आपत्तियां दाखिल करने के लिए पहले एक रूपया निर्धारित शुल्क देय होता था, जिसे वर्तमान समय में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समाप्त कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन नगर निकायों में एक मतदान केन्द्र पर पांच या पांच से अधिक मतदान स्थल बनाये गये हैं ऐसे केन्द्रो का उप जिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी स्वयं निरीक्षण कर लें। यदि उन केन्द्रो पर पर्याप्त संख्या में कमरे या स्थान उपलब्ध न हो तो अन्यत्र शासकीय भवनों में मतदान केन्द्र बनाये जाने हेतु प्रस्तावित स्थल सहित आख्या प्रस्तुत करे।
उन्होंनें बताया कि नगर निगम के महापौर तथा पार्षदों के निर्वाचन ई.वी.एम. से कराये जायेगें तथा अन्य निकायों-नगर पालिका व टाउन एरिया के मतदान पूर्व की भांति मतपत्र द्वारा ही कराये जायेगें। ई.वी.एम. की प्रथम स्तरीय जांच (F.L.C) कार्य प्रारम्भ हो गया है।
इस कार्य हेतु इलैक्ट्रानिक कारपोरेशन आफ इण्डिया लि0 (EICL) के कार्मिक आगरा पहुंच चुके हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जगदीश सहित सभी उप जिलाधिकारी , तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 May 2012 by admin
UP Chess Sports Association an affiliate of all India Chess Federation is organising seventh UP State Chess Championship from to day at Lucknow at capital Centre Hazratganj.
Top Four players from the tournament will be selected on merit basis to represent UP State in forthcoming national to be organised by Andhra Pradesh Chess Association at Tirupathi from 18th May to 28 May 2012. The second rounded players of UP and top seeded in the tournament Mr. Shailendra Bajpai of Ghaziabad. Second seeded Deepal Katiyar, Lucknow, Third seeded A.P. Joshua of Allahabad four seeded Mohd. Irshad of Meerut, fifth seeded Gajendra Singh of Mainpuri (all have International Rating) along with 35 rated and 40 players of various groups totaling 80 players are participating in the prestigious tournament of the UP State.
Cash prizes worth Rs. 25,000/- will be awarded to the winners. Top four players will get the entry fee, railway fare and daily allowance for National championship will be provided by the Association.
Apart from main group there are prizes for women, U-15 & U-7 boys &, Girls. The chief Arbiter will be Mr. A.K. Raizada (National Arbiter) and Mr. Hemesh Saxena will be deputy chief arbiter.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 May 2012 by admin
नारद के चैरासी सूत्र हैं पत्रकारिता के शाश्वत सिद्धान्त
देवर्षि नारद के चैरासी सूत्र वस्तुतः पत्रकारिता के शाश्वत सिद्धान्त हैं। इनसे प्रेरणा लेकर मीडिया जगत समाज के समक्ष आदर्श प्रस्तुत कर सकता है। उक्त बातें प्रख्यात पत्रकार एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के. विक्रम राव ने कही। उन्होंने फ्रांस और उत्तर प्रदेश के चुनावी सन्दर्भ में नारद जयन्ती की चर्चा की। उन्होंने कहा कि लोक कल्याण के अनुरूप काम करने वालोें को ही सत्ता में वापसी संभव होती है। नारद जी ने लोककल्यााण को ही सर्वाधिक महत्व दिया। नारद जी आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कर्तव्यपरायणता का सन्देश दिया। यह आज के पत्रकारों के लिए भी उपयोगी है। सृजन ही समाचार का आधार होना चाहिए। उन्हें निराकरण भी देना चाहिए। नारद जी ने ईमानदार पत्रकारिता का संदेश दिया। वह घटनास्थल पर उपस्थित रहते हैं। घटना क्या है, केवल यह नहीं बताया। घटना क्या हुई इसको उजागर किया।समाधान दिया। इसके बाद भी वह आसक्त नहीं। वह ज्योतिष विज्ञान का भी जनहित में प्रयोग करते हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रधर्म पत्रिका के संपादक आनन्द मिश्र अभय ने कहा कि नारद जी सदैव भ्रमण करते हैं उनका उद्देश्य जनहित है। वह सभी के विश्वास पात्र हैं। लोककल्याण में निःस्वार्थ समर्पित व्यक्ति ही अपनी विश्वसनीयता कायम कर सकता है। नारद जी का जीवन इसकी प्रेरणा देता है। पत्रकारों को अपनी विश्वसनीयता बनाने का सतत प्रयास करना चाहिए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य अशोक बेरी ने कहा कि पत्रकार समाज को दिशा देने वाले हैं। इसके लिए उनका चिन्तन सकारात्मक होना चाहिए। राष्ट्र और समाज के हित को सर्वोच्च मानना होगा। भावी पीढी को भारतीय संस्कृति के अनुरूप संस्कारवान बनाना पत्रकारों का दायित्व है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैनविज टाइम्स के संपादक प्रभात रंजन दीन ने कहा कि नारद जी जिज्ञाषु हैं। उनकी जिज्ञासा सार्थक परिणाम की ओर ले जाती है। वह अनुभूतियों से प्रेरित पत्रकार हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों की खबर को हाशिए पर रखना अपराध है। नारद से पे्ररणा लेने वाला पत्रकार कायर नहीं हो सकता। उन्होंने हिन्दुओं से संबंधित मामलों पर सरकार और पत्रकारिता के दोहरे मापदण्डों को अनुचित बताया। मजहबी भावना से ऊपर उठकर सच्चाई को कहने का साहस होना चाहिए।
समारोह में पत्रकारों को श्रीफल, शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले पत्रकारों में हिन्दुस्तान रायबरेली के अखिलेेश ठाकुर, कन्तराज यादव दैनिक जनमोर्चा अम्बेडकरनगर, कमलाकान्त सुंदरम हिन्दुस्तान फैजाबाद, अरुण कुमार मिश्र दैनिक जागरण गोण्डा, अरुण कुमार दीक्षित डीएनए उन्नाव, बृजेश कुमार गुप्ता निष्पक्ष प्रतिदिन श्रावस्ती, अनुराग अस्थाना, दैनिक आज कानपुर, अशोक मिश्रा लोकमत लखनऊ को सम्मानित किया गया। शिशु मन्दिर इन्दिरा नगर की बालिकाओं ने सरस्वती वन्दना वन्देमातरम् प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम नारायण सिंह, हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिव कुमार, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के प्रचार प्रमुख कृपाशंकर, प्रान्त प्रचारक संजय , क्षेत्र सेवा प्रमुख नवल किशोर, लखनऊ जनसंचार संस्थान के निदेशक अशोक सिन्हा, डा. दिलीप अग्निहोत्री, नन्द किशोर श्रीवास्तव, मृत्यंजय दीक्षित, बृजनन्दन यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के संयोजक भारत सिंह व धीरज त्रिपाठी थे। विश्व संवाद केन्द्र के प्रमुख राजेन्द्र ने विश्व संवाद केन्द्र की गतिविधियों का उल्लेख किया।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रधर्म पत्रिका के प्रबन्धक पवन पुत्र बादल ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 May 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां 5, कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर काबा शरीफ के इमाम मौलाना शेख खालिद बिन अली अल ग़ामिदी के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव, आॅल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसन नदवी, मौलाना कल्बे सादिक, प्रिन्सिपल नदवा काॅलेज श्री सईदुर्रहमान, मौलाना कल्बे जव्वाद, दादामियाँ दरगाह के सज्जादा नशीन इत्यादि मौजूद थे।
रात्रि भोज में प्रदेश के सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, कारागार तथा खाद्य एवं रसद मंत्री श्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डाॅ0 वकार अहमद शाह, प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री श्री अभिषेक मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति ने शिरकत की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 May 2012 by admin
केन्द्रीय होम्योपैथी परिषद के सदस्य डा0 अनुरुद्ध वर्मा ने सरकार से पिछली समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में प्रदेष
मे होम्योपैथी के विकास के लिये लिये गये निर्णयों एवं घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने की मांग की है। उन्होने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री
श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने पिछले कार्यकाल में होम्योपैथी के विकाय के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये थे परन्तु चुनावी अधिसूचना
जारी हो जाने के कारण उन निर्णयों एवं घोषणाओं को मूर्त रुप नहीं प्रदान किया जा सका था परन्तु अब उचित अवसर आ गया है कि उन
निर्णयों को लागू कर प्रदेष में होम्योपैथी के विकास का मार्ग प्रषस्त किया जाय।
केन्द्रीय परिषद के सदस्य ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने 1 नवम्बर 2006 को आयुर्वेद, यूनानी तथा हाम्योपैथिक
विकास सलाहकार समिति की बैठक में होम्योपैथी के विकास के लिये अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये थे तथा 4 दिसम्बर 2006 को रिसर्च
सोसाइटी आॅफ होम्योपैथी की लखनऊ में आयोजित 15वीं राष्ट्रीय होम्योपैथिक कान्फ्रेन्स में अनेक घोषणायें की थी जिनमें होम्योपैथिक चिकित्साध्
िाकारियों के संवर्गीय संरचना का पुर्नगठन करने, होम्योपैथिक कालेजों को परिषद के मानकों के अनुरुप षिक्षक, भवन एवं अन्य सुविधायें
उपलब्ध कराने होम्योपैथिक औषधियों के लिए निर्माणषाला एवं प्रयोगषाला स्थापित करने, लखनऊ में सभी पद्धतियों का कैंसर चिकित्सालय
स्थापित करने आदि के निर्णय प्रमुख थे जिससे होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों, षिक्षकों एवं छात्रों में प्रदेष में होम्योपैथी के विकास की आषा
जागृत हुयी थी परन्तु सरकार बदल जाने के कारण उन निर्णयों एवं घोषणाओं पर कोई कार्यवाही नही हुयी जिससे होम्योपैथी से जुड़े लोगो
में निराषा का भाव व्याप्त है।
उन्होने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों के संवर्गीय संरचना को पुर्नगठन न होने के कारण उनकी सेवाओं मे जड़ता की स्थिति है और
उन्हे पूरे सेवाकाल में एक भी प्रोन्नति का अवसर नही प्राप्त होता है जिससे उनमें कुन्ठा भाव व्याप्त है। उन्होने बताया कि प्रदेष के सभी
7 होम्योपैथिक मेडिकल कालेज षिक्षकों की कमी से जूझ रहे है जिससे उनकी मान्यता पर लगातार संकट बना रहता है और होम्योपैथी में
गुणात्मक षिक्षा का लक्ष्य नही प्राप्त हो पा रहा है तथा प्रदेष में होम्योपैथी में एम.डी. की पढाई भी नही शुरु हो पा रही है।
उन्होने कहा कि निर्वतमान सरकार के 5 वर्ष का कार्यकाल होम्योपैथी के विकास के लिये अनुकूल नही रहा। नयी सरकार बनने पर
होम्योपैथिक चिकित्सकों को आशा की किरण नजर आयी है कि वर्तमान सरकार अपने पूराने निर्णयों एवं घोषणाओं को लागू कर होम्योपैथिक
चिकित्सकों के घावों पर मरहम लगायेगी।
उन्होने सरकार से पिछले निर्णयों को लागू करने के साथ-साथ होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियो एवं शिक्षको को एन.पी.ए. देने, सभी
ग्राम पंचायतों में होम्योपैथिक चिकित्सालय स्थापित करने, प्रवक्ता पद की अर्हता परिषद के अनुरुप करने, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के
अन्र्तगत कार्यरत संविदा होम्योपैथिक चिकित्सकों का नवीनीकरण करने, कारागारों मे होम्योपैथिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, होम्योपैथी
में एम.डी. की पढाई प्रारम्भ कराने की अपील की है। उन्होने आशा व्यक्त की है कि आमजन की सेहत का ध्यान रखने वाली सरकार मे
होम्योपैथी जैसी जन स्वास्थ्य के सरोकार से जुडी सरल, सुलभ, दुष्परिणामरहित एवं अपेक्षाकृत कम खर्चीली चिकित्सा पद्धति को विकास के
पर्याप्त अवसर प्राप्त होगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 May 2012 by admin
आजमगढ़ में जन्मे और वही पर पढ़ लिख कर बड़े हुए चंद्रपाल सिंह ने कभी यह सोचा भी नही होगा कि एक दिन वह अपनी ही फिल्म की शूटिंग अपने ही प्रांत मंें यानी की यूपी के गोरखपुर जिले मंें करेंगे। बचपन में फिल्म देखने का शौक इंसान को इस कदर दीवाना और पागल कर देता है कि एक दिन वही इंसान फिल्म बनाने का जुनून पाल बैठता है। चंद्रपाल सिंह का यही जुनून उन्हें अपने ही यूपी के गोरखपुर जिले के बनकाटा गांव में ले गया जहां उन्होंने 49 दिन का शूटिंग शेड्यूल आयोजित किया था। इस फिल्म का नाम है- प्रलय (एक अंत की शुरुआत)।वही पढ़ाई पूरी की और पूर्वाचंल मेरी रग रग में बसा हुआ है। मैंने कभी बचपन में सोचा भी नहीं था कि मै एक दिन फिल्म निर्माता बनूंगा और उसकी शूटिंग अपने ही पूर्वाचंल में करूंगा। भगवान ने मेरा यह सपना पूरा कर दिया। मैं आजमगढ़ से मुंबई गया, मैनें वहां पर कैमरा इक्वुमेंट सप्लाई शुरु की और मुझे इस व्यवसाय में दस पंद्रह वर्ष हो चुके है। आज हर धारावाहिक, रियालिटी और अन्य कार्यक्रमों मेरे ही कैमने शूटिंग के लिए जाते है। आज मेरे पास दौ सौ कैमरे है। शूटिंग देख-देख कर एक दिन मुझे ख्याल आया कि मै खुद ही फिल्म निर्माण क्योें न करू, और एक दिन मेरा यह सपना सच भी हो गया। मेरी पहली फिल्म लकीर के फकीर बन कर तैयार है जो जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है। यह फिल्म मेरी दूसरी फिल्म है। इस फिल्म में मैने फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने कलाकारों को लिया है और उसकी शूटिंग मैं यहां कर रहा हूॅ। मेरे फिल्म की 90 फीसदी शूटिंग यहां पूरी हो चुकी है। कुछ पैच वर्क और एक आइटम साॅग में मुंबई में पिक्चराइज करने वाला हूं। मेरी फिल्म की कहानी एक ऐसे औरत के आजू-बाजू मंें घूम रही है जो एक पचपन साल के आदमी से शादी कर चुकी है। और इस गांव मंे आकर उसके साथ रहता है।
माशा पौर ने अपने किरदार के बारे मंें जानकारी देते हुए बताया, गरीबी और मजबूरी की वजह से मेरी शादी गांव की एक पचपन साल के बुढ़े रघुवीर यादव से कर दी जाती है। उसे टीबी की बीमारी है। जब शादी होकर मैं गांव आती हूं तब मेरी खूबसूरती और जवानी मेरी दुश्मन बन जाती है। गांव के कुछ लोग मेरी जवानी के पीछे और मुझे पाने के लिए षडयंत्र रचने लगते है। गांव केा बनिया मनोज जोशी, गांव का डाक्टर शक्ती कपूर, गांव का पुजारी सीताराम पंचाल, गांव का जमीदार मोहन जोशी और ईट भट्टों पर मैं काम करती हूं उसका मालिक मुकेश तिवारी भी मेरी जवानी से खेलना चाहता है। लेकिन में शुक्रगुजार हूं गांव की एक चाची से जिसका किरदार कुनिका लाल कर रही है। वह हर पल मुझे इनसे बचाने की कोशिश करती है। पर किस्मत को पता नही क्या मंजूर है कहते है ना कि प्रकृति से और नारी से छेड़छाड़ करोगे तो एक दिन प्रलय आ ही जाएगा। यही कहानी इस फिल्म प्रलय की। कहानी में भगवान का दूत बन कर आता है आदित्य पंचोली जब आता है तब कहानी बदल जाती है।
कहते है हिदुस्तान आज भी गावों में बसता है, गांव के किसान दिन रात मजदूरी करके खेती बाड़ी करते है। दिन रात मेहनत करके उनको दो जून की सुख की रोटी भी नसीब नहीं होती । आज भी छोटे गांवों के करोड़ों हिंदुस्तानी रोटी, कपड़ा और मकान जैसी सुविधा से वंचित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 May 2012 by admin
दुबई बेस भारतीय व्यवसायी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और प्रकाशक श्री कमल मोरारका द्वारा राष्ट्रपिता की 29 स्मरणीय वस्तुओं को नीलामी में खरीदे जाने पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मीडिया कोआर्डिनेटर एवं पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी ने श्री मोरारका को बधाई दी है।
हाजी सिराज मेंहदी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि जब नीलामी में खरीदने वाले महान भारतीय मोरारका इसे भारतीय संग्रहालय में रखना चाहते हैं तो फिर भारत सरकार कदम क्यों आगे नहीं बढ़ा रही है। ऐसे में अब केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी है कि गांधी जी की जो भी वस्तुएं, चाहे चर्खा हो या चश्मा हो, अथवा वह यादगार मिट्टी एवं घास हो, जिस पर गांधी जी के खून के कतरे से सनी मिट्टी आदि हो, सभी वस्तुएं लाकर संग्रहालय में रखी जानी चाहिए।
श्री मेंहदी ने मांग की है कि श्री मोरारका द्वारा नीलामी में खरीदी गयी उन सभी 29 स्मरणीय वस्तुओं सहित गांधी जी की स्मृति से जुड़ी सभी वस्तुओं को भारतीय संग्रहालय में रखी जाय तथा कलकत्ता की वह भूमि, जहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने 25 दिन तक भूख हड़ताल की थी, उस भूमि को भी भारत सरकार अधिगृहण करके गांधी जी की स्मृति में संग्रहालय आदि बनवाये।
श्री मेंहदी ने कहा कि इस संदर्भ में उन्होने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह जी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 May 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने बुंदेलखंड में आए भयंकर चक्रवात एवं ओलावृष्टि प्रभावित जिलों का दौरा करने बाद आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गत 11 अपै्रल को बुंदेलखंड के दो जनपदों उरई और हमीरपुर में आए भयंकर चक्रवात व ओलावृष्टि के कारण भंयकर जन-धन की हानि हुई है।
श्री शाही ने बताया कि सरकारी आंकड़ों में दर्शाया गया है कि उरई के डकोर ब्लाक के 45 गांव व 2947 आवासों को नुकसान पहुंचा है तथा कोंच ब्लाक में 50 गांव के 5391 आवास क्षतिग्रस्त हुए हैं लेकिन वास्तविकता एकदम भिन्न है। हमीरपुर के मौदहा, राठ व सरीला में भी भयानक नुकसान हुआ है। लगभग 25 हजार एकड़ फसल बर्बाद हो गई। उन्होंने कहा कि हम लोग उरई में 11 गांवों में किसानों से जाकर मिले जहां उनके मकान तथा खेतों में जाकर नुकसानों को देखे जिससे पता चला कि सरकारी आंकड़ों ने जो नुकसान दिखाया है उससे लगभग पांच गुना नुकसान हुआ है। हमीरपुर के मौदहा, राठ व सरीला ब्लाक में सैकड़ों गांव व हजारो किसानों का भारी नुकसान हुआ है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री शाही ने कहा कि बुंदेलखंड में आए तूफान के बाद हमने प्रदेश के राजस्व मंत्री अम्बिका चैधरी से बात करके आग्रह किया था कि बंुदेलखंड विगत चार-पांच वर्षो से सूखाग्रस्त रहा है। इस कारण वहां के किसानों को अच्छी सहायता दी जाए। जब श्री चैधरी वहां के दौरे से आए तो उन्होंने किसानों से वादा किया था कि सरकार खजाना खोलकर किसानों को सहायता देगी लेकिन सहायता के नाम पर मृतकों के परिजनों को पचास हजार तथा कुछ घायलों को 3100 रू0 की मामूली सहायता दी गई जबकि खेती में हुए नुकसान का कोई मुआवजा नहीं दिया गया।
श्री शाही ने कहा कि भाजपा की ओर से हमने मृतकों को दस-दस हजार की सहायता राशि दी है तथा अत्यन्त प्रभावित परिवारों को भी सहायता दी गई। प्रभावित इलाकों में लगभग 25 हजार बिजली के खम्भे धराशायी हो गए जिससे विद्युत आपूर्ति और पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है। श्री शाही ने कहा कि भाजपा की मांग है कि प्रदेश सरकार वहां की परिस्थितियों पर संवेदनापूर्वक विचार कर मृतकों के परिजनों को पांच लाख तथा गंभीर रूप से घायलों को एक लाख तथा कम घायलों को पचास हजार की सहायता दें तथा तात्कालिक प्रभाव से वहां के किसानों का कर्ज माफ किया जाए व किसानों को 25 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से फसल की क्षतिपूर्ति दी जाए।
श्री शाही ने कहा कि इस समय किसानों के सामने गेहूूं खरीद का सबसे बड़ा संकट है। सरकार द्वारा निर्धारित प्रति क्विंटल 1285 रू0 नहीं मिल पा रहा है। हम लोग भरूआ सुमेरूपुर में क्रय केन्द्र पर गए थे जहां भारी बड़ी गड़बड़ी हो रही थी वहां एक मई को हमीरपुर की विधायक साध्वी निरंजन ज्योति ने धरना दिया था। हर जगह एक हजार रू0 में गेहॅू खरीदा जा रहा है बाकी दो सौ पिचासी रू0 दलालों में जा रहा है। श्री शाही ने सरकार से अपेक्षा की कि तत्काल समूचे प्रदेश में किसानों से हो रही लूट को रोकने की कार्यवाही करें तथा किसानों को निर्धारित धनराशि का भुगतान सुनिश्चित करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com