राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से निर्वाचन अघिकारियो को ये दिशानिर्देश दे दिया गया कि अमिट स्याही का कोई भी बूंद उगली पर लगाते समय जमीन पर न गिरने दिया जाये । मतदान स्याही की पूरी हिफाजत करे इसलिये प्याली को चैडी तली बाली पात्र मे मिट्टी या रेत से तीन चैथाई भाग को मिट्टी मे दवाकर रखे । फिर प्लास्टिक की सींक से मतदाता की उगली पर लगाये इस सींक को निशान लगाते समय नीचे की तरफ लम्बाई से रखकर पकडे नही तो स्याही नीचे जायेगी और उपयोगिता करने वाले पर गिरेगी । यदि मतदाता के बाये हाथ की तर्जनी उगली न हो तो बाये हाथ की ही मध्यमा, अनामिका अंगूठे पर लगाये यदि दोनो हाथो की उगली न हो तो दाहिने पैर की उगली पर स्याही लगाये ये दिशानिर्देश सहायक निर्वाचन अधिकारी को मिल चुका है
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com