जनपद तहसील तिलहर नगर पालिका की चेयरमैन खाशिया बेगम ने कहा है कि कस्बे के चैमुखी विकास के लिये पालिका प्रशासन ने कमर कस ली है। इसमें तीन करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कराने के साथ ही पीरगैब तालाब का सौन्दर्यीकरण भी शामिल है।
पालिका सभागार में पत्रकारों से वार्ता करने हुये चेयरमैन ने कहा कि बोर्ड के अंतिम चरण का कार्यकाल वे नगर वासियों के लिये यादगार बनाना चाहती हैं। इसके चलते 40 लाख रुपये से पुराने रोडवेज की हाटमिक्स रोड का निर्माण किया जाना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आदर्श नगर योजना के तहत टाउनहाल रोड, अस्पताल के पीछे की रोड, शिशु मंदिर के समीप मार्ग तथा नजरपुर पचासा हाइवे सम्पर्क मार्ग करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि प्रतिदिन जनरेटर से लाइट आपूर्ति करने के लिये 40 केवीए का जनरेटर का क्रय किया जा रहा है।
अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि नगर की पथ प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिये 150 पोल क्रय किये गये हैं, तीन माह में महामाया पेंशन के 300, स्मार्ट कार्ड 279, विकलांग पेंशन 145, वृद्धावस्था पेंशन 292, तथा विधवा पेंशन के 250 फार्म स्वीकृत किये गये है। उन्होंने कहा कि तिलहर को ग्रीन सिटी बनाने के लिये नगर में 1000 पौधों का रोपण किया जायेगा।
चेयरमैन खाशिया बेगम ने बताया कि पीरगैव तालाब को पर्यटक स्थल घोषित करने से पहले इसका सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। इसके साथ ही तालाब के मध्य थ्री-स्टार होटल बनाया जायेगा। यह स्वप्न पूरा होते ही तिलहर टूरिज्म पैलेस के नाम से जाना जायेगा और दूरदराज से पर्यटकों के आने के कारण पालिका की आय का भी स्त्रोत बढ़ेगा।
इससे पूर्व चेयरमैन खाशिया बेगम, ईओ ओमप्रकाश गुप्ता तथा बसपा नेता इमरान खां ने पौधारोपण भी किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com