वन विभाग द्वारा लाखों रूपए का घोटाला छिपाने का भ्रामक सूचना देेने का आरोप लगाया था। सत्याग्रही सेवा समिति प्रदेश प्रशिक्षक रामखेलावन ने अनशन पर जाने की तैयारी दे डाली। जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में अवगत कराया गया है कि सूचना एक्ट के तहत बेंहदर ब्लाॅक शारदानहर ब्रांच के किनारे मील संख्या 68 से 77 तक रोपित पौधों की जानकारी के तहत बेंहदर ब्लाॅक शारदानहर ब्रांच के किनारे भी संख्या 68 से 77 तक रोपित पौधो की जानकारी चाही वर्ष 83 से 98 तक विभाग द्वारा 2,83,879 पौधे रोपित किए गए थे। संडीला द्वारा उनक द्वारा कार्यकाल की संख्या 68 से 77 तक वर्ष 2007-08 में कुल 16500 पौधे लगवाए गए। जिसमें 13200 मौजूद रहें शिकायत कर्ता की दलील है वर्ष 83 से 98 तक रोपित पौधों में जैविक खाद से नष्ट हो गए। तो वह संबंधित अधिकारी ही दोषित है। रामखेलावन ने कहा अगर 12 सितंबर तक पूरे मामलें की जांच नहीं की गई तो 19 सिंतबर को कलेक्ट्रेट में धरनेे पर बैठकर आमरण अनशन करेेगेें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com