प्रमुख सचिव गन्ना विकास को लिखा पत्र
गन्ना शोध परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अब सत्ताधारी दल के विधायक भी खुलकर विरोध पर उतर आये हैं। परिषद के प्रभारी निदेशक व लेखाधिकारी के काले कारनामों की शिकायत निगोही के बसपा विधायक रोशन लाल वर्मा ने प्रमुख सचिव गन्ना विकास से करके उक्त दोनों भ्रष्ट अधिकारियों को तत्काल हटाने की मांग की है।
बसपा विधायक रोशन लाल वर्मा की ओर से प्रमुख सचिव को भेजे गये शिकायती पत्र में उ0प्र0 गन्ना शोध परिषद के कार्यवाहक निदेशक डा0 एमएल शर्मा पर भी भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगाते हुये कहा है कि उन्होंने जहां एक ओर भ्रष्ट लेखाधिकारी बाल गोविन्द को संरक्षण दिया वहीं स्वयं भी विभाग को करोड़ों की क्षति पहुंचाकर अकूत धन सम्पदा अर्जित कर रखी है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि गन्ना शोध के लिये लाखों रूपये के जो विदेशी उपकरण खरीदे गये हैं उनमें जमकर कमीशन खोरी की गयी। यह उपकरण प्रयोगशालाओं में धूल चाट रहे हैं। परिषद में तमाम रसायन, कीटनाशी, ग्लास वेयर केवल कागजों में ही खरीदे जाते हैं और दूसरे दिन खारिज कर दिये जाते हैं। जिनकी कीमत लाखों में होती है। बायोटेक टिश्यूकल्चर, मृदा रसायन, सभी केन्द्रीय प्रयोगशाला में उपकरणों के साथ प्रदर्शित हैं परन्तु इनके बारे में किसी वैज्ञानिक को कोई जानकारी नहीं है। टिश्यू कल्चर के नाम पर गन्ने के टुकड़ों से जमे पौधों को किसानों को भारी दामों पर बेचा जाता है। जबकि गन्ने में टिश्यू कल्चर कोयम्बटूर द्वारा पिछले 15 वर्षों से बन्द कर दिया गया है। लेखाधिकारी द्वारा परिषद की सुरक्षा के लिये ठेके पर लगाये गये 20 कर्मचारियों का वेतन आहरित किया जा रहा है जबकि वास्तव में मात्र 10 कर्मचारी ही लगे हुये हैं।
लेखाकार की हठधर्मिता से उच्च न्यायालय द्वारा 3 दिसम्बर 2010 को पारित आदेशों के बावजूद भी परिषद से रिटायर कर्मचारियों को पेंशन नहीं दी जा रही है। जबकि प्रमुख सचिव ने पेंशन देने के आदेश भी पारित कर दिये हैं।
विभाग में वर्ष 2008 से मनमाने तरीके से निदेशक पद की भर्तीरोक कर कार्यवाहक निदेशकों से काम चलाया जा रहा है। जबकि विभाग में योग्य निदेशक मौजूद हैं। विधायक श्री वर्मा ने प्रमुख सचिव से मांग की है कि दोनों भ्रष्ट अधिकारियों को हटाकर यहां पर अन्य अधिकारियों की तैनाती की जाये। जिससे इसके अलावा तमाम अन्य शिकायतें पत्र में की गई हैं। इस संबंध में कार्यवाहक निदेशक डा0 एमएल शर्मा से फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्वीच आॅफ मिला। जब उनसे व्यक्तिगत मिलने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस विषय पर बात करने व मुलाकात करने से इंकार कर दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com