जनपद के सभी अध्यक्ष प्रतिनिधियों व एसडीएम को संबोधित करते हुए एडीएम राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि जिले मंे वोटरों का प्रतिशत कम है जिसमें खासकर महिलाओं एवं 18 वर्ष से 19 वर्ष तक के नवयुवक/नवयुवतियों का प्रतिशत काफी कम है इसलिए सभी दल एवं उनके प्रतिनिधि अपने अपने बूथ लेवल पर निसस्हायों की मद्द के लिए सभी पात्र एवं वोट कार्ड नहीं बने हैं उनके फार्म भरवारकर तहसील में जमा करे। वोटर कार्ड बन जाने पर उन्हें क्षेत्रों में वितरित भी करवाएं। उन्होंने निर्वाचन कार्यालयों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के समस्त बीएलओ के नाम मोबाइल नंबर सूची सभी अध्यक्षों एवं जनप्रतिनिधियों को मुहैया कराएं। सभी प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के छूटे हुए नाम या त्रुटि वाले वोटर कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनवाएं। तहसील में कंम्प्यूटर आपरेटर की नियुक्ति है फोटो भरकर कार्ड बनवाएं और वितरण करवाएं। इस अवसर पर शराफत अली अध्यक्ष सपा, हरीश तिवारी, अविनाश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com