Posted on 15 October 2011 by admin
भारतीय जनता पार्टी व्यक्ति पूजा की राजनीति की घोर भत्र्सना करती है तथा मूर्ति और पार्को के नाम पर प्रदेश की जनता के कोष को लूटाए जाने पर तीखी आपत्ति की है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने मायावती द्वारा नोएडा में लगभग 700 करोड़ की लागत से बनाए गए पार्क जिसमें मायावती ने अपने परिवारजनों की मूर्तियाॅं लगवाने और अपना नाम इतिहास में दर्ज कराने का लक्ष्य कर किए जा रहे कार्यो की कटु निन्दा की है। श्री तिवारी ने कहा कि एक तरफ प्रदेश की जनता शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। दूसरी तरफ प्रदेश के बुनियादी विकास को बलाए ताक पर रखकर मायावती ने कांशीराम इको पार्क कांशीराम पे्ररणा स्थल, अम्बेडकर पार्क आदि के नाम पर जिसतरह सरकारी कोष का दुरूपयोग किया गया उतनी ही धनराशि से इससे दुगुना निर्माण कार्य हो सकता था तथा कृषि विकास, शिक्षा, चिकित्सा,ग्रामीण रोजगार रोजगार की दिशा में बड़े कार्य किए जा सकते थे।
श्री तिवारी ने काह कि संतकबीर, संत रविदास तथा मीराबाई ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ बड़ा कार्य किया लेकिन मायावती को उनकी याद नहीं आई जिनके महिमा मंडन से स्वस्थ्य समाज का निर्माण होता और सौहार्द का वातारवरण निर्मित होता
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 October 2011 by admin
गांधी भवन में आशा सम्मेलन का आयोजन
समुदाय स्तर पर सेवाओं को शत प्रतिशत पहुंचाने में आशा एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जिन्हें और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने यहां गांधी भवन प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत आयोजित आशा सम्मेलन में आशाओं को सम्बोधित करते हुये विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि शासनकी मंशा है कि ग्रामीणांचल तक के अन्तिम कड़ी तक स्वास्थ्य सेवायें पहुंच सकें इसी को दृष्टिगत रखते हुये आशाओं का चयन किया गया जो ग्रामीण परिवेश से ही क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकत्री होती है। जिन्हें स्थानीय परिवेश का भलीं प्रकार ज्ञान होता है जिसके कारण आशाओं का स्वास्थ्य विभाग की प्रगति में अहम भूमिका बड़ रही है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 केके कटियार ने कहा कि आशाायें स्वास्थ्य सेवाओं में मनोयोग से अपनी सेवायें महिलाओं व बच्चों को उपलब्ध करा रही हैं। उन्होंने कहा कि आशाओं की भूमिका को दृष्टिगत रखते हुये इन्हें और अधिक सक्रिय किया जा रहा है।
आशा सम्मेलन के अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर प्रसाद ने आईडीएसपी व स्मार्ट कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराई। इसके अलावा अपर मुख्य चिकितसाधिकारी डा0 शिवओम ने जजनी सुरक्षा योजना संस्थागत प्रसव मातृ एवं शिशु सुरक्षा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 श्रीवास्तव ने छः जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु नियमित टीकाकरण, जिला कृषि अधिकारी डा0 पीके वर्मा ने कुष्ठ रोग के चिन्ह बचाव एवं एमटीडी से उपचार, जिला पंचायत राज अधिकारी ए0के शाही ने ग्रामीण क्षेत्र में संचालित बाल स्वास्थ्य पोषण माह एवं विटामिन-ए से संबंधित तथा ग्रामोदय से अवधेश मिश्रा ने ग्रामीणांचल में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर गत वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने एवं आशाओं का उत्साहवर्धन करने के लिये प्रत्येक विकास खण्ड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आशाओं का चयन कर उनके किये गये कार्यों के आधार पर किया गया।
इसके अतिरिक्त आशा सम्मेलन में आशाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऊषा कनौजिया, द्वितीय रामप्यारी तथा तृतीय स्थान कमलेश सिंह ने प्राप्त किये। इसी क्रम में स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह में गुरूनानक कन्या स्कूल तथा बेसिक शिक्षा के बच्चों को संयुक्त रूप से प्रथसम पुरस्कार प्रदान किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्री रिणवा ने दीप जलाकर किया तथा विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी राजेश भटनागर ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 October 2011 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव से आज कानुपर क्षेत्र बस आपरेटर्स जनसेवक एसोसिएशन तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डलों ने मिलकर उन्हें अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन दिए। श्री यादव ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को अपने चुनाव मुद्दों में भी शामिल करेगें और समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उनकी सभी न्यायोचित मांगे पूरी की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी भी मौजूद थे।
कानपुर क्षेत्रीय बस आपरेटर्स जनसेवक एसो0 के अध्यक्ष श्री अशोक अंशवानी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने श्री मुलायम सिंह यादव को बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने 2005 में बसों पर प्रतिमाह 5000 रूपए की कर दर निर्धारित कर दी थी। इससे पूर्व सन् 2001 में बसपा-भाजपा सरकार ने बसों पर 12500/- रू0 प्रतिमाह का कर प्रत्यारोण कर दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद बस स्वामी 5 हजार रू0 ही जमा कर रहे थे। अब बसपा सरकार वर्श 2001 से वर्ष 2007 तक की अंतरराशि मांग रही है जिसे देने में बस स्वामी असमर्थ है। उन्होने कहा कि सरकारी ज्यादती के कारण कई बस मालिक अपनी बसें बेचकर यह व्यवसाय ही छोड़ गए है। श्री अंशवानी के साथ प्रतिनिधि मण्डल में सर्वश्री राजकुमार जुनेजा, राजीव पाठक, जोगेंन्द्र सिंह, दीपक अंशवानी एवं अजय बाजपेयी (महामंत्री) शामिल थे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन देकर बताया कि माध्यमिक शिक्षा का 75 प्रतिशत भाग माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालय उठा रहे हैं। उसके बदले में सरकार से उन्हें एक रूपया भी नहीं मिलता है। इससे इनके शिक्षकों की हालत मजदूरों से भी बदतर है। उन्होने बताया कि संघ की मांगों को लेकर आज लखनऊ में धरना स्थल पर शिक्षक अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 October 2011 by admin
महिला सी0एम0एस0 के संरक्षण में हो रहा खेल
जनपद का महिला चिकित्सालय अव्यवस्था का शिकार है। महिला मरीजों की जितना अनदेखी यहाॅ होती है इतना शायद और कहीं नहीं होता है। अव्यवस्था का आलम यह है कि महिलाओं का प्रसव भी बेड की अनुपलब्धता के चलते बरामदे में ही हो जाता है। कुछ महलिा मरीजों के तीमार दारों ने यह बताया कि वहाॅ पर उपस्थित कर्मचारी महिला को भर्ती करने के लिए सुविधा शुल्क कह माॅग करते हैं, तो उन्हे सुविधा शुल्क दे देता है उपके मरीजों को तुरन्त भर्ती कर लिया जाता है। इस कार्य में मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका की मौन सहमति से इन्कार नहीं किया जा सकता । भ्रष्टाचार का आलम यह है कि ग्रामीणांचल व शहरी गरीजों को सारी की सारी दवाइयाॅ बाजार से खरीदनी पड़ती है। मरीजों का आर्थिक शोषण खुले आम किया जा रहा है।
गौरतलब हो कि सी0एम0एस0 द्वारा प्रतिमाह लाखों की दवायें व काटन बैन्डेज की सरकारी खरीद कागजों पर की जा रही है, जबकि महिला मरीजों को अस्पताल से न दवा मिलती है, न ही रक्त श्राव के समय काटन व बैण्डेज ही मिलता है। यहां तक कि ग्लूकोज बोतल (डी0एन0एस0) व एनीमा भी मरीजों का बाहर से खरीदना पड़ रहा है। इसके विपरीत इस महिला चिकित्सालय में कीमती-कीमती दवायें जैसे ओ-फ्लाक्साटिस 200, नीयोमो सलाईड, पैरासिटामाल, आयरन, कैल्शियम तक बाहर से खरीदना पड़ता है। और तो और डिस्पोजल सिरिंज, स्प्रिट, कैथेटर, बीगों सेट तक मरीजों के परिजनों को खरीदना पड़ता है। जबकि महिला सी0एम0एस0 ने मार्च में लगभग 14 लाख रूपये की दवा, पट्टी की खरीद की थी। वहीं दूसरे माह 6 लाख रूपये की दवा पट्टी खरीदी की गई। मगर मरीजों को नहीं दी जाती, आखिर लाखों की काटन व बैण्डेज कहां जा रही है। अगर सप्लाई आई है, तो अस्पताल के स्टाक बोर्ड पर लगना चाहिए। मगर न तो पूरे कैम्पस में स्टाक बोर्ड है, न ही दिवारों पर उपलब्धता दिखाई जाती है। यानि की सारी कीमती दवाओं की खरीद केवल पर्चे बिल्टी पर ही हो रही है। वहीं मरीजों से भर्ती शुल्क के अतिरिक्त मेहनताना वसूला जाता है। अस्पताल में प्रतिवर्ष गद्दा, चादर, कम्बल आदि की खरीद की जाती है। जिसमें लाखों रूपये का सरकारी व्यय होता है। मगर कभी भी बेडों पर दिखाई नहीं पड़ती है। अब तो ज्यादातर नार्मल केसों में भी उपर की कमाई के चक्कर में ड्यूटी की डाक्टर महिला मरीज का आप्रेशन कर डाल रही है। उसमें भी आपे्रशन से सम्बन्धित सामान बाहर से ही तीमारदारों को लाना पड़ता है। और तो और विभिन्न प्रकार की जांचें भी कमीशन सेट पैथोलाॅजी से कराई जाती है। यह सब कुछ मुख्य चिकित्सा अधीक्षीका की संरक्षण में चल रहा है। डाॅक्टर ओ0टी0 मंे न बैठकर अपने सरकारी आवास पर प्राईवेट प्रेक्टिस करती है। सी0एम0एस0 तो प्रतिदिन ड्यूटी टाईम में भी सरकार को आम ग्रामीण मरीजों में बुरी तरह बदनाम किया जा रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही जननी सुरक्षा योजना के फर्जी चेक वो भी प्रतिचेक 400रू0 एडवांस लेकर दिये जाते है। न ही मरीज की कोई पहचान, न फोटो, सिर्फ पैसा देकर फर्जी पर्चा बनवाया और 20रू0 का डिस्चार्ज कार्ड बनवाकर योजना का चेक दलालों के माध्यम से बांटा जा रहा है। उसमें पूर्व में पारदर्शिता के चलते मरीजों की फोटो लगाई जाती थी। उसे मुख्य चिकित्सा अधीक्षीका व डाॅक्टर प्रभावित करती थी। मगर अब सब कुछ भ्रष्टाचार की भंेट चढ़ चुका हैं। यहां तक कि टीका कर, टांका कटाई, दवा प्ट्टी का भी पैसा वसूला जा रहा है। उस पर भी घाघ कर्मचारी खुलेआम कहते है कि ‘‘माया सरकार है भईया सब कुंछ जायज है’’ सोचा जा सकता है कि सरकार किस हद तक बदनाम हो रही है। मरीजों के तीमारदारों ने, नगर की शोषण की शिकार महिलाओं और निवासियों ने स्वास्थ्य सचिव व मुख्यमंत्री से जांच कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 October 2011 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि गौतमबुद्धनगर में आज मुख्यमंत्री ने कथित 16 परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह से जता दिया है कि उन्हें भूख, बीमारी, गरीबी और मंहगाई से त्रस्त प्रदेशवासियों की चिन्ता नहीं, अपने वैभव प्रदर्शन का ज्यादा ख्याल रहता है। प्रदेश में बिजली संकट गहरा रहा ह।ैं किसान कर्ज में डूबा हुआ है। मगर मुख्यमंत्री ने दलित प्रेरणा स्थल के नाम पर मान्यवर के साथ अपनी प्रतिमाएं लगवाई हैं और हद तो यह कि अपने साथ अपनी माता जी- पिता जी की भी प्रतिमा स्थपित कराने से नहीं चूकी हैं। प्रेरणास्थल में 22 हाथियों की भव्य प्रतिमाएं लगी है जो ग्रेनाइट पत्थर की है। मुख्य भवन के दोनों ओर स्वागत मुद्रा में 20 हाथी लगे है। इस सब पर भी सैकड़ों करोड़ रूपये का अपव्यय सरकारी खजाने की लूट है।
मुख्यमंत्री ने अपने जिन्दा रहते अपनी प्रतिमाएं लगाकर अलोकतांत्रिक काम किया है। अब उनका यह कुतर्क है कि मान्यवर की वसीयत के आधार पर उनकी उत्तराधिकारी होने के नाते प्रतिमाएं लगाई गई है। उनकी वसीयत किसी राजा की वसीयत नहीं थी कि उस पर सरकारी खजाना खर्च होता। उनकी बात रखनी थी तो कहीं जमीन खरीदकर निजी संग्रहालय बनाकर मूर्तियां लगवाई जाती। ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री को सरकार, संगठन और निजी इच्छाओं की लक्ष्मण रेखाओं की जानकारी नहीं है। वे प्रदेश को अपनी जागीर समझकर सामंती व्यवहार कर रही है।
कथित “दलित की बेटी“ मानसिक रूप से भयग्रस्त है तभी वे हर जगह अपनी सुरक्षा का तामझाम बढ़ाती जाती हंै। वे अपनी प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए भी चिंतित है और इसके लिए उन्होने सरकारी खर्चे पर सुरक्षा वाहिनी बना रखी है।
मुख्यमंत्री जनता की गाढ़ी कमाई लुटाने में और अपने वैभव प्रदर्शन में पुराने नवाबों और राजे-महाराजाओं को भी मात कर रही हंै। लखनऊ, दिल्ली और बादलपुर में उनके शाही महल बनकर खड़े हुए हैं। उनकी नामी बेनामी संपत्ति के तमाम मामलों की जांच समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर की जाएगी और भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्ति जब्त की जाएगी। राजकोष को अपने निजी हितों के लिए प्रयोग करने की किसी को अनुमति नहीं दी जा सकती है। मुख्यमंत्री ने संगठन और सरकार का भेद मिटा दिया है। उनके रहते प्रदेश की प्रगति अवरूद्ध रहेगी और स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव महज मजाक बनकर रह जाएगें। लोकतंत्र में ऐसी राजशाही नहीं चलेगी। जनता स्वयं इसे उखाड़ने फेंकने को तैयार बैठी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 October 2011 by admin
पुलिस की नौकरी मेें पगपग पर संघर्ष का जीवन है सच्चा सिपाही वहीं है जो संघर्ष करते वक्त कभी डरता नहीं। इंसाफ के वास्ते जीवन मंे कभी डरना भी नहीं चाहिए। यह संदेश पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र के आशीष गुप्ता ने सच्चाई ईमानदारी का पाठ पढ़ाते हुए पुलिस की जनपदीय खेल कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहीं। स्पोस्ट्र्स स्टेडियम में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर आए आई आशीष गुप्ता ने विजयी प्रत्याशियों का पुरस्कृत करते हुए कहा कि प्रदेश में हरदोई जिला ही एक ऐसा जिला है जिसमंे रंगरूटो का इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित करवाया। रंगरूटों को संबोतिध करते हुए कहा कि परेशानियों से डरना मत सामना करों अधिकारी के आदेशों का पालन करो लखनऊ परिक्षेत्र में हरदोई का यह कार्यक्रम एक नजीर बन गया। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा आज पुलिस अधीक्षक लव कुमार जो आपके यहां पर हैं उन्होनें हमंे गुरूदक्षिणा प्रदान कर दी। क्योंकि लवकुमार को हमनें हैदराबाद पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पीरियड मंे प्रशिक्षण दिया था ठीक उसी प्रकार उन्होंने आप सभी को प्रशिक्षण दिया हैं इस प्रकार हमंे हमारी गुरू दक्षिणा मिल गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी एके सिंह राठौर ने रंगरूटों को कर्तत्य का पाठ पढ़ाया। अंत मंें एसपी लवकुमार ने रंगरूटों को संबोधित किया एवं उन्हें नैतिक शिक्षा दी। समाज सेवी उमेश मिश्रा ने कहा कि ऐसे लोग जनपद में कम आते है जिन्होनें अपनी याद जनता के दिलों में हमेशा के संजो दी। उन्होनंे कहा कि दिल का सूना साज तराना ढूढे़गा, वीर निगाहों का निशाना ढूढे़गा, तुमकों तेरे बाद जमाना ढूढेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 15 October 2011 by admin
सबकुछ अगर ठीक ठाक रहा तो आने वाले समय में हरदोई शहर की शक्ल सूरत काफी बदल चुकी होगी। हरदोई महायोजना 2021 के तमाम बिंदुओं पर सर्वे चल रहा है। जिसमें विनियमित योजना लखनऊ द्वारा हरदोई शहर की चैतरफा सीमा बढ़ाई जाएगी। शहर को जाम से निजात दिलाने हेतु नगर पालिका की पिछली दिनों की बैठकों में काफी सुझाव सामने आए मुख्य रूप से भारी वाहनों का प्रयोग रोकने हेतु पांच किलोमीटर की परिधि में चारों तरफ बढ़ाऐ जाने की संभावना पर चर्चा हुई। जो कई गंाव आस पास के है इनमें समा जाएगे। अभी तक यह सीमाएं दो किलोमीटर की परिधि में है वह पांच किलोमीटर की परिधि में आवेगी। जिसमें लगभग इस समय सवाॅ लाख आबादी रह रही है जिसमें बावन रोड़ का तत्यौरा शाहजहांपुर रोड़ का कुर्रिया लखनऊ रोड़ का नानकगंज झाला। पिहानी रोड़ पर क्रासिंग तक सीतापुर रोड़ पर देहात कोतवाली रद्धेपुरवा बिलग्राम रोड़ पर कसरावां सांडी रोड़ का बिजलाल पुरवा के गांव तक शरह के विस्तार की योजना शामिल हैं। नगर पालिका अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के अनुसार इन मार्गो को आपस मंे जोड़ने पर एक बाईपास की योजना पर भी चर्चा हुई। इस महायोजना की रूप रेखा पर शासन से स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा। शहर की इस महायोजना को कार्य रूप में अब शहर के लोग देखने को उत्सुक है। ताकि हरदोई शहर का विकास का खाका शासन स्तर से तैयार किया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com