जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर उ0प्र0 माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक संघ का एक दिवसीय धरना प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर हुआ। धरना स्थल पर पूरे जनपद के वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय से आये हुए सैकडांे शिक्षकों एंव शिक्षिकाआंे केा सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हरिद्वार सिंह ने कहा कि आज हम प्रदेश के प्रत्येक जनपद के मुख्यालय पर धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्य मंत्री केा ज्ञापन देकर प्रदेश सरकार को चेतावनी दिया जा रहा है और यदि समय रहते वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं का सीध्र निस्तारण नही किया गया तो आगामी अक्टूबर माह में व्यापक संघर्ष की रणनीति के तहत आन्दोलन कर एक निर्णायक स्थिति के बाद ही समाप्त होगा।
कार्यक्रम संचालन कर रहे जिला महामंत्री देबेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि संघर्षरत वित्तविहीन शिक्षकेां का आर्थिक एंव सामाजिक संकट गहराता जा रहा है‘‘ कुभुक्षित किं न करोति पापम्’’ की उक्ति को चरितार्थ करते हुए बताया कि यदि भविष्य में यह पीड़ा आक्रमक या अन्दोलनात्मक रूख अख्तियार कर लेती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। मण्डल अध्यक्ष अनुराग द्विबेदी ने कहा कि अकेले उत्तर प्रदेश में वित्तविहीन शिक्षकेा के शोषण का अधिकार जिस नीति के तहत ईजाद किया गया है वह संविधान की मूल नैतिक भावनाअेां एंव जनतात्रिंक मूल्यों के विरूद्व है। इस अवसर पर जिला केाषाध्यक्ष मो0 मजहर द्वारा कहा गया कि आर्थिक एंव सामाजिक संरक्षण सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। प्रान्तीय संगठन मंत्री वायु नन्दन उपाध्याय ने संगठन की एकजुटता और मजबूती पर बल देते हुए आगामी आन्दोलन में भरपूर भागेदारी का आवाहन किया। इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डा0 रीता तिवारी,महामंत्री अलका सिंह,उपाध्यक्ष सरिता श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, संगठन मंत्री सरिता द्विबेदी, अविनाश, जितेन्द्र सिंह, जमुना प्रसाद गुप्त,बिजय श्रीवास्तव,राजनाथ यादव,रणबीर सिंह,अजीत पाण्डे,बृजेश सिंह,समरबहादुर सिंह,श्याम नरायण पाण्डेय,लोकेश शुक्ला,अत्री शुक्ला,अवधेश श्रीवास्तव, तीरथ राज सिंह,केडी मौर्या,विन्दू तिवारी,आशिक अली,माजिद अहमद आदि सैकडो वित्तविहीन शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com