मुख्य सचिव द्वारा भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2011 में उत्तर प्रदेश मण्डप में लगाई गई हस्तशिल्प कौशल एवं औद्योगिक झांकी का उद्घाटन

Posted on 15 November 2011 by admin

exhibition-3आज दिनांक 14 नवम्बर, 2011 को उत्तर प्रदेश में भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2011 हेतु किये गये हस्तशिल्प कौशल एवं औद्योगिक झांकी का उद्घाटन प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्र के कर कमलों से सम्पादित हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूंजी निवेश तथा प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों की हर सम्भव सहायता एवं समस्या निराकरण की समुचित व्यवस्था की गई है। उद्योग स्थापना के लिए अवस्थापना सुविधाओं सहित बेहतर वातावरण के लिए शासन द्वारा विशेष रणनीति के तहत समुचित व्यवस्था भी की गई है। प्रदेश में हस्तशिल्प एवं शिल्पियों की महत्ता है। फिरोजाबाद में कांच, अलीगढ़ एवं मुरादाबाद में पीतल, सहारनपुर में काष्ठ कला, लखनऊ में चिकनकारी, बनारस में सिल्क एवं जरी, रामपुर में पैच वर्क सहित भदोही में कालीन, आगरा में स्टोन कार्विग तथा अन्य क्षेत्रों में अनेकों विधाएं ऐसी हैं, जिसमें हाथों का हुनर स्पष्ट दिखाई देखा है। प्रदेश में हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों को भी विशेष प्रोत्साहन दिये जाने का प्राविधान है।
इस अवसर पर औद्योगिक विकास आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन, प्रमुख सचिव उद्योग श्री मुकुल सिंघल, प्रमुख सचिव माननीया मुख्यमंत्री, अध्यक्ष नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा, आयुक्त एवं उद्योग निदेशक, सूचना निदेशक भी उपथित थे।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष आई0टी0पी0ओ0 द्वारा 31वां भारत अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला-2011 अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयाोजन प्रगति मैदान, नई दिल्ली में किया जा रहा है। इस वर्ष मेले की थीम इण्डियन हैण्डीक्राफ्ट्स दि मैजिक आफ गिफ्टेड हैण्ड्स आई0टी0पी0ओ0 द्वारा निर्धारित की गई है। उत्तर प्रदेश मण्डप के बाहरी भाग में उत्तर प्रदेश में स्थापित विश्व प्रसिद्ध हस्तशिल्प उत्पादों का फ्लैक्स के माध्यम से बड़े ही आकर्षक एवं भव्य रूप में प्रदर्शन किया गया है। इसके साथ-साथ विश्व प्रसिद्ध भदोही का वुलेन कार्पेट के भी कारीगरों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन कराया गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश की प्रतिष्ठित इकाइयों के उत्पादों का भी प्रदर्शन कराया गया है, जिसमें से हाण्डा कार, इक्यूपमेन्ट, ट्रान्सफामर्स इत्यादि मुख्य रूप से हैं। मण्डप के बाहरी स्थान पर प्रदेश के पर्यटन स्थानों की झलकियां भी दर्शाई गई हैं। इसके साथ-साथ प्रदेश के जनपद गोरखपुर में विश्व ख्याति प्राप्त टेराकोटा उत्पादों का निर्माण किया जाता है, जिसके प्रतीक के रूप में टेराकोटा उत्पादों का प्रदर्शन भी मण्डप के बाहर किया गया है।
exhibition-1मण्डप के थीम हाल में प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध हस्तशिल्प उत्पादों का भव्य एवं आकर्षक प्रदर्शन कराया गया है साथ ही देश में अब तक हुई प्रगति की झांकी भी ट्रांसलाईट के माध्यम से दर्शाई गई है। इसी माह प्रदेश में आयोजित की गई विश्व प्रसिद्ध फार्मूला वन रेस की जानकारी जनता को दी गई है। मण्डप के अन्दर नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा अपने किये गये प्रगतिशील कार्यों को भव्य रूप में दर्शाया गया है। साथ ही प्रदेश के छोटे-छोटे कुटीर उद्योग से सम्बन्धित हस्तशिल्पियों के उत्पादों के प्रोत्साहन हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे हस्तशिल्पियों की पेन्शन योजना, हस्तशिल्पियों हेतु बीमा योजना तथा राजकीय स्तर पर हस्तशिल्पियों के उत्पादन में वृद्धि करने के उद्देश्य से विपणन विकास सहायता का लाभ देते हुए उनके उत्पादों का भव्य प्रदर्शन कराया गया, जिसमें मुख्य रूप से मुरादाबाद का पीतल, कानपुर का विश्व प्रसिद्ध चर्म उत्पाद, कन्नौज का इत्र, मेरठ का स्पोर्ट्स गुड्स, आगरा का मार्बल, जरी उद्योग, बिजनौर का उड आर्ट, लखनऊ का चिकन, रेडीमेड गारमेन्ट, सहारनपुर के लकड़ी पर पच्चीकारी के उत्पाद, फिरोजाबाद का कांच का सामान, गाजियाबाद का रेडीमेड गारमेन्ट्स जिसका वर्तमान में उच्च स्तर पर निर्यात किया जा रहा है, से सम्बन्धित उत्पादों का कराया गया है। इसी प्रकार मण्डप में गोरखपुर का टेराकोटा तथा जूट वाल हैंगिंग का भी भव्य प्रदर्शन हुआ है।
मण्डप पर किये गये प्रदर्शन का दृश्यावलोकन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इसी प्रदर्शनी के सन्दर्भ में मुख्य अतिथि को विस्तृत जानकारी आयुक्त एवं निदेशक उद्योग निदेशक द्वारा दी गई।
मण्डप में प्रदेश के औद्योगिकीकरण, निर्यात सम्वर्द्धन एवं स्वस्थ्य औद्योगिक वातावरण के साथ-साथ उत्तरोत्तर प्रगति की दिशा में सतत् प्रयासरत नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण, बृहत्तर नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम, साफ्टवेयर टेक्नालाजी पार्क द्वारा अपने-अपने क्रिया-कलापों तथा प्रदत्त कराई जाने वाली सुविधाओं का आकर्षक प्रदर्शन किया गया है।
अपर निदेशक उद्योग/सदस्य सचिव, उत्तर प्रदेश व्यापार प्रोत्साहन प्राधिकरण, श्री एम0के0 कदम ने मुख्य अतिथि को उत्तर प्रदेश व्यापार प्रोत्साहन प्राधिकरण के भावी कार्यक्रमों से अवगत कराया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in