Archive | August, 2011

जिला अस्पताल बना वेश्याओं का अड्डा

Posted on 30 August 2011 by admin

हाल ही में शहर के पास एरिया सिविल लाइन में जिस्म की आग बुझाने को लेकर एक नव युवक की लाश गिर गई थी इसके बाद से पुलिस प्रशासन हरकत में आया था। लेकिन एकाएक पुलिस ने फिर खामोश बैठने में भलाई समझी। नतीजा यह है कि सिविल लाईन की तर्ज पर शहर में चल रहे कई सेक्स रैकेट के अड्डे फिर से अपने ढर्रे पर लौट आये हैं। बानगी के तौर पर इनमें से एक नाम जिला अस्पताल कैम्पस का भी है, जहंा पूर्व की भांति वेश्याओं का तांता एक बार फिर से लगा हुआ है।

भरोसे मन्द सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर से सटा हुआ यह जिला अस्पताल अपने में एक चर्चित स्थान है। सिविल लाईन मोहल्ले में तिकोनिया पार्क के निकट चर्चित चार दिवारी मंे जिस्म की आग बुझाने गये नव युवक की लाश मिली थी। पुलिस के अधिकारियों ने उस समय यह बात मानी थी कि वारदात के पीछे जिस्म फरोशी का राज झिपा हुआ था। पुलिस इस दशा में कदम भी आगे बढा चुकी थी,शहर के अन्दर कई दिनो तक चली पुलिस की छापेमारी की खबर से वैैश्यायें रफूचक्कर हो गयी थी। लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के चलते फिर से देंह व्यापार का धन्धा अपनी चरम सीमा पर है। शहर के बीचो बीच ठंडी सड़क जहां जिस्म फरोशी का धन्धा करने वाली, आने जाने वालो से अश्लील हरकते व आंख मिचैली करते दिखाई देती हंै। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस समय लगभग आधा दर्जन घर ऐसे है, जहां गैर जनपद से आयी हुई वेश्याओं ने अपना ठिकाना बना रखा है जोे नवजवानों को अपने जाल में फांस कर उनसे धन एंेठती है और जरूरत पडने पर जेब में रखे हुए चैन, अगूंठी व नगदी भी हजम कर लेती हंै और अजनबियों को मारती पीटती  भी हंै। सूत्र बताते है कि इन दिनों जिला अस्पताल व ठंडी सडक वेश्याओं की नर्सरी का केन्द्र बन गया है। जिला चिकित्सालय व ठंडी सडक फिर से एक बार इनके के चलते गुलजार बना हुआ। पुलिस के आला अधिकारी किसी न किसी माध्यम से यहां आते जाते भी हंै। लेकिन किसी की निगाह इन पर नही पड़ती ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

‘शब्दश्री सम्मान’ से नवाजे गये प. हरि ओम शर्मा ‘हरि’,

Posted on 30 August 2011 by admin

पं. शर्मा की चैथी पुस्तक हार्वेस्ट आॅफ ह्यूमन वैल्यूज’ का भव्य विमोचन
युवा पीढ़ी को नई राह दिखायेगी ‘हार्वेस्ट आॅफ ह्यूमन वैल्यूज’
– मूर्धन्य विद्वानों की आम राय

222प्रख्यात साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ की चैथी पुस्तक ‘हार्वेस्ट आॅफ ह्यूमन वैल्यूज’ के विमोचन अवसर पर पधारे मूर्धन्य विद्वानों ने मत व्यक्त किया कि आज समाज को ऐसे सत्साहित्य की आवश्यकता है जो युवा पीढ़ी को संस्कारों व जीवन मूल्यों का पाठ पढ़ाये और इस संदर्भ में पं. शर्मा की नवीनतम पुस्तक ‘हार्वेस्ट आॅफ ह्यूमन वैल्यूज’ युवा पीढ़ी के साथ ही समाज को भी नई राह दिखायेगी। इससे पहले आज उ.प्र. प्रेस क्लब में आयोजित भव्य समारोह में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा, मेयर, लखनऊ ने पुस्तक ‘हार्वेस्ट आॅफ ह्यूमन वैल्यूज’ का विमोचन किया। इस अवसर पर सामाजिक संस्था सागर-संस्कृति-साँस्कृतिक-संस्थान ने पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ को साहित्यजगत में उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु ‘‘शब्दश्री सम्मान’’ से नवाजा एवं अंगवस्त्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस भव्य समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित साहित्यकारों, कवियों, प्रशासनिक अधिकारियों, वरिष्ठ पत्रकारों, शिक्षाविदों, कानूनविदों व लखनऊ के गणमान्य नागरिकों ने समारोह को यादगार बना दिया। समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात कवि व गीतकार डा. विष्णु सक्सेना ने की।
इससे पहले समारोह का शुभारम्भ पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ के पूज्य माता-पिता श्री मिहीलाल शर्मा व श्रीमती रेशम देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ एवं इसके उपरान्त श्री महाकालेश्वर वैदिक गुरुकुल संस्कृत विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘ईश वंदना एवं वैदिक मंत्रोच्चारों’ ने सम्पूर्ण सभागार आध्यात्मिक एवं ईश्वरीय चेतना से अभिभूत कर दिया। पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रस्तुत मल्टीमीडिया प्रजेन्टेशन में भी उपस्थित जन-समूह ने खूब रुचि ली। इस अवसर पर साहित्य व पत्रकारिता जगत की कई जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति ने भी समारोह की रौनक बढ़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जिन्होंने अपने सारगर्भित विचारों से गागर में सागर भर दिया। समारोह में उपस्थित इन प्रख्यात हस्तियों में श्री वीरेन्द्र सक्सेना, सूचना आयुक्त, उ.प्र., मा. न्यायाधीश श्री पी.एन. पाराशर, पूर्व सदस्य, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, श्री स्वतन्त्र मिश्र, हेड, सहारा इण्डिया मीडिया, नोएडा, ब्रदर जेम्स के.सी, प्रधानाचार्य, माउंट फोर्ट कालेज, लखनऊ, श्रीमती रमा आर्य ‘रमा’, प्रख्यात कवियत्री, प्रो. गीता गाँधी किंगडन, प्रोफेसर लंदन युनिवर्सिटी, लंदन आदि प्रमुख थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा, मेयर, लखनऊ ने अपने सम्बोधन में कहा कि पं. शर्मा का लेखन सदैव से ही प्रभावशाली रहा है। आपकी सरल, सुबोध लेखन शैली ही आपकी अपनी पहचान है जो पाठकों को उत्साह से भर देती है। डा. शर्मा ने कहा कि जीवन मूल्यों, संस्कारों व सामाजिक सरोकारों की आज महती जरूरत महसूस की जा रही है और पं. शर्मा की यह नवीनतम पुस्तक ‘हार्वेस्ट आॅफ ह्यूमन वैल्यूज’ अपने नाम के अनुरूप ही मानव मूल्यों की खेती हेतु समाज को प्रेरित करेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पुस्तक निश्चित रूप से अपने नाम को सार्थक कर दुनिया भर को भारत की सभ्यता व संस्कृति से रूबरू करायेगी। सूचना आयुक्त, श्री वीरेन्द्र सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि पं. शर्मा लेखन के माध्यम से समाज की जो सराहनीय सेवा कर रहे हैं, वह अतुलनीय है। आज समाज को ऐसे ही पथ-प्रदर्शकों की जरूरत है जो आने वाली पीढ़ी को ऊर्जा व उत्साह को समाज के रचनात्मक विकास हेतु प्रेरित कर सके।
मा. न्यायाधीश श्री पी.एन. पाराशर, पूर्व सदस्य, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कहा कि वैसे तो आज के दौर में अनेकों प्रकार की पुस्तकों की भरमार है परन्तु संस्कारों, जीवन मूल्यों व नैतिक उत्थान से परिपूर्ण पारिवारिक-सामाजिक ढांचे पर आधारित पुस्तक की कमी एक अर्से से पुस्तक प्रेमियों को अखर रही थी। मुझे विश्वास है कि यह पुस्तक किशोर व युवा पीढ़ी को नई दिशा देगी साथ ही साथ पारिवारिक-सामाजिक तानेबाने को भी मजबूती प्रदान करेगी। श्री स्वतन्त्र मिश्र, हेड, सहारा इण्डिया मीडिया, नोएडा ने कहा कि आज हमारे देश को ऐसे ही प्ररेणादायी लेखकों की जरूरत है जो युवा ऊर्जा को एक नई दिशा दे सकें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसी प्रेरणादायी पुस्तकें प्रत्येक परिवार में होनी चाहिए। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व प्रख्यात शिक्षाविद् प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि यह पुस्तक समाज को जोड़ने वाली पुस्तक साबित होगी और आज के बदलते सामाजिक परिवेश में बच्चों की सही परवरिश के लिए मददगार सिद्ध होगी। इसी प्रकार ब्रदर जेम्स के.सी, प्रधानाचार्य, माउंट फोर्ट कालेज, लखनऊ, श्रीमती रमा आर्य ‘रमा’, प्रख्यात कवियत्री व अन्य प्रख्यात विद्वानों ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथापि श्रीमती रमा आर्य ‘रमा’ ने अपनी स्वरचित कविता पाठ से समाँ बांध दिया। इस अवसर पर पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ का जन्मदिन भी मनाया गया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रख्यात कवि व गीतकार डा. विष्णु सक्सेना ने कहा कि पं. शर्मा की यह पुस्तक  वास्तव में जीवन मूल्यों, संस्कारों व सामाजिक सरोकारों का खजाना है जिसमें समाज के सभी वर्गो के लिए कुछ न कुछ मौजूद है। उन्होंने रचनात्मक लेखन एक चुनौती है एवं वर्तमान दौर के युवा लेखक पं. शर्मा की इस पुस्तक से बहुत कुछ सीख सकते हैं। डा. सक्सेना ने पं. हरि के लेखन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आपकी लेखन शैली वाकई अनूठी है जिसमें ग्रामीण व शहरी परिवेश के रंग समाये हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पुस्तक समाज के सभी वर्गो के लिए अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगी।
पुस्तक ‘हार्वेस्ट आॅफ ह्यूमन वैल्यूज’ के लेखक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों व बुद्धिजीवियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि मैं आप सभी का तहे दिल से स्वागत व अभिनन्दन करता हूँ और वायदा करता हूँ कि आज यहाँ पधारकर आपने जो प्रेरणा व आत्मबल मुझे प्रदान किया है, उसकी बदौलत मैं सदैव सामाजिक लेखन करता रहूँगा। श्री शर्मा ने बताया कि इस पुस्तक के माध्यम से मैने भावी पीढ़ी में एक नई सोच, नया उत्साह व एक नया जज्बा भरने का भरसक प्रयास किया है।
पुस्तक विमोचन समारोह के संयोजक श्री प्रवीण शुक्ला ने बताया कि पुस्तक विमोचन के इस विशेष अवसर पर पं. शर्मा द्वारा संकलित बेहतरीन भजनों व आरतियों की 80 पृष्ठों की पुस्तक निःशुल्क वितरित की गई जिसका उद्देश्य यही है कि सुसंकारित विचारों का प्रचार-प्रवाह सारे समाज में हो एवं घरों में भी ईश्वरीय वातावरण का सृजन हो। श्री शुक्ला ने बताया कि पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ की लेखनी ने भावी पीढ़ी के चारित्रिक, नैतिक व सामाजिक उत्थान में एक नया आयाम स्थापित किया है एवं साहित्य जगत में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ को सम्मानित कर चुके हैं। इसके अलावा राष्ट्रपति डा. (श्रीमती) प्रतिभा देवी सिंह पाटिल व पूर्व राष्ट्रपति डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने भी पं. हरि के लेखन की मुक्त कंठ से सराहना की है। श्री शुक्ला ने विश्वास व्यक्त किया कि पं. शर्मा की यह नवीनतम पुस्तक युवा पीढ़ी को संस्कारों व जीवन मूल्यों की शिक्षा देने में अहम भूमिका निभायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पिछड़ो वर्ग की असली हितैषी भाजपा ही है

Posted on 29 August 2011 by admin

img_1481उत्तर प्रदेश में बसपा के शासन में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। भ्रष्टाचार हावी है। संसदीय मर्यादाओं को तिलांजलि दी जा रही है। जनता बसपा के कुशासन से निजात पाना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी ही बसपा का विकल्प है। यह उदगार पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रदेश मुख्यालय में आयोजित पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ो, पिछड़ो वर्ग की असली हितैषी भाजपा ही है। बाकी दल बसपा, सपा, कांग्रेस सिर्फ दिखावा करते है। श्री तोमर ने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को अति पिछड़ा वर्ग में पार्टी का काम बढ़ाने के लिए निर्देशित भी किया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की सफलता के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने भाजपा शासित राज्यों के शासन, उनके विकास कार्यो, उत्थान कार्यक्रमो, आदि कार्यो का उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने पिछड़े, अति पिछड़े वर्ग के नेताओं का आहवहन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में राम राज्य लाने के लिए केवट की भूमिका में आये। पार्टी उत्तर प्रदेश में तभी सत्ता में आयेगी। बसपा के शासन से इस वर्ग को निराशा मिली है। सपा के कुशासन से यह वर्ग अत्यन्त निराश हुआ। उन्होंने इस वर्ग के पार्टी के बड़े नेताओं का भी उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्हेंने कहा कि प्रदेश में अराजकता की स्थिति है। सरेआम हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार आदि घटानाए घटित हो रही है। सरेआम महिलाओं की आबरू लूटी जा रही है। उन्होंने अति पिछड़े, अति दलित वर्ग से जुड़ी हुई अपराध की कई घटनाए भी बतायी। श्री शाही ने बताया कि आज महरानी अहिल्याबाई की पुण्यतिथि भी है। उन्होंने उनकी जीवन से जुड़ी घटानाओं के बारे में भी बताया। उन्हांेने 23 सितम्बर को राजधानी लखनऊ में आयोजित अति पिछड़े वर्ग के सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील शाक्य एवं संचालन पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के संयोजक सूर्यप्रकाश पाल ने किया। कार्यक्रम को पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री संगठन संजय जोशी, प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन, उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी एवं पूर्व सांसद रामनारायन साहू, माटीकला बोर्ड उत्तराखण्ड के चेयरमैन डा0 विनोद आर्य, समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री अशोक तिवारी, प्रदेश मंत्री यशवन्त सैनी, श्रीमती अनुपमा जायसवाल, पूर्व मंत्री हरीनारायण राजभर, गोपाल अंजान, बृज भूषण सिंह कुशवाहा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्यतः मूलचन्द्र प्रजापति, धर्मवीर प्रजापति, रघुनन्दन चैरसिया, बाबूराम निषाद, किरन पाल सिंह, प्रभुदास सिंह चैहान, अरूण पाल, रमेश वर्मा, प्रेम सागर राजभर, जगदीश साहू, श्रीमती आशा मौर्या, भारत मौर्या, गिरजा शंकर गुप्ता आदि उपस्थिति थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अनशन समाप्त करने पर प्रसन्नता

Posted on 28 August 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष    सूर्य प्रताप शाही ने समाज सेवी अन्ना हजारे द्वारा आज आमरण अनशन समाप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र की जीत है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध नागरिको ने शांतिपूर्ण साधनो के माध्यम से निर्णायक लड़ाई जीती है। अन्ना हजारे द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध संचालित अहिंसक आन्दोलन को कांग्रेस ने कुचलने का प्रयास किया। अहंकार में डूबी कांग्रेस सरकार को जनता के सामने झूकना ही पड़ा। कांग्रेस ने लगातार अड़ियल रूख अपनाया। वह अन्ना हजारे के आन्दोलन और मांगो की उपेक्षा करती रही लेकिन भाजपा खुलकर साथ रही संसद व सड़क पर। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले ही से भ्रष्टाचार और घोटालो के विरूद्ध संसद से सड़क तक लड़ती रही है। भाजपा सशक्त लोकपाल बिल लाये जाने के लिए प्रतिबद्ध है। राजग सरकार ने अटल जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को भी शामिल करते हुए लोकपाल विधेयक प्रस्तुत किया था।
श्री शाही ने कहा कि लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरिके से भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाली शक्तियों पर कांग्रेस सरकार ने बर्बरतापूर्ण दमनचक्र चलाया था। यू0पी0ए0 सरकार के पहले बाबा रामदेव और उनके निहत्थे साथियों पर बर्बरतापूर्ण हमला किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई गयी। अहिंसक आन्दोलन कर रहे अन्ना हजारे और उनके साथियों को गिरफ्तार भी किया गया। भाजपा ने ही सड़क से लेकर संसद तक अन्ना की गिरफ्तारी का विरोध किया। संसद के दोनो सदनो में अन्ना हजारे के तीनो मुद्दो पर भाजपा ने ही सहमति जताई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती सुषमा स्वराज और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली ने स्पष्ट रूप से कहा कि भाजपा भविष्य में भ्रष्टाचार, घोटाले और कालेधन को समाप्त करने के लिए हर प्रकार का संघर्ष करने के लिए दृढ़संकल्पित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

क्या जनपद हरदोई को बाढ़ का कहर प्रतिवर्ष यूं ही बरबाद करता रहेगा

Posted on 28 August 2011 by admin

दैवीय आपदा को यह कटियारी का क्षेत्र यहां के वाशिंदे मानकर यूं ही आबाद और बरबाद होना अपनी नियत समझ लें। समझ भी लें मगर कैसे उन्हें पता चले कि यह पानी कहां से आता है जो बाढ़ की यह विभिषिका उन्हें तबाह कर रही है। केवल वह सुनते है पानी बांधों से छोड़ा जाता है यह पहाड़ पर गिरने से यहां पर बाढ़ आती हैं। जिसका इतना विकट स्वरूप उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था ग्रामीण हैरान और परेशान अपनी निर्जीव आंखों से यहां के किसान बस यहीं सवाल विधायक सहित जनप्रतिनिधियों से पूंछते है कि बताईएं हमारा दोष क्या है। यहां के विधायकों ने जनप्रतिनिधियों ने एक प्रस्ताव शासन को दिया था। उस पर कार्यवाही भी की गई। विधायक से यहां के वाशिंदों ने प्रस्ताव दिया था जिस पर कार्यवाही भी हुई और जिला प्रशासन ने एक अरब रूपए के नुकसान की बात स्वीकार की। जबकि सरकारी खजानें से कुछ सौ करोड़ दिए गए। तिनका तिनका बटोर कर फिर गृहस्थी बनाई और फिर बरबाद हो गए। 40 हेक्टेअर खड़ी फसल तबाह हो गई। मौजूदा विधायक रजनी तिवारी तथा पूर्व विधायक धर्मज्ञ मिश्रा सहित तमाम स्थानीय नेताओं ने इसे बाढ़ ग्रस्त घोषित करने और स्थायी समाधान करने की मांग की पुरजोर ढंग से उठाई। मांग जब काफी जोर पकड़ी तब उत्तर प्रदेश शासन ने सिचाई विभाग को कार्य योजना बनाने की योजना पर अमल करने की कोशिश की। परंतु सिचाई विभाग के अफसरों ने कहा कि मैदानी भाग में तटबंध योजना को ही नकार दिया। और अपने निर्णय से शासन को अवगत करा दिया। तो क्या कटियारी की यह जनता इन आपदाओं को ऐसे ही झेलेगी। यह आपदा के संकट से निजात उसे कम मिलेगी। यह शासन को सोचना होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यो में पारदर्शिता तथा गुणवत्ता का ध्यान रखें

Posted on 28 August 2011 by admin

कलेक्ट्रेट में प्रशिक्षण सत्र में मतदाता रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग के प्रिंसीपल सके्रटरी राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा सहायक मतदाता रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यो के बारे में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो की विस्तार से जानकारी दी गई । श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सब मिल कर टीम भावना से समन्वय के साथ गुणवत्ता युक्त कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी निर्देश भारत निर्वाचन आयोग की बेवसाइट पर उपलब्ध है फिर भी वरिष्ठ अधिकारियों से विचार विमर्श करते रहें।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अजय चैहान ने प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य को वरीयता दें। कार्यो की गुणवत्ता आयोग द्वारा कोई समझौता स्वीकार नही है। श्री चैहान ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि कार्यो में पारदर्शिता बरतें और मानको के अनुरूप नियमित अनुश्रवण करते रहें। क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान इस क्षेत्र के बी.एल.ओ. की चैकिंग नियमित रूप से करें और पंजिका भी निरीक्षण करें।
जिलाधिकारी ने पुनरीक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में मतदाता सूची महत्वपूर्ण दस्तावेज है। मतदाता सूची जितनी अच्छी होगी तो निर्वाचन भी अच्छा रहेगा। उन्होंने अर्ह सभी नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु फार्म-6 भरवाने के निर्देश देते हुए कहा कि युवा वर्ग पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण के दौरान जिन बूथों पर बडी संख्या में मतदाताओं के नाम बढे है अथवा बडी संख्या में नाम अपमार्जित हुए है उन बूथों पर प्रथम चरण में शतप्रतिशत सत्यापन करायें। यदि गलती से किसी का नाम काटा गया है ले उसका पुनः फार्म-6 भरवाकर कार्यवाही करें।
उन्होंने स्व विवेक से अपमार्जन या नाम बढाने (सो मोटो डिलीशन या इन्कलुजन) के बारे में निर्देशो के बारे में बताते हुए कहा कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के सेक्श0 22 के अनुसार कार्यवाही करें। नाम काटने से पहले नोटिस जारी करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन वर्ष में स्व विवेक से डिलीशन अनुमन्य नही होता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग में सभी कार्यो के लिए साफ्ट वेयर सुलभ है। अतः तदनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण सत्र के उपरान्त श्री श्री वास्तव ने जिलाधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तहसील सदर ने संचालित ‘‘ मतदाता पंजीकरण केन्द्र का अचानक निरीक्षण किया । उन्होंने केन्द्र की कार्य प्रणाली का गहन निरीक्षण किया और अनेक नागरिकों से वार्ता की। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी करने के कार्य में तत्परता लाये और लोगों के साथ सद्भाव और सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करें। उन्होेंने सचेत किया कि निर्वाचन आयोग को कोई शिकायत मिलती है उस पर संज्ञान लेते हुए प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(नगर) अरूण प्रकाश,, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) राम आसरे, अपर जिलाधिकारी(प्रोटो) श्रीशचन्द्र वर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्र0) जगदीश, अपर जिलाधिकारी (भू0अ0) बी.के.सिंह, समसत उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, सहायक निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सपा नेता के “सीमेंट कारपोरेशन की जमीन को औने-पौने में बेचने की तैयारी” से संबंधी बयान पूर्णतः असत्य, भ्रामक और तथ्यों से परे

Posted on 28 August 2011 by admin

  • सीमेंट निगम की सम्पत्तियों के विक्रय की कार्यवाही पूर्ववर्ती सपा सरकार के कार्यकाल में की गयी
  • उ0प्र0 राज्य सीमेंट निगम की परिसम्पत्तियों के विक्रय की समस्त कार्यवाही उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के पारित आदेशों के क्रम में
  • वर्तमान समय में निगम की किसी भी सम्पत्ति के विक्रय का कोई प्रकरण शासन स्तर पर विचाराधीन नहीं

बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने समाजवादी पार्टी के नेता श्री राजेन्द्र चैधरी के, “सीमेंट कारपोरेशन की जमीन को औने-पौने में बेचने की तैयारी” से संबंधित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सपा नेता का यह बयान पूर्णतः असत्य, भ्रामक और तथ्यों से परे है। प्रवक्ता ने कहा कि विधान सभा चुनाव की आहट के चलते सपा प्रदेश में अपना जनाधार बनाने के लिए बेचैन है और इसी बेचैनी के चलते सपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया है।
प्रवक्ता ने कहा कि सपा नेता उल्टे चोर कोतवाल को डाटे वाली कहावत चऱितार्थ कर रहे हैं, क्योंकि सपा के शासनकाल की पहचान ही भ्रष्टाचार और जंगलराज के रूप में रही है। प्रवक्ता ने कहा कि वास्तविकता तो यह है कि सीमेंट निगम की सम्पत्तियों के विक्रय की कार्यवाही पूर्ववर्ती सपा सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2006 में ही की गयी थी।
प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य सीमेंट निगम की परिसम्पत्तियों के विक्रय की समस्त कार्यवाही उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के पारित आदेशों के क्रम में की गयी है और वर्तमान समय में निगम की किसी भी सम्पत्ति के विक्रय का कोई प्रकरण शासन स्तर पर विचाराधीन नहीं है।
प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य सीमेंट निगम की तीन इकाइयाॅ चुर्क व डाला (जनपद सोनभद्र) एवं चुनार (मिर्जापुर) में स्थापित थी। यह कम्पनी औद्योगिक एवं वित्तीय पुर्ननिर्माण बोर्ड (बीआईएफआर) की संस्तुति पर उच्च न्यायालय, इलाहाबाद ने दिनांक 08 दिसम्बर, 1999 को आदेश पारित कर कम्पनी को परिसमापित किये जाने के निर्देश दिये एवं शासकीय समापक इलाहाबाद कोे इसका समापक नियुक्त किया। प्रवक्ता ने कहा कि इस कम्पनी के प्रकरण में दिनांक 30 जनवरी, 2006 की सुनवाई में उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने आदेश पारित कर कम्पनी की परिसम्पत्तियों का विक्रय जे0पी0 एसोसिएट्स लि0 को किया। उच्च न्यायालय ने जे0पी0 एसोसिएट्स की 459 करोड़ रुपये की बोली को सबसे अधिक पाया था।
प्रवक्ता ने सोनभद्र में सीमेंट कारपोरेशन की सम्पत्ति रही मिलों की 1083 हेक्टेयर जमीन एक औद्योगिक घराने को बेचने की तैयारी करने के संबंध में लगाये गये सपा के आरोपों का भी खण्डन किया और कहा कि यू0पी0सी0सी0एल0 के विक्रय के फलस्वरूप कुल भूमि 3866.836 हेक्टेयर पर पूर्व में स्वीकृत खनन पट्टों में से गैर वनभूमि 2467.253 हेक्टेयर के सापेक्ष 2402.425 हेक्टेयर भूमि पर खनन पट्टे का नवीनीकरण किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि शेष वन भूमि से आच्छादित 1399.583 हेक्टेयर भूमि पर पट्टे का नवीनीकरण नहीं किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह इस जमीन को आरक्षित वन श्रेणी से न तो बाहर बताने की कोई चाल चली जा रही है और न ही इस भूमि की किसी तरह की कोई अवैध बिक्री की जा रही है।
बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने कहा कि जनता को सपा के शासनकाल में व्याप्त भ्रष्टाचार और गुण्डागर्दी आज तक याद है। बी0एस0पी0 की सरकार पर इस तरह के अनर्गल आरोप लगाने के पूर्व सपा के नेताओं को अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए और सीमेंट कारपोरेशन की परिसम्पत्तियों के संबंध में वास्तविक तथ्यों की भली-भॅाति जानकारी कर लेनी चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि सपा के नेता प्रदेश की जनता को बरगलाने की चाहे जितनी कोशिश कर लें, जनता उनके जाल में फसने वाली नहीं है, क्योंकि जनसामान्य सपा की करतूतों से भली-भाॅति वाकिफ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महाविद्यालयों को 30 अगस्त तक अपने प्रस्ताव आगरा एवं मेरठ विश्वविद्यालयों को उपलब्ध कराने के निर्देश

Posted on 28 August 2011 by admin

आगरा व मेरठ विश्वविद्यालय सम्बद्धता प्रस्तावों को शासन में  5 सितम्बर तक उपलब्ध करायें-सचिव, उच्च शिक्षा

उत्तर प्रदेश के सचिव, उच्च शिक्षा श्री अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में महाविद्यालयों, संस्थानों में स्नातक अथवा स्नातकोत्तर स्तर के अतिरिक्त विषयों व पाठ्यक्रमों को आगामी सत्र 2011-12 से प्रारम्भ करने से सम्बन्धित लम्बित प्रस्तावों के विषय में महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों की सुनवाई की गयी। इस सुनवाई में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुल मिलाकर 95 प्रकरणों को रखा गया।
सचिव, उच्च शिक्षा ने आज प्रस्तुत प्रस्तावों का परीक्षण करने के बाद पाया कि 40 मामले ऐसे हैं, जिनमें सम्बद्धता की सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद भी विश्वविद्यालयों द्वारा स्थायी सम्बद्धता हेतु शासन को सन्दर्भित नहीं किया गया, जिससे इन मामलों में अनावश्यक विलम्ब हो रहा था। इसके अलावा अनेक मामले ऐसे संज्ञान में आये, जहां प्रबन्ध तन्त्र का चुनाव होने के बाद उनकी अनुमोदन विश्वविद्यालय स्तर पर न होने से ऐसे संस्थानों के प्रस्तावों को अनुमोदन देने में कठिनाई उपस्थित हो रही है। सुनवाई के दौरान जानकारी में आया कि प्रस्तावों के परीक्षण हेतु गठित पैनल में शामिल किये गये प्रदेश से बाहर के विषय विशेषज्ञ जी0ओ0 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार एक निर्धारित तिथि पर एक साथ निरीक्षण के लिए उपस्थित होने में कठिनाई महसूस करते हैं और इस कारण उनके संयुक्त फोटोग्राफ और निरीक्षण रिपोर्ट पर संयुक्त हस्ताक्षर जी0ओ0 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार न होने से सम्बद्धता दिये जाने में अवरोध उत्पन्न होता है। यह भी पता चला कि शिक्षकों का अनुमोदन विश्वविद्यालय स्तर पर लम्बित होने से अनेक महाविद्यालयों में सम्बद्धता के प्रस्ताव लम्बित हैं।
सचिव, उच्च शिक्षा ने इस सम्बन्ध में प्रक्रिया सुनिश्चित करते हुए बी0एड0 पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अन्य पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित प्रस्तावों के निस्तारण हेतु एक नई समय-सारणी निर्धारित की है, जिसके अन्तर्गत बी0एड0 पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अन्य पाठ्यक्रमों की स्थायी तथा अस्थायी सम्बद्धता के प्रस्ताव विश्वविद्यालय में उपलब्ध कराने के लिए अन्तिम तिथि आगामी 30 अगस्त निर्धारित की है। इसके अलावा विश्वविद्यालय द्वारा शासन में प्रस्ताव उपलब्ध कराने की अन्तिम तिथि 5 सितम्बर, 2011 निर्धारित किया गया है। सचिव, शिक्षा ने कहा कि इस सम्बन्ध में एक और बैठक 2 महीने बाद पुनः आयोजित की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित जनपदों में राहत एवं बचाव कार्य हेतु 13 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की

Posted on 28 August 2011 by admin

जिलाधिकारियों को अहेतुक सहायता हेतु  टी0आर0-27 से धनराशि आहरित करने के निर्देश
प्रदेश के 84 जिलों में 3,168 गांवों की 24,42,213 जनसंख्या बाढ़ से प्रभावित

प्रदेश के राहत आयुक्त श्री के0के0 सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित जनपदों में राहत एवं बचाव कार्य हेतु राज्य सरकार ने 13 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है साथ ही जिलाधिकारियों को अहेतुक सहायता हेतु धनराशि की आवश्यकता होने पर टी0आर0-27 से आहरित करने के निर्देश भी दिये गये हैं, जिसकी प्रतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा तीन दिन के अन्दर कर दी जाती है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 27 जनपद बाराबंकी, बहराइच, फैजाबाद, गोण्डा, फर्रूखाबाद, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सीतापुर, बलिया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, गोरखपुर, शाहजहांपुर, उन्नाव, कांशीराम नगर, अम्बेडकर नगर, बंदायू, हरदोई, कन्नौज, बरेली, गाजीपुर, जे0पी0नगर एवं बस्ती मुख्य रूप से बाढ़ से प्रभावित हैं। राज्य में जिलों की कुल 84 तहसीलों के 3,168 गांवों की 24,42,213 जनसंख्या प्रभावित हुई।
श्री सिन्हा ने बताया कि अब तक बाढ़, अतिवृष्टि एवं आकाशीय विद्युत के कारण 115 व्यक्तियों की तथा 90 पशुओं की मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश में बाढ़ से 3.49 लाख हेक्टेयर कृषि क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है। बाढ़ एवं जल प्लावन से प्रदेश में अब तक 2680 मकान पूर्णतया तथा 6500 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। बाढ़ प्रभावित जनपदों में 210 राहत शिविरों में 59670 व्यक्तियों को शरण दी गयी है। 114 पशु शिविरों में 25 हजार पशुओं को रखा गया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 54 मेडिकल टीमों के माध्यम से लोगों का उपचार एवं दवायें वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। अब तक स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 35 हजार व्यक्तियों का उपचार भी किया जा चुका है। पशु शिविरों के माध्यम से पशुपालन विभाग के चिकित्सकों द्वारा प्रभावी क्षेत्रों में संक्रामक रोगों से बचाव हेतु भ्रमण कर जानवरों में टीकाकरण किया जा रहा है।
राहत आयुक्त ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों में भोजन के पैकेट, चावल, आटा, दाल, आलू, नमक, गुड़, मिट्टी का तेल, लइया-चना, क्लोरीन की गोलियां, ओ0आर0एस0 के पैकेट तथा मच्छरदानी इत्यादि का वितरण भी किया जा रहा है। राहत शिविरों के प्रभारियों को राहत सामग्री वितरण में पारदर्शिता एवं ‘कोई भी प्रभावित व्यक्ति छूटने न पाये’ का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ राहत कार्य हेतु 14 कम्पनी पी0ए0सी0 तथा एन0डी0आर0एफ0 की 03 टीमें तैनात की गयी हैं। बाढ़ राहत कार्य में 2700 से अधिक नावें लगायी गईं हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मछुआरा समाज खाद्य श्रृंखला में महत्वपूर्ण स्थान रखता है

Posted on 28 August 2011 by admin

dsc_2370भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने बताया कि भाजपा के अखिल भारतीय मछुआरा प्रकोष्ठ की दो दिवसीय बैठक आज वाराणसी में प्रारम्भ हुई जिसका उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष श्री शाही तथा पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मुरलीधर राव ने किया। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आज कहा कि मछुआरा समाज भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, लेकिन उसकी दशा चिंतनीय है। मछुआरा समाज खाद्य श्रृंखला में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मछुआरा समाज की दयनीय दशा के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार व इसके पूर्व की मुलायम सरकार दोषी है। महमूरगंज स्थित निवेदिता शिक्षा सदन में हो रहे कार्यक्रम में बोलते हुए सूर्यप्रताप शाही ने प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीति पर सवाल उठाया कहा कि सरकार मछुआरो के परपरागत व्यवसाय को पॅूजीपतियों के हवाले कर दिया है। नदी व तालाब से जुड़े व्यवसाय मछली पालन, सिंघाड़ा, बालू खनन व मखाने की खेती को पूॅजीपतियों व बड़े औद्योगिक घरानों का सौंप दिया है। जिसके कारण आज मछुआरा समाज बहुत ही दयनीय स्थिति पहुॅच गया है। भाजपा इसको लेकर चुप नही बैठेगी, उनके हक को दिलाकर ही रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आई तो मछुआरों के परम्परागत व्यवसाय पर पहला अधिकार मछुआरा समाज का होगा तथा मछुआरो की सहकार समितियाॅ बनाकर उनको नदी और तालाब से जुड़े व्यवसायों पर इन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। श्री शाही ने केन्द्र सरकार से मछुआरों समाज के समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक नीति बनाने की मांग की है।
dsc_2417इस अवसर पर मुख्य अतिथि व भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री मुरलीधर राव ने केन्द्र की सम्प्रग सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार गिलानी व रब्बानी से तो बात करती है। लेकिन जब पाकिस्तान की जेलो में बन्द भारतीय मछुआरो की रिहाई की बात होती है, तो सरकार प्रभावी ढंग पैरवी ही नही करती। उन्होने नदियों व तालाबो में गिरने वाले अपशिष्ट पदार्थो पर तत्काल रोक लगाने की मांग को कहा कि ऐसे अपशिष्ट पदार्थो से मछली उत्पादन में 30-40 प्रतिशत की गिरावट आई है।
श्री राव ने कहा कि किसानो व बुनकरो के बाद मछुआरा समाज तीसरा सबसे बड़ा समाज है लेकिन आज ऐसी औद्योगिक व आर्थिक नीतियां बन रही है जिससे करोड़ों की जनसंख्या वाले इस समाज को कोई लाभ नही हो पा रहा है, इनकी स्थिति बद से बदतर है। उसके लिए सिर्फ केन्द्र की सरकार दोषी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का सीधा असर समाज के कमजोर, निचले व दबे हुए तबके पर पड़ता है। उन्ही में से मछुआरा समाज एक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की आर्थिक नीतियां सिर्फ बड़े औद्योगिक घरानो के ध्यान में रखकर बन रहे है। जिससे गरीब, किसान व मछुआरा तब के लोगो के स्तर में लगातार गिरावट हो रही है। उन्होंने मछुआरो को सस्ते दर ब्याज दिलाने की मांग की है।

साथ ही मछलियों के विपणन के लिए राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मण्डियों की व्यवस्था व प्रबन्ध तथा मछुआरो के परिवार के लिए आवास, शिक्षा व सुरक्षा की व्यवस्था की मांग भी उन्होंने की है।
मछुआरा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश मालगवे ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि पूरे देश में समुद्ध, नदी व तालाब में मछली पालन, नौका पालन, सिंघाड़े, मखाने की खेती करने वाले सभी लोग मछुआरा समुदाय के सदस्य है। अगर उन्हें अपनी सामजिक, आर्थिक व शैक्षणिक स्थिति को बेहतर करना है तो उन्हें संगठित होना पड़ेगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश संयोजक जितेन्द्र कश्यप, राष्ट्रीय सह संयोजक जयंत भाई केवट, आदि अनेक नेता उपस्थित थे।
डा0 मिश्र ने बताया कि प्रदेश सूर्य प्रताप शाही ने चन्दौली में किसान महा पंचायत में बसपा, सपा एवं केन्द्र की कांग्रेस सरकार को जमकर लताड़ लगाई। किसानो की समस्यों पर बोलते हुए। श्री शाही ने कहा कि माफियाओं का बोलबाला है आम जनता की गाढ़ी कमाई बसपा सुप्रिमों की झोली में जा रही है। जिससे प्रदेश की जनता तस्त्र हो चुकी है, साधन सहकारी समितियों पर डी0ए0पी0 यूरिया, एन0पी0के0 इत्यादि के लिए किसान दर-दर की ठोकरे खा रहा है, परन्तु प्रदेश की मुखिया चैन की वंशी बजा रही है। नहरो में पानी नही है सम्पूर्ण जनपद एवं प्रदेश में लिफ्ट कैनालो को पूरी क्षमता से नही चलाया जा रहा है।
बसपा का हाथी करोड़ो-करोड़ो आम जनता की कमाई को डकारे जा रहा है, और प्रदेश के किसान, व्यापारी, नौजवान अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है। अपने सम्बोधन में श्री शाही जी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने 2012 के चुनाव में हमे सरकार बनाने का मौका दिया तो प्रदेश की मुखिया जेल के अन्दर होंगी।
सपा पर बरसते हुए श्री शाही ने कहा कि समाजवादी पार्टी बसपा के साथ मिलकर चोर-चोर मौसेरे भाई के तर्ज पर काम कर रहे है, पूरे प्रदेश की जनता को जातिवाद, सम्प्रदाय के नाम पर बांट कर मुलायम सिंह और मायावती में ये पैक्ट हुआ है कि पहले हमने जनता को लूटा और अब तुम लूट रही हो और आगे यदि मौका मिला तो हम फिर लूटेगे। भाईयों ऐसे लुटेरे गैंगो से सावधान रहने की जरूरत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2011
M T W T F S S
« Jul   Sep »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in