कुड़वार 7 सितम्बर।इसौली विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके प्रमुख राजनैतिक दल सपा-बसपा- भाजपा व कांग्रेस ने प्रतिष्ठा से जोड़ रखा है। जहाॅ मुछ्दा विहीन आगामी विधान सभा 2012 के सम्भावित उम्मीदवारों का चयन राजनैतिक पार्टियों ने जातिगत समीकरणों के आधार पर बैठाकर प्रत्याशियों को हरी झण्डी दे रखा है। एैसे में इसौली विधान सभा का मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है।
आगामी विधान सभा 2912 का चुनावी चैसर सजने लगा है। प्रमुख राजनैतिक दल एक दूसरे को मात देने के लिए शतरंजी गोटे विछाने शुरू कर दिए है। गौरतलब हो कि इसौली विधान सभा का स्वरूपनये परिसीमन से बदला हुआ है। जहाॅ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके सपा,बसपा, भाजपा व कांग्रेस पार्टियों ने इससीट को अपने से जोडकर प्रतिष्ठा बना रखा हैं ं भाजपा व कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के चयन में जल्दबाजी नहीं की है वहीं सपा ने शकील अहमद व बसपा ने पवन पाण्डेय को प्रत्याशी घोषित कर चुनावी दंगल में पहलवानों को उतार दिया है। चुनावी दंगल के प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में मतदाताओं के चैखट पर दण्ड- बैठक करना अभी से शुरू कर दिया है और ऐन मौके पर कौन हमारा कितना साथ देगा या दाॅव देगा। इसकी गणित लगानी शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो भाजपा के अघोषित प्रत्याशी इस क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी राम चन्द्र मिश्रा हैं , जिसका अभी नाम चर्चा में चल रहा है। कांग्रेस भी का अघोषित प्रत्याशी अवधेश सिंह को माना जा रहा है।
नये परिसीमन के मुताबिक इसौली विधान सभा के मतदाताओं की संख्या लगभग 2 लाख 82 हजार 5 सौ आठ है। जसके सर्वाधिक आबादी दलित- पिछड़े व अल्प संख्यक समुदाय की है, वहीं सवर्णों में ब्राह्मण समुदाय की संख्या सब पर भारी है। ऐसे में सत्तारूढ़ दल बसपा ने पवन पाण्डेय को मैदान में उतार कर दलित व ब्राह्मण वोट के समीकरण के हिसाब से अपना चुनाव जीता समझ रही है। पिछड़े वोट में यादवों व मुस्लिम वोट को ध्यान में रख कर सपा ने शकील अहमद को मैदान में उतारा है। कांगे्रस पार्टी ने पंडित या ठाकुर प्रत्याशी को मैदान में उतारने का मन बनाया है। सुत्रों की माने तो इस क्षेत्र से कांग्रेस पिछड़े वर्ग को भी ला सकती है,जिसकी तलाश अन्दर ही अन्दर जारी है।रही बात भाजपा
की तो वह अपना नवरात्र में प्रत्याशियों का नाम घोषित करने पर विचार कर रही हैं ऐसे में अभी तक क्षेत्र में सपा व बसपा की लड़ाई को मुख्य माना जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com