कलेक्ट्रेट में प्रशिक्षण सत्र में मतदाता रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग के प्रिंसीपल सके्रटरी राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा सहायक मतदाता रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यो के बारे में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो की विस्तार से जानकारी दी गई । श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सब मिल कर टीम भावना से समन्वय के साथ गुणवत्ता युक्त कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी निर्देश भारत निर्वाचन आयोग की बेवसाइट पर उपलब्ध है फिर भी वरिष्ठ अधिकारियों से विचार विमर्श करते रहें।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अजय चैहान ने प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य को वरीयता दें। कार्यो की गुणवत्ता आयोग द्वारा कोई समझौता स्वीकार नही है। श्री चैहान ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि कार्यो में पारदर्शिता बरतें और मानको के अनुरूप नियमित अनुश्रवण करते रहें। क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान इस क्षेत्र के बी.एल.ओ. की चैकिंग नियमित रूप से करें और पंजिका भी निरीक्षण करें।
जिलाधिकारी ने पुनरीक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में मतदाता सूची महत्वपूर्ण दस्तावेज है। मतदाता सूची जितनी अच्छी होगी तो निर्वाचन भी अच्छा रहेगा। उन्होंने अर्ह सभी नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु फार्म-6 भरवाने के निर्देश देते हुए कहा कि युवा वर्ग पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण के दौरान जिन बूथों पर बडी संख्या में मतदाताओं के नाम बढे है अथवा बडी संख्या में नाम अपमार्जित हुए है उन बूथों पर प्रथम चरण में शतप्रतिशत सत्यापन करायें। यदि गलती से किसी का नाम काटा गया है ले उसका पुनः फार्म-6 भरवाकर कार्यवाही करें।
उन्होंने स्व विवेक से अपमार्जन या नाम बढाने (सो मोटो डिलीशन या इन्कलुजन) के बारे में निर्देशो के बारे में बताते हुए कहा कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के सेक्श0 22 के अनुसार कार्यवाही करें। नाम काटने से पहले नोटिस जारी करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन वर्ष में स्व विवेक से डिलीशन अनुमन्य नही होता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग में सभी कार्यो के लिए साफ्ट वेयर सुलभ है। अतः तदनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण सत्र के उपरान्त श्री श्री वास्तव ने जिलाधिकारी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तहसील सदर ने संचालित ‘‘ मतदाता पंजीकरण केन्द्र का अचानक निरीक्षण किया । उन्होंने केन्द्र की कार्य प्रणाली का गहन निरीक्षण किया और अनेक नागरिकों से वार्ता की। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदाता फोटो पहचान पत्र जारी करने के कार्य में तत्परता लाये और लोगों के साथ सद्भाव और सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करें। उन्होेंने सचेत किया कि निर्वाचन आयोग को कोई शिकायत मिलती है उस पर संज्ञान लेते हुए प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(नगर) अरूण प्रकाश,, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) राम आसरे, अपर जिलाधिकारी(प्रोटो) श्रीशचन्द्र वर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्र0) जगदीश, अपर जिलाधिकारी (भू0अ0) बी.के.सिंह, समसत उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, सहायक निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com