- बी.एस.पी. सभी धर्माें का आदर करने के साथ ही समाज में भाईचारा स्थापित करने की प्रबल पक्षधर है
- हाजी याकूब कुरैशी को पार्टी व संगठन के किसी भीकार्यक्रम में शामिल न किये जाने के निर्देश
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी के आदेशानुसार, बहुजन समाज पार्टी ने मेरठ शहर से बी.एस.पी. विधायक हाजी याकूब कुरैशी को बी.एस.पी. से तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। उनके निर्देशानुसार भविष्य में श्री याकूब कुरैशी को पार्टी व संगठन के किसी भी कार्यक्रम में न तो बुलाया जायेगा और न ही सम्मिलित किया जायेगा।
बी.एस.पी. के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस निर्णय की जानकारी आज यहाँ देते हुये बताया कि हाजी याकूब कुरैशी वर्ष 2007 में विधानसभा के आम चुनाव में अपने खुद के द्वारा व बनायी गई पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुने गये थे और बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुरोध करके फिर इन्होंने अपनी पार्टी को बी.एस.पी. में विलय कर दिया था। श्री कुरैशी पहले से ही विवादित रहे हैं और समय-समय पर विवादास्पद बयान देते रहे हैं। उन्होंने मेरठ में आधुनिक पशुवधशाला के शिलान्यास के मौके पर सिक्ख समुदाय के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था, जिससे सिक्ख समुदाय की भावनाएं आहत हुईं थी और उनमें जबरदस्त आक्रोश फैल गया था।
श्री मौर्य ने कहा कि हाजी याकूब कुरैशी द्वारा सिक्ख समुदाय के बारे में दिया गया आपत्तिजनक बयान अनुशासनहीनता की परिधि में आता है और उन्होंने इस प्रकार आपत्तिजनक बयान देकर पार्टी के अनुशासन को तोड़ा है। उन्होंने कहा कि बी.एस.पी. सभी धर्माें का आदर करती है और समाज में साम्प्रदायिक सद्भाव तथा आपसी भाईचारे के आधार पर चलती है। उन्होंने कहा कि बी.एस.पी. एक अनुशासनप्रिय राष्ट्रीय पार्टी है, जो अपने सदस्यों से यह अपेक्षा करती है कि वे पार्टी की विचारधारा, कार्यक्रमों व गतिविधियों में पूरी निष्ठा व लगन के साथ शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करता है, उसके विरूद्ध पार्टी नेतृत्व द्वारा सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाती है। उन्होंने कहा कि बी.एस.पी. ने उनके इस बयान को बड़ी गम्भीरता से लेते हुये उन्हें पार्टी से निलम्बित करने का निर्णय लिया है।
श्री मौर्य ने कहा कि बी.एस.पी. किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करती और ऐसे पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करती है, जो पार्टी के नीतियों और विचारधारा के प्रतिकूल आचरण करते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com