सात माह के बाद बरामद हो पायीं राजेन्द्र की पुत्रियां
सात माह बाद बहुचर्चित राजेन्द्र हत्याकाण्ड व उसकी लापता पुत्रियों का खुलासा भूतपूर्व एसओजी प्रभारी ने कड़ी मशक्कत के बाद कर दिया। भूतपूर्व एसओजी प्रभारी ने लापता राजेन्द्र की पुत्रियों को नेपाल से मय तांत्रिक के पकड़ लिया। इसके साथ ही श्री मिश्रा की टीम ने तांत्रिक के साथ एक अन्य महिला को भी पकड़ा है। उक्त मामला पुलिस के लिए गले की हड्डी बना हुआ था वहीं श्री मिश्रा को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा था।
बता दें कि थाना सिंधौली के गांव पैगापुर निवासी राजेन्द्र के यहां जनवरी माह में तांत्रिक पालिका बाबा दो बच्चियों के साथ आया था। तांत्रिक के आग्रह करने पर राजेन्द्र ने कुछ दिनों के लिए उसे अपने घर में शरण दे दी थी। नौ जनवरी को तांत्रिक झांसा देकर राजेन्द्र व उसके दो मासूम पुत्री कुमारी पल्लवी, लल्लू पुत्र ज्ञानदेवी को उनकी बहन से मिलाने दिल्ली ले जाने के बहाने अपने साथ लेकर गायब हो गया था। जिसका पता चलने पर राजेन्द्र की पत्नी सुशील देवी ने 23 जनवरी को पति व पुत्रियों की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। मामले की जांच भूतपूर्व एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा की टीम व थाना सिंधौली के कोतवाल गोरखनाथ को सौंपी गयी। जिसके बाद मामले की छानबीन में लगी पुलिस टीम को 29 जनवरी को राजेन्द्र का नर कंकाल नेपाल के काठमाण्डू मंे मिला। राजेन्द्र की शिनाख्त उसकी डायरी से की गयी। इसके बाद भी पुलिस टीम तांत्रिक व किशोरियों का पता नहीं लगा पायी। जिसके चलते अधिकारियों ने विनोद मिश्रा की एसओजी टीम भंग कर दी। इसके उपरान्त भी जांच भूतपूर्व एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा व सिंधौली कोतवाल करते रहे। कड़ी मषक्कत के बाद पुलिस टीम को सात माह बाद तांत्रिक व किशोरियों का पता चल गया। पिछले कई दिनों से नेपाल के काठमाण्डू में पड़ी पुलिस टीम को राजेन्द्र की पुत्रियां व तांत्रिक का ठिकाना मिल गया। दबिश के दौरान तांत्रिक मौके से फरार होकर नदी मंे कूद गया, लेकिन पुलिस ने राजेन्द्र की पुत्रियां व तांत्रिक के साथ रह रही सुनीता नाम की महिला को दबोच लिया। पुलिस टीम बीती रात तीनों को हिरासत में लेकर यहां ले आयी वहीं नेपाल पुलिस ने सुबह करीब नौ बजे तांत्रिक को नदी से पकड़ लिया। भूतपूर्व एसओजी प्रभारी विनोद मिश्रा के इस खुलासे के बाद जनपदीय अधिकारियों ने उनकी जमकर पीठ थपथपाई है। श्री मिश्रा की टीम ने सिंधौली कोतवाल गोरखनाथ सिपाही अजय व पुलिस लाइन के सिपाही नाजिम अली शामिल रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com