राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह ने कहा है कि पूर्वांचल का पिछड़ापन बगैर पूर्वांचल राज्य बने दूर नही किया जा सकता है। यह क्षेत्र आर्थिक रूप से बहुत पीछे है और विकास से कोषो दूर है कृषि पर आधारित पूरे पूर्वांचल में सिंचाई के पर्याप्त साधन आज भी मुहैया नही हो पाए हैं उद्योग धन्धो की कमी के कारण यहां का नौजवान दूसरे प्रदेशों मे रोजगार के लिए भटकने पर मजबूर है।
श्री अजित सिंह आज देवरिया जनपद के विशुनपुर कला में आयोजित किसान पंचायत को सम्बोधित कर रहे थे उन्होने पूर्वांचल की दूर्दशा के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हर वर्ष यहां के लोग बाढ़ के कारण बेघर होते हैं, फसलें तबाह हो जाती हैं और बाढ़ के बाद इन्सेफलाइटस से सैकड़ो लोग मौत के मुह में समा जाते हैं जबकि स्वास्थ्य सेवाओं का करोड़ो रूपया सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा भ्रष्टाचार करके लूटा जा रहा है। उन्होने इस सरकार को जन विरोधी तथा भ्रष्टाचार में लिप्त बताते हुए कहा कि इस सरकार ने अपने कार्यकाल में सिवाय लूट-खसोट के अलावा कोई कार्य नही किया तथा प्रदेश के विकास का पूरा पैसा स्मारकों और पत्थरों मे लगाने का काम किया इस सरकार के मंत्री और विधायक अपराध में लिप्त हैं जिसका प्रमाण बसपा के चैदह मंत्री एवं विधायकों का जेल में होना है । उन्होने कहा कि प्रदेश में कानून ही रह गया है व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है उसे पटरी पर लाने के लिए बसपा को उखाड़ फेंकना आवश्यक है जिसके लिए इन्होने पूर्वांचल के लोगों से समर्थन मांगते हुए कहा कि कभी पूर्वांचल में राष्ट्रीय लोकदल का दबदबा था और उसी दबदबे को पुनः बनाने के लिए यहां के लोग हमारा साथ दें हम पूर्वांचल की खुशहाली के लिए संघर्ष करेंगे।
पूर्वांचल में लगातार किसान पंचायत कर रहे चैधरी अजित सिंह ने 1894 के भूमि अधिगृहण कानून को किसान विरोधी हुए बताते हुए इसे निरस्त करने की तात्कालिक आवश्यकता बताते हुए कहा कि इस सत्र में पार्टी जोर-शोर से लोकसभा में इस बात को उठाएगी उन्होने कहा कि इसी कानून की आड़ लेकर प्रदेश सरकार किसानों की जमीन हड़प रही है। किसान पंचायत को रालोद के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह, पूर्वी उ0प्र0 के अध्यक्ष शिवाजी राय ने भी संबोधित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com