Archive | July 24th, 2011

भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

Posted on 24 July 2011 by admin

dsc_0054दहियाॅंवा रियासत इलाहाबाद के कुंवर प्रशान्त प्रताप सिंह ने पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केसरी नाथ त्रिपाठी के समक्ष आज प्रदेश कार्यालय पर अपने साथियों सहित पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कुंवर प्रशान्त 2007 का विधानसभा चुनाव इलाहाबाद के नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय लड़ चुके है। श्री सिंह के साथ महेन्द्रपाल उर्फ मानस बाबा, रमेश पाल, अशोक कुमार त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश राय, सुशील कुमार, अभय यादव, शत्रुघ्न विश्वकर्मा, अनिल कुमार सिंह, श्यामलाल विश्वकर्मा आदि अनेक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पूर्वांचल का पिछड़ापन बगैर पूर्वांचल राज्य बने दूर नही किया जा सकता

Posted on 24 July 2011 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह ने कहा है कि पूर्वांचल का पिछड़ापन बगैर पूर्वांचल राज्य बने दूर नही किया जा सकता है। यह क्षेत्र आर्थिक रूप से बहुत पीछे है और विकास से कोषो दूर है कृषि पर आधारित पूरे पूर्वांचल में सिंचाई के पर्याप्त साधन आज भी मुहैया नही हो पाए हैं उद्योग धन्धो की कमी के कारण यहां का नौजवान दूसरे प्रदेशों मे रोजगार के लिए भटकने पर मजबूर है।

श्री अजित सिंह आज देवरिया जनपद के विशुनपुर कला में आयोजित किसान पंचायत को सम्बोधित कर रहे थे उन्होने पूर्वांचल की दूर्दशा के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हर वर्ष यहां के लोग बाढ़ के कारण बेघर होते हैं, फसलें तबाह हो जाती हैं और बाढ़ के बाद इन्सेफलाइटस से सैकड़ो लोग मौत के मुह में समा जाते हैं जबकि स्वास्थ्य सेवाओं का करोड़ो रूपया सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा भ्रष्टाचार करके लूटा जा रहा है। उन्होने इस सरकार को जन विरोधी तथा भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए कहा कि इस सरकार ने अपने कार्यकाल में सिवाय लूट-खसोट के अलावा कोई कार्य नही किया तथा प्रदेश के विकास का पूरा पैसा स्मारकों और पत्थरों मे लगाने का काम किया इस सरकार के मंत्री और विधायक अपराध में लिप्त हैं जिसका प्रमाण बसपा के चैदह मंत्री एवं विधायकों का जेल में होना है । उन्होने कहा कि प्रदेश में कानून ही रह गया है व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है उसे पटरी पर लाने के लिए बसपा को उखाड़ फेंकना आवश्यक है जिसके लिए इन्होने पूर्वांचल के लोगों से समर्थन मांगते हुए कहा कि कभी पूर्वांचल में राष्ट्रीय लोकदल का दबदबा था और उसी दबदबे को पुनः बनाने के लिए यहां के लोग हमारा साथ दें हम पूर्वांचल की खुशहाली के लिए संघर्ष करेंगे।

पूर्वांचल में लगातार किसान पंचायत कर रहे चैधरी अजित सिंह ने 1894 के भूमि अधिगृहण कानून को किसान विरोधी हुए बताते हुए इसे निरस्त करने की तात्कालिक आवश्यकता बताते हुए कहा कि इस सत्र में पार्टी जोर-शोर से लोकसभा में इस बात को उठाएगी उन्होने कहा कि इसी कानून की आड़ लेकर प्रदेश सरकार किसानों की जमीन हड़प रही है। किसान पंचायत को रालोद के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह, पूर्वी उ0प्र0 के अध्यक्ष शिवाजी राय ने भी संबोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लापरवाही ने किया देश को बरबाद, आतंकी छाया

Posted on 24 July 2011 by admin

देश में आतंकी खतरा प्रदेश को रेड एलर्ट का ऐलान सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद का निर्देश व सूचना प्रकाशित जैसी खबरे बराबर प्राप्त हो ऐसे में हरदोई शाहजहांपुर के रास्तें पर बेहटागोकुल स्टेशन पर रेल पथ निरीक्षक त्रिवेणी यादव को एक युवक संदिग्ध दिखाई पड़ा। पकड़ने पर वह धक्का मुक्की करके भागा जिससे उसका पर्स गिर पड़ा जिसको देख रेल कर्मियों के होश उड़ गए उन्होंने आनन फानन में आंझी, शाहाबाद, मुरादाबाद रेलवे कंट्रोल रूम सहित सभी जगह सूचना दी क्योंकि पर्स में से सउदी अरब, कुवैत, मुंबई ट्रैवलिंग नंबर, कार्ड सभी जगह के रेस्तरों के नंबर, एक कार्ड की वैद्यता 26.11.08 से 25.11.10 तक थी जो समाप्त हो चुका है साथ सैकड़ो कागजों सहित विदेशी मुद्रा, कुवैत का हेल्थ कार्ड आदि थे जो उसकी संदिग्धता को प्रमाणित कर रहे थे। भाग करके वह सहरानपुर एक्सप्रेस जो निकल रही थी उसमें बैठकर चला गया। परंतु रेलवे और जीआरपी पुलिस ने पहले तो उसे विक्षिप्त की संज्ञा देकर मामला हल्के फुल्के ढंग से निपटाया। युवक के पास 18 जुलाई से वर्द्धमान सहारनपुर का टिकट मौजूद था ये सभी स्थितियां उसे आतंकी ही प्रमाणित कर रही थी। सूचना पर प्रदेश एटीएस सहित सुरक्षा एजंेसियां चैकस हुई और मोबाइल सिम नंबर की जांचो से बिलों के आधार पर मंदिरों का लिया चंदा रसीदों से वह जांच में जुट गई क्योंकि जिस समुदाय का था दूसरे समुदाय के लोगों को चंदा वाली बात समझ में नही आ रही है युवक को विक्षिप्त न होकर बहुत ही चतुर चालाक होने की प्रमाणिकता ही बयान कर रही तथा लोकल आरपीएफ और जीआरी बचाव को लेकर आगे आ गए। एसपी अनिल कुमार कह रहे है जांच में सबकुछ सामने आ जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनप्रतिनिधियों की कालपर तुरंत आएंगे बीएलओ

Posted on 24 July 2011 by admin

जनपद के सभी अध्यक्ष प्रतिनिधियों व एसडीएम को संबोधित करते हुए एडीएम राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि जिले मंे वोटरों का प्रतिशत कम है जिसमें खासकर महिलाओं एवं 18 वर्ष से 19 वर्ष तक के नवयुवक/नवयुवतियों का प्रतिशत काफी कम है इसलिए सभी दल एवं उनके प्रतिनिधि अपने अपने बूथ लेवल पर निसस्हायों की मद्द के लिए सभी पात्र एवं वोट कार्ड नहीं बने हैं उनके फार्म भरवारकर तहसील में जमा करे। वोटर कार्ड बन जाने पर उन्हें क्षेत्रों में वितरित भी करवाएं। उन्होंने निर्वाचन कार्यालयों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के समस्त बीएलओ के नाम मोबाइल नंबर सूची सभी अध्यक्षों एवं जनप्रतिनिधियों को मुहैया कराएं। सभी प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के छूटे हुए नाम या त्रुटि वाले वोटर कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनवाएं। तहसील में कंम्प्यूटर आपरेटर की नियुक्ति है फोटो भरकर कार्ड बनवाएं और वितरण करवाएं। इस अवसर पर शराफत अली अध्यक्ष सपा, हरीश तिवारी, अविनाश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अब गिफ्ट करे टाक टाइम

Posted on 24 July 2011 by admin

अब बीएसएनएल उपभोक्ता दोस्तों और अपने परिजनों का मोबाइल का टाक टाइम की गिफ्ट कर सकेगें तथा फ्रेंड एवं फेमिली नंबर दो की जगह पांच नबंरो में लागू होगी। जिसमें एक एसटीडी कोट वाला नंबर शामिल होगा। यह सभी जानकारियां लखनऊ रोड़ स्थित कार्यालय पर टीडीएम अश्वनी कुमार द्वारा दी गई। अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए टीडीएम ने बताया कि वाई मैक्स योजना उपभोक्ता सेवा केंद्र नए फोन कनेक्शन लेने वाले को तीन सौ काॅल फ्री दूसरे महीने सौ काॅल फ्री। सीडीएम धारकों को रियायती दरों पर किफायती कूपन, टापअप शुरू कर दिए है आज काॅल पैकेज 200 रूपए से कम करके 150 रूपए कर दी गई है सबसे खास योजना टाक टाइम गिफ्ट को ही जिसके लिए दो सौ रूपए देना जरूरी है अतः यह सभी जानकारी शिविर लगाकर दी जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रवैया न बदला तो पोल खोलों अभियान जल्द ही

Posted on 24 July 2011 by admin

हमारे संवाददाता द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पर डाक्टरों की उपस्थिति न के बराबर रही। बाहर से आने वाले डाक्टर गाड़ी के समय पर स्टेशन पहुंचकर अपने घर को रवाना होते है। अस्पताल में मरीज दवाईयों के लिए उनके कंपाउडरों पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी से पूंछने पर उन्होेंनंे इस बात से इंकार किया। अस्पताल की दवाईयों अभी कुछ दिन पहले एक कूडे़ घर में बरामद हुई थी। गेट के उपर महिला प्रसव की घटना कोई नई नहीं है महिनें में आठ दस दो ही जाती हैं। मरीज मर जाऐ अस्पताल के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता। जबतक डाक्टर आता है तब तक मरीज उपर चला जाता है। फिर भी जिला अस्पताल मौन है। दवाईयों की धाधली में लिप्त जिला अस्पताल डाक्टर से लेके चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक वो चाहे महिला कर्मचारी हो या पुरूष रिश्वत की बीमारी से अपने आप को इस तरह जकड़ लिया है कि अस्पताल प्रशासन मानने को तैयार हीं नहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ कीर्ति प्रकाश अवस्थी ने कहा कि अगर अपना रवैया उन्होंने नहीं बदला तो इनके खिलाफ पोल खोलों अभियान जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

International Biotechnology Festival from 3 August at CMS

Posted on 24 July 2011 by admin

pc_quest-11City Montessori School, Rajendra Nagar (Campus I) is organizing a four-day International Biotechnology Festival (QUEST-2011) from 3 to 6 August at CMS Kanpur Road auditorium. In this international festival, over 500 young scientists from 11 countries viz Singapore, Russia, Jordan, Kazakhstan, Sri Lanka, Bangladesh, Gambia, Nepal, Bhutan and various states of India will exhibit their skills in Biotechnology which is an important branch of science. This information was given by the Principal of CMS Rajendra Nagar (Campus I) and the Convener of the Quest-2011, Ms Deepa Tiwari at a press conference  held here today. Addressing the press reporters, Ms Deepa Tiwari said that Biotech combines both Biology and technology in itself and it is a forceful medium to transform the human life. She stated that our aim behind organizing this international event is to inculcate scientific outlook and global perception in students so that a new milestone is set for alround human growth of the world.

At the press conference, talking about this grand function, Ms Deepa Tiwari said that the biotechnology is the need of the present time which is very important in the field of medicines and environment also. She had firm faith that the children who are coming to participate in it will gain beneficial knowledge which they will later use in the interests of humanity. Ms Tiwari said that we feel proud that the children from 11 countries are arriving here at Lucknow to participate in this international event in which the science education will be furthered with the help of interesting competitions. She said that these competitions provide an international forum to children which strengthens their self-confidence and the willingness to improve their talent.

Ms Deepa Tiwari informed that several interesting competitions viz debate, quiz, collage, poster-making, slogan writing, turn coat, website designing and power point presentation will be conducted during this international festival. Besides this, renowned scientists will also register their presence and enlighten the students with their meaningful thoughts and ideas which include Dr. T. Ramasami, Secretary DST, Govt. of India;

Dr. G. Choudhari, HOD, Gastroenterolgy, SGPGI, Lucknow; Prof. G. Padmanaban, Indian Institute of Science, Bangalore; Prof. D. P. Sarkar, Former Dean, Deptt. of Biochemistry, Delhi University; Dr. Sajiv Anand, Advisor, P.I. Industries, Gurgaon and Prof. S. Hasnain, IIT, Delhi, Ex. VC, Hyderabad.

Ms Deepa Tiwari further informed that an orientation seminar will also be organized during Quest-2011 in which several renowned personalites will guide guide the participants from India and abroad with their valuable knowledge, experiences and the latest information from this field of Science, Biotechnology. These renowned personalites include Dr. Nitya Anand, Ex. Director, CDRI, Lucknow; Prof. C. L. Khetrapal, Director, CBMR, SGPGI, Lucknow; Prof. P. K. Seth, CEO, Biotech Park, Lucknow; Dr. M. K. Mishra, V. C. Lucknow University; Dr. V. P. Kamboj, Ex. Director, CDRI, Lucknow; Prof. U. N. Dwivedi, Pro V. C., Lucknow University; Dr. N. C. Mehrotra, Director, BSIP, Lucknow; Dr. J. K. Jena, Director, NBFGR, Lucknow; Prof. R. Rajasekharan, Director, CIMAP, Lucknow; Prof. S. Kumar, Director, Regional Science City, Lucknow etc.

Dr Jagdish Gandhi, renowned educationist and Founder of CMS, present on the occasion said that since 21st century belongs to Biotechnology, a frontier of science offering enormous possibilities in the fields of Healthcare, DNA sequencing, Agriculture, Environment, Energy and Bioinformatics. If India were to take full benefit of the vast potential of Biotechnology, it would need immense trained human resource. Se it would be useful to expose our young minds to the great excitement and opportunities which this area offers. Dr Gandhi highly praised Ms Deepa Tiwari, Principal of CMS Rajendra Nagar and Convenor, Quest-2011 for this grand event and said that this international festival will definitely motivate the children of India and aborad to develop their outlook and thinking globally. Dr Gandhi said that nature has made everything beautiful and now it becomes our duty to know the creations of God and judge them scientifically to utilize the knowledge for human betterment.

Chief Public Relations Officer of CMS, Mr Hari Om Sharma informed that this international event will be inaugurated on 3rd of August 2011 at 5.00 pm at CMS Kanpur Road auditorium by the Chief Guest, Mr Abdul Mannan, Minister for Science and Technology, UP. On this occasion, CMS students will present the colourful eduational cultural items in honour of various students team and their leader from India and abroad while eminent personalities will also grace the occasion by their benign presence.
Mr Sharma informed that the participating teams of Quest-2011 from India and abroad include Global Indian International School, Singapore; Moscow Chemical Lyceum, Russia; Intellectual Boarding School, Russia; Kazakh Turkish High School, Kazakhstan; The Jubilee School, Jordan; Nalanda College, Sri Lanka; Isipithana College, Sri Lanka; Ananda College, Sri Lanka; D.S. Senanayake College, Sri Lanka; St. Joseph Higher Sec. School, Bangladesh; Mastermind School, Bangladesh; St. Gregory’s High School, Bangladesh; Notre Dame College, Bangladesh; Peace and Educational Foundation, The Gambia; Budhanilkantha School, Nepal; Motherland Higher Secondary School, Nepal; Ugyen Academy, Bhutan; Loyala School, Jamshedpur; Glacier Public School, Dehradun; Delhi Public School, Gurgaon; Seth Anandram Jaipuria School, Kanpur; Delhi Public School, Bokaro Steel City; Bluebells School International, New Delhi; St. Aloysius Sr. Sec. School, Jabalpur; New Horizon Public School, Mumbai; Lakshmipat Singhania Academy, Kolkata; The Doon School, Dehradun; Little Flower School, Gorakhpur; St. Xavier High School, Panchkula; Niramal English School, Rajgangpur, Orrisa; Carmel Convent School, Bhopal; Boys High School, Allahabad; DAV Public School, Mumbai; Maharani Gayatri Devi Girls School, Jaipur; Welham Girls Schools, Dehradun; Oakridge International School, Hyderabad; Mira Model School, New Delhi; Tagore Public School, Allahabad; The Aryan International School, Varanasi; Dayawati Modi Academy, Rampur; Lion’s School, Mirzapur; Sunbeam School, Lahartara, Varanasi; Alpine Public School, Bakagarh (H.P.); Girl’s High School & College, Allahabad; Seedling Modern High School, Jaipur; The Assam Valley School, Tejpur, Assam; All Saints High School, Hyderabad; Gems English School    Rohtas, Bihar; Swami Harsewanand Public School, Varanasi; Dr. Virendra Swarup Edu. Centre, Kanpur; K.R. Education Centre, Kanpur; Army Public School, Lucknow; Lucknow Public Inter College, Lucknow; Lucknow Public Inter College, Lucknow; Hoerner College, Lucknow; Riverside Academy, Lucknow; Army Public School, Lucknow; Gurukul Academy, Lucknow; St. Dominic Savio College, Lucknow; Emma Thompson, Lucknow; La Martiniere Girls’ College Lucknow and various campuses of City Montessori School, Lucknow.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2011
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in