Archive | December, 2011

व्यापारी वर्ग हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण अंग हैं

Posted on 01 December 2011 by admin

कंाग्रेस की स्पष्ट धारणा है कि व्यापारी वर्ग हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण अंग हैं एवं व्यापारी वर्ग हमारे देश की आर्थिक व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं। कांग्रेस पार्टी व्यापारियों के साथ हैं किन्तु विपक्षी दलों द्वारा व्यापारियों की आड़ लेकर अपने राजनैतिक लाभ के लिए आज जिस मुद्दे के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद कराने का कृत्य किया गया है वह उचित नहीं है। क्या भाजपा, बसपा और सपा, संसद में अन्य मुद्दों पर भी एक साथ खड़े होंगे?
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता राम कुमार भार्गव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि जिस तरह भाजपा, सपा एवं अन्य मौकापरस्त दलों ने अपनी-अपनी तरह से बंद का आवाहन किया था उससे इन दलों की आपसी प्रतिद्वंदिता झलकती है जिसका व्यापारियों से कोई लेना-देना नहीं है। यह सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। अच्छा होता कि यह सभी पार्टियां व्यापारिक संगठनों की आवाज में आवाज मिलाते, न कि उनके आंदोलन को हाईजैक करने का प्रयास करते।
लोकसभा में जब इस मुद्दे पर विचार-विमर्श होने वाला है और विपक्षी दलों सहित सभी दलों के चुने हुए प्रतिनिधि वहां मौजूद हैं, ऐसे में इस मुद्दे सहित सभी मुद्दों का सार्थक हल आपसी विचार-विमर्श से ही संभव है और लोकतंत्र में यही अवधारणा होती है। कांग्रेस पार्टी ने कभी भी व्यापारियों के हितों को अनदेखा नहीं की है लेकिन व्यापारी वर्ग को राजनैतिक दलों से सावधान रहने की आवश्यकता है जो अपने राजनैतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए ऐसे मौकों की तलाश करते हैं और उनके तथाकथित हमदर्द बनकर उन्हें ही मोहरा बनाते हैं और उनके हितों पर कुठाराघात करते हैं। पिछले 22 वर्षों में इन गैर कांग्रेसी सरकारों के कार्यकाल में व्यापारियों का किस कदर शोषण हुआ है, हत्याएं और अपहरण, फिरौती जैसी जघन्य घटनाएं हुई हैं, उसे प्रदेश की जनता भूली नहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एफ.डी.आई. के खिलाफ राजधानी लखनऊ सहित बंद रहीं प्रदेश के सभी बाजार

Posted on 01 December 2011 by admin

केन्द्र सरकार द्वारा खुदरा व्यापार में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को पंूजी निवेश की अनुमति दिए जाने के खिलाफ राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के आहवान पर देश एवं प्रदेश के सभी जनपदों में थोक व फुटकर बाजार पूरी तरीके से बन्द रहे। जगह-जगह व्यापारियों ने पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रकट करते हुए ज्ञापन दिया। लखनऊ में यह प्रदर्शन हजरतगंज चैराहे पर केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री का पुतला फूंक कर किया गया। प्रदर्शन के उपरांत व्यापारियों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन राज्यपाल को दिया।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रमोध चैधरी, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, चन्द्र कुमार छाबड़ा ने प्रेसवार्ता में कहा राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के आहवान पर सफल भारत बंद के लिए प्रदेश के सभी व्यापारी भाइयों को बधाई देते हुए कहा कि आज के भारत बंद ने यह पूरी तरीके से साबित कर दिया कि प्रदेश का व्यापारी पूरी तरीके से एकजुट है और वह किसी भी हालत में अपने देश में विदेशी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को कदापि घुसने नहीं देगा और यदि केन्द्र सरकार ने अपनी हठधर्मी छोड़कर इसको वापस न लिया तो प्रदेश का व्यापारी समाज केन्द्र सरकार की ईट से ईट बजाने का कार्य करेगा। आज प्रदेश के तमाम जनपदों से प्राप्त टेलीफोन जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी जनपदों की बाजार एवं मण्डियों में पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा। आज कानपुर, इलाहाबाद, कासगंज, उन्नाव, आगरा, एटा, कन्नौज, गाजियाबाद, अलीगढ़, गोला, गोरखपुर, जे.पी. नगर, झांसी, नोएडा, प्रतापगढ़, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बहराइच, बलरामपुर, महाराजगंज, महोबा, सुल्तानपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर, सहारनपुर, बरेली, बदांयू, बस्ती, बलिया, मथुरा, मेरठ, मैनपुरी, रायबरेली, आजमगढ़, इटावा, रमाबाई नगर, कौशाम्बी, गोण्डा, गौतमबुद्धनगर, चन्दौली, नजीबाबाद, फर्रूखाबाद, लालगंज, लखीमपुर, ललितपुर, हाथरस, हापुड़, सोनभद्र, वाराणसी, मऊ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर सहित जनपदों की सभी बाजारों की थोक एवं फुटकर बाजार पूरी तरह से बंद रहे, जगह-जगह व्यापारियों ने जुलूस निकालकर केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के पुतला फूॅककर अपना विरोध प्रकट किया। आगामी आन्दोलन की चर्चा करते हुऐ कहा कि लखनऊ में 3 दिसम्बर 2011 को प्रातः 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन कर कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी को ज्ञापन दिया जायेगा। 5 दिसम्बर 2011 को दोपहर 12 बजे लखनऊ में वाल मार्ट शापिंग माॅल के सामने प्रदर्शन व शापिंग माॅल बंद करने की चेतावनी। 10 दिसम्बर 2011 को उत्तर प्रदेश के सभी कांग्रेस सांसदों के घरों पर प्रदर्शन व ज्ञापन। 13 दिसम्बर 2011 को भारत वर्ष के सभी सांसदों को फैक्स द्वारा ज्ञापन। 18 दिसम्बर 2011 को उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में विदेशी एवं देशी शापिंग माॅलों के सामने धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद के ग्राम प्रधानों-पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन

Posted on 01 December 2011 by admin

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा समय सारिणी जारी- मतदान 18 दिसम्बर को होगा।

आगरा जनपद के ग्राम पंचायत सदस्यों व प्रधानों, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायतों के सदस्यों के सभी रिक्त पदों/ स्थानों (जो मा0 न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हों) पर उप निर्वाचन हेतु जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी अजय चैहान द्वारा समय सारणी की घोषणा कर दी गई है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने हेतु 9 दिसम्बर 2011 पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 10 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से की जायेगी। उम्मीदवारी वापस लेने हेतु 12 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक समय निर्धारित है तत्पश्चात 12 दिसम्बर को को ही प्रतीक आवंटन होगें । मतदान 18 दिसम्बर 2011 को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक होगा।  मतगणना 20 दिसम्बर 2011 को प्रातः 08 बजे से प्रारम्भ होगी।
उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन में  नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच करने, नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा मतों की गणना तथा परिणाम घोषणा भी क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी। इस समय सारिणी के मध्य पडने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगें और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने निर्देश दिये है कि खण्ड विकास अधिकारी अपने अपने विकास खण्ड में इस चुनाव कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करेगें और ग्राम पंचायतों में मुनादी द्वारा सूचना दें।
उन्होंने रिक्त पदों की जानकारी देते हुए बताया है कि विकास खण्ड बाह में ग्राम पंचायत मंगदपुर में प्रधान, ब्लाक अछनेरा में ग्राम पंचायत बरौली में प्रधान, तथा बबरौद में दो ग्राम पंचायत सदस्यों, बिचपुरी ब्लाक में प्रधान ग्राम पंचायत अजीजपुर व ग्राम पंचायत बिचपुरी के सदस्य पद रिक्त है। ब्लाक जगनेर में प्रधान ग्राम पंचायत सौनी खेडा तथा नगला कासिमपुर में सदस्य, ब्लाक अकोला के प्रधान ग्राम पंचायत सिरौली व सलेमाबाद मे सदस्य पद, बरौली अहीर ब्लाक में ग्राम पंचायत बाद व ककुआ के सदस्य पद फतेहाबाद ब्लाक में ग्राम पंचायत मेवनी खुर्द व वेगमपुर में सदस्य, सैंया ब्लाक के न0 ईनामी में सदस्य ग्राम पंचायत, ब्लाक खन्दौली की ग्राम पंचायत पैसई में सदस्य तथा फतेहपुर सीकरी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत दूरा में सदस्य ग्राम पंचायत का पद रिक्त है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मतदाता की उंगली से स्याही गिरने न दीजाये - चुनाव आयोग

Posted on 01 December 2011 by admin

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से निर्वाचन अघिकारियो को ये दिशानिर्देश दे दिया गया कि अमिट स्याही का कोई भी बूंद उगली पर लगाते समय जमीन पर न गिरने दिया जाये । मतदान स्याही की पूरी हिफाजत करे इसलिये प्याली को चैडी तली बाली पात्र मे मिट्टी या रेत से तीन चैथाई भाग को मिट्टी मे दवाकर रखे । फिर प्लास्टिक की सींक से मतदाता की उगली पर लगाये इस सींक को निशान लगाते समय नीचे की तरफ लम्बाई से रखकर पकडे नही तो स्याही नीचे जायेगी और उपयोगिता करने वाले पर गिरेगी । यदि मतदाता के बाये हाथ की तर्जनी उगली न हो तो बाये हाथ की ही मध्यमा, अनामिका अंगूठे पर लगाये यदि दोनो हाथो की उगली न हो तो दाहिने पैर की उगली पर स्याही लगाये ये दिशानिर्देश सहायक निर्वाचन अधिकारी को मिल चुका है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एड्स पाजिटिव रोगी 92, जिनमें 30 महिलाये, सेक्स वर्कर संख्या पुरूष संख्या 300 महिलाये 289 हुऐ

Posted on 01 December 2011 by admin

जिले में ऐच आई वी पाजिटिव रोगीयो संख्या में काफी बढोत्तरी हो चुकी है केवल जिला अस्पताल के रिकार्ड के अनुसार जहाॅ 2004 मे 1 रोगी था उनमे अब 92 की वृद्वि हो गई । जिनमे 30 महिला एवं वाकी पुरूष है । स्वास्थ्य विभाग इसे रोकने मे अक्षम साबित हो रहा है एच आई वी (हयूमेन इमो डिफीसियेन्सी वायरस) एक्वायरड सिंडोम ही एडस का मुख्य कारण बनता है जिसके पाजिटिव लक्षण को ही एडस कहा जाता है । से शरीर मे प्रवेष करता है सीडी 4 सेलस पर हमला बोलता है जिससे शरीर धीरे धीरे विनाष की ओर जाता है डाक्टरो के अनुसार प्रति व्यक्ति 500 मे से 100 सीडी 4 सेलस पाये जाते है । जब ये समाप्त होने लगती है तब शरीर की प्रतिरोधात्मे क्षमता खत्म होकर बीमारी को दावत दे बैठता और डायरिया बुखार खाॅसी टीबी निमोनिया फिर एडस पीडित व्यक्ति कहलाकर जान गवा बैठता है । एडस सर्वे उ0 प्र0 के कार्यालय जनपद मे सर्वोदय आश्रम संस्था खगेष्वर पुरवा के आकडो की बात माने तो जनपद मे 400 महिला सेक्स वर्कर महिला मौजूद है जिनमे एफएसडब्ल्यू जिनमे 286 की निषानदेही तय है समलेेंगिक पुरूष (एमएसएम) संख्या 300 है । परियोजना प्रबन्धक प्रभात तिवारी, परामर्षदाता मनोज वर्मा के मुताबिक सबसे ज्यादा एचआईबी के वाहक है । एफएसडब्ल्यू मे 4 महिलाये और 5 पुरूषो को जागरूकता अभियान मे लगाया गया है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एफडीआई पर हरदोई बन्द, संगठनो ने बनाई रणनीति, डीएम बोले जबरदस्ती नही

Posted on 01 December 2011 by admin

देश के रिटेल मार्केट मे विदेषी निवेष पर व्यापारी संगठन लामबन्द होकर सरकार के विरूद्व खडे हो गये है व्यापार संगठन एवं अखिल भारतीय उघोग व्यापार संगठन ने हरदोई बन्द का नारा दिया । जिलाध्यक्ष विमलेष कुमार दीक्षित ने बाताया प्रातःआठ बाजे से सभी दुकाने बन्द है । दस बाजे से जुलूस निकाला शहर का भ्रमण किया और दो बाजे आखिल भारतीय उधोग व्यापार मडल के जिलाध्यक्ष सुरेन्द कुमार गोर के साथ प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा बाजार बन्दी का स्वागत किया । अन्ना टीम के सदस्य अमित गुप्ता ने बन्द का स्वागत किया एंव सर्मथन दिया इस सम्बन्ध में जिला अधिकारी ए0के0 सिह ने कहा व्यापारी स्वतः बन्द करे तब तो ठीक है किसी को भी जबरदस्ती बन्द कराने की इजाजत नही दी जायेगी । कानून व्यवस्था बिगडने पर प्रशासन सख्त कदम उठायेगा

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2011
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in