जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया है कि राष्ट्रीय एकीकरण के लिए कार्यरत गैर सरकारी स्वैच्छिक संगठनो को पांच हजार रूपये एवं व्यक्तियों को एक हजार रूपये अनुदान दिये जाने सम्बन्धी नियमावली की शासकीय अधिसूचना राष्ट्रीय एकीकरण विभाग की वेवसाइट ीजजरूरुदंजपवदंस पदजमहकमचण्नचण्दपबण्पद पर राज्य सरकार की योजनांए शीर्षक के अन्तर्गत उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि पात्र संस्थाओं/ निकायों एवं ऐसे व्यक्तियों के विषय में, जो कौमी एकता के लिए कार्यरत हैं तथा जिन्होंने कौमी एकता से सम्बन्धित अच्छी पुस्तकों की रचना की हो अथवा साम्प्रदायिक दंगो के दौरान साम्प्रदायिक एकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये हों उनके कार्यो के विवरण के साथ नाम व फोटों सहित अनुदान हेतु प्रस्ताव शासन को भेजे जाने हैं। इस सम्बन्ध में जानकारी कलेक्ट्रेट के न्याय सहायक-तृतीय अनुभाग से भी प्राप्त कर सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com