Archive | September, 2011

समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

Posted on 28 September 2011 by admin

27-09-aसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के समक्ष आज बड़ी संख्या में जनपद फैजाबाद के वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और सन् 2012 में विधान सभा के चुनावों में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत में लाने के लिए एकजुट प्रयास करने का भरोसा दिलाया। श्री यादव ने उम्मीद जताई है कि नए साथियों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी तथा अयोध्या से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी     श्री पवन पाण्डेय भी उपस्थित थे।
आज जिन भाजपाई नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उनमें उल्लेखनीय है सर्वश्री भगौती यादव प्रधान देवकाली, मुकेश मौर्या, छुट्टन यादव तथा लक्ष्मन यादव सभी (बीडीसी), भोलानाथ वर्मा ग्राम प्रधान, राजाराम यादव पहलवान, रघुनाथ मौर्या, संतोष मौर्या, रामकुमार यादव, महावीर, देवी प्रसाद, अनिल कुमार, जगन्नाथ यादव, अयोध्या वर्मा, पवन कुमार यादव, रामतेज, राकेश कुमार, अजय यादव एवं श्रीपाल यादव आदि।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गाय को बेचो मत गोकशी नहीं होगी- सीओ सिटी

Posted on 28 September 2011 by admin

किसानों का जमावड़ा पुनः 29 को

किसानों की मूलभूत समस्याओ ंके निराकरण के लिए किसानों की एक पंचायत नगर स्थित तिकोनिया पार्क में भारतीय किसान मजदूर फाउन्डेशन के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। किसानों की पंचायत में मुख्य रूप से विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, समाज कल्याण विभाग, जिला पूर्ति विभाग  की कार्य प्रणाली द्वारा आये दिन किसानों को हो रही परेशानियों के निराकरण की बात की गयी। जिला प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी किसानों की समस्याओं सम्बन्धित मांग पत्र  न लेने की स्थित में राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदय राम वर्मा की अगुवाई में किसानों का समूह जुलूस में खाद्य एवं रशद विभाग की विपणन शाखा पर खाद्यान आपूर्ति के निराकरण पर अड़ गया। बाद में वापस तिकोनिया पार्क में आने पर किसानों का मंाग पत्र तहसीलदार सदर ने लिया और 29 सितम्बर को जिलाधिकारी से वार्ता करने की बात कही।  कादीपुर तहसील में हो रही गोकशी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने पंचायत सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद सी ओ सिटी  शिव बहादुर प्रसाद से कहा गया तो उन्होंने ने भरी पंचायत में किसानों से कहा कि जब तक गाय दूध देती है तब तक लोग उसकी सेवा करते हैंे और जब गाय बूढ़ी हो जाती है तो उसे बेच दिया जाता है। गाय को बेचिए मत गोकशी अपने आप बन्द हो जायेगी। गाय को हम माॅ का दर्जा देते हैं। इस लिए इन्हें बेचिए मत, मरने पर जमीन में दफनी़ दीजिए। जैसा कि पहले होता था। थोड़ी सी लालच के कारण हम उन्हें बेच देते हैं । जिसका परिणाम गोकशी के रूप में मेरे आपके सामने आता है। अन्त में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी किसानों से  जिलाधिकारी से वार्ता के समय 29 सितम्बर को पुनः मौजूद रहने के लिए आवाह्न किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा में भुगतान पर लापरवाही में होगी अफसरों से वसूली- प्रमुख सचिव शासन

Posted on 28 September 2011 by admin

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना में काम करने वाले अफसरों को श्रमिक भुगतान मेें अब जिम्मेदार समझा जाएगा। अगर नियमों के अंतर्गत भुगतान में प्रतिकर देना होगा। ऐसा आदेश ग्राम्य विकास के प्रमुख सचिव का शासन स्तर से आया है। जिसमें प्रतिकर वसूलने की कार्यक्रम अधिकारी पंचायत कर्मी  से करने का स्पष्ट करने का निर्देश है। शासन से प्राप्त पत्र के बाद सीडीओें ने संबंधित अधिकारियांे को आदेश निर्गत कर दिए। पहले मजदूरों को मजदूरी के लिए ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायतों की जी हुजुरी करनी पड़ती थी। न मिलने पर आला अधिकारियों को गुहार लगानी पड़ती थी। परंतु यह शिंकजा अब शासन स्तर से कस दिया गया है जिसमें मनरेगा के अंर्तगत एक्ट 2005 की धारा (3)3 के अतंर्गत 15 दिन के अंदर हल हाल में भुगतान की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। यदि भुगतान निर्धारित तिथि पर नहीं होता है। तो अधिनियम की धारा 5 (2) शेड्यूल क्लास 30 के अंतर्गत वेजेज एक्ट के तहत प्रतिकर देना होगा। जो अनिवार्य हैं जिससे राज्यसरकार को भुगतान करना होगा। इसलिए शासन ने कड़ाई से यह सुनिश्चित कर दिया है यदि तब भी स्थित ठीक नहीं बन पाई तो ग्राम्य विकास प्रमुख सचिव एनएस रवि के अनुसार जिलों को पत्र भेजकर धन की वसूली खंड विकास अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी और संबंधित पंचायत अधिकारी से वसूल की जाएगी। इस पत्र की आमद के साथ प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सीडीओ एकेे द्विवेदी ने यह आदेश सभी को उपलब्ध करवा दिया हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

एचटीलाइन से छात्रा की मौत

Posted on 28 September 2011 by admin

बिजली विभाग अपनी लापरवाही और जान की कीमत कब समझेगा जब शायद सामूहिक हादसा नहीं हो जाएगा। क्योंकि एक दो बार के हादसों से वह सुधरना नहीं चाहता। अब आम जनता की यही सोच बन चुकी है। सुरसा के मोहकम पुर निवासी अशोक की पुत्री रूबीना 13 वर्ष गांव के ही आशा सिंह माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 7 की छात्रा थी। परिवार मेहनत मजदूरी करता और वह पड़ोस के गांव फतियापुर गई हुई थीं। दोपहर बाद वापस आ रही थी ईट भटठोे के पास एचटी लाइन टूटी पड़ी थी रूबीना का उसपर पैर पड़ गया। और वह मौके पर मौत का शिकार हो गई। ग्रामीण इकट्ठे हेा गए बिजली विभाग की लापरवाही पर उनमें एक फिर रोष जागा। सब यह कह रहे थे कि बिजली विभाग चेतना नहीं चाहता शायद अब बड़ा आंदेनल करना पड़ेगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद ग्रामीणों को समझाबुझाकर वापस किया और विधिक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

देश में मुस्लिम व जाट समाज को अन्य पिछड़े वर्गों की केन्द्रीय सूची में, इनका आरक्षण का कोटा बढ़ाये जाने व इनकी आबादी के हिसाब से, इनका अलग से कोटा निर्धारित करने की शर्त के साथ सभी मामलों में आरक्षण दिये जाने

Posted on 27 September 2011 by admin

और इसी आधार पर प्रदेश में अन्य पिछड़े वर्गों की कुछ जातियों को अनुसूचित जाति की सूची में, इनका भी आरक्षण का कोटा बढ़ाये जाने व इनकी आबादी के हिसाब से, इनका अलग से कोटा निर्धारित करने की शर्त के साथ शामिल किये जाने तथा देश में अनुसूचित जाति/जनजाति की आरक्षण सम्बन्धी सभी समस्याओं का निराकरण करने
व अपरकास्ट समाज में से गरीब लोगों को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिये जाने के सम्बन्ध में माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी द्वारा, केन्द्र सरकार को पुनः चिट्ठी लिखी गयी

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने केन्द्र सरकार से देश में मुस्लिम व जाट समाज को अन्य पिछड़े वर्गों की केन्द्रीय सूची में, इनका आरक्षण का कोटा बढ़ाये जाने व इनकी आबादी के हिसाब से, इनका अलग से कोटा निर्धारित करने की शर्त के साथ सभी मामलों में आरक्षण दिये जाने और इसी आधार पर प्रदेश में अन्य पिछड़े वर्गों की कुछ जातियों को अनुसूचित जाति की सूची में, इनका भी आरक्षण का कोटा बढ़ाये जाने व इनकी आबादी के हिसाब से, इनका अलग से कोटा निर्धारित करने की शर्त के साथ शामिल किये जाने की मांग की है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने देश में अनुसूचित जाति/जनजाति की आरक्षण सम्बन्धी सभी समस्याओं का निराकरण करने व अपरकास्ट समाज में से गरीब लोगों को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिये जाने की भी मांग की है। इस सम्बन्ध में मा0 प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह को आज पुनः लिखे गये अपने पत्र में उन्होंने कहा कि देश के व्यापक हित में इन सभी मामलों की गंभीरता के मद्देनज़र तत्काल इन मुद्दों पर समुचित कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उन्होंने 14 सितम्बर 2011 को लिखे अपने पत्र के माध्यम से देश में अल्पसंख्यकों, विशेषतः मुस्लिम समुदाय के उत्थान के लिये आरक्षण सहित सार्थक प्रयास प्राथमिकता के आधार पर करने एवं 15 सितम्बर 2011 के दो पत्रों द्वारा उŸार प्रदेश की जाट जाति/समुदाय को अन्य पिछड़े वर्गों की “केन्द्रीय सूची” में शामिल करने, सवर्ण जातियों के ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहे नागरिकों को भी आरक्षण लाभ दिये जाने के साथ-साथ अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लोगों के केन्द्र सरकार की नौकरी में बैकलाॅग भरने व निजी क्षेत्र एवं माननीय न्यायपालिका आदि में आरक्षण दिये जाने का अनुरोध किया था।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह सभी मामले अति संवेदनशील व राष्ट्रीय महŸव के हैं, इसी कारण उन्हें इन मामलों को काफी स्पष्ट करते हुये फिर से पत्र लिखने की आवश्यकता महसूस हुयी है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने अल्पसंख्यक समुदाय विशेषकर मुस्लिम समुदाय के उत्थान के सम्बन्ध में अपनी सरकार की प्रतिबद्धताओं के दृष्टिगत् मा0 प्रधानमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट करते हुए लिखा है कि अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान हेतु आरक्षण सहित सार्थक क़दम उठाये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिये सच्चर कमेटी द्वारा गहन विचार के पश्चात् अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिये कई सुझाव दिये गये, जिनमें मुख्यतः शिक्षा के अवसरों को बढ़ावा देना, आर्थिक कार्यकलापों और रोज़गार में समुचित हिस्सेदारी, अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के जीवन स्तर की दशा में सुधार करना तथा साम्प्रदायिकता एवं हिंसा पर नियंत्रण एवं रोकथाम करना शामिल है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारतीय संविधान में सभी धर्मों के लोगों के लिये जीवन में आगे बढ़ने हेतु अवसरों की नींव रखी गयी है। लेकिन धार्मिक अल्पसंख्यक, विशेषतः मुस्लिम समुदाय, जिन की आबादी बहुत अधिक है, देश के स्वतंत्र होने के 64 वर्षों के दीर्घ अन्तराल के बाद भी अभी तक पिछड़ा हुआ है, जिसका उल्लेख सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में भी किया गया है। उनका मानना है कि अल्पसंख्यकों, विशेषतः मुस्लिम समुदाय की स्थिति में यदि परिवर्तन लाना है तो उन्हें शिक्षा, सेवायोजन तथा जीवन के अन्य सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिये अवसरों में वृद्धि सुलभ कराये जाने की नितान्त आवश्यकता है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि ‘‘इस दृष्टि से देश में अन्य पिछड़े वर्गों की केन्द्रीय सूची में, इनका आरक्षण कोटा बढ़ाये जाने व इनकी आबादी के हिसाब से, इनका अलग से कोटा निर्धारित करने की शर्त के साथ, मुस्लिम समाज को सभी मामलों में आरक्षण दिये जाने के लिए, भारतीय संविधान में संशोधन करके अपेक्षित प्राविधान करने पर विचार किया जाये, जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण सहयोग देने के लिये प्रतिबद्ध है।‘‘
इसी तरह माननीया मुख्यमंत्री जी ने जाट समुदाय को केन्द्र सरकार की पिछड़ा वर्ग की सूची व अन्य पिछड़े वर्गों की अनेकों जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के सम्बंध में मा0 प्रधानमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लिखा है कि जाट जाति के व्यक्ति मुख्यतः कृषि एवं कृषि सम्बन्धी अन्य कार्यों से जीविकोपार्जन करते हैं। प्रत्येक परिवार हेतु कृषि योग्य भूमि के कम हो जाने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति कमज़ोर है। इसके अतिरिक्त जाट जाति के व्यक्ति शैक्षणिक रूप से भी पिछड़े हुये हैं। स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में बालिकायें, बालकों की अपेक्षा अधिक पिछड़ी हुयी हैं। इस समुदाय का प्रतिनिधित्व केन्द्रीय सेवाओं में पर्याप्त नहीं है। उŸार प्रदेश में भी जाट जाति सामाजिक एवं शैक्षिणिक रूप से पिछड़ी हुयी है। इसे दृष्टिगत् रखते हुये प्रदेश सरकार की अधिसूचना 10 मार्च, 2000 द्वारा प्रदेश के अन्य पिछड़े वर्गों की सूची में “जाट” जाति को सम्मिलित किया गया है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने अन्य पिछड़े वर्ग की केन्द्रीय सूची में राजस्थान राज्य की सूची में जाट जाति को (धौलपुर एवं भरतपुर ज़िलों को छोड़कर) अधिसूचना दिनांक 27 अक्तूबर, 1999 द्वारा सम्मिलित किये जाने का उल्लेख करते हुए लिखा है कि राजस्थान उŸार प्रदेश से सटा हुआ राज्य है और राजस्थान के जाट जाति के लोगों और उŸार प्रदेश की जाट जाति के व्यक्तियों की सामाजिक एवं शैक्षणिक स्थिति लगभग एक जैसी ही है। इस आधार पर उŸार प्रदेश की जाट जाति को केन्द्र सरकार की अन्य पिछड़े वर्ग की सूची में सम्मिलित किये जाने का पर्याप्त आधार है। उनका दृढ़ अभिमत है कि जाट समुदाय की स्थिति में यदि परिवर्तन लाना है तो जाट समुदाय को शिक्षा, सेवायोजन तथा जीवन के अन्य सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिये अवसरों में वृद्धि सुलभ कराये जाने की नितान्त आवश्यकता है, जिस पर प्रदेश सरकार पूर्ण सहयोग के लिये प्रतिबद्ध है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने इस अति महŸवपूर्ण विषय पर उŸार प्रदेश की जाट जाति/समुदाय को अन्य पिछड़े वर्गों की केन्द्रीय सूची में, इनका आरक्षण का कोटा बढ़ाये जाने व इनकी आबादी के हिसाब से, इनका अलग से कोटा निर्धारित करने की शर्त के साथ सम्मिलित कराने का अनुरोध किया है।
माननीया सुश्री मायावती जी ने उŸार प्रदेश में निवास करने वाली अन्य पिछड़े वर्गों की अनेकों जातियों जिनमें, कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, बिन्द, कहार, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, भर, राजभर, धीमर, बाथम, तुरहा, गोंड, माझी, मछुआ, लोनिया, नोनिया, लोनिया-चैहान, पाल, बघेल व धनकर जातियों का अनुसूचित जाति की सूची में, इनका आरक्षण का कोटा बढ़ाये जाने व इनकी आबादी के हिसाब से, इनका अलग से कोटा निर्धारित करने की शर्त के साथ शामिल किये जाने के लिये भी अनुरोध किया है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने सवर्ण जातियों के ग़रीबों को भी आरक्षण का लाभ दिये जाने की मांग करते हुए मा0 प्रधानमंत्री जी को स्मरण कराया कि अपनी सरकार के गठन के बाद जुलाई, 2007 के दूसरे पखवारे में, उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी से भेंट की थी। इस भेंट के दौरान उन्होंने प्रदेश के सर्वांगीण विकास, विशेषतः पूर्वांचल, बुन्देलखण्ड क्षेत्रों के पिछड़ेपन को दूर करने हेतु वहाँ अवस्थापना सुविधाओं की कमी को पूरा कराने, प्रदेश में कृषि तथा उससे सम्बंधित रोज़गार सृजन और इस क्षेत्र में 5 प्रतिशत् की विकास दर की प्राप्ति के लिये सरकार के प्रयासों को गति प्रदान करने के लक्ष्य को हासिल करने हेतु विशेष पैकेज की माँग की थी।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस भेंट के दौरान उन्होंने यह भी निवेदन किया था कि प्रदेश के अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, धार्मिक अल्पसंख्यक तथा सवर्ण समाज में ग़रीबी की रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहे नागरिकों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये सरकार की प्रतिबद्धता को सार्थक बनाने हेतु भारत सरकार से आर्थिक सहयोग अपेक्षित है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उन्होंने यह भी माँग की थी कि भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के लिये बनाई गयी आरक्षण नीति के अन्तर्गत् पूरे देश में आरक्षण का कोटा शीघ्र पूरा कराये जाने, देश में कमज़ोर वर्गों के लिये सरकारी क्षेत्रों के साथ-साथ निजी व माननीय न्यायपालिका तथा अन्य क्षेत्रों में भी आरक्षण लागू किये जाने तथा आरक्षण नीति को अब तक अछूते रह गये क्षेत्रों में भी प्राथमिकता से लागू कराया जाये।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने पूरे देश में उच्च वर्गों अर्थात् सवर्ण जातियों के ग़रीब लोगों, को आर्थिक आधार पर आरक्षण का लाभ दिये जाने के उद्देश्य से संविधान में संशोधन करते हुये आरक्षण नीति को नौवीं अनुसूची में शामिल करने का अनुरोध किया था। इस परिप्रेक्ष्य में उन्होंने पुनः आग्रह किया कि इस महŸवपूर्ण विषय पर सम्यक विचार करके “सवर्ण जातियों के ग़रीबी लोगों को भी आरक्षण नीति से आच्छादित करने हेतु शीघ्र गम्भीर प्रयास की पहल की जानी चाहिए।
अपने पत्र में माननीया मुख्यमंत्री जी ने अनुसूचित जाति/जनजाति वर्गों के लोगों को निजी क्षेत्र व माननीय न्यायपालिका आदि में भी आरक्षण दिये जाने की मांग करते हुए कहा कि देश में माननीय न्यायपालिका, मंत्रिपरिषद्, राज्य सभा, विधान परिषद् व प्राइवेट सेक्टर आदि क्षेत्रों में अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्गों के लोगों को आरक्षण दिये जाने के साथ-साथ सरकारी नौकरियों में उनके बैकलाग कोटा को भर्ती के माध्यम से पूरा करने तथा इनकी बढ़ी हुई आबादी के हिसाब से इनका आरक्षण कोटा बढ़ाने के सम्बंध में भी उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी को कई बार पत्र लिखे हैं। इसके अलावा, अनुसूचित जाति/जनजाति वर्गों के जो लोग धर्म परिवर्तन करके ईसाई अथवा मुस्लिम बन गये हैं, उन्हें भी अनुसूचित जाति/जनजाति की सूची में शामिल करने की भी माँग उन्होंने केन्द्र सरकार से लगातार की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सिक्ख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मेरठ जिले के बी.एस.पी. विधायक हाजी याकूब कुरैशी बी.एस.पी. से निलम्बित

Posted on 27 September 2011 by admin

  • बी.एस.पी. सभी धर्माें का आदर करने के साथ ही समाज में भाईचारा स्थापित करने की प्रबल पक्षधर है
  • हाजी याकूब कुरैशी को पार्टी व संगठन के किसी भीकार्यक्रम में शामिल न किये जाने के निर्देश

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी के आदेशानुसार, बहुजन समाज पार्टी ने मेरठ शहर से बी.एस.पी. विधायक हाजी याकूब कुरैशी को बी.एस.पी. से तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। उनके निर्देशानुसार भविष्य में श्री याकूब कुरैशी को पार्टी व संगठन के किसी भी कार्यक्रम में न तो बुलाया जायेगा और न ही सम्मिलित किया जायेगा।
बी.एस.पी. के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस निर्णय की जानकारी आज यहाँ देते हुये बताया कि हाजी याकूब कुरैशी वर्ष 2007 में विधानसभा के आम चुनाव में अपने खुद के द्वारा व बनायी गई पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुने गये थे और बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुरोध करके फिर इन्होंने अपनी पार्टी को बी.एस.पी. में विलय कर दिया था। श्री कुरैशी पहले से ही विवादित रहे हैं और समय-समय पर विवादास्पद बयान देते रहे हैं। उन्होंने मेरठ में आधुनिक पशुवधशाला के शिलान्यास के मौके पर सिक्ख समुदाय के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था, जिससे सिक्ख समुदाय की भावनाएं आहत हुईं थी और उनमें जबरदस्त आक्रोश फैल गया था।
श्री मौर्य ने कहा कि हाजी याकूब कुरैशी द्वारा सिक्ख समुदाय के बारे में दिया गया आपत्तिजनक बयान अनुशासनहीनता की परिधि में आता है और उन्होंने इस प्रकार आपत्तिजनक बयान देकर पार्टी के अनुशासन को तोड़ा है। उन्होंने कहा कि बी.एस.पी. सभी धर्माें का आदर करती है और समाज में साम्प्रदायिक सद्भाव तथा आपसी भाईचारे के आधार पर चलती है। उन्होंने कहा कि बी.एस.पी. एक अनुशासनप्रिय राष्ट्रीय पार्टी है, जो अपने सदस्यों से यह अपेक्षा करती है कि वे पार्टी की विचारधारा, कार्यक्रमों व गतिविधियों में पूरी निष्ठा व लगन के साथ शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है, उसके विरूद्ध पार्टी नेतृत्व द्वारा सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाती है। उन्होंने कहा कि बी.एस.पी. ने उनके इस बयान को बड़ी गम्भीरता से लेते हुये उन्हें पार्टी से निलम्बित करने का निर्णय लिया है।
श्री मौर्य ने कहा कि बी.एस.पी. किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करती और ऐसे पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करती है, जो पार्टी के नीतियों और विचारधारा के प्रतिकूल आचरण करते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ड्राईवर की मौत के लिए सरकार को ही मुख्य अभियुक्त बताया

Posted on 27 September 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार को लूट और वसूली सरकार की संज्ञा देते हुए चंदौली में आर0टी0ओ0 और उनके सहयोगियों की पिटाई से हुई ड्राईवर की मौत के लिए सरकार को ही मुख्य अभियुक्त बताया। प्रदेश प्रवक्ता विधान परिषद सदस्य हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि सरकार के इशारे पर पूरे राज्य में लूट जारी है, राजधानी लखनऊ में भी वाहनों को रोककर सरेआम जबरिया वसूली चल रही है। लोकायुक्त ने भी वसूली पर टिप्पणी की थी लेकिन सरकार ही लूटतंत्र को बढ़ावा दे रही है। चंदौली काण्ड में आर0टी0ओ0 व सहयोगी पुलिस वालों ने ट्रक को रोका। वसूली के लिए धमकाया। ड्राइवर की पिटाई की। वह मर गया। आर0टी0ओ0 व सहयोगी लाश को फेंककर भाग रहे थे। ट्रक के दूसरे सहयोगियों ने शोर मचाया। विरोध करने वालों पर फायरिंग की निन्दनीय घटना हुई।
दोषी आर0टी0ओ0 व अन्य अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने व फौरन गिरफ्तारी की मांग करते हुए श्री दीक्षित ने कहा कि चंदौली और उसके पास ही पिछड़े एक डेढ़ वर्ष में अनेक लोग इसी तरह की वसूली के चलते ही विभिन्न घटनाओं में मौत के शिकार हुए हैं। पूरे राज्य की यही स्थिति है। लेकिन सरकार वसूली से बाज नहीं आती। बहुजन सुखाय का नारा लगाने वाली सरकार “सर्वजन दुखाय” की हिंसक नीति पर चल रही है। प्रवक्ता ने कहा कि बसपा के लूटतंत्र का सच जनता के सामने भी उजागर हो चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वित्त विहीन माध्यमिक शिक्षक संघ ने एक दिवसीय धरना देकर दी सरकार को चेतावनी

Posted on 27 September 2011 by admin

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर उ0प्र0 माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक संघ का  एक दिवसीय  धरना प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर हुआ। धरना स्थल पर पूरे जनपद के वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय से आये हुए सैकडांे शिक्षकों एंव शिक्षिकाआंे केा सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हरिद्वार सिंह ने कहा कि आज हम प्रदेश के प्रत्येक जनपद के मुख्यालय पर धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्य मंत्री केा ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार को चेतावनी दिया जा रहा है और यदि समय रहते वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं का सीध्र निस्तारण नही किया गया तो आगामी अक्टूबर माह में व्यापक संघर्ष की रणनीति के तहत आन्दोलन कर एक निर्णायक स्थिति के बाद ही समाप्त होगा।
कार्यक्रम संचालन कर रहे जिला महामंत्री देबेन्द्र कुमार पाठक  ने कहा कि संघर्षरत वित्तविहीन शिक्षकेां का आर्थिक एंव सामाजिक संकट गहराता जा रहा है‘‘ कुभुक्षित किं न करोति पापम्’’ की उक्ति को चरितार्थ करते हुए बताया कि यदि भविष्य में यह पीड़ा आक्रमक या अन्दोलनात्मक रूख अख्तियार कर लेती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। मण्डल अध्यक्ष अनुराग द्विबेदी ने कहा कि अकेले उत्तर प्रदेश में वित्तविहीन शिक्षकेा के शोषण का अधिकार जिस नीति के तहत ईजाद किया गया है वह संविधान की मूल नैतिक भावनाअेां एंव जनतात्रिंक मूल्यों के विरूद्व है। इस अवसर पर जिला केाषाध्यक्ष मो0 मजहर द्वारा कहा गया कि आर्थिक एंव सामाजिक संरक्षण सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। प्रान्तीय संगठन मंत्री वायु नन्दन उपाध्याय ने संगठन की एकजुटता और मजबूती पर बल देते हुए आगामी आन्दोलन में भरपूर भागेदारी का आवाहन किया। इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डा0 रीता तिवारी,महामंत्री अलका सिंह,उपाध्यक्ष सरिता श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, संगठन मंत्री सरिता द्विबेदी, अविनाश, जितेन्द्र सिंह, जमुना प्रसाद गुप्त,बिजय श्रीवास्तव,राजनाथ यादव,रणबीर सिंह,अजीत पाण्डे,बृजेश सिंह,समरबहादुर सिंह,श्याम नरायण पाण्डेय,लोकेश शुक्ला,अत्री शुक्ला,अवधेश श्रीवास्तव, तीरथ राज सिंह,केडी मौर्या,विन्दू तिवारी,आशिक अली,माजिद अहमद आदि सैकडो वित्तविहीन शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आगामी चुनाव में किसान मित्र करेंगे बसपा सरकार का विरोध

Posted on 27 September 2011 by admin

किसान मित्रों ने  बकाये मानदेय के भुगतान के लिए किसान मित्र वेलफेयर एशोसिएशन ने शहीद पार्क , जिला पंचायत में एक बैठक की। बैठक में बागामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए बताया कि किसान मित्रों को सिर्फ 1000 रू0 प्रति माह मानदेय तथा 220 रू0 यात्रा भत्ता दिया जाता है। परन्तु सरकार कर निरंकुशता के चलते अप्रैल 2010 से अब तक किसान मित्रों का मानदेय बकाया है। मानदेय का भुगतान न होने ने कारण उनका परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है। किसान मित्रों की एनजीओ के माध्यम से हो रही भर्ती का विरोध भी किया गया। किसान मित्रों ने सर्व सम्मति से बैठक में निर्णय लिया कि यदि मानदेय का भुगतान शीर्घ न किया गया तो आगामी विधान सभा के चुनाव में बसपा सरकार का विरोध करेंगे। बैठक में शिव नायक वर्मा, राजीव सिंह, सन्दीप पाण्डेय, शिव मूर्ति यादव, लालेन्द्र प्रताप सिंह, करूणा निधान, मनोज कुमार, पारस राम, कृष्ण कुमार,राजेन्द्र कुमार यादव, राहुल गुप्ता,जगदीश प्रसाद, अरविन्द मौर्या, वेद प्रकाश, लाल बहादुर, अनिल कुमार, श्याम बहादुर, गोरख नाथ सिंह, राम जी एवं अमर बहादुर यादव मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मैं प्लेब्वाय के लिये पोज दूंगा यदि इसके मुख पृष्ठ पर पुरूषों को स्थान दिया जायेगा, अक्षय कुमार ने यूटीवी स्टार्स के शो अप क्लोज एंड पर्सनल विद पीजेड में इस का खुलासा किया !

Posted on 27 September 2011 by admin

_mg_6117आखिर कौन ऐसा होगा जो एक पत्रिका के मुखपृष्ठ पर नहीं आना चाहता है? नामचीन हस्तियां अति प्रतिष्ठित पत्रिकाओं के मुख पृष्ठ पर आये दिन नजर आती रहती हैं। और अब बात करें प्लेब्वाय मैगनीज की जिसके बारे में प्रायः सभी जानते हैं। हम सभी यह जानते हैं कि यह किसके लिये प्रसिद्ध है और अपना अक्की इसके लिये पोज देना चाहता है। लेकिन उसकी एक ही शर्त है, उनका कहना है कि, ‘‘मैं तभी प्लेब्वाय के लिये पोज दंूगा जब इसके मुख पृष्ठ पर पुरूषों को स्थान मिलेगा।‘‘

अप क्लोज एंड पर्सनल विद पीजेड में पुराने साथी अक्की और पीजेड एक दूसरे से दिलफरेब बातें करते नजर आयेंगे। प्रिटी ने जब अक्की से उनके पुराने दिनों तथा फिल्म इंडस्ट्री में श्री गणेश के विषय में पूछा तब अक्की ने कहा कि, ‘मेरे पिता मेरे सबसे बड़े प्रशंसक हैं।’’ फिल्मों के विषय में बात करते हुये अक्की ने प्रिटी के साथ की गयी एक फिल्म के एक वाक्ये के विषय में बताया। एक शाॅट के पूर्ण होने के उपरान्त प्रिटी अक्षय के पीछे-पीछे आने लगी और एक सीमा के बाद अक्षय ने अपना धैर्य खो दिया और झंुझला कर कहा कि, ‘‘मेरे पीछे-पीछे क्यों आ रही है  मेरी मां, मैं बाथरूम जा रहा हूं।’’

बाॅलीवुड की कार्य नैतिकता पर चर्चा करते हुये अक्षय ने प्रिटी के समक्ष यह खुलासा किया कि एक बार एक निर्देशक ने कहा था कि ईश्वर स्क्रिप्ट लिखता है। इससे प्रेरित हो कर अक्षय स्वयं ही अपने लिये एक सीन हेतु स्क्रिप्ट की ड्राफ्टिंग कर रहे हैं और अपने सह-कलाकार के लिये डायलाॅग लिख रहे हैं।

देखिये आकर्षक, भावुक एवं साफ दिल अक्षय कुमार को अप क्लोज एंड पर्सनल विद पीजेड में 1 अक्टूबर 2011 को सायं 7 बजे केवल यूटीवी स्टार्स पर!

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2011
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in