135 छापे, 45 मुकदमें, 35 व्यक्ति गिरफ्तार व 12 को जेल भेजा
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन की घोषणा के उपरान्त जनपद में अवैध मदिरा के विरूद्व छापेमार कार्यवाही निरन्तर जारी है। जिला आबकारी अधिकारी एस0पी0 सिंह ने बताया है कि दिनांक 24 दिसम्बर से अब तक जनपद में 135 छापे मारे गये है जिनके फलस्वरूप 45 व्यक्तियों के विरूद्व मुकदमें दर्ज कराये गये है और 35 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया व 12 को जेल भेजा गया है । इस दौरान 907 लीटर अवैध मदिरा बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि मोबाइल स्क्वायड निरन्तर भ्रमणशील है और सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुुुंचते है। सहायक आबकारी आयुक्त की देखरेख में फतेहपुर सीकरी तथा सैंया बोर्डर पर चैक पोस्ट कार्यरत है। इनके अलावा निर्वाचन के दृष्टिगत पांच चैक पोस्ट कचैरा घाट, टूला शाहपुर, रूनकता मोड, खन्दौली व एत्मादपुर में चैक पोस्ट बनाई गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com