Archive | July 31st, 2011

लगभग 6 लाख छात्रों के परीक्षा छोड़ देने पर गहरी चिन्ता व्यक्त की

Posted on 31 July 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने प्रदेश की हाई स्कूल की कम्पार्टमेण्ट परीक्षा में लगभग 6 लाख छात्रों के परीक्षा छोड़ देने पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है। डा0 मिश्र ने प्रदेश की बसपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में शिक्षा का इतना बुरा हाल हो गया है कि छात्रों ने मातृभाषा हिन्दी में कम्पार्टमेण्ट परीक्षा छोड़ दी। प्रदेश की माध्यमिक, बेसिक, उच्च तथा तकनीकी शिक्षा बेहाली और बदहाली का शिकार है। प्रदेश में ज्यादातर शिक्षा संस्थान शिक्षा के बजाय धन उगाही के केन्द्र बन गए हैं। दसवीं के कम्पार्टमेण्ट की परीक्षा छोड़ देने के पीछे सरकारी स्तर के नाकाफी प्रयासों के कारण सूचना छात्रों को नहीं मिल सकी। जो बोर्ड छात्रों को हिन्दी में पास नहीं करा सकता है उसका भगवान ही मालिक है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने सरकार के उस दिशा-निर्देश की भी धज्जियाॅं उड़ाई जिसमें छात्रवृत्ति वितरण में सरकारी कालेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को वरीयता दी जाने की बात कही गई है। सहायता प्राप्त कालेजों तथा निजी कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों के साथ भेदभाव की पार्टी ने निन्दा की। डा0 मिश्र ने व्यंग करते हुए कहा कि भ्रष्ट शिक्षा अधिकरियों की मनमानी को रोक पाने में विफल सरकार ने छात्रों को ही आपस में बांट दिया। रोग को खत्म करने के बजाय सरकार रोगी को ही खत्म करने के फार्मूले पर काम कर रही है। डा0 मिश्र ने कहा कि सरकार का तंत्र भ्रष्ट एवं पूर्णतया विफल हो गया है तथा शिक्षा अधिकारी निरंकुश हो गए हैं। इस निरंकुशता के कारण सहायता प्राप्त तथा निजी स्कूलों के छात्रों को क्यों दण्डित किया जा रहा है।

डा0 मिश्र ने प्रदेश के बी0एड0 के छात्रों के हो रहे शोषण पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सराकर ने एक तो बी0एड0 की फीस ज्यादा घोषित कर दी तथा दुसरी ओर छात्रों से वसूली के अन्य दरवाजे भी खोल दिए। बी0एड0 की औपचारिक फीस रू0 51250/- के अलावा टूर के नाम पर, काशन मनी तथा अन्य मदों के नाम पर सरकार ने वसूली की खुली छूट दे दी है। जिससे प्रदेश में छात्रों से अंधाधुंध वसूली की जा रही है। डा0 मिश्र ने बी0एड0 छात्रों को इस शोषण से निजात दिलाने की प्रदेश की राज्यपाल से मांग की।
प्रदेश प्रवक्ता ने प्रदेश में सरकारी किताबों के अभाव के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि किताबों के प्रकाशन में ठेका देने में हुई देरी तथा लेन-देन के कारण किताबें समय से प्रकाशित नहीं हो पाई। पूरे प्रदेश के छात्र किताबों के इस अभाव से बेहद परेशान हैं। किताबों की इस कमी को देखते हुए छात्रों से किताबों के दाम छपे हुए मूल्यों से ज्यादा वसूले जा रहे हैं।

डा0 मिश्र ने प्रदेश की तकनीकी शिक्षा के खस्ताहाल पर कहा कि प्रदेश के इंजीनियरिंग, प्रबन्धन तथा अन्य संस्थानों में छात्रों का टोटा प्रदेश की तकनीकी शिक्षा का आइना पेश कर रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि शिक्षा की इस बदहाली की जिम्मेदार बसपा सरकार निष्क्रिय तथा दिशाहीन है तथा प्रदेश इस दिशाहीनता के कारण बदनाम हो रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

CMS’ 9 member team will visit South Korea to participate in ‘International Science Fair’

Posted on 31 July 2011 by admin

korea-delegation11A 9-member students team of City Montessori School, Kanpur Road Campus, Gomti Nagar Campus and Mahanagar (Campus II) will visit South Korea to partake in ‘International Science Fair’. This Science Fair has been convened by Korea Science Academy on the topic ‘Environment and Energy’ from 9 to 12 August 2011 in Busan city, South Korea. Mr Hari Om Sharma, Chief Public Relations Officer of CMS informed. Mr Sharma informed that this significant fair has been organized with the objective to incline students’ interest towards Science and acquaint them with its latest development which will be attended by the participating students of several nations.

Mr Sharma informed that the team to visit South Korea includes Pratul Hora and Shreya Singh of CMS Kanpur Road campus with the teacher Mrs Jayshree Krishnan as their leader. Rishabh Singh and Ritesh Upadhyay of CMS Mahanagar (Campus II) with their teacher Mr S K Gaur as their leader. Utsahan Sen of CMS Gomti Nagar and Manan Kumar of CMS Rajendra Nagar with the teacher of CMS Gomti Nagar, Mrs Shalini Kanchan as their leader.

Mr Sharma said that the Science Fair is convened with the aim to chisel scientific skills and knowledge of students. Besides this event will also develop the feelings of world fraternity, world unity and world peace. The fair will also help the upcoming scientists to bring an edge in their talents so that they can bring socially useful changes according to international norms. Moreover, its also convened with the purpose to provide a common platform to the students of various cultures and traditions from where they can learn lifestyle, language and technical know-how of each other.

Mr Sharma said that CMS recognizes the importance of scientific age, hence it endeavours to develop scientific and global outlook in its students which help them in reaching new heights in national and international contests. Besides this, CMS organizes 32 international events in Science, Maths, English, Computer Science, Robotics, Astronomy, Music, Sports etc. throughout the year to chisel the skills of students and provide the opportunity to explore their knowledge on an international platform with students of various countries. These events provide an international arena to the students and instil self-confidence in them. Mr Sharma further said that these international events are organized by CMS with the aim to provide such education to children that can prepare them as world leaders so that they lead the world with their broadened humanistic perspective.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लेखपालों की हड़ताल,वकीलों ने भी किया काम बन्द

Posted on 31 July 2011 by admin

सदर तहसील में हुए अधिवक्ता-लेखपाल विवाद मामले में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। लेखपालों ने धरना देकर आरोपित अधिवक्ता की गिरफ्तारी नहीं होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने की अपनी जिद दोहराई तो अधिवक्ताओं ने भी प्रदर्शन कर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का ऐलान कर दिया। आज वे अदालती कामकाज से विरत रहे।

शनिवार को तहसील परिसर में ऊपरी तल पर लेखपाल संघ ने अपने साथी विकास पांडेय के साथ मारपीट करने वाले अधिवक्ता रज्जन बाबू मिश्र व उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर रोष जताया। संघ के मंत्री विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि जबतक अधिवक्ता का लाइसेंस निरस्त होने के साथ ही गिरफ्तारी नहीं हो जाती लेखपाल हड़ताल पर रहेंगे। सभी ने एक स्वर में विकास पांडेय पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की भी मांग की। इससे पहले राजस्व संग्रह अमीन संघ के जिलाध्यक्ष अमरनाथ गौतम व गन्ना पर्यवेक्षक संघ के अध्यक्ष हरीशचंद्र श्रीवास्तव ने धरने पर जाकर लेखपालों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया।

इस मौके पर सर्वेश कुमार, रामनाथ सिंह, रामनरायन वर्मा, इंदुभूषण पांडेय, वेदराम, आशुतोष, अनुपम तिवारी आदि मौजूद रहे। उधर सदर तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर प्रदर्शन किया। वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल मिश्र की अध्यक्षता में हुई सभा में वक्ताओं ने लेखपालों पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा अधिकारी इसपर कार्रवाई करें। अधिवक्ता रज्जन बाबू व उनके पुत्र के खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में लेखपाल विकास पांडेय को निलंबित कर गिरफ्तार करने की मांग की गई। वकीलों का कहना था कि जबतक मांग पूरी नहीं होती तबतक वे न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस दौरान महेश चंद्र, आदर्श, महेंद्र कुमार, राजेश कांत, राजीव दीक्षित, विनोद श्रीवास्तव, महेंद्र बाजपेयी आदि मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा विधायक ने की गन्ना शोध परिषद में भ्रष्टाचार की शिकायत

Posted on 31 July 2011 by admin

प्रमुख सचिव गन्ना विकास को लिखा पत्र

गन्ना शोध परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अब सत्ताधारी दल के विधायक भी खुलकर विरोध पर उतर आये हैं। परिषद के प्रभारी निदेशक व लेखाधिकारी के काले कारनामों की शिकायत निगोही के बसपा विधायक रोशन लाल वर्मा ने प्रमुख सचिव गन्ना विकास से करके उक्त दोनों भ्रष्ट अधिकारियों को तत्काल हटाने की मांग की है।
बसपा विधायक रोशन लाल वर्मा की ओर से प्रमुख सचिव को भेजे गये शिकायती पत्र में उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद के कार्यवाहक निदेशक डा0 एमएल शर्मा पर भी भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगाते हुये कहा है कि उन्होंने जहां एक ओर भ्रष्ट लेखाधिकारी बाल गोविन्द को संरक्षण दिया वहीं स्वयं भी विभाग को करोड़ों की क्षति पहुंचाकर अकूत धन सम्पदा अर्जित कर रखी है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि गन्ना शोध के लिये लाखों रूपये के जो विदेशी उपकरण खरीदे गये हैं उनमें जमकर कमीशन खोरी की गयी। यह उपकरण प्रयोगशालाओं में धूल चाट रहे हैं। परिषद में तमाम रसायन, कीटनाशी, ग्लास वेयर केवल कागजों में ही खरीदे जाते हैं और दूसरे दिन खारिज कर दिये जाते हैं। जिनकी कीमत लाखों में होती है। बायोटेक टिश्यूकल्चर, मृदा रसायन, सभी केन्द्रीय प्रयोगशाला में उपकरणों के साथ प्रदर्शित हैं परन्तु इनके बारे में किसी वैज्ञानिक को कोई जानकारी नहीं है। टिश्यू कल्चर के नाम पर गन्ने के टुकड़ों से जमे पौधों को किसानों को भारी दामों पर बेचा जाता है। जबकि गन्ने में टिश्यू कल्चर कोयम्बटूर द्वारा पिछले 15 वर्षों से बन्द कर दिया गया है। लेखाधिकारी द्वारा परिषद की सुरक्षा के लिये ठेके पर लगाये गये 20 कर्मचारियों का वेतन आहरित किया जा रहा है जबकि वास्तव में मात्र 10 कर्मचारी ही लगे हुये हैं।

लेखाकार की हठधर्मिता से उच्च न्यायालय द्वारा 3 दिसम्बर 2010 को पारित आदेशों के बावजूद भी परिषद से रिटायर कर्मचारियों को पेंशन नहीं दी जा रही है। जबकि प्रमुख सचिव ने पेंशन देने के आदेश भी पारित कर दिये हैं।

विभाग में वर्ष 2008 से मनमाने तरीके से निदेशक पद की भर्तीरोक कर कार्यवाहक निदेशकों से काम चलाया जा रहा है। जबकि विभाग में योग्य निदेशक मौजूद हैं। विधायक श्री वर्मा ने प्रमुख सचिव से मांग की है कि दोनों भ्रष्ट अधिकारियों को हटाकर यहां पर अन्य अधिकारियों की तैनाती की जाये। जिससे इसके अलावा तमाम अन्य शिकायतें पत्र में की गई हैं। इस संबंध में कार्यवाहक निदेशक डा0 एमएल शर्मा से फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्वीच आॅफ मिला। जब उनसे व्यक्तिगत मिलने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस विषय पर बात करने व मुलाकात करने से इंकार कर दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजेन्द्र हत्याकाण्ड व लापता पुत्रियों का हुआ खुलासा

Posted on 31 July 2011 by admin

सात माह के बाद बरामद हो पायीं राजेन्द्र की पुत्रियां
30spn-02सात माह बाद बहुचर्चित राजेन्द्र हत्याकाण्ड व उसकी लापता पुत्रियों का खुलासा भूतपूर्व एसओजी प्रभारी ने कड़ी मशक्कत के बाद कर दिया। भूतपूर्व एसओजी प्रभारी ने लापता राजेन्द्र की पुत्रियों को नेपाल से मय तांत्रिक के पकड़ लिया। इसके साथ ही श्री मिश्रा की टीम ने तांत्रिक के साथ एक अन्य महिला को भी पकड़ा है। उक्त मामला पुलिस के लिए गले की हड्डी बना हुआ था वहीं श्री मिश्रा को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था।

30spn-01बता दें कि थाना सिंधौली के गांव पैगापुर निवासी राजेन्द्र के यहां जनवरी माह में तांत्रिक पालिका बाबा दो बच्चियों के साथ आया था। तांत्रिक के आग्रह करने पर राजेन्द्र ने कुछ दिनों के लिए उसे अपने घर में शरण दे दी थी। नौ जनवरी को तांत्रिक झांसा देकर राजेन्द्र व उसके दो मासूम पुत्री कुमारी पल्लवी, लल्लू पुत्र ज्ञानदेवी को उनकी बहन से मिलाने दिल्ली ले जाने के बहाने अपने साथ लेकर गायब हो गया था। जिसका पता चलने पर राजेन्द्र की पत्नी सुशील देवी ने 23 जनवरी को पति व पुत्रियों की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। मामले की जांच भूतपूर्व एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा की टीम व थाना सिंधौली के कोतवाल गोरखनाथ को सौंपी गयी। जिसके बाद मामले की छानबीन में लगी पुलिस टीम को 29 जनवरी को राजेन्द्र का नर कंकाल नेपाल के काठमाण्डू मंे मिला। राजेन्द्र की शिनाख्त उसकी डायरी से की गयी। इसके बाद भी पुलिस टीम तांत्रिक व किशोरियों का पता नहीं लगा पायी। जिसके चलते अधिकारियों ने विनोद मिश्रा की एसओजी टीम भंग कर दी। इसके उपरान्त भी जांच भूतपूर्व एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा व सिंधौली कोतवाल करते रहे। कड़ी मषक्कत के बाद पुलिस टीम को सात माह बाद तांत्रिक व किशोरियों का पता चल गया। पिछले कई दिनों से नेपाल के काठमाण्डू में पड़ी पुलिस टीम को राजेन्द्र की पुत्रियां व तांत्रिक का ठिकाना मिल गया। दबिश के दौरान तांत्रिक मौके से फरार होकर नदी मंे कूद गया, लेकिन पुलिस ने राजेन्द्र की पुत्रियां व तांत्रिक के साथ रह रही सुनीता नाम की महिला को दबोच लिया। पुलिस टीम बीती रात तीनों को हिरासत में लेकर यहां ले आयी वहीं नेपाल पुलिस ने सुबह करीब नौ बजे तांत्रिक को नदी से पकड़ लिया। भूतपूर्व एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा के इस खुलासे के बाद जनपदीय अधिकारियों ने उनकी जमकर पीठ थपथपाई है। श्री मिश्रा की टीम ने सिंधौली कोतवाल गोरखनाथ सिपाही अजय व पुलिस लाइन के सिपाही नाजिम अली शामिल रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दृढ़ संकल्प के साथ विस चुनाव में विपक्षी दलों से मुकाबला करेगी भाजपा: भदौरिया

Posted on 31 July 2011 by admin

भय, भूख, भ्रष्टाचार के समूल नाश के दृढ़ संकल्प के साथ भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव मंे विपक्षी दलों से मुकाबला करेगी। जनपद की ददरौल विधानसभा में सर्वाधिक अराजकता एवं भ्रष्टाचार है। आम आदमी दहशत के साथ जीवन यापन कर रहा है। क्षेत्र में दहशत मिटाकर सर्वांगणी विकास मात्र भाजपा कर सकती है। उक्त उद्गार पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत सिंह ने भावलेखड़ा मण्डल के कनंेग मठिया पर आयोजित पार्टी की बैठक मंे व्यक्त किये, जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अजीत सिंह चैाहान ने की।

30spn-03बैठक में श्री सिंह ने कहा कि ददरौल की जनता वर्तमान शासन से त्रस्त हो चुकी है। वह एक अच्छे विकल्प की तलाश मंे हैं तथा भाजपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है तथा क्षेत्रीय जनता अपने बीच का सर्व सुलभ प्रत्याशी चाहती है। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में पधारे संगठन मंत्री राहुल ने कहा कि भाजपा सदैव भ्रष्टाचार के विरूद्ध रही है तथा आम आदमी के हितों के लिए लड़ती रही है। कर्नाटक का सबसे ताजा उदाहरण है जहां मुख्यमंत्री येदुरप्पा का नाम खनन प्रकरण में आने मात्र से मुख्यमंत्री का त्याग पत्र ले लिया गया। भ्रष्टाचार, मंहगाई एवं मुस्लिम तुष्टिकरण के कारण प्रदेश की जनता बसपा, कांग्रेस एवं सपा से आजिज आकर भाजपा की सरकार बनाने को आतुर हैं। कार्यकर्ता संयम एवं सद्भाव के साथ संगठन को मजबूत करें एवं पार्टी के शासन के समय संचालित कल्याणकारी योजनाओं का आम जनता में प्रचार करें। बैठक में जिलाध्यक्ष सत्यभान सिंह भदौरिया ने कहा कि सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया की भावना के साथ भाजपा ने सदैव जनता की सेवा की है। भ्रष्टाचार देश का सबसे बड़ा मुद्दा है। भ्रष्टाचार मंे आकंठ डूबी बसपा एवं कांग्रेस इससे लड़ने में सक्षम नहीं है। उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार से आम जनता बेहाल है। लूट खसोट की इंतहा हो गयी है। भाजपा जनपद की छह सीटों पर विधानसभा चुनाव की अपनी पूर्ण तैयारी कर चुकी है एवं जनपद के परिणाम इस बार चैाकाने वाले होंगे। कार्यकर्ता आज से ही चुनाव प्रचार में लग जायें। आपसी मनमुटाव छोड़कर सरकार बनाने के बड़े लक्ष्य के लिए निस्वार्थ भाव से पार्टी हित में कार्य करें। अध्यक्षता करते हुए मण्डल अध्यक्ष अजीत सिंह चैाहान ने कहा कि भावलखेड़ा मण्डल के प्रत्येक यूथ पर विजय वाहिनी के कार्यकर्ता तैनात रहेंगे तथा सभी बूथ कमेटियां गठित हो चुकी हैं। पार्टी शीघ्र ही प्रत्याशी चयन कर घोषित करें जिससे कार्यकर्ता खुले मन से विधानसभा चुनाव मंे लगे। बैठक में शरद कुमार सिंह, संतोष दीक्षित, अरूण कुमार सिंह, दयाशंकर शुक्ला, श्याम बाबू दीक्षित, चोबर लाल, शिवरूप सिंह, सोमदेव, सुरेन्द्र पाल वर्मा, प्रमोद सिंह, जयपाल वर्मा, घुरई लाल वर्मा, बड़े सिंह, सत्यप्रकाश प्रजापति, महेन्द्र प्रताप सिंह, इलियास खां, मेहन्दी हसन खां, नईम खां, राहुल पाठक, निलय कुमार सिंह, नवनीत सिंह, शैली सिंह आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तीन करोड़ से निर्माण कार्य करायेगी तिलहर नगर पालिका

Posted on 31 July 2011 by admin

जनपद तहसील तिलहर नगर पालिका की चेयरमैन खाशिया बेगम ने कहा है कि कस्बे के चैमुखी विकास के लिये पालिका प्रशासन ने कमर कस ली है। इसमें तीन करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कराने के साथ ही पीरगैब तालाब का सौन्दर्यीकरण भी शामिल है।

पालिका सभागार में पत्रकारों से वार्ता करने हुये चेयरमैन ने कहा कि बोर्ड के अंतिम चरण का कार्यकाल वे नगर वासियों के लिये यादगार बनाना चाहती हैं। इसके चलते 40 लाख रुपये से पुराने रोडवेज की हाटमिक्स रोड का निर्माण किया जाना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आदर्श नगर योजना के तहत टाउनहाल रोड, अस्पताल के पीछे की रोड, शिशु मंदिर के समीप मार्ग तथा नजरपुर पचासा हाइवे सम्पर्क मार्ग करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि प्रतिदिन जनरेटर से लाइट आपूर्ति करने के लिये 40 केवीए का जनरेटर का क्रय किया जा रहा है।

अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि नगर की पथ प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिये 150 पोल क्रय किये गये हैं, तीन माह में महामाया पेंशन के 300, स्मार्ट कार्ड 279, विकलांग पेंशन 145, वृद्धावस्था पेंशन 292, तथा विधवा पेंशन के 250 फार्म स्वीकृत किये गये है। उन्होंने कहा कि तिलहर को ग्रीन सिटी बनाने के लिये नगर में 1000 पौधों का रोपण किया जायेगा।

चेयरमैन खाशिया बेगम ने बताया कि पीरगैव तालाब को पर्यटक स्थल घोषित करने से पहले इसका सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। इसके साथ ही तालाब के मध्य थ्री-स्टार होटल बनाया जायेगा। यह स्वप्न पूरा होते ही तिलहर टूरिज्म पैलेस के नाम से जाना जायेगा और दूरदराज से पर्यटकों के आने के कारण पालिका की आय का भी स्त्रोत बढ़ेगा।
इससे पूर्व चेयरमैन खाशिया बेगम, ईओ ओमप्रकाश गुप्ता तथा बसपा नेता इमरान खां ने पौधारोपण भी किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राज्यमंत्री ने किया 59 लाख के ऋण स्वीकृतिपत्रों का वितरण

Posted on 31 July 2011 by admin

रोजा ब्लाक के भावलखेड़ा में आयोजित मेगा ऋण शिविर में स्वर्ण ग्राम रोजगार योजना तथा इन्दिरा आवास योजना के 254 लाभार्थियों को 59 लाख रूपये का स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।

ब्लाक परिसर में आयोजित ऋण स्वीकृति कैम्प में राज्यमंत्री अवधेश वर्मा ने इन्दिरा आवास योजना के 134 लाभार्थियों को 45 लाख 50 हजार रूपये के ऋण स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष बहादुरलाल आजाद ने सदभावना, उदय, अम्बेडकर, आदर्श स्वयंसहायता समूह सहित 12 समूहों के 120 सदस्यों को 13 लाख 50 हजार रुपये के ऋण स्वीकृति पत्रों का वितरण किया।

खण्ड विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृत धन राशि सीधे लाभार्थी के खाते में जायेगी। किसी भी असुविधा क शिकायत पर तुरन्त कार्रवाई की जायेगी। इस कैम्प में ब्लाक प्रमुख उधौलाल वर्मा, परियोजना अर्थशास्त्री उमाशंकर वाजपेई, नरेन्द्र सिंह सहित सभी प्रधान, बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2011
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in