Archive | January, 2012

पार्टी द्वारा पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर स्वागत

Posted on 07 January 2012 by admin

7लखनऊ के तीनों वर्तमान विधायकों को पार्टी द्वारा पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर स्थानीय कार्यकर्ताआंे ने ढोल-नगाड़े के साथ पार्टी मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही का जोरदार स्वागत किया। आज विधायक विद्यासागर गुप्त, सुरेश श्रीवास्तव एवं सुरेश तिवारी के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता उत्साह से नारे लगाते हुए पार्टी कार्यालय पहुंचे व एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पार्टी ने बहुत सोच विचार कर तथा कार्यकर्ताओं की इच्छा को ध्यान में रखकर प्रत्याशी घोषित किया है इसी का परिणाम है कि कार्यकर्ता पूरे उत्साह और लगन के साथ घोषित प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए कटिबद्ध हैं। सपा-बसपा-कांगे्रस की मिलीभगत ने प्रदेश व देश की स्थिति खराब कर दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का मतदाता सपा-बसपा के कुशासन को देख चुका है और अब इससे मुक्ति चाहता है। कांगे्रस केन्द्र में पूरी तरह विफल साबित हुई है इसलिए वह प्रदेश में दावेदार ही नहीं है।
श्री शाही ने कहा कि भाजपा बेहतर विकल्प देगी। कार्यकर्ताओं को संकल्प के साथ जनसम्पर्क करना होगा। पार्टी की विचारधारा आम जनमानस तक पहुंचानी होगी। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही सुशासन दे सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्टृीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण

Posted on 07 January 2012 by admin

राष्टृीय लोक दल प्रमुख व नागरिक उड्डयन मंत्री माननीय चैधरी अजित सिंह के समक्ष विधायक व पूर्व मंत्री ठाकुर यशपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ आज 12 तुगलक रोड, नई दिल्ली पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर चैधरी अजित सिंह ने ठाकुर यशपाल सिंह को सक्रिय रूप से किसानों के हितों के लिए संघर्ष करने हेतु बधाई देते हुए कहा कि वो अब सही मायनों किसानों की हितैषी पार्टी के साथ मिलकर उनके हितों के लिए काम कर सकेगें। चैधरी जी ने बिजनौर के ठाकुर यशपाल के पार्टी में शामिल होने के बाबत कहा कि जहां गन्ना और किसानों के हित का मुद्दा हो वो पार्टी से अलग नहीं हो सकता।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए ठाकुर यशपाल ंने कहा कि राष्ट्ीय लोक दल मंे आकर अब उतर प्रदेश के किसानों के हितों की लडाई को और मजबूती से लडा जाएगा।
इस अवसर पर बडी तादाद में मौजूद कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निर्वाचन शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु 5 मार्च तक जनपद में धारा 144 लागू

Posted on 07 January 2012 by admin

आदेश की किसी धारा या अनुच्छेद का उल्लघंन दण्डनीय अपराध-जिलाधिकारी

विधान सभा निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है, जिसके अन्तर्गत आगरा जनपद में मतदान 28 फरवरी को और मतगणना कार्य 4 मार्च 2012 को होगा। जिला मजिस्ट्रेट अजय चैहान ने शान्ति व्यवस्था और व्यवस्थित ढग से निर्वाचन सम्पन्न कराने के उद्देश्य से दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। यह आदेश जनपद मे 5 मार्च 2012 तक लागू रहेगा । आदेश की किसी धारा या अनुच्छेद का उल्लघंन भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अन्र्तगत दण्डनीय अपराध होगा।
उन्होंने आदेश दिये है कि कोई भी व्यक्ति, प्रत्याशी या राजनैतिक दल न तो ऐसे क्रिया कलाप करेगा और न किसी को प्रेरित करेगा जो कि विभिन्न जाति, धर्म, भाषा के मतावलम्बियों के बीच तनाव एवं ईष्र्या को भडकाने का कार्य करें। कोई भी व्यक्ति, प्रत्याशी या राजनैतिक  दल वोट मांगने के लिए विभिन्न जातियों एवं सम्प्रदाय के मतावलम्बियों की धार्मिक या जातिगत भावनाओं को नही भडकायेगा और न ही मन्दिर ,मस्जिद, गिरजाघर या पूजा के अन्य स्थानों को वोट मांगने के लिए अथवा चुनाव प्रचार करने के लिए मंच के रूप में प्रयोग करेगा नही धार्मिक स्थानों के परिसर में चुनावी सभा करेगा।
कोई भी व्यक्ति, प्रत्याशी या राजनैतिक दल बिना स्थानीय पुलिस व सम्बन्धित आर0 ओ0/ ए0आर0ओ0 को सभा के समय, व स्थान की सूचना दिये बगैर बिना अनुमति प्राप्त किये कोई सभा नही करेगा, तथा जुलूस भी पूर्वानुमति प्राप्त किये बिना नही निकालेगा। सार्वजनिक मार्ग पर कोई न तो जाम लगाएगा और न ही अन्य कियी को जाम लगाने हेेतु प्रेरित करेगा। सार्वजनिक स्थान पर मदिरा या मादक पदार्थ का सेवन करके विचरण नही करेगा।
उन्होंने आदेश में कहा है कि आर0ओ0/ए0आर0ओ0 की अनुमति के बिना चुनाव प्रचार हेतु वाहन का प्रयोग नही करेगा। पैट्रोल पम्प संचालक बिना नम्बर के किसी भी वाहन को पैट्रोल पम्प से ईंधन नही देगा। कोई भी विभाग, पार्किंग ठेकेदार ,दुकानदार, सिनेमाघर, सार्वजनिक एवं व्यवसायिक परिसर बिना नम्बर के किसी वाहन को खडा नही होने देगा और खडे पाये जाने पर तत्काल थाने को सूचना देने में चूक नही करेगा।
उन्होंने कहा कि प्रातः 6 बजे से पूर्व और रात्रि के 10 बजे बाद लाउडस्पीकर का प्रयोग नही हो सकेगा।  वाहन पर लाउडस्पीकर प्रयोग बिना पूर्वानुमति नही करेगा। कोई भी व्यक्ति का प्रत्याशी पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नही करेगा।
कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान जैसे सडक की पटरी, डिवायडकर इत्यादि बिजली,टेलीफोन आदि के खम्बो का प्रयोग ध्वज टांगने ,सूचना चिपकाने, पोस्टर लगाने, नारे लिखने आदि के लिए नही होगा। इन कार्यो के लिए किसी व्यक्ति की निजी भूमि, भवन, दीवार आदि का प्रयोग भी बिना उस व्यक्ति की लिखित अनुमति नही करेगा। प्रकाशक, मुद्रक या प्रेस का मालिक निर्वाचन से सम्बन्धित कोई भी पम्पलेट, पोस्टर या अन्य निर्वाचन से जुडी सामग्री पर प्रकाशक एवं मुद्रक का नाम व पता अनिवार्य रूप से अंकित करेगा। इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को दिये बिना नही छापेगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निर्वाचन को देखते हुए अवैध मदिरा के विरूद्व छापे मारी

Posted on 07 January 2012 by admin

135 छापे, 45 मुकदमें, 35 व्यक्ति गिरफ्तार व 12 को जेल भेजा

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन की घोषणा के उपरान्त जनपद में अवैध मदिरा के विरूद्व छापेमार कार्यवाही निरन्तर जारी है। जिला आबकारी अधिकारी एस0पी0 सिंह ने बताया है कि दिनांक 24 दिसम्बर से अब तक जनपद में 135 छापे मारे गये है जिनके फलस्वरूप 45 व्यक्तियों के विरूद्व मुकदमें दर्ज कराये गये है और 35 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया व 12 को जेल भेजा गया है । इस दौरान 907 लीटर अवैध मदिरा बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि मोबाइल स्क्वायड निरन्तर भ्रमणशील है और सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुुुंचते है। सहायक आबकारी आयुक्त की देखरेख में फतेहपुर सीकरी तथा सैंया बोर्डर पर चैक पोस्ट कार्यरत है। इनके अलावा निर्वाचन के दृष्टिगत पांच चैक पोस्ट कचैरा घाट, टूला शाहपुर, रूनकता मोड, खन्दौली व एत्मादपुर में चैक पोस्ट बनाई गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रत्याशी/नेता के काफिलें मे दस से ज्यादा वाहन नहीं चलेगें

Posted on 07 January 2012 by admin

प्रचार हेतु वाहनों के लिए पूर्वानुमति लेना अनिवार्य-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अजय चैहान ने बताया है आदर्श आचार संहिता के दौरान प्रत्याशी द्वारा प्रचार हेतु वाहनों के लिए सम्बन्धित आर0ओ0/ए0आर0ओ0 से पूर्वानुमति लेनी होगी और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वाहनों के दुरूपयोग रोकने हेतु (च्तमअमदजपवद व िउपेनेम व िअमीपबसमे कनतपदह मसमबजपवदे) निर्देशों का अनुपालन कडाई से करना होगा।
निर्वाचन आयोग से प्राप्त नवीनतम आदेशों के अनुसार आदर्श आचार संहिता की अवधि में राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों के भ्रमण के दौरान वाहनों के काफिले में दस से अधिक वाहन को अनुमति नही होगी। किसी राजनैतिक दल के नेता या प्रत्याशी प्रदत्त सुरक्षा वाहनों को इस संख्या से अलग होंगे। आयोग के स्पष्ट निर्देश है कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा काफिले में शामिल होने वाले इन वाहनों के नम्बर तथा उनकी पहचान आदि की सूचना संगठनों से अग्रिम रूप से प्राप्त की जायेगी ताकि काफिले में शामिल वाहनों की उचित मानीटिरिंग सुनिश्चित कराई जा सके।
जिलाधिकारी ने सभी आर0 ओ0/ए0आर0ओ0 तथा प्रभारियों को निर्देश दिये है कि आयोग से प्राप्त निर्देश को सम्बन्धितो के संज्ञान में लाते हुए कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

Posted on 07 January 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एंव नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव के समक्ष आज कांग्रेस, बसपा और जनता दल (यूनाइटेड) के तमाम पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए सन् 2012 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प दुहराया।
जनता दल (यू0) के राष्ट्रीय युवा महासचिव श्री समी आगाई, मुश्ताक अली जिलाध्यक्ष कांग्रेस, मऊ के अतिरिक्त आज फर्रूखाबाद सदर से बसपा प्रत्याशी रहे श्री नागेन्द्र सिंह शाक्य अपने तमाम साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। संतकबीरनगर के बसपा नेता दिगपाल सिंह, राधेश्याम शर्मा (बीडीसी) कई ग्राम प्रधानों, पूर्व ब्लाक प्रमुखों सहित समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, बस्ती के वरिष्ठ नेता श्री रामचन्द्र गुप्ता आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पसमांदा मुस्लिम समाज समाजवादी पार्टी में शामिल

Posted on 07 January 2012 by admin

मुसलमानों के प्रति कांग्रेस की नियत साफ नही-मुलायम सिंह यादव

photo-anis-mansoori-and-mulayam-sing-yadavमुस्लिमों की 37 पिछड़ी बिरादरियों की तंजीम पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अनीस मंसूरी के नेतृत्व में पसमांदा मुस्लिम समाज के हजारों लोगो ने आज समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पसमांदा मुस्लिम समाज को आश्वासन दिया कि सपा सरकार बनने पर 24 घण्टे के अन्दर उनकी मांगो के पूरा होने की शुरूआत हो जायेगी।
हजारों की तादाद में उपस्थित पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से गद-गद सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा पसमांदा समाज की सारी मांगे जायज है और सपा सरकार बनने के 24 घण्टे के भीतर उनकी पहली मांग, 6 माह में आधी मांगे तथा 5 वर्षो में समस्त मांगे पूरी की जायेगी। श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस की मुसलमानों के प्रति नियत साफ नही है। आरक्षण के नाम पर उसने पिछड़े मुसलमानों के साथ धोखा किया है। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा पसमांदा मुस्लिम समाज के साथ आ जाने से अब प्रदेश में सपा सरकार बनने से कोई नही रोक सकता।
समारोह को सम्बोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अनीस मंसूरी के सपा में आ जाने से समाजवादी पार्टी और मजबूत हो गई है और आगामी चुनाव में सपा को इसका लाभ मिलेगा।
समारोह को सम्बोधित करते हुए पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने कहा की हमारी प्रथम मांग धारा 341 से धार्मिक प्रतिबन्ध समाप्त करना है जिस कारण मुस्लिम अनुसूचित जातियों को धारा 341 का लाभ नही मिल रहा है इसके लिये उन्होने कांग्रेस एवं बहुजन समाज पार्टी को दोषी बताया। यह दोनो पार्टिया धारा 341 से धार्मिक प्रतिबन्ध समाप्त करने के विरोधी है, आज पसमांदा मुसलमानों की दशा हिन्दू दलितों से काफी बदतर है। कांग्रेस की केन्द्र सरकार ने अल्पसंखयक पिछड़ो को 4.5 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है यह एक बहुत बड़ा धोखा है। यह घोषणा केन्द्र सरकार के विभागों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के लिये है। सभी क्षेत्रों में इसका लाभ नही मिलने वाला है, ना ही राज्य सरकारों को कोई दिशा निर्देश है। अल्पसंखयक समाज में मुस्लिम, सिख, बौद्ध एवं पारसी आते है। इससे पिछड़े मुसलमानों का कोई भला नही होने वाला है।  वैसे भी पिछड़े मुसलमानों को 27 प्रतिशत पिछड़ी जातियों के आरक्षण में लाभ मिलता रहा है। कांग्रेस कोई नया काम नही किया है और मुसलमानों में भ्रम पैदा करने का काम कर रही है। पिछड़ा़ मुसलमान कांग्रेस की चाल में नही आने वाला है। पसमांदा मुसलमानों का भला समाजवादी पार्टी ही कर सकती है। पसमांदा मुसलमान जो मुसलमानों की आबादी का 85 प्रतिशत है अपनी पुरी ताकत लगाकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनवायेगी।
पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले प्रमुख लोगो में प्रदेश अध्यक्ष वसीम राईनी, अब्दुल रऊफ हाश्मी, रहमत अली रहमानी, मुख्तार अहमद, अकबर अली अंसारी, एहरार कुरैशी, हाजी अन्जुम अली ‘एडवोकेट’, शब्बीर अंसारी, असद कस्सार, डा0 आफताब जोगी, ख्वाजा अजीजुर्रहमान शाह, अनवार अहमद ‘अन्नू’, आस मोहम्मद, समी आगाई, मो0 वसीम घोसी, नौशे खाॅ मेवाती आदि शामिल थे। समारोह का संचालन गुलाम यजदानी मंसूरी ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सुश्री उमा भारती द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

Posted on 06 January 2012 by admin

आज सुबह से मेरे नाम से विभिन्न संचार माध्यमों में निराधार खबरें प्रसारित की जा रही हैं। मैंने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है। उनका कोई राजनैतिक मंतव्य न निकाला जाएं।

अगले 4 दिन के सघन दौरे में मैं 30 चुनावी प्रचार सभाएं करूंगी। आगामी कार्यक्रम भी पार्टी की योजना के अनुसार मेरी सहमति से तय किए जाएंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सीबीआई के भेदभावपूर्ण रवैये की आलोचना की

Posted on 06 January 2012 by admin

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने सीबीआई के भेदभावपूर्ण रवैये की आलोचना की है। श्री शाही ने कहा कि बीजेपी ने मुख्यमंत्री मायावती के भाई आनन्द कुमार और भाभी विचित्र लता के खिलाफ दस्तावेजी सबूत सीबीआई को सौपा है। जिसमें मायावती के करीबी और परिवार के लोग मिलकर 300 बोगस कम्पनियों के जरिये 10 हजार करोड का चूना प्रदेष की जनता को लगाया है। जिसकी शिकायत भारत सरकार से की जा चुकी है। लेकिन सीबीआई सिर्फ और सिर्फ राजनैतिक द्वेषवष काम कर रही है। मायावती के इषारे पर डा0 सचान की हत्या को सीबीआई भी आत्महत्या बताने लगी है।
श्री शाही ने केंद्र में बैठी यूपीए सरकार के गृहमंत्री पी चिदम्बरम पर कहा कि कांग्रेस को तुरंत चिदम्बरम का इस्तीफा ले लेना चाहिए। क्योकि 2जी मामले में वो भी दोषी हैं। जिनकी आंखों के सामने 1लाख 76 हजार रूपये का घोटाला हुआ। इसलिए सबसे पहले सीबीआई को चिदम्बरम से पूछताछ करनी चाहिए कि आखिर इस 2जी का पैसा कहां-कहां पहुंचाया गया है ? कहीं ये पैसा कालेधन के रूप में विदेशों में तो नहीं जमा हो गया है ? कही इसके तार 10 जनपथ तक तो नहीं है ? इस लूट का पैसा किस-किसने खाया है ये भी जनता के सामने आना चाहिए। साथ ही दिल्ली मुख्यमत्री शीला दीक्षित और गोवा के मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत को भी तुरंत पद से हटाना चाहिए जिनके खिलाफ हजारों-हजार करोड़ के घोटाले सामने आए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्य चुनाव आयुक्त को राजभवन में मिलकर 18 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

Posted on 06 January 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त को राजभवन में मिलकर 18 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने वालों में चुनाव प्रबन्धन प्रकोष्ठ के संयोजक पूर्व विधायक श्याम नन्दन सिंह, रामकुमार शुक्ल, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी थे।

1    डुप्लीकेट मतदाताओं के सम्बन्ध में आयोग द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही अभी तक नही की गयी है। औसत प्रति विधानसभा क्षेत्र में 15 से 20 हजार मतदाता दिनांक 02 जनवरी, 2012 को जारी मतदाता सूची में भी हैं। यदि फोटो युक्त सी0डी0 हो तो प्रति विधानसभा क्षेत्र से 4 से 6 घण्टे में निर्धारण हो सकता है।
2    जनपदों में काशीराम योजना के अन्तर्गत उपलब्ध नये अध्यासियों के पूर्व मकान में बना वोट अभी तक नही काटा गया है।
3    बगंलादेशी धुसपैठियों के नामों को भी चिन्हित करके सूची से पृथक करने में सफलता नही मिली।
4    व्यय व्यवस्था नामांकन के पूर्व तथा नामांकन के बाद का खर्चा आंकलन व्यवस्था का स्पष्टीकरण भी होना आवश्यक हैै।
5    व्यापारी को रास्तें में पकड़ कर पैसा जब्त करने के कारण प्रदेश में दो माह व्यापार ठप्प हो जायेगा। इससे व्यापारी वर्ग में राजनैतिक दलों के प्रति विरोध पैदा हो रहा है। पहले यह जाॅच होनी चाहिए कि यह पैसा राजनैतिक उपयोग के लिए है, तो ही अवैध धन को जब्त करें, यदि व्यापार के उपयोग के लिए है, तो फिर रूपया वापस होना चाहिए।
6    संवेदनशील बूथों के निर्धारण की जानकारी अभी तक नही दी गयी है।
7    बस्ता लगने की व्यवस्था में भ्रम पैदा हो गया है। इस सम्बन्ध में वर्तमान में क्या स्थिति है, लिखित रूप स्पष्ट में होनी आवश्यक है।
8    मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर निर्वाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था होनी आवश्यक है।
9    पोलिंग एजेन्ट को मतदाता सूची पर चिन्हाकन करना, पड़े/शेष वोटों की पर्ची बाहर पार्टी कैम्प में भेजने की व्यवस्था, जिससे शेष मतदाताओं को बुलाने की व्यवस्था बन सके।
10    पोलिंग एजेन्ट के कार्ड फाड़ने, बाहर भगा देने के आचरण पर रोक लगनी आवश्यक है। पोलिंग एजेन्ट के लिए कुर्सी की व्यवस्था आवश्यक है।
11    अपने परिवार के वोटों को मतदान केन्द्र तक वाहन से लाने के लिए कोई रोक नहीं होनी चाहिए।
12    मोबाइल/फोन पर प्रतिबन्ध नहीं लगना चाहिए।
13    107/116 में मुचलका पाबन्दी पूर्व में चुनाव की घटनाओं का मुलजिम या अपराधिक इतिहास वाले लोगों का हो तो ठीक परन्तु राजनैतिक मुकदामों व सामान्य आदमी पर यह कार्यवाही अनुचित है। स्पष्ट निर्देश की आवश्यकता है।
14    EVM मशीन की डाक्यूमैन्ट्री फिल्म देने पर सहमति थी लेकिन अभी तक नहीं मिली है।
15    EVM मशीन पर समुचित प्रकाश व्यवस्था होनी चाहिए।
16    मतदान के दिन बैलेट पेपर एकाउन्ट की भाॅति मतदान का विवरण मिलना चाहिए।
17    मतदान कर्मियों को वोट का अधिकार सुनिश्चित हो सके उसके लिए की गई व्यवस्था का प्रचार होना आवश्यक है।
18    पर्ची बांटना, बस्ता लगाना पोलिंट एजेन्ट आदि की व्यवस्था सम्बन्धी निर्देश भी स्पष्ट होने चाहिए। गाडियों पर 6X4 के झण्डे की छूट होनी चाहिए।

भाजप प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि प्रदेश के कैविनेट सचिव, प्रमुख सचिव गृह व पुलिश महानिदेशक को तत्काल हटाया जाय तथा लोकायुक्त द्वारा जिन मंत्रियों के खिलाफ शिकायतें स्वीकार कर ली गई हैं वे अब भी सरकार में बने हुए हैं। उन्हें भी तुरन्त हटाया जाए। शिकायत में यह भी कहा गया है कि मथुरा के जिलाधिकारी पंचायत चुनाव कोर्ट आदेश से हटाया गया था वे वहां फिर तैनात हैं उन्हें हटाया जाए। चुनार (मिर्जापुर) में टूटे हुए मकानों के लिए सरकारी सहायता राशि बसपा उम्मीदवार से दिलवाई गई व बसपा रैली में एक व्यक्ति मरा था उसकी सरकारी सहायता राशि बसपा जिलाध्यक्ष से दिलवाई गइ। चुनाव आयोग इसको संज्ञान में ले के कार्रवाई करे।
महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है कि लखनऊ के पालिटेक्निक वैराज गोमतीनगर से वेव सिनेमा मल्टीप्लेक्स के सामने वाली सड़क का सौन्दर्यकरण व 7 प्रतिमाओं को लगाने का कार्य शुरू किया गया है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। पार्टी मांग करती है कि चुनाव आयोग तात्कालिक कार्रवाई कर मूर्तियां लगाने के इस कार्यक्रम को कड़ाई से रोके और दोषी अधिकारियों को तत्काल हटाने की मांग की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2012
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in