Archive | September 7th, 2011

महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए नव-परिवर्तन

Posted on 07 September 2011 by admin

असाधारण नव परिवर्तनों को मान्यता, बढ़ावा और सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य के साथ, जो भारत भर में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन को गति दे रहे है। इडिलगिव फाउण्डेशन, एडिलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड(पहले एडिलवाइस कैपिटल लिमिटेड के नाम से प्रसिद्ध) की परोपकारी संस्था ने आज यहाँ ‘‘इडिलगिव सामाजिक अभिनव सम्मान 2012-महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए नव-परिवर्तन’’ के प्रारंभ की घोषणा की। इस पुरस्कार की यह चैथी सफल वर्श है। पिछले तीन वर्षों से, इडिलगिव ने सामाजिक अभिनव पुरस्कार के रूप 1.81 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों द्वारा समाज के लिए किए गए अद्वितीय कार्यों को मान्यता प्रदान कर प्रकाश में लाया है।
इडिलगिव सामाजिक अभिनव सम्मान का उद्देश्य, ऐसे संगठन जो अपने विष्टि दृष्टिकोण से भारत में महिलाओं को असंख्य चुनौतियों से निपटने में मदद और लगातार अपने नवीनतम कार्यों से महिलाओं को सशक्त बनाने में प्रयासरत हैं उन संगठनों को पहचान और उन्हें वित्तीय पुरस्कार प्रदान करना है। इस वर्ष के विजेताओं का चयन चार श्रेणियों के अन्र्तगत किया जायेगा जिसमें स्वास्थ्य और कल्याण, शिक्षा, आर्थिक सुरक्षा व आजीविका और महिलाओं के अधिकार व प्रतिनिधित्व शामिल होगा।
फाउण्डेशन के कार्यकारी निदेशक और प्रमुख, सुश्री विद्या शाह ने बताया, ‘‘हमारे देश में बढ़ती अर्थव्यवस्था होने के बावजूद, अभी भी 50 प्रतिशत से अधिक लड़कियाँ स्कूल नहीं जा पाती और ग्रामीण भारत में 7 लड़कियों में 1 लड़की की शादी 13 वर्ष की आयु से पहले कर दी जाती है। आज भी, मातृक स्वास्थ्य देखभाल की कमी से 70 में से 1 महिला को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ता है और अभी भी महिला श्रमिकों को पुरूष श्रमिकों की तुलना में कुल मजदूरी का 40 से 60 प्रतिशत ही दिया जाता है। इन खौफनाक तथ्यों को दूर करने तथा प्रगति के लिए नये प्रयासों की आवश्यकता है। पिछले तीन वर्षों में, हमने इडिलगिव सामाजिक अभिनव सम्मान के माध्यम से ऐसे संगठनों को पहचान कर बढ़ावा और सहयोग दिया जिन्होंने इन ज्वलनशील मुद्दों से निपटने के लिए नये प्रयास किए हैं और ऐसे प्रभावशाली संगठनों को भी जो भारतीय सामाजिक क्षेत्र में प्रणालीगत और स्थायी बदलाव ला रहे हैं। हमें गर्व है कि हमने कई ऐसे संगठनों को सहयोग किए हैं जो महिला सशक्तिकरण अभियान को आगे बढ़ाकर सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन को गति प्रदान कर रहे हैं।’’
पुरस्कार के लिए नामांकन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर, 2011 है। पुरस्कार के लिए संगठनों को 4 मूल्यांकन प्रक्रियाओं जिसमें आवेदनों को शामिल करने, आन्तरिक जूरी द्वारा आवेदनों का संक्षिप्त चयन, टाटा इंस्टीट्यूट आॅफ सोषल साइंसेज (टीआईएसएस) से क्षेत्र मूल्यांकनकत्तओं द्वारा संबंधित क्षेत्र का दौरा और अंतिम चयन कार्पोरेट, मीडिया और सामाजिक क्षेत्र के प्रमुख सदस्यों की एक बाहरी जूरी द्वारा की जायेगी। इडिलगिव सामाजिक अभिनव सम्मान 2012: महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए नव-परिवर्तन के विजेताओं की घोषणा 19 जनवरी, 2012 को किया जायेगा।  पुरस्कार के लिए आवेदन हेतुhttp://www.edilgive.org/honours/htm देखें या इडिलगिव फाउण्डेशन के फोन नं. 022-65240579 पर सम्पर्क करें।  पूर्ण और हस्ताक्षरित आवेदन फार्म 23 सितम्बर, 2011 के षाम 5ः00 तक इडिलगिव फाउण्डेशन, एडिलवाइस हाऊस, आॅफ-सीएसटी रोड, कलिना, मुम्बई-400 098 पर भेंजे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनावी समर 2012 की रस्साकसी शुरू

Posted on 07 September 2011 by admin

कुड़वार 7 सितम्बर।इसौली विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके प्रमुख राजनैतिक दल  सपा-बसपा- भाजपा  व कांग्रेस ने प्रतिष्ठा से जोड़ रखा है। जहाॅ मुछ्दा विहीन आगामी विधान सभा 2012 के सम्भावित उम्मीदवारों का चयन राजनैतिक पार्टियों ने जातिगत समीकरणों के आधार पर बैठाकर प्रत्याशियों को हरी झण्डी दे रखा है। एैसे में इसौली विधान सभा का मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है।
आगामी विधान सभा 2912 का चुनावी चैसर सजने लगा है। प्रमुख राजनैतिक दल एक दूसरे को मात देने के लिए शतरंजी गोटे विछाने शुरू कर दिए है। गौरतलब हो कि इसौली विधान सभा का स्वरूपनये परिसीमन से बदला हुआ है। जहाॅ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके सपा,बसपा, भाजपा व कांग्रेस पार्टियों ने इससीट को अपने से जोडकर प्रतिष्ठा बना रखा हैं ं भाजपा व कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के चयन में जल्दबाजी नहीं की है वहीं सपा ने शकील अहमद व बसपा ने पवन पाण्डेय को प्रत्याशी घोषित कर चुनावी दंगल में पहलवानों को उतार दिया है। चुनावी दंगल के प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में मतदाताओं के चैखट पर दण्ड- बैठक करना अभी से शुरू कर दिया है और ऐन मौके पर कौन हमारा कितना साथ देगा या दाॅव देगा। इसकी गणित लगानी शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो भाजपा के अघोषित प्रत्याशी इस क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी राम चन्द्र मिश्रा हैं , जिसका अभी नाम चर्चा में चल रहा है। कांग्रेस भी का अघोषित प्रत्याशी अवधेश सिंह को माना जा रहा है।
नये परिसीमन के मुताबिक इसौली विधान सभा के मतदाताओं की संख्या लगभग 2 लाख 82  हजार 5 सौ आठ है। जसके सर्वाधिक आबादी दलित- पिछड़े व अल्प संख्यक समुदाय की है, वहीं सवर्णों में ब्राह्मण समुदाय की संख्या सब पर भारी है। ऐसे में सत्तारूढ़ दल बसपा ने पवन पाण्डेय को मैदान में उतार कर  दलित व ब्राह्मण वोट के समीकरण के हिसाब से अपना चुनाव जीता समझ रही है। पिछड़े वोट में यादवों व मुस्लिम वोट को ध्यान में रख कर सपा ने शकील अहमद को मैदान में उतारा है। कांगे्रस पार्टी ने पंडित या ठाकुर प्रत्याशी को मैदान में उतारने का मन बनाया है। सुत्रों की माने तो इस क्षेत्र से कांग्रेस पिछड़े वर्ग को भी ला सकती है,जिसकी तलाश अन्दर ही अन्दर जारी है।रही बात भाजपा
की तो  वह अपना  नवरात्र में प्रत्याशियों का नाम घोषित करने पर विचार कर रही हैं ऐसे में अभी तक क्षेत्र में सपा व बसपा की लड़ाई को मुख्य माना जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माननीया मुख्यमंत्री जी ने दिल्ली में बम विस्फोट की घटना की कड़े शब्दों में निन्दा की

Posted on 07 September 2011 by admin

केन्द्र सरकार को तत्काल मृतकों के परिजनों तथा घायलों को उचित आर्थिक मदद एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था करनी चाहिए

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने आज दिल्ली के माननीय उच्च न्यायालय के गेट के सामने हुए बम विस्फोट की घटना को एक कायराना कार्यवाई बताते हुए इसकी कड़ी शब्दों में निंदा की है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने केन्द्र सरकार से इस घटना के फलस्वरूप मृतकों के परिजनों तथा घायलों को उचित आर्थिक मदद देने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था करने की अपेक्षा की है। इसके साथ ही माननीया मुख्यमंत्री जी ने इस घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति तथा संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।
सुश्री मायावती जी ने केन्द्र सरकार से यह भी अपेक्षा की है कि इस घटना की तह में जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कदम उठायें ताकि इस तरह की घटना पुनरावृत्ति न हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

घोटाला छिपाने हेतु भ्रामक जानकारी

Posted on 07 September 2011 by admin

वन विभाग द्वारा लाखों रूपए का घोटाला छिपाने का भ्रामक सूचना देेने का आरोप लगाया था। सत्याग्रही सेवा समिति प्रदेश प्रशिक्षक रामखेलावन ने अनशन पर जाने की तैयारी दे डाली। जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में अवगत कराया गया है कि सूचना एक्ट के तहत बेंहदर ब्लाॅक शारदानहर ब्रांच के किनारे मील संख्या 68 से 77 तक रोपित पौधों की जानकारी के तहत बेंहदर ब्लाॅक शारदानहर ब्रांच के किनारे भी संख्या 68 से  77 तक रोपित पौधो की जानकारी चाही वर्ष 83 से 98 तक विभाग द्वारा 2,83,879 पौधे रोपित किए गए थे। संडीला द्वारा उनक द्वारा कार्यकाल की संख्या 68 से 77 तक वर्ष 2007-08 में कुल 16500 पौधे लगवाए गए। जिसमें 13200 मौजूद रहें शिकायत कर्ता की दलील है वर्ष 83 से 98 तक रोपित पौधों में जैविक खाद से नष्ट हो गए। तो वह संबंधित अधिकारी ही दोषित है। रामखेलावन ने कहा अगर 12 सितंबर तक पूरे मामलें की जांच नहीं की गई तो 19 सिंतबर को कलेक्ट्रेट में धरनेे पर बैठकर आमरण अनशन करेेगेें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बाढ़ पीड़ितो को हर संभव सरकारी मद्द उपलब्ध करवाएं अधिकारी- जिलाधिकारी

Posted on 07 September 2011 by admin

जिलाधिकारी हरदोई ने बाढ़ पीड़ित सबसे ज्यादा प्रभावित जनपद का सवायजपुर क्षेत्र को समस्त विभागीय अधिकारियों को बाढ़ पीड़ित लोगों की शासन द्वारा प्रदत्त प्रत्येक प्रकार की सहायता हेतु खास तौर पर स्वास्थ्य विभाग पशुपालन विभाग के कैंप लगवाकर पीड़ितों का इलाज, दवाओं का वितरण, पशुओं की बीमारी रोकथाम हेतु टीके लगवाना चारा उलब्ध करवाना प्राथमिक के आधार पर किया जा रहा है जिलाधिकारी स्वयं निदेशित करके स्वयं निरीक्षण कर रहे है। तहसील दिवस सवायजपुर में बैठक की अध्यक्षता करते हुए बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में डाक्टरों की टीम पशुओं का टीकाकरण बिजली विभाग द्वारा धान की खड़ी फसल को बचाने हेतु पुराने जर्जर ट्रंासफार्मर की मरम्मत करवाएं ताकि फसल सूखने न पाए। ट्यूबेल त्वरित गति से चालू करवाए जाएं। जल निगम द्वारा हैण्डपंपों की रिबोरिंग करवाने का भी निर्देश दिया। किसान क्रेडिट के बावत नाराजगी जताई । संबधित विभाग के लिपिक द्वारा जानकारी केकेसी द्वारा क्यों नहीं दी जा रही है। उन कठिनाईयों का दूर करने का प्रयास भी किया। राशन वितरण में जिला पूर्ति अधिकारी को आड़े हाथ लेते हुए वितरण व्यवस्था को सुधारने के लिए कदम उठाने का कहा। बेसिक शिक्षा में रसोइयों का चयन उनका भुगतान का सुनिश्चित करने का आदेश बीएसए को दिया। इस अवसर पर सीडीओ एके द्विवेदी, सीएमओं डा. एके तिवारी, एएसपी अनिक कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चैरसिया मौजूद रहे। तहसील दिवस महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आठ सौ नवजात बालिकाओं का एफडी भी प्रदान किए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एक्स फैक्टर विजेता गीत सागर का अभिनन्दन

Posted on 07 September 2011 by admin

अखिल भारतीय कायस्थ समाज के तत्वावधान मेंमेहमान होटल में सीेनी चैैनल के एक्स फैक्टर विजेता  गीत सागर का नगर आगमन पर स्वागत किया गया। पलहीपुर निवासी मेजर केदार नाथ के पौत्र तथा सत्येन्द्र श्रीवास्तव के पुत्र गीत सागर ने बताया कि एक्स फैक्टर पर 300 कलाकारांे के बीच प्रतियोगिता  प्रारम्भ हुई ।  र्जो क्रमशः300-168-72-24 के बाद 12 कलाकारों में मुख्य मुकाबला हुआ । अन्त में 3 कलाकारों में सजदा व सीमा झा  के बीच हम  कड़े मुकालबें में विजयी  हुआ जो आप के प्यार व स्नेह के बदौलत ही सम्भव हुआ। वार्ता के दौरान श्री सागर ने बताया कि पहले मैं ग्वालियर में मैड ओ वर्ड म्यूजिकल ग्रुप में गाता था। बाद में ग्वालियर में ही रेडियो जाकी में ऐंकर का भी काम किया।  संस्था के अध्यक्ष डा0 डी0 सी0 श्रीवास्तव ने गीत सागर को माला पहना व पगड़ी बाॅध कर सम्मानित किया। संस्था के पूर्व अध्यक्ष आनन्द श्रीवास्तव कुअॅर जी ने कहा कि फिल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन करने वाले मजरूह सुल्तानपुरी भी इसी धरती के थे  जिसकी कमी कोे गीत सागर ने पूरा कर दिया है। श्री कुॅवर जी ने कहा कि गीत सागर से हमारा निवेदन है कि वे अपने नाम के आगे सुल्तानपुरी अवश्य लिखें। अभिनन्दनएवं आशीर्वचनों में डा0 डी0सी0 श्रीवास्तव, कमल श्रीवास्तव, उषा श्रीवास्तव, संजय कप्तान, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, ध्यान चन्द्र श्रीवास्तव आदि सभी नेे गीत सागर को आगे बढ़ने की बात कही। अभिनन्दन समारोह में गीत सागर के पिता सत्येन्द्र श्रीवास्तव व चाचा राजू श्रीवास्तव ने अपने स्वरचित गाने को सुना कर कार्यक्रम में चार चाॅद लगा दिया। कार्यक्रम में कायस्थ समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सांड ने बालक को पटका, मौत

Posted on 07 September 2011 by admin

परिजनों ने शव को रखकर जाम लगाया

सड़क पर घूम रहे एक आवारा सांड ने घर से बाहर खेल रहे एक बालक को पटक दिया। जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों व मोहल्ले वालों ने शव को चैराहे पर रखकर जाम लगा दिया। बाद में उचित मुआवजा दिये जाने के आश्वासन पर जाम खोला।
शहर के थाना कोतवाली अन्तर्गत मो0 बिजलीपुरा निवासी शमशाद का तीन वर्शीय पुत्र समद सुबह घर से बाहर खेल रहा था। उसी दौरान वहां पर एक आवारा सांड आ गया। सांड ने समद को उठाकर पटक दिया। अस्पताल ले जाते समय समद की मौत हो गई। बालक की मौत से मोहल्ले में कोहराम मच गया। मोहल्ले वासियों ने समद के शव को अन्टा चैराहे पर रखकर जाम लगा दिया। दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। जाम स्थल पर पालिकाध्यक्ष तनवीर खां व बसपा नेता असलम खां ने पहुंचकर समद केपरिजनों को समझाने का प्रयास किया। पालिकाध्यक्ष तनवीर खां ने समद के परिजनों को पचास हजार रूपये मुआवजा दिये जाने की घोषणा की वहीं बसपा नेता असलम खां ने शासन से उचित मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन दिया। करीब दो घंटे तक अफरा तफरी का माहौल रहा। बाद में परिजनों ने प्रशासन के आश्वासन पर शव को हटाया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दाने-दाने को मोहताज हैं बाढ़ पीड़ित

Posted on 07 September 2011 by admin

बीमारियों ने पैर पसारे
एकता क्रान्ति दल का प्रतिनिधि मण्डल लखनऊ रवाना

एकता क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम सेवक चैाधरी की अध्यक्षता मंे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस मंे बैठक हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि तीन वर्षों से लगातार आ रही बाढ़ से किसान पहले से तबाह थे। इस बार की बाढ़ पीड़ितों को एक-एक दाने को मोहताज हैं। नन्हें मुन्ने बच्चे एक-एक रोटी के टुकड़े को विलख रहे हैं। दूसरी ओर बाढ़ इलाकों में ज्वर, खांसी, हैजा, दस्त जैसी बीमारियां पैर पसार रही है। बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु प्रशासन मौन है। मुख्यमंत्री से मिलने रवाना हुआ। जिसमें बाढ़ पीड़ितों की सहायता एवं पुर्नवास हेतु ज्ञापन दिया जायेगा। बैठक में नरेन्द्र सिंह यादव, शैलेन्द्र सिंह यादव, वीर प्रताप सिंह, प्रेमपाल गौतम, ऋषिदेव गौतम, राम सिंह गौतम, अवनीश वर्मा, राजपाल वर्मा, दयाराम वर्मा, रामनरेश पाण्डे, विपिन पाल, रामस्वरूप, वीरेन्द्र यादव, रामऔतार, रामप्यारी, महिपाल सिंह, ईश्वर चन्द्र, सत्यप्रकाश आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वन विभाग टीम ने पकड़ा धान के खेत से मगरमच्छ

Posted on 07 September 2011 by admin

आज से डेढ़ माह पूर्व पुवायां क्षेत्र में एक मगरमच्छ तालाब में देखा गया था जिसकी सूचना वन विभाग टीम को दी गयी थी परन्तु जल टीम ने जाकर जब उस उसे को तलाशा तब वह वहां नहीं मिला। बीते दिनों बाढ़ के बाद पानी घट जाने के कारण यह फिर ग्राम बिजला बदारू के पास एक धान के खेत में पास तालाब में करीब दिन के 11 बजे देखा गया। जिसकी सूचना ग्राम बिजला बदारू के निवासी समर सिंह ने वन विभाग टीम को सूचना दी।
सूचना पाकर तत्काल प्रभाव से डिप्टी रेंजर महेश चन्द्र अपने दल बल के साथ उक्त स्थान पर जा पहुंचे और उन्होंने जब इस मगरमच्छ को देखा तो उनका पसीना छूटने लगा क्योंकि इसकी लम्बाई लगभग 5 से 6 फिट थी परन्तु हिम्मत न हारते हुए उन्होंने अपनी टीम के सहयेाग से बड़ी मशक्कत करने के बाद उसको अपने काबू में करते हुए पकड़ कर गाड़ी पर लादा और फिर अपने कार्यालय पुवायां मंे आये वहां पर एक दो घंटे रोकने के बाद उसको गोमती नदी मंे छोड़ने के लिए खुटार मार्ग से होते हुए गुहईया पुल की ओर रवाना हो गये। डिप्टी रेंजर महेश चन्द्र से जानकारी ली गयी कि इस खतरनाक जीव को कहां किस स्थान पर छोड़ा जायेगा तो उन्होंने बताया कि गोमती नदी पर जाकर मौके की पोजिशन देखकर ही यह निर्धारित किया जा सकेगा कि इसे कहां और कैसे छोड़ा जाये। इस मगरमच्छ को पकड़ने मंे राजेन्द्र पाल, वीरेश सिंह, रामभरोसे, माली, श्याम पाल माली का विशेष सहयोग रहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

खाता खोलने को शाखा प्रबंधक ने की एक हजार रुपये की मांग

Posted on 07 September 2011 by admin

मनरेगा मजदूरों ने तहसील दिवस मंे की शिकायत

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना के तहत केन्द्र सरकार द्वारा गांव-गांव में श्रमिकों को मजदूरी देकर उनको जीविकोपार्जन का एक मुहिक चलाया गया और इसको सफल बनाने एवं श्रमिकों को आसानी से पूरा रुपया दिलाने की योजना अपनाते हुए सरकार ने प्रत्येक मजदूर के शून्ये वैलेंस से बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक मंे खाते खुलवाने के प्रशासन को निर्देश दिये, परन्तु प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही व रिश्वतखोरी के चलते श्रमिक आज भी अपने खाते खुलवाने एवं रुपये लेने के लिए दर-दर भटक रहे हैं पर उनकी समस्या को सुनने वाला कोई भी नहीं हैं क्योंकि उधर से लेकर नीचे तक हर विभाग भ्रष्टाचार की दलदल में डूबा हुआ है।
इसी भ्रष्टता से तंग आकर पुवायां क्षेत्र के ग्राम हरना नगला के मजदूरों ने एक फरवरी 2011 को तहसील दिवस में बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ताकिया पुवायां के शाखा प्रबंधक पर मनरेगा के खाते खोलने के बदले में एक-एक हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांगने का आरोप लगाया था। जिसको एसडीएम पुवायां ने जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया परन्तु सात माह गुजर जाने के उपरान्त भी श्रमिकों के मनरेगा खाते को खोला गया और न ही शाखा प्रबंधक के ऊपर लगाये गये आरोप पत्र की जांच कराकर कोई कार्रवाई की गयी। जबकि मनरेगा मंे सैकड़ों मजदूरों ने काम किया जिसमें पचासों मजदूरों के खाते न खुले होने के कारण वह अपनी-अपनी मजदूरी से वंचित रहकर अपने परिवारों का पालन पोषण नहंी कर पा रहे हैं। जिसका कारण है कि काम तो वह मनरेगा योजना में करते हैं और खाता न खुलने के कारण पैसा बैंक से नहीं मिलता है। आज आठ माह से यह मजदूर बैंक व ब्लाक के चक्कर काट रहे हैं। पर इनकी सुनने वाला कोई भी नहीं नजर आ रहा है। शाखा प्रबंधक पर रिश्वत का आरोप लगाने वाले राम भरोसे लाल, सत्यदेव, रमेश चन्द्र, मुनीम, अतीक खां, जितेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार आदि लोग शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2011
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in