Archive | July, 2011

प्रदेश की जनता त्रस्त है

Posted on 29 July 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने उ0प्र0 की बसपा सरकार पर आम आदमी को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के 37 सौ करोड़ राशि की बंदरबाॅंट की कड़ी भत्र्सना की है। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए सरकार से प्रदेश में पिछले तीन वर्षो से एनआरएचएम में हो रहे घोटाले की सीबीआई से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा जनता के स्वास्थ्य के लिए खर्च होने वाले धन का सत्ता में बैठे लोगों ने जमकर हेराफेरी की है। मायावती सरकार जन स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह संवेदनहीन है।

श्री पाठक ने कहा बुखार और उल्टी, दस्त की बीमारियों से लोग मृत्यु को प्राप्त हो रहे हैं। सरकार समीक्षा बैठकें कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर देती हैं। प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में मच्छर जनित बीमारियों डेंगू, इन्सीफिलाटिश, मस्तिष्क ज्वर जैसी बीमारियों के कारण हजारों लोग काल कलवित हो रहे हैं। पोलिया ड्राप जैसे टीकाकरण के कार्यक्रमों में गड़बडियों के कारण अनेक बच्चों की भी मौतें हो चुकी हैं। भी इसे बावजूद मायावती सरकार ने प्रदेश की शासन व्यवस्था को जवाब देह बनाने के तिल कोई कदम नहीं उठाया। समूची व्यवस्था पंगु है। अस्पतालों में न दवा है, न डाक्टर न इलाज। आम आदमी की समस्याओं के लिए सरकार में बैठे लोगों के पास समय नहीं है। पंचम तल पर बैठे लोग खेप के खेप अधिकारियों के स्थानान्तरण कर चुनावी गोट विछा रहे हैं। 150 से अधिक पीसीएस, पीपीएस एवं आईएस अधिकारियों के स्थानान्तरण अभी हाल में हुए हैं। मुख्यमंत्री जिलों के जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों की चुनावी तैनाती की सूची बनाने में व्यस्त हैं।

पाठक ने सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि घोर भ्रष्टाचार, अपराध और घोटालों में बसपा के अनेक मंत्रीयों, विधायकों और अधिकारियों की संलिप्तता प्रमाणित हो चुकी है। बसपा को न तो अब प्रदेश की विकास की योजनाओं से लूटकर इकट्ठा किया गया धन बचा सकता है और न ही बसपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे अधिकारी।  प्रदेश की जनता त्रस्त है वह सब का हिसाब मायावती से लेने वाली है और भाजपा प्रदेश की लूट में शामिल सभी लोगों का लेखा-जोखा तैयार कर रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आज देश व प्रदेश में सुशासन की आवश्यकता है

Posted on 29 July 2011 by admin

100_1865भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कलराज मिश्र ने विजय वाहिनी प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस पर तुष्टीकरण की नीति अपनाकर समाज को विभाजित करने का आरोप लगाया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में प्रदेश में हुए घोटालों के कारण हत्याएं हुई। जांच एजेन्सी जांच कर रही हैं अपेक्षा है कि बड़े लोग जांच के घेरे में आएंगे।

श्री मिश्र गोरखपुर जनपद के विजय वाहिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि जिस प्रकार से देश में अलगाववादी ताकतों कों बढ़ावा देकर बहुसंख्यक समुदाय में आक्रोश पैदा कर, हिन्दू आतंकवाद, भगवा आतंकवाद, जैसी विभाजित मानसिकता की भाषा यह सरकार बोल रही है जो बातें वह नहीं बोल सकती उसे दिग्विजय सिंह के माध्यम से बुलवा रही है।  प्रज्ञा भारती, असीमानन्द का बार-बार नार्को टेस्ट करना और आजमगढ़ में एक आतंकी के घर जाकर उसकी आवभगत करना लादेन को ओसामा जी कहना तृष्टीकरण की नीति का परिचायक हैै।

अब देश में ऐसे हालात बन रहे आने वाले समय में जाकी लाठी वाकी भैंस का शासन आने वाला है। कर्ज से किसान परेशान है वह आत्महत्या कर रहा है। मंहगाई आसमान छू रही है। भ्रष्टाचार चरम पर है।
श्री मिश्र ने भाजपा शासनकाल की नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मांग और पूर्ति सामान्य थी महंगाई को हमने नियंत्रित कर रखा था। भारत को किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता था। आज कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और कालेधन को महत्वपूर्ण स्थान दे रखा है।  नित नये-नये खुलासे हो रहे हैें राजा के बयान और कांगे्रस नेताओं की सफाई से काम नहीं चलने वाला है। पूरी यूपीए सरकार इन घोटालों के लिए जिम्मेदार है। प्रदेश सरकार में गुण्डा राज, भ्रष्टाचार, अनाचार, का शासन है। बस्ती में ओझा की हत्या, पुलिस के प्रोत्साहन से हुई घटना बताते हुए उस घटना में वहां के कोतवाल  को पूर्णरूप से उत्तरदायी बताया।

उन्होंने प्रदेश में हुए घोटालों की चर्चा करते हुए कहा कि हमने 2 लाख 54 हजार करोड़ का सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में करोडों़ का घोटाला हुआ है। काम हुआ नहीं पैसा दे दिया गया। ठेकेदार, नेता व अधिकारी संलिप्त हैं। आवश्यकता है पूरे प्रदेश में एनएचआरएम घोटालें की सीबीआई जांच कराई जाय। देश व प्रदेश में ऐसे हालात बन गये हैं कि जिसमें भारतीय जनता पार्टी का शासन बहुत जरूरी है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाह्न करते हुए कहा कि आज देश व प्रदेश में सुशासन की आवश्यकता है। जो भाजपा ही दे सकती है। मतदाताओं को अहसास कराना होगा कि इन परिस्थितियों में भाजपा ही उनके मुद्दांे को लेकर  संघर्ष कर सकती है और एक बेहत्तर शासन दे सकती है।  बूथ पर अधिकाधिक मतदान हो ये विजय वाहिनी संयोजकों व उनके टोली की विशेष जिम्मेदारी है इसके लिए अभी से कार्य में जुटना चाहिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद कमलेश पासवान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापतिराम त्रिपाठी, संगठन मंत्री राकेश जैन, महामंत्री नरेन्द्र सिंह, विधान परिषद सदस्य विनोद पाण्डेय, अष्टभुजा शुक्ला, पूर्व विधायक विजय बहादुर, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह ’बिन्नू‘ आदि लोग उपस्थिति थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

‘अमूल फुडफुड महाचैलेंज‘ का इस सितंबर से होगा प्रसारण

Posted on 29 July 2011 by admin

मुंबई में तैयार हो रही है माधुरी दीक्षित नेने और शेफ संजीव कपूर की टीम -ः

mahachallenge-pic-6मास्टर शेफ संजीव कपूर और बाॅलीवुड सुंदरी माधुरी दीक्षित नेने भारत के सबसे बड़े रसोई रियलिटी शो, अमूल फुडफुड महाचैलेंज में अपनी टीम के साथ आपको लुभाने के लिए तैयार हो रहे हैं। आज मुंबई में आयोजि एक प्रेस सम्मेलन में इस जोड़ी ने प्रसारण की विस्तृत जानकारी दी और अपनी टीम के सदस्यों की झलक दिखाई।
प्राचीन काल से जारी ‘स्त्री और पुरुष के जंग’ के लिए एक मंच मिला है। अमूल फुडफुड महाचैलेंज एक ऐसा प्रसारण है जिसमें रसोई स्त्री और पुरुष के जंग को मैदान बन गया है जहां अपने-अपने पाक-कला के आधार पर दोनों एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पद्र्धा करेंगे। कंटेस्ट के प्रारंभिक चरण में प्रस्तुत किए गए पकवानों के आधार पर पूरे भारत से 16 प्रतिभागियों का चयन किया गया है जिनमें 8 पुरुष और 8 महिलाएं हैं।

मेहनत-भरे 13 सप्ताहों तक ये सभी प्रतिभागी कुकिंग, ग्रिलिंग, बेकिंग, स्टिरिंग, चाॅपिंग, इत्यादि में मशगूल दिखाई देंगे। हर एपिसोड में प्रतिभागियों के समय प्रबंधन, पाक-कला की कुशलता, सृजनशीलता, परोसने की कला और रसोई में नवीनता का आकलन किया जाएगा। श्रीमति दीक्षित नेने एक पेशेवर मार्गदर्शक शेफ की देख-रेख में लड़कियों की टीम को उत्साहित करेंगी, जबकि शेफ संजीव कपूर बतौर मार्गदर्शक लड़कों की टीम को प्रेरित करेंगे।
‘मैं सचमुच अगले कुछ सप्ताहों के लिए काफी उत्साहित हूँ‘, यह कहना है फुडफुड के लाइफस्टाइल एम्बेसेडर, माधुरी दीक्षित नेने का। उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘मैं अपने लड़कियों को हर जरूरी प्रोत्साहन मुहैया करने वाली हूँ और यह पक्का करूंगी कि हमारी टीम इस चैलेंज में जीत हासिल करें। जहां तक खाना पकाने की बात है तो महिलाओं का यह स्वाभाविक गुण है। थोड़ा इधर और थोड़ा उधर करने भरे से बात बन जाती है। नारी शक्ति इस प्रतियोगिता में भारी पड़ेगी।‘‘

शेफ संजीव कपूर का कहना है कि, ‘‘अमूल फुडफुड महाचैलेंज असल कुशलता और प्रतिभा का इम्तहान है। हमें उस खास आदमी की तलाश है जो रचनात्मकता, ज्ञान, प्रतिभा और अच्छा खाना पकाने की स्वाभाविक क्षमता रखता हो, वह चाहे पुरुष हो या महिला।‘‘

प्रत्येक एपिसोड में दो टास्क हैं। पहले दौर में जो टास्क है उसके माध्यम से टीम के कैप्टन्स का चुनाव होगा जिसके बाद उस दिन होने वाले दूसरे टास्क दिए जाएंगे। प्रतिभागियों को टास्क की जानकारी दी जाएगी और उन्हें जरूरी सामान दिए जाएंगे। उनके ज्ञान और पाक कौशल की जांच होगी। इसमें जो विजेता होगा उसे टीम का कप्तान घोषित किया जाएगा (कप्तान की जवाबदेही उसकी टीम से काम कराने के होगी लेकिन वह बाहर किए जाने से सुरक्षित नहीं है)।

बाद के टास्क में ग्रुप चैलेंज पर ध्यान दिया जाएगा जिसमें अपने-अपने कप्तानों के नेतृत्व में चुनौती के अनुसार विभिन्न टीम पकवान तैयार करेगी। अंतिम रूप से चयनित पकवान को गेस्ट ज्यूरी को परोसा जाएगा जिसमें नामी-गिरामी हस्तियाँ होंगी जो विजेता टीम का चुनाव करेगी। प्रत्येक सप्ताह हारने वाली टीम से एक प्रतिभागी को निष्कासित कर दिया जाएगा। निष्कासन का फैसला मुख्य निर्णायक संजीव कपूर की अगुआई में निर्णायकों के पैनल के द्वारा होगा।

सीओओ, कार्तिक लक्ष्मीनारायण ने कहा कि, ‘‘इस शो को विज्ञापनकर्ताओं ने काफी पसंद किया है। इसे 10 से अधिक प्रसिद्ध एवं लक्षिम ग्राहक वर्ग से जुड़े ब्रांडों का गठबंधन हासिल है जो इसे प्रयोजित कर रहे हैं तथा पकवान की सामग्री, रसोई के उपकरण, टाइमर, पुरस्कार और अन्य जरूरतों की आपूर्ति कर रहे हैं। इस प्रसारण के टाइटल प्रयोजन के लिए अमूल ने गठबंधन किया है और सैमसंग इन्सपिरा एवं पारले इसके सह-प्रायोजक हैं। साथ ही, स्लीक इसका रसोई पार्टनर है, ओस्टर एवं विनोद उपकरण और बर्तन पार्टनर, नटराज एवं कोहिनूर बासमती चावल सहयोगी प्रयोजक, टिस्साॅट घड़ियां अधिकृत टाइम पार्टनर एवं क्रोमा इस प्रसारण का गिफ्टिंग पार्टनर है।‘‘

पूरे दौर में अनेक छोटे-मोटे उपहारों के साथ-साथ अंतिम विजेता को मिलेगा 10 लाख रूपये से अधिक मूल्य के उपहारों का संग्रह (उपहारों में हैं स्लीक की ओर से किचेन मेकआॅवर और दो व्यक्तियों के लिए रूचिकर पकवानों के देश, इटली में भ्रमण का पूरा खर्च)।

यह एक साप्ताहिक प्रसारण होगा जो सितंबर की शुरुआत में आरंभ होगा।

फुडफुड के विषय मेंःः
फुडफुड एशिया के अग्रणी क्राॅस मीडिया ग्रुप ऐस्ट्रो ओवरसीज लिमिटेड (ऐस्ट्रो) और टर्मेरिक विजन प्राइवेट लिमिटेड (टीवीपीएल) तथा मोगे कंसंल्टेंट्स का संयुक्त उपक्रम है।
ऐस्ट्रो ओवरसीज लिमिटेड, मलेशिया स्थितऐस्ट्रो होल्डिंग्स एसबी की अंतर्राष्ट्रीय व्यावसायिक इकाई है। यह एक समेकित बहुआयामी मीडिया ग्रुप है जो पूरे एशिया, आॅस्ट्रेलिया और मध्य पूर्व के देशों में  पे-टीवी, रेडिया और पारंपरिक डिजिटल प्रोडक्सन, संकलन और वितरण के क्षेत्र में कार्यरत है।

टर्मेरिक विजन प्राइवेट लिमिटेड शेफ संजीव कपूर की संकल्पना है। संजीव कपूर भारतीय पाक शैली में प्रसिद्ध हैं जिनकी टीवी प्रसारणों के होस्ट, अत्यधिक बिकने वाली पाक-कला की पुस्तकों के लेखक, रेस्त्रां सलाहकार, खाद्य उत्पादों की विशिष्ट रेंज के रचनाकार और अनेक पुरस्कारों के विजेता के रूप में अच्छी पहचान है। टर्मेरिक विजन का इरादा भारत की पहली फुड कंटेंट कंपनी बनने की हो जो फुड कंटेंट और फुड एंटरटेनमेंट ब्रांडों को तैयार कर टेलीविजन, वेब, मोबाइल इत्यादि माध्यमों से वितरण के कारोबार में संलग्न है।

मोगे कंसंल्टेंट्स एक बहुआयामी ग्रुप है जो विज्ञापन, मीडिया और आॅन-लाइन कारोबार में संलग्न है। मध्य पूर्व के देशों में दुनिया की सबसे बड़ी विज्ञापन एजेन्सी देंत्सु इंक. के साथ मोगे का गठबंधन है। देंत्सु के भारतीय कारोबार में मोगी की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मोगे, लास्ट मिनट मीडिया का स्वामी है जिसका अवशिष्ट मीडिया बिक्रय के कारोबार में बतौर संयुक्त उपक्रम स्टार टीवी, जी टीवी और टाइम्स आॅफ इंडिया ग्रुप के साथ गठबंधन है। इंडियन फैंटेसी लीग, जो कि आॅनलाइन गेमिंग का प्रवर्तक है, मोगे का टाइम्स आॅफ इंडिया ग्रुप के साथ एक और संयुक्त उपक्रम है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

‘अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता’ में प्रतिभाग हेतु सिंगापुर रवाना हुआ सी.एम.एस. छात्र दल

Posted on 29 July 2011 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल का 32 सदस्यीय छात्र दल सिंगापुर में आयोजित हो रहे ‘इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स इन्विटेशन कान्टेस्ट’ में प्रतिभाग हेतु सिंगापुर रवाना हो गया। इस छात्र दल में सी.एम.एस. राजाजीपुरम कैम्पस, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस एवं गोमती नगर कैम्पस के छात्र शामिल है। इस प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु सिंगापुर रवाना होने से पूर्व सी.एम.एस. छात्र दल को विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर फूल मालायें पहनाकर विदाई दी एवं विदेश में देश का गौरव बढ़ाकर लौटने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता मैथेमेटिक्स ट्रेनर्स गिल्ड के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ी को गणित के समग्र ज्ञान से अवगत कराना है।

singapore-delegationश्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रों को अनेक देशों के बाल गणितज्ञों के साथ अपनी गणित प्रतिभा एवं ज्ञान का आदान-प्रदान करने का भरपूर अवसर मिलेगा। इसके अलावा गणित प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देश्य प्राइमरी स्कूल स्तर के गणित ज्ञान की नवीनतम जानकारियों का सुअवसर छात्रों को उपलब्ध कराना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से गणित विषय के ज्ञान का आदान-प्रदान करना, विभिन्न देशों के प्राइमरी छात्रों में विश्व बन्धुत्व की भावना को बढ़ावा देना, प्राइमरी छात्रों को अपनी गणित प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराना तथा सारे विश्व के लिए प्राइमरी गणित का एक समान पाठ्यक्रम विकसित करने हेतु प्रेरित करना है।

श्री शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल अपने छात्रों को देश-विदेश की शैक्षिक यात्राओं में भाग लेने के अधिक से अधिक अवसर प्रदान कराता है, जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ी का सामान्य ज्ञान बढ़ाना तथा विश्वव्यापी दृष्टिकोण विकसित करना है। श्री शर्मा ने कहा कि आज दुनिया एक ग्लोबल विलेज का स्वरूप धारण कर चुकी है तथापि छात्रों को विभिन्न संस्कृतियों, सभ्यता व विभिन्न विचारों से रूबरू कराकर उनके दृष्टिकोण को विश्वव्यापी बनाना आज की महती आवश्यकता है। इस तरह के प्रयासों से देश तथा संसार के बच्चे एक-दूसरे के निकट आते हैं जिससे सारे विश्व में शान्ति एवं विश्व एकता स्थापित करने में तथा विश्वव्यापी दृष्टिकोण के विकास से उन्हें विश्व नागरिक के रूप में विकसित करने में सहायता मिलती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मतदाता सूची सही और त्रुटिहीन बनाने में लापरवाही न बरतें -जिलाधिकारी

Posted on 29 July 2011 by admin

जिलाधिकारी अजय चैहान ने कहा कि निर्वाचन में फोटोयुक्त मतदाता सूची महत्वपूर्ण दस्तावेज है । अतः यह सुनिश्चित करना है कि मतदाता सूची सही और त्रुटिहीन बनें। किसी भी अर्ह मतदाता का नाम छूने न पाये साथ ही मृतक या अन्यत्र चले गये नागरिकों के नामों का अपमार्जन हो। बी.एल.ओ. घर-घर जाकर 15 अगस्त तक सर्वे का कार्य पूर्ण कर लें और सुपरवाइजर भी प्रतिदिन बी.एल.ओ. के कार्य का पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करें। बी.एल.ओ. तथा सुपरवाईजर इस कार्य में स्थानीय सामाजिक कार्यकत्र्ताओं की मदद ले सकते है।
जिलाधिकारी आज सूरसदन में बूथ लेबल आफिसर के कार्यो के पर्यवेक्षण हेतु तैनात सुपरवाइजरों के प्रशिक्षण सत्र को सम्बोन्धित कर रहे थे। जिलाधिकारी द्वारा 10 बी.एल.ओं. पर एक सुपर वाइजर तथा 10 सुपरवाइजरांे पर एक नोडल अधिकारी और नोडल अधिकारियों से समन्वय हेतु अपर जिलाधिकारियों को दायित्व सौपा है। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी एस.डी.एम. अपने स्तर पर भी नोडल अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक अनिवार्य रूप से लें।
उन्होंने बताया कि तहसील में वोटर रजिस्ट्रेशन सेन्टर की स्थापना के साथ ही प्रयोग के तौर पर किरावली तहसील में शीघ्र ही मोबाइल वोटर रजिस्ट्रेशन सेन्टर की सुविधा सुलभ कराई जायेगी। इनमें एक वाहन में लेपटाप, प्रिन्टर, लेमीनेटर आदि सुलभ रहेगा और क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान मौके पर नाम दर्ज कर मतदाता पहचान भी दिया जा सकेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि फार्म-6 आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु थानों, विकास खण्ड, प्राइमरी स्कूल (जहाॅ बूथ है) पर पर्याप्त संख्या में फार्म उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में शिकायतों के निस्तारण हेतु तहसील, विकास खण्ड आदि प्रमुख कार्यालयों में शिकायत पेटिका रखने के निर्देश दिये है जहाॅ नागरिक अपना फार्म या शिकायत लिखकर डाल सकते हैं। हर शुक्रवार को शिकायत पेटिका से  शिकायतें/फार्म निकाल कर पंजिका में अंकन कर सुपरवाइजर/ नोडल अधिकारी कार्यवाही सुनिश्चित करायेगें।
उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर 50 से अधिक नामों का अपमार्जन हुआ है उन पर सुपरवाइजर स्वंय घर घर जाकर सत्यापन करेगें।सुपरबाइजर बी.एल.ओ. की पंजिका निश्चित रूप से चैक करें। बैठक में विभिन्न प्रपत्र भी उपलब्ध कराये गये।
उन्होंने निर्देश दिये कि मतदाता सुची को बूथ पर चस्पा करा दें और लोगो को अवगत भी करा दें । उन्होंने कहा कि मतदाता जनसंख्या का मानक अनुपात 61 प्रतिशत वोटर के लक्ष्य पर ध्यान रखें। उन्होंने युवा मतदाताओं तथा महिलाओं के नाम दर्ज कराने हेतु भी निर्देश दिये। प्रशिक्षण में अनुपस्थित 20 सुपरवाइजरों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश ने विभिन्न प्रपत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारीर, तहसीलदार आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मण्डलायुक्त ने की समीक्षा बैठक

Posted on 29 July 2011 by admin

माह अगस्त में शासन स्तर पर जनपद के विकास एवं प्रशासनिक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। जिसकी सूचना आयुक्त फैजाबाद मण्डल ने एक बैठक में दी।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विकास भवन के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की  समीक्षा बैठक में आयुक्त फैजाबाद मण्डल ने  बताया कि शासन स्तर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा  विकास एवं प्रशासनिक कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं सत्यापन अधिकांश चिकित्सालयों, थाना, तहसील, शासकीय कार्यालय एवं क्षेत्र में कराये विकास कार्यों   का होना है। उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों को कार्यों के प्रति संवेदनशील तथा कार्यों के प्रति जागरूक रहने का निर्देश दिया। मनरेगा के अन्तर्गत समस्त कार्यों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण करने एवं एमआईएस  फीडिंग करने के भी निर्देश दिए। पेयजल, किसान क्रेडिट कार्ड, सावित्री बाई फूले बालिका शिक्षा मदद योजना,तहसील दिवसों में प्राप्त शिकायतां का निस्तारण,आबंटियों को उनके पट्टा आबंटन, दलित बस्ती समग्र विकास योजना, ग्राम सचिवालय का सही संचालन, अस्पतालों में मरीजों को दवा का सही विरतण सुनिश्चित कराने से सम्बन्धित अधिकारियों को उपलब्ध संसाधनों से कार्य करने को निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डा0 पिंकी जोवेल, एडीम एफआर बसंत लाल, डीएफओ राम कुमार, डीडीओ शिव नारायन, डीआरडीए डी पी गौतम,संख्याधिकारी एवं प्रभारी सूचना निदेशक डा0 विनोद सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा शासन में पुलिस बेलगाम

Posted on 29 July 2011 by admin

बसपा सरकार में बेलगाम पुलिस की तानाशाही रवैया लोगों के गले की फाॅस बनती जा रही है। निर्दोषों को शलाखों के पीछे डालना तथा दलालों के माध्यम से पुलिस अपराधियों को संरक्षण देने में नहीं चूक रही है। क्षेत्र में बढ़ते अपराधिक घटनाओं से  क्षेत्रीय जनता भयग्रस्त जिन्दगी गुजारने को मजबूर है।

शासन की मंशानुसार पुलिस अधीक्षक गोविन्द अग्रवाल ने क्राईम मीटिंग के दौरान थानाध्यक्षों के पेंच जरूर कसे,परन्तु कुछ थानाध्यक्षों पर उसका असर नहीं पड़ा। सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय प्रदेश शासन का नारा जहाॅ प्रदेश की जनता की खुशहाली द्योतक है। वहीं पुलिस का आदर्श वाक्य जो कानून की रक्षा करेगा हम उसकी रक्षा करेंगे। गरीबों मजलूमों की रक्षा करना की जिसका कर्तव्य है। परन्तु स्थित बदल गयी है। थानों के अन्दर थानाध्यक्षों द्वारा बेकसूर लोंगों को मारना पीटना, गलत ढंग से मुकदमा पुजीकृत करना जिसके कार्यों का स्वभाव बन गया हो, उससे बहुत उम्मीद करना बेकार है। थाना कुड़वार, कूरेभार, धम्मौर में घटित घटनाएं पुलिस की कार्य शैली  पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है। जिसकी शिकायत पीड़ित आये दिन पुलिस अधीक्षक का परिक्रमा करके करता रहता है। दोषियों को दण्ड, निर्दोशों को न्याय मिले यही भारतीय संविधान की व्याख्या हैं। परन्तु संविधान का निर्माता एवं पालनकर्ता ये स्वयं बन बैठे हैं। विगत दिनों थाना कुड़वार में संदीप श्रीवास्तव की पिटाई इतनी हुई कि उसकी बाद में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। भाजपा,सपा, छात्र नेताओं तथा पारिवारिक दबाव में थानाध्यक्ष के खिलाफ  धारा 304 के अन्तर्गत मुकदमा पुजीकृत कर थानाध्यक्ष कूरेभार  अभिमन्यु सिंह को निलम्बित करने को झूठा फरमान बता उपस्थित लोगों  को शान्त करने की कोशिश की गयी। परन्तु पुलिस की इस कार्य शैली से लोगों में आक्रोश पैदा कर रहा है जिसकी चिंगारी की आग, आने वाले दिनों में देखने को मिल सकती है सपा नेत्री आयुषी श्रीवास्तव ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बसपा के शासन काल में गरीबों को न्याय मिल पाना मुश्किल ही नहीं असम्भव है। एक थानाध्यक्ष ने बताया कि गलत कार्य करना हम भी नहीं चाहते, पर एक निश्चित बॅधी रकम ऊपर तक प्रति माह पहुॅचाना ही गलत कार्यों को करना हमारी मजबूरी बन गयी है। इसी तरह थानाध्यक्ष कुड़वार  बी एन सरोज  भी विवादित थानाध्यक्ष हैं। बीते माह तीन जून को पत्रकार राम शंकर चैरसिया के मामले में थी जिसमें पुलिस अधीक्षक को थानाध्यक्ष कुड़वार को निर्देश देना पड़ा फिर भी कोई कार्य संतोषजनक नहीं रहा। भुक्त भोगी पत्रकार  को न्याय पाने के लिए न्यायालय का सहारा लेना पड़ा। भुक्त भोगी पत्रकार ने एक मुलाकात में   थानाध्यक्ष बी एन सरोज पर आरोप लगाते हुए बताया कि थानाध्यक्ष ने विपक्षी पार्टी से धन लेकर क्रास केश कर दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नही हटा सड़क पर लगा वैरियर, जनता परेशान

Posted on 29 July 2011 by admin

निर्माण में कमी को छुपाने के लिए विभाग ने लगाया वैरियर

तीन माह हो गये अधिशाषी अभियन्ता द्वारा  सड़क पर लगाये गये वैरियर को हटवाने की  बात कहे परन्तु अभी तक अघिशाषी अभियप्ता ने सड़क से वैरियर नहीं हटवाये जिससे क्षेत्रीय जनता में आक्रोश प्याप्त है।  विभाग द्वारा सड़क पर वैरियर लगवाने तथा हटाने की बजह जब जानने की कोशिश की गयी तो मामले की जानकारी हुई। जिसमें लाखों कीें  हेरा- फेरी सड़क के निर्माण में की गयी। जिसके बैक सीन में जाने पर मामला उभर कर सामने आया । मामला इस प्रकार है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना  में लूट खशोट का धन्धा बडे़ पैमाने पर किया गया जिसमें विभागीय अधिकारियों के अलावा ठेकेदार तथा बसपा सरकार के जनपद के विधायक एवं मंत्री का भी योगदान रहा है।  अगस्त 2010 में निर्मित सड़क अपनी वजूद, निर्धारित समय सीमा के पहले ही खोने के कगार पर है। जिसके लिए विभाग ने अपनी कमी छुपाने लिए सड़क पर नो इण्ट्री का बोर्ड तथा वैरियर लगाकर अच्छा खाशा बन्दोबस्त कर रखा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत द्वारा प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत एनएच-56 से (लिंकरोड दोमुहाॅ) सुलतानपुर सिटी तक लगभग 8 किलोमीटर की सड़क का चैड़ीकरण एवं उच्चीेकरण का कार्य कार्यदायी संस्था अधिशाषी अभियन्ता पीएमजीएसवाई खण्ड -2 लोक निर्माण विभाग सुलतानपुर ने देकेदार मे0 पूर्वाचल कान्सट्रक्शन कम्पनी के माध्यम से कराया गया। जिसकी लागत 349.90 लाख रूपये विभाग द्वारा अवमुक्त किया गया।उक्त सड़क का निर्माण कार्य 16 अक्टूबर 2009 से प्रारम्भ होकर दिनांे 15 अगस्त 2010 को समाप्त हुआ। सड़क की गारण्टी सड़क बनने के बाद 5 वर्ष बताई गयी। परन्तु एक वर्ष भी नही बीता कि सड़क में जगी-जगह गड्ढे हो गये तथा कई जगह उसमें दरारें पड़ गयी। जिसकी खबर समाचार पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत भी कराया गया था। सड़क के घटिया निर्माण कराने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही तो नहीं हुई, हाॅ एक कार्य अवश्य यह हुआ कि स़ड़क के प्रवेश द्वार पर विभाग नेे ’भारी वाहन प्रवेश वर्जित’  का बोर्ड तथा सड़क पर वैरियर लगा दिया।

यही नहीं सड़क के निर्माण के दौरान बधान की मिट्टी का कार्य, गुरम का कार्य, पत्थर का चूरा, तथा डामरी का कार्य भी मानक के अनुरूप नहीं कराया गया।सड़क की मोटाई में भी कोताही की गयी। सड़क पर भारी वाहन का प्रवेश वर्जित का बोर्ड  ही नहीं लगा परन्तु सड़क के ऊपर   विभाग ने वेरी केटिंग कर रखा है जिससे वहाॅ के निवासियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। दो मुॅहा से सुलतानपुर सिटी की तरफ के गाॅव बेला सदा, शंकर गढ़, सोनबरसा, पखरौली गाॅव, परउपुर तथा सैंकड़ों गाॅव के लोग प्रभावित हैं। शादी विवाह का मौका हो या मकान बनाने के लिए सामान ले जाना हो सभी को बाई पास घूमकर लगभग 5 किलामीटर घूमकर जाना पड़ता है। ग्रामीणें की शिकायत पर जब अधिशाषी अभियन्ता पीएमजीएसवाई खण्ड-2लोक निर्माण से बात की गयी तो उन्होनें बताया कि जो सड़कों पर दरारें आ गयी हैं उसे ठेकेदार की सिक्यारिटी के रूप में  जमा 10 प्रतिशत की राशि से बनवा दिया जायेगा तथा शीघ्र ही सड़क पर लगे वैरियर को जून तक  हटवा दिया जायेगा। परन्तु अब भी ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई है और सड़क का वैरियर नहीं हटाया गया जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मा0 अनुसूचित जाति आयोग के भ्रमण को किसी भी प्रकार की बाधा नहीं पहुंचायी गयी

Posted on 28 July 2011 by admin

  • मा0 अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष अब चिकित्सा विश्वविद्यालय जैसे परिसर में गम्भीर मरीजों के स्वास्थ्य का ध्यान न रखते हुए अपनी पार्टी के निहित स्वार्थों के चलते राजनैतिक गतिविधियों को अन्जाम दे रहे हैं, जो कि अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है
  • छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अनुरोध को ठुकराकर परिसर पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण-बी0एस0पी0 प्रवक्ता
  • प्रदेश की बी0एस0पी0 सरकार में दलितों का हित पूरी तरह सुरक्षित

lucknow-pix-july-26-dpna-8बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री पी0एल0 पुनिया के भ्रमण को पूरी तरह राजनीति से प्रेरित बताते हुए उनके द्वारा दिए गए बयान को पूरी तरह से निराधार, असत्य और अनर्गल ठहराया है। उन्होंने कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नवीन सत्र की शुरूआत की अत्यधिक व्यस्तता के कारण भ्रमण को निरस्त करने के अनुरोध के बावजूद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री पी0एल0 पुनिया का विश्वविद्यालय पहुंचना और इस प्रकरण को राजनीतिक रंग देकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मा0 अध्यक्ष को यह ध्यान रखना चाहिए था कि चिकित्सा विश्वविद्यालय परिसर में गम्भीर मरीज भी भर्ती रहते हैं और पठन-पाठन का वातावरण रहता है। ऐसे स्थान पर इस प्रकार की राजनैतिक गतिविधियांे से मरीजों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता ही है, साथ में शैक्षणिक वातावरण भी प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि मा0 अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री पुनिया अब चिकित्सा विश्वविद्यालय जैसे परिसर में गम्भीर मरीजों के स्वास्थ्य का ध्यान न रखते हुए अपने और अपनी पार्टी के निहित स्वार्थों के चलते इस प्रकार की राजनैतिक गतिविधियों को अन्जाम दे रहे हैं, जो कि अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है।

पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि चिकित्सा विश्वविद्यालय में उनके द्वारा गाड़ियों के काफिले को लेकर हार्न बजाते हुए जुलुस की शक्ल में जाना उन्हें शोभा नहीं देता। प्रवक्ता ने कहा कि श्री पुनिया देश के एक बेहद संवेदनशील संवैधानिक पद पर आसीन हैं, उन्हें चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रशासन को पूरी तरह साथ में लेते हुए एक जिम्मेदार पदाधिकारी के रूप में व्यवहार करना चाहिए था। लेकिन उनके भ्रमण के दौरान गम्भीर मरीजों वाले परिसर में इतना अमर्यादित व्यवहार हुआ। जिसकी जितनी निन्दा की जाये कम है।

प्रवक्ता ने बताया कि मा0 आयोग को लखनऊ के किसी भी हिस्से में आने-जाने से नहीं रोका गया। मा0 आयोग द्वारा चिकित्सा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम निरस्त करने के अनुरोध को दर-किनार करते हुए परिसर में भ्रमण किया गया। विश्वविद्यालय में आज अवकाश था। गम्भीर मरीजों की चिन्ता किए बगैर मा0 आयोग के भ्रमण के दौरान न सिर्फ नारेबाजी हुई, बल्कि चिकित्सा व्यवस्था में व्यवधान भी उत्पन्न हुआ। प्रवक्ता ने कहा कि जिला प्रशासन ने मा0 आयोग को प्रोटोकाल के तहत अनुमन्य समस्त शासकीय सुविधाएं उपलब्ध करायीं, इसके बावजूद श्री पुनिया का यह बयान बेहद खेदजनक है कि उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि श्री पुनिया प्रायः ऐसे बयान देने के आदी हो चुके हैं और ऐसा वह आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अपनी पार्टी की शह पर कर रहे हैं। श्री पुनिया ने पार्टी के हितों के चक्कर में मा0 आयोग की गरिमा को गिरवी रख दिया है और अब इस आयोग से दलित हित और दलितों के कल्याण व उत्थान की उम्मीद करना बेमानी हो चुका है। कहने को तो वह राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष हैं, लेकिन वह केवल आए दिन उत्तर प्रदेश का ही दौरा करते रहते हैं और इन दौरों में दलित हित व मा0 आयोग की कार्यप्रणाली व उसके उद्देश्यों की चिन्ता किए बगैर श्री पुनिया सिर्फ पार्टी की राजनीति चमकाने में मशगूल रहते हैं, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिलती।

गौरतलब है कि श्री पुनिया को छत्रपति शाहूजी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिनांक 26 जुलाई को उनके प्रस्तावित भ्रमण को निरस्त करने का अनुरोध किया था। विश्वविद्यालय ने अनुरोध किया था कि इन दिनों प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, जो 31 जुलाई तक प्रत्येक दशा में पूरी की जानी है। इसके अलावा एण्टी रैगिंग, छात्रावास व्यवस्था तथा लैक्चर थिएटर्स सम्बन्धी व्यवस्थाओं में भी प्रशासन अत्यन्त व्यस्त है।

विश्वविद्यालय ने श्री पुनिया को यह भी अवगत कराया था कि मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में प्रत्येक वर्ष एम0बी0बी0एस0 और बी0डी0एस0 आदि का कोर्स 01 अगस्त से हर हाल में प्रारम्भ करना होता है। इस कारण उनका भ्रमण इस समय उचित नहीं है। श्री पुनिया को यह भी अवगत कराया गया कि विश्वविद्यालय प्रशासन अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं के हितों की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। शिकायती पत्र में विश्वविद्यालय पर लगाये गये आरोप पूरी तरह से असत्य और बेबुनियाद हैं। विश्वविद्यालय द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों के हितों का पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है और संविधान द्वारा उन्हें जो सुविधाएं अनुमन्य हैं वह प्रदान करायी जा रही हैं और उनके हित पूरी तरह सुरक्षित हैं।

इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के डीन फैकेल्टी आॅफ मेडिसिन प्रो0 जे0बी0 सिंह द्वारा दिनांक 18 जुलाई, 2011 को व्यक्तिगत रूप से सभी सुसंगत एवं तथ्यात्मक विवरण मा0 आयोग को प्रस्तुत कर दिए गए थे। जिसमें कहा गया था कि लगाये गये आरोप पूरी तरह से असत्य एवं गुमराह करने वाले हैं और ऐसा समझा गया था कि उपरोक्त सूचना आयोग के लिए संतुष्टकारी है। आयोग द्वारा प्रेषित पत्र दिनांक 15 जुलाई, 2011 के क्रम में आयोग को यह भी अवगत कराया गया था कि एम0बी0बी0एस0, बी0डी0एस0, डी0एम0 और एम0सी0एच0 कोर्स 22 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे हैं और एम0सी0आई0 द्वारा इस वर्ष बढ़ाई गयी 100 सीटों के लिए भी हाॅस्टल और लैक्चर थियेटर्स आदि का प्रबन्ध करने में विश्वविद्यालय स्टाफ अत्यन्त व्यस्त है। पुनः 25 जुलाई को भी मा0 आयोग को इस बारे में समुचित जानकारी दी गयी थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूटीवी बिन्दास की पेशकश ‘पब्लिसिटी के लिये कुछ भी करेगा’

Posted on 28 July 2011 by admin

कलाकारों के चटपटे साक्षात्कार से लेकर गुरिल्ला प्रमोशन तक सभी प्रोत्साहनपूर्ण गतिविधियों के लिये एक विशिष्ट मंच
अपने तरह का अनूठा शो जिसे सचमुच ऐसा विश्वास है कि…. ‘पब्लिसिटी के लिये कुछ भी करेगा’

arakshan-star-cast-with-the-host-aliayah-at-the-launch-of-utv-bindasss-publicity-ke-liye-kuch-bhi-karegaयूटीवी बिन्दास, भारत का मनोरंजक, बेबाक एवं बेधड़क युवा ब्रांड, एक और मनोरंजक परिकल्पना के साथ वापस आ रहा है तथा अपने खोजपरक प्रोग्रामिंग को अपने दर्शकों के सम्मुख निरंतर रूप से पेश करने का वादा करता है।

यूटीवी बिन्दास फिल्म निर्माताओं को एक ऐसा विशिष्ट प्लेटफाॅर्म प्रदान करता है, जहां पर वे अपनी फिल्मों को पूरी शिद्दत से प्रोत्साहित तथा प्रचारित कर सकते हैं, क्योंकि यह शो सभी प्रमोशनल फीचर्स को एक पावर पैक्ट पंच में शामिल करता है।

जैसा कि शीर्षक ‘पब्लिसिटी के लिये कुछ भी करेगा’ से जाहिर होता है कि यह अपने तरह का पहला मूवी प्रमोशनल प्लेटफाॅर्म है। यह शो रिलीज के लिये तैयार नवीनतम फिल्मों से संबंधित 30 मिनट का विशुद्ध मसाला उपलब्ध करायेगा।

चाहे वह विपणन का मामला हो, मर्चेन्डाइजिंग का मामला हो अथवा वह इनसाइड कहानियों का मामला हो… ‘पब्लिसिटी के लिये कुछ भी करेगा’ में सभी के लिये जगह है। इस प्लेटफाॅर्म का लक्ष्य दर्शकों को फिल्मों के निर्माताओं द्वारा पेश की जाने वाली संपूर्ण जानकारी देना है। एक अनूठे फाॅर्मेट तथा प्रोत्साहनपूर्ण गतिविधियों के एक अद्भुत प्रवाह के साथ यह शो जोश और मस्ती से भरपूर होगा।

‘पब्लिसिटी के लिये कुछ भी करेगा’ के लाॅन्च पर टिप्पणी करते हुये श्री कीथ अल्फांसो, बिजनेस हेड, यूटीवी बिन्दास, ने कहा कि, ‘‘फिल्मों का प्रोत्साहन इन दिनो काफी व्यापक पैमाने पर किया जाने लगा है, फिल्म के कलाकार एवं क््रयू सदस्य अपनी रिलीज होने वाली नवीनतम फिल्म के प्रोत्साहन के लिये सभी प्रकार के प्रयास करते हैं। यूटीवी बिन्दास के अन्तर्गत हमने इस क्षमता को महसूस किया है तथा एक ऐसा प्लेटफाॅर्म तैयार किया है जो फिल्म निर्माताओं को अपनी फिल्म को हर संभव प्रचारित करने में सक्षम बनाता है, तथा साथ ही साथ यह फिल्म के समस्त कलाकारों एवं क््रयू सदस्यों की विविधतापूर्ण अन्तर्दृष्टि के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी करेगा।’’

यह फाॅर्मेट किसी अनर्गल बातों की अनुमति नहीं देता, लेकिन जिससे बाॅलीवुड सही मायनों में प्यार करता है उसमें पूरी शिद्दत से उतरने का परिवेश प्रदान करता है - यानि ‘पब्लिसिटी’। यह शो साक्षात्कारों एक्सलूसिव परफाॅर्मेंस, मूवी मर्चेन्डाइज, नीलामी तथा स्पेशल अनसीन प्रिव्यूज का एक बेहतरीन सम्मिश्रण करता है। इसके अतिरिक्त इस शो में फिल्म के समस्त कलाकारों व क््रयू सदस्यों तथा दर्शकों के बीच एक संवादपरकता स्थापित की गयी है, जहां पर प्रशंसक फेसबुक के बिन्दास पेज www.facebook.com/bindass पर अपने पंसदीदा कलाकारों से प्रश्न पूछने का अवसर प्राप्त करेंगे तथा ‘पब्लिसिटी के लिये कुछ भी करेगा’ सितारों के प्रतिसाद को शूट कर इस पेज पर पोस्ट करेगा।

शो का प्रत्येक एपिसोड इस फिल्म के लिये थीम के समान होगा, खास कर फाॅर्मेट के संदर्भ में। प्रत्येक एपिसोड हमारे द्वारा प्रोत्साहित की जाने वाली फिल्म के लिये कस्टमाइज्ड होगा।

पब्लिसिटी के लिये कुछ भी करेगा… का निर्माण फेस एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है, जिसके सह-स्वामी क्रमशः मिलिन्द सोमण तथा मोनिया पिंटो हैं। इस शो की मेजबानी चुलबुली आलिया खान करेंगी।

इसलिये अपने पसंदीदा फिल्म रिलीज का कंपलीट डाउनलोड प्राप्त करने के लिये तैयार हो जायें, केवल यूटीवी बिन्दास पब्लिसिटी के लिये कुछ भी करेगा में…
इस शो का प्रीमियर बृहस्पतिवार, 11 अगस्त 2011 को रात्रि 8.30 बजे होगा, केवल यूटीवी बिंदास पर

बिंदास के विषय में:
बिंदास देश के युवाओं का अग्रणी चैनल है। इसका आरंभ सितंबर 2007 में किया गया था। बिंदास भारत के युवाओं के लिए सबसे पहला चतुर्मुखी मनोरंजन ब्रांड है। बिंदास ब्रांड मजेदार, स्पष्ट और निडर होने की कद्र करता है और भारत में इसने एक समुदाय-निर्माण का मंच निर्मित किया है ताकि भारतीय युवाओं को एक साथ टीवी, मूवीज, वेब, मोबाइल, ग्राउंड और कैंपस गतिविधियों की शक्ति हासिल हो।यह युवाओं को आकर्षित करने वाली विधाओं के बेहतर अनुसंधान से तैयार किए कार्यक्रम का अनूठा मेल प्रस्तुत करता है - गति और रोमांच, हास्य, तिलिस्म, हकीकत, खेल प्रसारण। आज तक बिंदास 64 प्रतिशत भारतीय युवाओं तक पहुंच चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2011
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in