Archive | November 15th, 2011

मा0 उच्च न्यायालय द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव पर दिए गए निर्णय पर प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिक्रिया

Posted on 15 November 2011 by admin

प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने मा0 उच्च न्यायालय द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाने तथा स्थानीय निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति को रद्द किए जाने के निर्णय को लोकतंत्र और जनता की जीत बताया है और इसका स्वागत किया है। श्री शाही ने कहा कि यह माया सरकार की नीतियों की पराजय है। बसपा सरकार प्रारम्भ से ही जानबूझकर नगरीय निकाय चुनाव कराने में हिलाहवाली कर रही थी। प्रदेश सरकार अपनी तानाशाही प्रवृत्ति के चलते नगरीय निकायों में प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से कब्जा करने का षडयंत्र कर रही थी जो इस निर्णय से विफल हो गया। भाजपा नगरीय निकाय चुनाव समय से कराए जाने की मांग कर रही थी। भाजपा नगरीय चुनाव के लिए पूर्णतया तैयार है और हमारी मांग है कि मा0 उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुरूप शीघ्रतिशीघ्र निकाय चुनाव घोषित किए जाएं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फैसला साढ़े चार वर्ष पूर्व करना चाहिए था

Posted on 15 November 2011 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव व प्रवक्ता अनिल दुबे ने प्रदेेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती द्वारा उ0प्र0 को चार छोटे राज्यों मेें विभक्त करने के लिए विधान सभा मे प्रस्ताव लाने के फैसले को राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह द्वारा छोटे राज्यों के लिए किये गये संघर्ष का परिणाम बताया है।
आज लखनऊ में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री दुबे ने कहा कि सुश्री मायावती को यह फैसला साढ़े चार वर्ष पूर्व करना चाहिए था। परन्तु साढ़े चार वर्षो मेें उन्हें उ0प्र0 के पिछड़ेपन की याद नहीं आयी और न ही उन्हांेंने उनके लिए कोई सार्थक प्रयास किये छोटे राज्यों के गठन को लेकर वे चिट्ठी ही लिखती रही और अब चुनाव सर पर तथा अपना दरकता जनाधार देखकर उन्हें यह फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा देर से ही सही छोटे राज्यों के गठन का प्रस्ताव विधान सभा मे लाने पर राष्ट्रीय लोकदल उस प्रस्ताव का समर्थन करेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय एकीकरण के लिए कार्यरत संस्थाओं /व्यक्तियों को अनुदान

Posted on 15 November 2011 by admin

जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया है कि राष्ट्रीय एकीकरण के लिए कार्यरत गैर सरकारी स्वैच्छिक संगठनो को पांच हजार रूपये एवं व्यक्तियों को एक हजार रूपये अनुदान दिये जाने सम्बन्धी नियमावली की शासकीय अधिसूचना राष्ट्रीय एकीकरण विभाग की वेवसाइट ीजजरूरुदंजपवदंस पदजमहकमचण्नचण्दपबण्पद पर राज्य सरकार की योजनांए शीर्षक के अन्तर्गत उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि पात्र संस्थाओं/ निकायों एवं ऐसे व्यक्तियों के विषय में, जो कौमी एकता के लिए कार्यरत हैं तथा जिन्होंने कौमी एकता से सम्बन्धित अच्छी पुस्तकों की रचना की हो अथवा साम्प्रदायिक दंगो के दौरान साम्प्रदायिक एकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये हों उनके कार्यो के विवरण के साथ नाम व फोटों सहित अनुदान हेतु प्रस्ताव  शासन को भेजे जाने हैं। इस सम्बन्ध में जानकारी कलेक्ट्रेट के न्याय सहायक-तृतीय अनुभाग से भी प्राप्त कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुकदमा दर्ज करने के बाद गरीबो को छुठला रही पुलिस, मायासरकार में न्याय कहां…?

Posted on 15 November 2011 by admin

मान्यवर कांशीराम व मुख्य मंत्री मायावाती के भविष्य का सबसे बडा सपना था कि शहर के अति गरीब असहाय,निर्वल वर्ग, बेसहारा आदि जैसे किस्म के लोग यदि रहने के लिये एक आशियाना मिल जाय तो सायद एक प्रकार की बेरोजगारी से इन्हे कुछ और करने का सहारा दे सकता है। जिसका नतीजा यह है कि सरहंगो माफियाओं बडे लेागो के गिरफत मंे यह योजना दब रक रह गयी जहां न कोई सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम, न पुलिस चैकी जिसके कारण आये दिन अकारण हत्या,बलात्कार लूट छिनैती जैसी घिनौनी हरकत देखने को मिल रहा हे। कारण कुछ भी हो मगर इस आवासीय कालोनी के महज चन्द दिनो में हुए अपराध को देखकर सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि मुख्य मंत्री के नारों में आवास पाने वाले  दलितों शोषितों अति निर्वल पर पुलिस अपराध छिपाने के बजाय उन्हे न्याय दिला पाने विल्कुल मन्द हेा चुकी है। बताते चले कि यह कांशीराम शहरी गरीब आवास कालोनी गभडिया पुलिस चैकी मंे 2011 माहं के शुरू से लगभग 11 अपराध संगीन हो चुके है ज्याद से ज्याद मुकदमो में एफ0आर0 लगाकर पुलिस चैकी इन्चार्ज गभडिया ने मामले को रफा दफा कर दिया गया है। जैसे कि आसमा पत्नी हमीदुल्ला ने  13 मई केा 498,506 में दर्ज कराया था, पर गिरफतारी की कार्यवाही न होने से विपक्षी ने पुलिस के अधिकारी से मिलजुल कर फाइल लगवा लिया। इसी प्रकार डूडा के अधिकारी इन्द्र कुमार को ब्लाक नं014 के कमरा नं0164 में ही दौडाकर गोली से छलनी कर दिया। गम्भीर अवस्था में उसे जिलाचिकित्सालय में भर्ती करा 306 व 324 मेें मामले को दर्ज कर समय के साथ उस पर भी फाइनल लगाने वाले पुलिस अधिकारी की कारगुजारी का पिटारा क्या यही सर्वजन हिताय का नारा देने वाली मायासरकार की पुलिस न्याय दिलाने में आम जनता की हिमायती दिखाने का कैसा खेल है। पुलिस अधिकारी व डीजीपी समेत मायावती की मंशा पर निर्वलो की गुहार अनसुनी साबित हो रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हार्लिक्स विजकिड साउथ-ईस्ट एशिया फाइनल हेतु सी.एम.एस. छात्र चयनित

Posted on 15 November 2011 by admin

anmol-mishra_horlicksसिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर कैम्पस के कक्षा-9 के छात्र अनमोल मिश्रा ने हार्लिक्स विजकिड्स  प्रतियोगिता के साउथ-ईस्ट एशिया फाइनल में चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है तथापि बंगलोर में आयोजित हो रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में लखनऊ शहर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस अत्यन्त  प्रतिष्ठित प्रतियोगिता हेतु सी.एम.एस. गोमती नगर के प्रतिभाशाली छात्र अनमोल मिश्रा को बौद्धिक प्रतिभा के साथ साथ सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के आधार पर चयनित किया है जिसके अन्तर्गत अनमोल ने पर्यावरण संवर्धन, कचरा प्रबन्धन, जल संवर्धन एवं ध्वनि प्रदूषण आदि अनेक क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया है। इसके अलावा अभी हाल ही में अन्तर-विद्यालयी प्रतियोगिता में भी इस मेधावी छात्र ने ‘विजकिड्स चैम्पियन’ का खिताब अपने नाम किया था। अनमोल मिश्रा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के शान्ति व शैक्षिक वातावरण, अपने शिक्षकों एवं अपने माता-पिता को देते हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें सामाजिक गतिविधियों एवं रचनात्मक कार्यों के लिए विशेष रूप से प्रेरित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा
उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके। इसी की बदौलत सी.एम.एस. के मेधावी छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित करते हैं तथापि अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शान्तिपूर्ण व आध्यात्मिक वातावरण एवं अपने विद्वान शिक्षकों को देते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री जी ने किसानों को खाद, बीज एवं फसली ऋण की मुकम्मल व्यवस्था कराने के निर्देश दिए

Posted on 15 November 2011 by admin

  • प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित होने के नाते सरकार के लिए किसानों का हित सर्वाेपरि
  • डाॅ0 अम्बेडकर ग्रामों में सी0सी0 रोड, सम्पर्क मार्ग, विद्युतीकरण, स्वच्छ शौचालय तथा सामुदायिक भवन के अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण किए जायें
  • मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए 45 करोड़ रू0 अवमुक्त
  • उ0प्र0 मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना, वृद्धावस्था, विकलांग तथा विधवा पेंशन की दूसरी किस्त इसी माह लाभार्थियों के खातों में भेजी जाए
  • सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना की लाभार्थी छात्राओं को साइकिल एवं धनराशि एक साथ वितरित करें
  • राज्य स्तरीय बैठकों में सरकारी कर्मचारियों की सेवा सम्बन्धी समस्याओं की विभागवार समीक्षा की जाए

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने रबी की बुआई के लिए किसानों को खाद, बीज तथा फसली ऋण की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को उर्वरक की वितरण व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि उर्वरक सहित समस्त कृषि निवेशों की उपलब्धता में किसी स्तर पर कोताही बरती गयी तो सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उर्वरकों की कालाबाजारी, तस्करी, मिलावट तथा जमाखोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित होने के नाते राज्य सरकार के लिए किसानों का हित सर्वाेपरि है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देश तब दिए जब मंत्रिमण्डलीय सचिव श्री शशांक शेखर सिंह तथा मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्र ने आज यहां योजना भवन में प्रमुख सचिवों/सचिवों एवं विभागाध्यक्षों की समीक्षा बैठक के निष्कर्षाें से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश देते हुए कहा कि रबी के दौरान नहरों का संचालन रोस्टर के अनुसार किया जाए। उन्होंने विकास कार्याें तथा जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा किया जाए।
विभागवार जारी वित्तीय स्वीकृतियों एवं उनके सापेक्ष सम्पादित कार्याें की समीक्षा करते हुए माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कुछ विभागों की प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे विभागों के कार्याें में तेजी लायी जाए, अन्यथा सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। केन्द्रपुरोनिधानित योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन विभागों में केन्द्र द्वारा धनराशि अवमुक्त नहीं की गयी है, ऐसे विभागों के प्रमुख सचिव/सचिव सम्बन्धित मंत्रालय के सचिव से भेंट कर वांछित धनराशि शीघ्र अवमुक्त करायें। बुन्देलखण्ड क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याें की प्रगति की विशेष रूप से जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्होंने कृषि विपणन, लघु सिंचाई, जल निगम, सिंचाई, उद्यान एवं पशुपालन विभाग के कार्याें में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन विभागों की योजनाओं को समय से पूरा होने पर इस क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा।
डाॅ0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए माननीया मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि सी0सी0 रोड, मजरों को सम्पर्क मार्गाें से जोड़ने, विद्युतीकरण, स्वच्छ शौचालय तथा सामुदायिक भवन के अवशेष कार्य इस माह के अन्त तक हर हालत में पूर्ण किए जायें। वरिष्ठ अधिकारियों से इन कार्याें को समय से पूरा कराने का निर्देश देत हुए उन्होंने इन कार्याें की गुणवत्ता पर भी निगाह रखने की हिदायत दी। ग्रामीण क्षेत्रों के युवकों को खेल-कूद के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि लगभग पांच हजार ग्राम सभाओं में खेल का मैदान विकसित करने के लिए धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने कहा कि इस योजना में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना, वृद्धावस्था, विकलांग तथा विधवा पेंशन की दूसरी किस्त इसी माह लाभार्थियों के खातों में अवश्य भेज दी जाए। सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जो 04 लाख 55 हजार प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं, उनका प्रत्येक दशा में दिसम्बर, 2011 तक सत्यापन कराकर लाभार्थी छात्राओं को साइकिल एवं धनराशि एक साथ वितरित कर दी जाए।
इसके अलावा माननीया मुख्यमंत्री जी ने महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति एवं आश्रम पद्धति विद्यालयों में दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा करते हुए आश्रम पद्धति विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। मदरसों के आधुनिकीकरण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए 45 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है। उन्होंने इस धनराशि का सही ढंग से उपयोग करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इसका लाभ मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को मिल सके। उन्होंने महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि चिकित्सक एवं सर्जनवार कार्याें के निष्पादन में और अधिक सुधार किया जाए। उन्होंने कहा कि अभी भी कई ऐसे सर्जन चिकित्सक हैं, जो मानकों के अनुरूप सर्जरी का कार्य नहीं कर रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता तथा साफ-सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कर्मचारियों की समस्याओं का जिक्र करते हुए निर्देश दिए कि राज्य स्तरीय बैठकों में अन्य योजनाओं की तरह कर्मचारियों की समस्याओं की भी विभागवार समीक्षा की जाए और कर्मचारियों के सेवा सम्बन्धी लम्बित मामलों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। इसके अलावा उन्होंने उनके स्तर से की गयी घोषणा एवं शिलान्यास की योजनाओं तथा जन प्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले प्रकरणों की भी समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्य सचिव द्वारा भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2011 में उत्तर प्रदेश मण्डप में लगाई गई हस्तशिल्प कौशल एवं औद्योगिक झांकी का उद्घाटन

Posted on 15 November 2011 by admin

exhibition-3आज दिनांक 14 नवम्बर, 2011 को उत्तर प्रदेश में भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2011 हेतु किये गये हस्तशिल्प कौशल एवं औद्योगिक झांकी का उद्घाटन प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्र के कर कमलों से सम्पादित हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूंजी निवेश तथा प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों की हर सम्भव सहायता एवं समस्या निराकरण की समुचित व्यवस्था की गई है। उद्योग स्थापना के लिए अवस्थापना सुविधाओं सहित बेहतर वातावरण के लिए शासन द्वारा विशेष रणनीति के तहत समुचित व्यवस्था भी की गई है। प्रदेश में हस्तशिल्प एवं शिल्पियों की महत्ता है। फिरोजाबाद में कांच, अलीगढ़ एवं मुरादाबाद में पीतल, सहारनपुर में काष्ठ कला, लखनऊ में चिकनकारी, बनारस में सिल्क एवं जरी, रामपुर में पैच वर्क सहित भदोही में कालीन, आगरा में स्टोन कार्विग तथा अन्य क्षेत्रों में अनेकों विधाएं ऐसी हैं, जिसमें हाथों का हुनर स्पष्ट दिखाई देखा है। प्रदेश में हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को भी विशेष प्रोत्साहन दिये जाने का प्राविधान है।
इस अवसर पर औद्योगिक विकास आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन, प्रमुख सचिव उद्योग श्री मुकुल सिंघल, प्रमुख सचिव माननीया मुख्यमंत्री, अध्यक्ष नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा, आयुक्त एवं उद्योग निदेशक, सूचना निदेशक भी उपथित थे।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष आई0टी0पी0ओ0 द्वारा 31वां भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2011 अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयाोजन प्रगति मैदान, नई दिल्ली में किया जा रहा है। इस वर्ष मेले की थीम इण्डियन हैण्डीक्राफ्ट्स दि मैजिक आफ गिफ्टेड हैण्ड्स आई0टी0पी0ओ0 द्वारा निर्धारित की गई है। उत्तर प्रदेश मण्डप के बाहरी भाग में उत्तर प्रदेश में स्थापित विश्व प्रसिद्ध हस्तशिल्प उत्पादों का फ्लैक्स के माध्यम से बड़े ही आकर्षक एवं भव्य रूप में प्रदर्शन किया गया है। इसके साथ-साथ विश्व प्रसिद्ध भदोही का वुलेन कार्पेट के भी कारीगरों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन कराया गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश की प्रतिष्ठित इकाइयों के उत्पादों का भी प्रदर्शन कराया गया है, जिसमें से हाण्डा कार, इक्यूपमेन्ट, ट्रान्सफामर्स इत्यादि मुख्य रूप से हैं। मण्डप के बाहरी स्थान पर प्रदेश के पर्यटन स्थानों की झलकियां भी दर्शाई गई हैं। इसके साथ-साथ प्रदेश के जनपद गोरखपुर में विश्व ख्याति प्राप्त टेराकोटा उत्पादों का निर्माण किया जाता है, जिसके प्रतीक के रूप में टेराकोटा उत्पादों का प्रदर्शन भी मण्डप के बाहर किया गया है।
exhibition-1मण्डप के थीम हाल में प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध हस्तशिल्प उत्पादों का भव्य एवं आकर्षक प्रदर्शन कराया गया है साथ ही देश में अब तक हुई प्रगति की झांकी भी ट्रांसलाईट के माध्यम से दर्शाई गई है। इसी माह प्रदेश में आयोजित की गई विश्व प्रसिद्ध फार्मूला वन रेस की जानकारी जनता को दी गई है। मण्डप के अन्दर नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा अपने किये गये प्रगतिशील कार्यों को भव्य रूप में दर्शाया गया है। साथ ही प्रदेश के छोटे-छोटे कुटीर उद्योग से सम्बन्धित हस्तशिल्पियों के उत्पादों के प्रोत्साहन हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे हस्तशिल्पियों की पेन्शन योजना, हस्तशिल्पियों हेतु बीमा योजना तथा राजकीय स्तर पर हस्तशिल्पियों के उत्पादन में वृद्धि करने के उद्देश्य से विपणन विकास सहायता का लाभ देते हुए उनके उत्पादों का भव्य प्रदर्शन कराया गया, जिसमें मुख्य रूप से मुरादाबाद का पीतल, कानपुर का विश्व प्रसिद्ध चर्म उत्पाद, कन्नौज का इत्र, मेरठ का स्पोर्ट्स गुड्स, आगरा का मार्बल, जरी उद्योग, बिजनौर का उड आर्ट, लखनऊ का चिकन, रेडीमेड गारमेन्ट, सहारनपुर के लकड़ी पर पच्चीकारी के उत्पाद, फिरोजाबाद का कांच का सामान, गाजियाबाद का रेडीमेड गारमेन्ट्स जिसका वर्तमान में उच्च स्तर पर निर्यात किया जा रहा है, से सम्बन्धित उत्पादों का कराया गया है। इसी प्रकार मण्डप में गोरखपुर का टेराकोटा तथा जूट वाल हैंगिंग का भी भव्य प्रदर्शन हुआ है।
मण्डप पर किये गये प्रदर्शन का दृश्यावलोकन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इसी प्रदर्शनी के सन्दर्भ में मुख्य अतिथि को विस्तृत जानकारी आयुक्त एवं निदेशक उद्योग निदेशक द्वारा दी गई।
मण्डप में प्रदेश के औद्योगिकीकरण, निर्यात सम्वर्द्धन एवं स्वस्थ्य औद्योगिक वातावरण के साथ-साथ उत्तरोत्तर प्रगति की दिशा में सतत् प्रयासरत नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण, बृहत्तर नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम, साफ्टवेयर टेक्नालाजी पार्क द्वारा अपने-अपने क्रिया-कलापों तथा प्रदत्त कराई जाने वाली सुविधाओं का आकर्षक प्रदर्शन किया गया है।
अपर निदेशक उद्योग/सदस्य सचिव, उत्तर प्रदेश व्यापार प्रोत्साहन प्राधिकरण, श्री एम0के0 कदम ने मुख्य अतिथि को उत्तर प्रदेश व्यापार प्रोत्साहन प्राधिकरण के भावी कार्यक्रमों से अवगत कराया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा सरकार को जनता की भलाई की चिन्ता नहीं

Posted on 15 November 2011 by admin

14-11-nichlaul-maharajganjसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज जनता से अपील की कि वह प्रदेश में स्वच्छ और गरीबों की हमदर्द सरकार बनाने के लिए समाजवादी पार्टी को बहुमत दिलाए और लुटेरी, भ्रष्टाचारी बसपा सरकार को हटाने के लिए उसके प्रत्याशियों की जमानतें जब्त करा दें।
श्री यादव ने आज नौतनवा से चलकर निचलौल, महाराजगंज, परतावल, कप्तानगंज और हाटा में सभाएं की। समाजवादी क्रान्तिरथ पहुॅचते ही जोशीले नारों के साथ उनका अभिनन्दन किया गया और जगह-जगह भव्य स्वागत में उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। जनसभाओं में महिलाओं, मुस्लिमों तथा नौजवानों की भारी भीड़ थी।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक बड़ी लड़ाई लड़ रही है। विधान सभा के 2012 में होनेवाले चुनावों के नतीजों के साथ राजनीतिक बदलाव भी आएगा। आज जनता निराश है। मंहगाई और भ्रष्टाचार से सभी परेशान है। बसपा सरकार को जनता की भलाई की चिन्ता नहीं। बसपा से कुछ विधायकों, मंत्रियों को पार्टी से निकालकर वह साफ छवि बनाने का भोंडा  प्रयास कर रही है। जनता देख रही है कि सरकार के मंत्री और बसपा विधायक भ्रष्टाचार, लूट, बलात्कार में संलिप्त हैं। मुख्यमंत्री चिट्ठी लिखकर मुस्लिमों को आरक्षण बांटने का नाटक कर रही है।
श्री यादव ने विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर ही किसानों को फसल का लाभकारी मूल्य मिल पाएगा। दवा, इलाज और सस्ती पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। रोजी रोटी के अवसर बढ़ेगें। गरीब परिवार की लड़कियों की मदद की जाएगी, कन्या विद्याधन फिर बढ़ाकर दिया जाएगा। गरीबों की मदद की जाएगी।
उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों के हित की बात समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर ही सोची जाती है। मायावती सरकार ने मात्र 2 प्रतिशत मुस्लिमों को नौकरी दी जबकि श्री मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की सरकार में 14 प्रतिशत नौकरियां दी थी। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सच्चर कमेटी की सिफारिशें लागू की जाएगी।
समाजवादी क्रान्तिरथ के साथ आज श्री अमनमणि त्रिपाठी, मक्खू प्रसाद कन्नौजिया,कु0 शिवेन्द्र सिंह, राधेश्याम सिंह, सहित श्री आनन्द भदौरिया, सुनील यादव, राम सागर यादव, राजीव राय, नवेद सिद्दीकी, राम सिंह राणा आदि भी चल रहे है।
श्री यादव आज कुशीनगर में रात्रि विश्राम करेगें। कल 15 नवम्बर,2011 को वे कुशीनगर से चलकर फाजिलनगर, सेवरही, कसया,पडरौना, नौरंगिया (खड्डा) का समाजवादी क्रान्तिरथ से दौरा करेगें। कार्यक्रम के पश्चात वे पडरौना होकर कुशीनगर वापस आकर वहीं रात्रि विश्राम भी करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

व्यापारी एवं लघु उद्यमी कार्यकर्ता सम्मेलन

Posted on 15 November 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के नेता बिहार प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी तथा पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पियुष गोयल ने आज लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर बुलाए गए व्यापारी एवं लघु उद्यमी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।  प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही तथा वरिष्ठ नेता एवं  लखनऊ के सांसद लाल जी टण्डन ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।
img_4138 श्री मोदी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 की जनता के लिए आने वाले 4 महीने जीेने और मरने का प्रश्न है क्योंकि जनता के वोट से ही सरकार बनेगी। वोट में असीम ताकत होती है। इसी प्रदेश की जनता ने वोट की ताकत से इन्दिरा गांधी को चुनाव हराया था। आपका वोट आपकी तकदीर और तस्वीर बदल सकता है। पाचं साल में एक बार यह अवसर आता है। किसी भी राज्य में अपराध बढ़ने पर सबसे पहले उसकी शिकार महिलाएं होती हैं उसके बाद व्यापारी होते हैं। अपराध और भ्रष्टाचार के कारण आज उ0प्र0 की हालत पूर्व बिहार जैसी है। आप सबके लिए इस अपराध को मिटाना सबसे बड़ी चुनौती है। बिहार में कानून का राज है जबकि उ0प्र0 में जंगलराज है। पिछले छः वर्ष के बिहार सरकार के शासन में एक भी व्यापारी प्रदेश छोड़कर बाहर नहीं गया और न ही किसी का अपहरण हुआ। लेकिन उ0प्र0 में व्यापारी पलायन कर रहे हैं उनका अपहरण हो रहा है, हत्याएं हो रही हैं, उनका लूटा जा रहा है। जब शीर्ष पर बैठा व्यक्ति  अपराधी को छुड़ाएगा तो अपराध बढ़ेगा।
श्री मोदी ने कहा कि जब शांति, अमन, चैन व इज्जत रहेगी तभी तो व्यापार फले फूलेगा। उ0प्र0 में महा भंयकर भ्रष्टाचार है मुझे आश्चर्य होता है कि अब तक यहां इसके विरूद्ध कोई बड़ा विद्रोह क्यों नही हुआ। जिस मुख्यमंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री पर आमदनी से अधिक की सम्पत्ति होने का मुकदमा चल रहा हो वे भ्रष्टाचार पर अंकुश कैसे लगाएंगे। बिहार के लोगों ने वोट की ताकत से चुन-चुनकर बाहुबलियों को हराया। 65 हजार लोगों को बिहार सरकार ने सजा दी जिसमें 135 को फांसी, 11 हजार को आजीवन कारावास हुआ। श्री मोदी ने कहा कि जब तक यूपी में माया, मुलायम बैठे रहेंगे अपराध फलता-फूलता रहेगा अपराध बढ़ेगा घटेगा नहीं।  हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तथा अधिकारियों तक की सम्पत्ति की घोषणा की है और हर साल घोषणा करना अनिवार्य किया है। उन्होंने मायावती से कहा कि उसमें हिम्मत हो तो अपनी व अपने मंत्रिमंडल तथा अधिकारियों की सम्पत्ति की सार्वजनिक घोषणा करें और हर साल करें।
श्री मोदी ने सम्मेलन में आए कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर व्यापारियों के हितों की रक्षा की जाएगी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएंगे। बिहार की तर्ज पर प्रदेश में व्यापारियों के सम्मान के लिए भामाशाह योजना चलाएंगे, व्यापारी सलाहकार समिति बनाएंगे, किसी भी व्यापारी के यहां बिना अनुमति के छापा नहीं डाला जाएगा। बिहार की तरह ही गेहूं, दाल, चावल को कर मुक्त किया जाएगा। कर प्रणाली पर सरलीकरण होगा। सपा-बसपा के कुशासन के कारण आज पूरी दुनिया में उ0प्र0 हंसी का पात्र हो गया है। यूपी के बारे में अखबारों में जो पढ़ने को मिलता है वह पहले बिहार के बारे में पढ़ने का मिलता था। हमने बिहार में विशेष न्यायालय अधीनियम बनाया है जिसके तहत एक भ्रष्ट आई0ए0एस0 की सम्पत्ति जब्त कर उसमें स्कूल खोला गया। आने वाले दिनों में दर्जनों भ्रष्ट अफसरों की सम्पत्ति जब्त होती पाएंगे। उ0प्र0 सरकार में साहस हो तो वह भी ऐसा करके दिखाए।
img_4184राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पियूष गोयल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में केन्द्र तथा प्रदेश में कोई भी ताकत भाजपा को सरकार बनाने से रोक नहीं पाएगी। आज माहौल बीजेपी के पक्ष में है। भाजपा शासित राज्यों की सरकारेां की तुलना जब आप अन्य सरकारों से करेंगे तो पाएंगे कि हमारी सरकारें अच्छा शासन कर रही हैं। जनता से जुड़ी सभी समस्याओं को हल कर रही हैं। श्री गोयल ने कहा कि प्रदेश में भाजपा अपने दम पर सरकार बनाएगी और दो सौ से अधिक सीटें जीतेगी। चुनावी घोषणा-पत्र में आप लोगों द्वारा दिए गए सुझावों को वरीयता दी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने सफल सम्मेलन के लिए आयोजकों को बधाई दी और आए हुए अतिथियों को धन्यवाद देते हुए स्वागत किया
कार्यक्रम का संचालन अशोक गोयल ने किया तथा कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार थे। कार्यक्रम को व्यापारी नेता पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्र ने भी संबोधित किया तथा व्यापारियों के दुख दर्द से मंच को अवगत कराया। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष विधायक अशोक धवन, प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्त, प्रवक्ता सत्यदेव ंिसह, राजेन्द्र तिवारी, बिनीत शारदा, रवीकान्त गर्ग, आशुतोष टंडन, रामनारायण साहू, विधायक विद्यासागर गुप्त, सुरेश तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव, सतीश महाना, सलील विश्नोई तथा, अरूण मिश्र बाबा, सभासद रजनीश गुप्ता बाबी, रामकुमार जायसवाल, लघु उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के सहसंयोजक अमीत गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, गिरिजाशंकर गुप्ता, शंकर गिरि, मनीष खेमका, महानगर अध्यक्ष प्रदीप भार्गव,महामंत्री मानसिंह, राजीव मिश्र व गोपाल गेलाकोटि भी प्रमुख रूप ये उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राहुल गांधी व मायावती मिलकर उ0प्र0 में नूरा-कुश्ती का खेल-खेल रहें हैं।

Posted on 15 November 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष एवं जन स्वाभिमान यात्रा के नायक कलराज मिश्र ने कहा कि राहुल गांधी व मायावती मिलकर उ0प्र0 में नूरा-कुश्ती का खेल-खेल रहें हैं। दोनों अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों में एक-दूसरे पर टिप्पणी कर अपनी-अपनी जिम्मेंदारियों से जनता का ध्यान हटाना चाहते हैं। मायावती को अहंकारी मुख्यमंत्री की संज्ञा देते हुए कहा कि चुनाव नजदीक देख विभिन्न वर्गों के लिए लोक लुभावन बातें कही जा रही हैं।
389929_182149185206379_100503366704295_378353_456759377_nश्री मिश्र ने आज द्वितीय चरण की जनस्वाभिमान यात्रा के छठे दिन विभिन्न सभाआंे में बोलते हुए कहा कि ब्राह्मणों को लुभाने का नाटक किया जा रहा है। यह वर्ग बसपा का असली चेहरा देख चुका है। एस0सी0, एस0टी ऐक्ट के दुरूपयोग से सभी वाकिफ हैं। अभी एक ताजा प्रकरण हुआ। एक ईमानदार पुलिस अधिकारी को मुंह खोलने पर पागल करार दे दिया गया। डी0डी0 मिश्रा का सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह का व्यवहार उनके साथ हुआ वह निन्दनीय है। बसपा शासन में जिस तरह के व्यवहार ब्राह्मणों के साथ हुए हैं उसमें तो ब्राह्मणों को इनका बहिष्कार तक कर देना चाहिए। ्मुख्यमंत्री ने कल अपनी सभा में जिस तरह से दूसरे दलों के मुख्यमंत्रियों की घोषणा की उसपर कहा कि यह बयान दो वर्गों को आपस में लड़ाने के लिए दिया गया है।
उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में कांग्रेस अपना जनाधार बनाने में लगी है। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बिहार में भी बड़ी सक्रियता दिखाई थी। पर जब परिणाम आये तो सभी वाकिफ हैं कि क्या हुआ। उ0प्र0 में बसपा, कांग्रेस जनसमस्याओं से ध्यान हटाने के लिए वाक युद्ध से नूरा-कुश्ती का खेल-खेल रहे हैं। आमजन की समस्याओं के लिए जवाबदेह केन्द्र और प्रदेश सरकारें जन समस्याओं के सवाल पर कटघरे में है। किसान डी0ए0पी0 के लिए मारा-मारा फिर रहा है। केन्द्र कहता है हमने खाद भेजी। प्रदेश सरकार बिचैलियों की संरक्षण की नीति के चलते खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। प्रदेश भर में बुआई का सीेजन चल रहा है डी0ए0पी0 जर्बदस्त संकट है। पूरे प्रदेश की ऐसी हालत हो गई है जो बर्दाश्त के बाहर है।
374174_182149325206365_100503366704295_378355_781303635_nश्री मिश्र ने सपा, बसपा दोनों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मंहगाई के सवाल पर कांग्रेस के साथ यह दल भी दोषी हैं। दिल्ली में दोस्ती और उ0प्र0 मे दुश्मनी का खेल चल रहा हैे। प्रदेश की बदहाली के लिए भी तीनों दल कटघरेे में है। लोकतंत्र की निचली ईकाई ;स्थानीय निकाय द्ध का चुनाव सरकार चाहती तो हो जाता पर जनाक्रोश से डरी सहमी यह सरकार विधानसभा चुनाव से पहले किसी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहती। इसलिए लगातार यह कोशिश होती रही कि राजनीतिक दलों के सिम्बल पर चुनाव न हो। सरकार का यह कृत्य लोकतंत्र विरोधी है। चुने हुए जनप्रतिनिधियों को हटाकर प्रशासक बैठाना अलोकतांत्रिक कदम है। स्थानीय निकाय का चुनाव जल्दी से जल्दी से करायें जाए।
श्री मिश्र के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ला, स्वतंत्र देव सिंह, पार्टी प्रवक्ता हृदयनरायण दीक्षित, विजय बहादुर पाठक, प्रदेश मंत्री निरंजन ज्योति, पूर्णिमा वर्मा, अनुपमा जायसवाल, किसान मोर्चा व महिला मोर्चा की महामंत्री क्रमशः दिनेश दुबे व कमलावती सिंह, पूर्व सांसद गंगाबख्श सिंह, जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र आदि लोग मौजूद थेे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2011
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in