नाम सम्मिलित/अपमार्जन हेतु दाबे प्राप्ति हेतु वार्ड वार काउण्टर बनेगें
जिलाधिकारी द्वारा नागरिको से सहभागिता हेतु अपील
जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया है कि नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु निर्वाचन नामावली के रेगुलर अपडेशन के दौरान निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 8 एवं 13 मई को सभी नगरीय निकायो में मतदाता जागरूकता मेले आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिये है कि इन तिथियों पर परिवद्र्वन/अपमार्जन/संशोधन हेतु काउण्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करें जहां पर नागरिको से दाबे/आपत्तियां निर्धारित प्रारूप पर प्राप्त की जा सके।
जिलाधिकारी विकास भवन सभागार में निर्वाचन की तैयारियांे और मतदाता जागरूकता मेलों के आयोजन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने ं कहा कि 8 मई को प्रातः 10 बजे से सायंः 07 बजे तक सभी नगर निगम, नगर पालिका पंचायत, नगर पंचायत मुख्यालय पर मेले आयोजित कराये तथा इस अवसर पर प्राप्त सभी प्रपत्रों को अनिवार्य रूप से सूचीबद्व करें। मेले से सम्बन्धित काउण्टर पर बी0एल0ओ0 तथा नियुक्त कर्मचारी समय से उपस्थित रहे। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि मेलों के सम्बन्ध में जानकारी हेतु माइकिंग द्वारा प्रचार सुनिश्चित करायें। मेलों के आयोजन स्थल पर आवश्यकतानुसार टेन्ट तथा पेयजल हेतु टैंकर आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने नागरिकों से भी अपील की है कि लोकतंत्र में जागरूक नागरिक बनकर अपना नाम वोटर लिस्ट में अवश्य दर्ज करा कर जन सहभागिता सुनिश्चित करें और मतदाता जागरूकता मेलों में उपस्थित होकर अपने फार्म भर कर जमा करा दें।
श्री चैहान ने बताया कि रेगुलर अपडेशन के अन्तर्गत परिवर्धन, या अपमार्जन हेतु दावे-आपत्तियां दाखिल करने के लिए पहले एक रूपया निर्धारित शुल्क देय होता था, जिसे वर्तमान समय में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समाप्त कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन नगर निकायों में एक मतदान केन्द्र पर पांच या पांच से अधिक मतदान स्थल बनाये गये हैं ऐसे केन्द्रो का उप जिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी स्वयं निरीक्षण कर लें। यदि उन केन्द्रो पर पर्याप्त संख्या में कमरे या स्थान उपलब्ध न हो तो अन्यत्र शासकीय भवनों में मतदान केन्द्र बनाये जाने हेतु प्रस्तावित स्थल सहित आख्या प्रस्तुत करे।
उन्होंनें बताया कि नगर निगम के महापौर तथा पार्षदों के निर्वाचन ई.वी.एम. से कराये जायेगें तथा अन्य निकायों-नगर पालिका व टाउन एरिया के मतदान पूर्व की भांति मतपत्र द्वारा ही कराये जायेगें। ई.वी.एम. की प्रथम स्तरीय जांच (F.L.C) कार्य प्रारम्भ हो गया है।
इस कार्य हेतु इलैक्ट्रानिक कारपोरेशन आफ इण्डिया लि0 (EICL) के कार्मिक आगरा पहुंच चुके हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 रूपेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जगदीश सहित सभी उप जिलाधिकारी , तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com