जिला मजिस्ट्रेट द्वारा समय सारिणी जारी- मतदान 18 दिसम्बर को होगा।
आगरा जनपद के ग्राम पंचायत सदस्यों व प्रधानों, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायतों के सदस्यों के सभी रिक्त पदों/ स्थानों (जो मा0 न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हों) पर उप निर्वाचन हेतु जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी अजय चैहान द्वारा समय सारणी की घोषणा कर दी गई है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने हेतु 9 दिसम्बर 2011 पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 10 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से की जायेगी। उम्मीदवारी वापस लेने हेतु 12 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक समय निर्धारित है तत्पश्चात 12 दिसम्बर को को ही प्रतीक आवंटन होगें । मतदान 18 दिसम्बर 2011 को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक होगा। मतगणना 20 दिसम्बर 2011 को प्रातः 08 बजे से प्रारम्भ होगी।
उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन में नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच करने, नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा मतों की गणना तथा परिणाम घोषणा भी क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी। इस समय सारिणी के मध्य पडने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेगें और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने निर्देश दिये है कि खण्ड विकास अधिकारी अपने अपने विकास खण्ड में इस चुनाव कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करेगें और ग्राम पंचायतों में मुनादी द्वारा सूचना दें।
उन्होंने रिक्त पदों की जानकारी देते हुए बताया है कि विकास खण्ड बाह में ग्राम पंचायत मंगदपुर में प्रधान, ब्लाक अछनेरा में ग्राम पंचायत बरौली में प्रधान, तथा बबरौद में दो ग्राम पंचायत सदस्यों, बिचपुरी ब्लाक में प्रधान ग्राम पंचायत अजीजपुर व ग्राम पंचायत बिचपुरी के सदस्य पद रिक्त है। ब्लाक जगनेर में प्रधान ग्राम पंचायत सौनी खेडा तथा नगला कासिमपुर में सदस्य, ब्लाक अकोला के प्रधान ग्राम पंचायत सिरौली व सलेमाबाद मे सदस्य पद, बरौली अहीर ब्लाक में ग्राम पंचायत बाद व ककुआ के सदस्य पद फतेहाबाद ब्लाक में ग्राम पंचायत मेवनी खुर्द व वेगमपुर में सदस्य, सैंया ब्लाक के न0 ईनामी में सदस्य ग्राम पंचायत, ब्लाक खन्दौली की ग्राम पंचायत पैसई में सदस्य तथा फतेहपुर सीकरी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत दूरा में सदस्य ग्राम पंचायत का पद रिक्त है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com