देश में आतंकी खतरा प्रदेश को रेड एलर्ट का ऐलान सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद का निर्देश व सूचना प्रकाशित जैसी खबरे बराबर प्राप्त हो ऐसे में हरदोई शाहजहांपुर के रास्तें पर बेहटागोकुल स्टेशन पर रेल पथ निरीक्षक त्रिवेणी यादव को एक युवक संदिग्ध दिखाई पड़ा। पकड़ने पर वह धक्का मुक्की करके भागा जिससे उसका पर्स गिर पड़ा जिसको देख रेल कर्मियों के होश उड़ गए उन्होंने आनन फानन में आंझी, शाहाबाद, मुरादाबाद रेलवे कंट्रोल रूम सहित सभी जगह सूचना दी क्योंकि पर्स में से सउदी अरब, कुवैत, मुंबई ट्रैवलिंग नंबर, कार्ड सभी जगह के रेस्तरों के नंबर, एक कार्ड की वैद्यता 26.11.08 से 25.11.10 तक थी जो समाप्त हो चुका है साथ सैकड़ो कागजों सहित विदेशी मुद्रा, कुवैत का हेल्थ कार्ड आदि थे जो उसकी संदिग्धता को प्रमाणित कर रहे थे। भाग करके वह सहरानपुर एक्सप्रेस जो निकल रही थी उसमें बैठकर चला गया। परंतु रेलवे और जीआरपी पुलिस ने पहले तो उसे विक्षिप्त की संज्ञा देकर मामला हल्के फुल्के ढंग से निपटाया। युवक के पास 18 जुलाई से वर्द्धमान सहारनपुर का टिकट मौजूद था ये सभी स्थितियां उसे आतंकी ही प्रमाणित कर रही थी। सूचना पर प्रदेश एटीएस सहित सुरक्षा एजंेसियां चैकस हुई और मोबाइल सिम नंबर की जांचो से बिलों के आधार पर मंदिरों का लिया चंदा रसीदों से वह जांच में जुट गई क्योंकि जिस समुदाय का था दूसरे समुदाय के लोगों को चंदा वाली बात समझ में नही आ रही है युवक को विक्षिप्त न होकर बहुत ही चतुर चालाक होने की प्रमाणिकता ही बयान कर रही तथा लोकल आरपीएफ और जीआरी बचाव को लेकर आगे आ गए। एसपी अनिल कुमार कह रहे है जांच में सबकुछ सामने आ जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com