अखिल भारतीय कायस्थ समाज के तत्वावधान मेंमेहमान होटल में सीेनी चैैनल के एक्स फैक्टर विजेता गीत सागर का नगर आगमन पर स्वागत किया गया। पलहीपुर निवासी मेजर केदार नाथ के पौत्र तथा सत्येन्द्र श्रीवास्तव के पुत्र गीत सागर ने बताया कि एक्स फैक्टर पर 300 कलाकारांे के बीच प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई । र्जो क्रमशः300-168-72-24 के बाद 12 कलाकारों में मुख्य मुकाबला हुआ । अन्त में 3 कलाकारों में सजदा व सीमा झा के बीच हम कड़े मुकालबें में विजयी हुआ जो आप के प्यार व स्नेह के बदौलत ही सम्भव हुआ। वार्ता के दौरान श्री सागर ने बताया कि पहले मैं ग्वालियर में मैड ओ वर्ड म्यूजिकल ग्रुप में गाता था। बाद में ग्वालियर में ही रेडियो जाकी में ऐंकर का भी काम किया। संस्था के अध्यक्ष डा0 डी0 सी0 श्रीवास्तव ने गीत सागर को माला पहना व पगड़ी बाॅध कर सम्मानित किया। संस्था के पूर्व अध्यक्ष आनन्द श्रीवास्तव कुअॅर जी ने कहा कि फिल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन करने वाले मजरूह सुल्तानपुरी भी इसी धरती के थे जिसकी कमी कोे गीत सागर ने पूरा कर दिया है। श्री कुॅवर जी ने कहा कि गीत सागर से हमारा निवेदन है कि वे अपने नाम के आगे सुल्तानपुरी अवश्य लिखें। अभिनन्दनएवं आशीर्वचनों में डा0 डी0सी0 श्रीवास्तव, कमल श्रीवास्तव, उषा श्रीवास्तव, संजय कप्तान, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, ध्यान चन्द्र श्रीवास्तव आदि सभी नेे गीत सागर को आगे बढ़ने की बात कही। अभिनन्दन समारोह में गीत सागर के पिता सत्येन्द्र श्रीवास्तव व चाचा राजू श्रीवास्तव ने अपने स्वरचित गाने को सुना कर कार्यक्रम में चार चाॅद लगा दिया। कार्यक्रम में कायस्थ समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com