Archive | May, 2011

भाजपा का दृष्टिकोण साफ है कि वह मजहबी आरक्षण के खिलाफ है

Posted on 23 May 2011 by admin

मजहबी आरक्षण की देवबंद के कुछेक विद्वानों की मांग पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि मजहबी आरक्षण की मांग संविधान विरोधी है, अलगाववादी है। देश उसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेगा। भाजपा शुरू से ही मजहबी आरक्षण की मांग के विरूद्ध है। मजहबी आरक्षण की मांग को देश की संविधान सभा ने 1949 में ही खारिज कर दिया था। सरदार पटेल ने संविधान सभा में कहा था कि मजहब आधारित आरक्षण का कोई औचित्य नहीं है। तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी इसे खारिज कर दिया था। इसलिये इस मांग का कोई औचित्य नहीं है।

भाजपा का दृष्टिकोण साफ है कि वह मजहबी आरक्षण के खिलाफ है। कांग्रेस स्पष्ट करें कि वह पंडित जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल का रास्ता चुनती है या संविधान का विरोध करने वाले अलगाववादी तत्वों का।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

24 मई को गोरखपुर में महासंग्राम रैली

Posted on 23 May 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी द्वारा 24 मई को गोरखपुर में आयोजित होने वाली महासंग्राम रैली को राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी सम्बोधित करेंगे। पार्टी के प्रदेश सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि गोरखपुर के चम्पादेवी पार्क में होने वाली रैली में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार, कलराज मिश्र, राष्ट्रीय महामंत्री प्रदेश प्रभारी नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, नेता विधान मण्डल दल ओम प्रकाश सिंह, वरिष्ट नेता सांसद योगी आदित्यनाथ, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 रमापतिराम त्रिपाठी का भी उद्बोधन होगा। रैली में पार्टी के सभी प्रादेशिक नेता भी हिस्सा लेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बुंदेलखण्ड में त्राहि-त्राहि मची हुई है

Posted on 22 May 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा कि बुन्देलखण्ड में पेयजल एवं सिंचाई का अभाव है जिससे बुंदेलखण्ड में त्राहि-त्राहि मची हुई है। किसान आत्महत्या के लिये मजबूर है। अंतर्राष्ट्रीय जगत में बुंदेलखण्ड अलग स्थान रखता है। झांसी की रानी, तात्या तोपे हिन्दुस्तान की आजादी एवं कांग्रेसी हुकूमत से छुटकारा बुंदेलखण्ड ने ही दिलाया। आल्हा-ऊदल की कहानी भी बुंदेलखण्ड से ही सम्बन्धित है। केन्द्र एवं बसपा सरकार बुंदेलखण्ड के साथ विश्वासघात कर रही है। केन्द्र सरकार के कोरे आश्वासनों से किसान दुखी हैं।

श्री मिश्र आज चित्रकूट में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवान राम यहां आये और राक्षसों का विनाश किया और कहा कि यहीं रहूंगा। बुंदेलखण्ड की आर्थिक स्थिति खराब है। छोटी जोत के किसान ज्यादा हैं। खेतिहर मजदूर भी ज्यादा हैं। यहां पर खनिज सम्पदा भी है। यदि बुंदेलखण्ड में किसान को सुविधा प्रदान की जाये तो वह पूरे प्रदेश को खनिज दे सकता है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने लगातार किसानों का शोषण किया है। इस शोषण के लिये केन्द्र व प्रदेश दोनो सरकारें जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखण्ड में पैकेज और हिसाब मांगने की सियासत कर रही कांग्रेस और बसपा के ढोंग से आहत होकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। केन्द्र सरकार 7266 करोड़ रूपये भेजने की बात कहती है। मायावती कहती हैं कि केन्द्र सरकार झूठ बोल रही है। लेकिन प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैंने राज्य सरकार को रूपये दिये हैं और मैं कहता हूं कि दोनो मिलकर रूपये खा गये हैं। केवल 400 करोड़ रूपये पूरे प्रदेश में राज्य सरकार ने आवंटित किये हैं।

श्री मिश्र ने कहा भाजपा सरकार ही बुंदेलखण्ड का विकास करेगी। भाजपा को सत्ता तक पहुंचाने में बुंदेलखण्ड का बड़ा योगदान रहा है। भाजपा के सत्ता में आने पर यहां विकास हुआ। भाजपा ने बुंदेलखण्ड का विकास प्राथमिकता के आधार पर किया। श्री मिश्र बांदा जनपद के ग्राम पोस्ट भदौसा के आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर चुके किसान प्रमोद तिवारी के आवास पर गये और परिजनों से मिले।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा सिर्फ भाजपा ने ही की है

Posted on 22 May 2011 by admin

सपा, बसपा, कांग्रेस ने सदैव अल्पसंख्यकों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद लालजी टंडन ने आज प्रदेश मुख्यालय पर अल्पंसख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा सिर्फ भाजपा ने ही की है। राष्ट्र के निर्माण में मुस्लिम समाज की भी अह्म भूमिका रही है। उन्होंने मोर्चे के पदाधिकारियों का आवाहन करते हुए कहा कि वे भाजपा की नीतियों को अपने समाज में घर-घर पहुंचायें। साथ ही कांग्रेस, सपा, बसपा का सही तस्वीर मुस्लिम समुदाय के सामने रखें।
अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तनवीर अहमद ने कहा कि जहां-जहां पर भाजपा की सत्ता है, वहां का मुस्लिम समाज तालीम में आगे है। खुशहाल है। सुरक्षित है। विकास भी कर रहा है। राष्ट्रवाद की विचारधारा को बढ़ाने में मोर्चा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी विधानमण्डल दल के नेता ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा ने अल्पसंख्यकों के हितों में कोई कार्य नहीं किया। सिर्फ उनका इस्तेमाल वोट बैंक के रूप में करते हुए अपने को सत्ता में काबिज कराया। इन दलों की तुष्टीकरण नीति से देश का सर्वाधिक नुकसान हुआ है।

मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष शफायत हुसैन ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मुस्लिम समाज भाजपा से सीधा जुड़ रहा है। मोर्चे ने इसके लिये मुस्लिम समाज में सदस्यता अभियान भी चलाया। भविष्य में मोर्चा विशेष सदस्यता अभियान, महिला सम्मेलन के साथ ही प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी करेगा। कार्यसमिति बैठक में एक राजनैतिक प्रस्ताव भी पारित किया गया। प्रस्ताव में लखनऊ में बन रही ऊर्दू फारसी विश्वविद्यालय का नाम किसी मुस्लिम विद्वान के नाम पर करने की मांग की गई। प्रदेश में फैली वक्फ सम्पत्तियों की बदहाली, उसमें व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच, सम्पत्तियों की बिक्री पर पूर्ण रूप रोक लगाने की भी मांग की गई।

कार्यसमिति को मोर्चे के राष्ट्रीय प्रभारी डाॅ0 जे0के0 जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन, राकेश जैन, प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने भी सम्बोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकार पूरी तरह विफल

Posted on 22 May 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्र की डाॅ0 मनमोहन सरकार के 2 वर्षीय कार्यकाल को भ्रष्टाचार से डूबा हुआ बताते हुए कहा कि इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि भ्रष्टाचार को संस्थागत रूप देना ही है। प्रदेश प्रवक्ता सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि देश के इतिहास में भ्रष्टाचार को लेकर भारत की अंतर्राष्ट्रीय बदनामी हुई है। सरकार ने मुम्बई में मौजूद अपराधियों को पाकिस्तान में बताकर देश की किरकिरी कराई है। बढ़ती महंगाई को रोकने में यह सरकार पूरी तरह विफल रही है। प्रधानमंत्री का प्राधिकार घटा है। सरकार सभी मोर्चो पर विफल हुई है। इसी सरकार के कार्यकाल में ही पहली दफा संसद में वोट के बदले नोट का संगीन मामला उछला है। राष्ट्रमण्डल खेल, टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाला आदि सहित तमाम घोटालो के चलते राष्ट्र का स्वाभिमान गिरा है।

श्री दीक्षित ने कहा कि इस सरकार ने पेट्रो पदार्थो की मूल्यवृद्धि के सारे रिकार्ड तोड़े हैं। संप्रग के दो वर्षीय कार्यकाल में 9 बार पेट्रोल की कीमते बढ़ी हैं। इसी कार्यकाल में 23 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल मूल्यवृद्धि की गाज उपभोक्ताओं पर गिरी है। महंगाई पंख लगाकर उड़ी है। आवश्यक वस्तुओं की मूल्यवृद्धि ने आम आदमी को पीड़ित किया है। मा0 न्यायालय ने सरकार के कामकाज पर लगातार टिप्पणियां की हैं। अनाज सड़ता रहा है, गरीब भूखों मरते रहे हैं। सरकार संवेदनहीन बनी रही। आम जनता के हितों से सरकार का कोई सरोकार नहीं रहा। घोटाले दर घोटाले संप्रग सरकार की उपलब्धि रही।

श्री दीक्षित ने कहा कि इस सरकार ने राष्ट्रीय स्वाभिमान गिराया है। केन्द्र पाकिस्तानी आक्रामकता के सामने कमजोर सिद्ध हुआ है। मुम्बई हमले के आरोपियों पर कार्रवाई के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने के प्रश्न पर सरकार कमजोर सिद्ध हुई। कुख्यात अपराधी दाउद के प्रश्न पर सरकार का रवैय्या लचर रहा है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार का प्राधिकार और इकबाल खत्म हो गया है। सरकार ने 2 वर्ष में ही सत्ता में रहने का अपना अधिकार खो दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विधानसभा चुनाव में गोभक्तों की भूमिका होगी निर्णायकः पटेल

Posted on 22 May 2011 by admin

राज्य में स्लाटर हाउसों के खिलाफ किसी भी स्तर पर जायेंगे कार्यकत्र्ता

आगामी राज्य विधान सभा चुनाव में गोभक्तों की निर्णायक भूमिका होगी। गोभक्त ही नहीं बल्कि प्रत्येक जीव की रक्षा करने वाला समाज अब राज्य में एक भी पशु वधशालायें बर्दाश्त नहीं करने वाला। राज्य सरकार की पशुओं को खत्म करने वाली नीयत वाली इस योजना का विरोध अब गोभक्त इस स्तर पर आकर करेंगे कि नये स्लाटर हाउस खुलने तो दूर वर्तमान में राज्य में मौजूद स्लाटर हाउसों का भी अस्तित्व खत्म कर दिया जायेेगा।

राज्य की बसपा सरकार को ये चेतावनी भरे शब्द आज भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद के क्षेत्रीय गोरक्षा प्रमुख (उ0प्र0 एवं उत्तरांचल) वासुदेव पटेल ने सेक्टर-11, विकास नगर स्टेडियम में कहे। उन्होंने परिषद की विभाग स्तर की बैठक में दो टूक शब्दों में कहा कि मायावती सरकार पशुधन के दूरगामी महत्व को समझ नहीं पा रही, इसलिए जीवों के मांस का सौदा करने वाले व्यापारियों के साथ समझौता करके राज्य के हर बड़े शहर में स्लाटर हाउस खोलने का कार्य करने जा रही है। उन्होंने कहा कि जीवों की हत्या का पाप ढोने वाली इस सरकार का भी हश्र वही होगा जो रावण व कंस का हुआ था। उन्होंने कहा कि यह भूमि राम व कृष्ण की है। यहां जीव हत्या महापाप है। श्री पटेल ने परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकत्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने स्लाटर हाउस खोलने की अपनी जिद न छोड़ी तो विधानसभा का औचक घेराव कभी भी कर सरकार को चेतावनी दी जा सकती है।

उन्होने गत दिनों बड़ौत में इसी मुद्दे पर आमरण अनशन कर रहे जैन मुनि प्रभ सागर जी महराज के साथ मायावती के इशारे पर हुए दुव्र्यवहार व अधार्मिक कृत्य की निंदा की और कहा कि इसका बदला समाज लेगा। उन्होंने कहा कि इन स्लाटर हाउसों को न बनने देने की कसम हमने खाई है और हम इसके लिए राज्य सरकार को आगाह कर रहे हैं कि हम इसके विरूद्ध किसी भी स्तर तक जायेंगे।

बैठक में एडवोकेट व क्षेत्रीय विधि प्रमुख सुश्री अर्चना सिंह तोमर, प्रांतीय अध्यक्ष धनेन्द्र कुमार जैन, हरि कृष्ण अरोड़ा, अशोक जी अग्रवाल, एडवोकेट बाल गंगाधर त्रिपाठी, गंभीर चंद्र जैन, क्षेत्रीय मीडिया प्रमुख हेमेन्द्र प्रताप सिंह तोमर, एडवोकेट राम प्रताप सिंह चैहान, प्रेम सिंह, श्रीमती शीला काला, विभाग गोरक्षा प्रमुख अनुराग रचनात्मक, प्रभाकर सिंह, नवीन कुमार, रवि सलूजा, पुष्पा चुगानी, राजीव कुमार मिश्र, सचिन श्रीवास्तव इत्यादि प्रमुख लोग मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सिम्फनी आॅफ पीस प्रेयर

Posted on 22 May 2011 by admin

‘सिम्फनी आॅफ पीस प्रेयर’ विभिन्न धर्मावलम्बियों का एक विश्वव्यापी नेटवर्क है जिसके अन्तर्गत सब साथ मिलकर 22 मई को पृथ्वी पर शान्ति, खुशहाली, आशा, स्वास्थ्य, सद्भावना तथा आदर का आह्वान करते हैं। इसी कड़ी में सिटी मोन्टेसरी स्कूल में भी 22 मई को प्रेम एवं एकता की सिम्फनी मनाई गई जिसमें सभी धर्मों के लोगोंने मिलकर शानित हेतु प्रार्थना की।

सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस में आयोजित इस कार्यक्रम में सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सभी धर्म गुरुओं का स्वागत किया। डा. गाँधी ने माउण्ड फूजी में होने वाली घटना के बारे में बताया जिसमें दस हजार से अधिक लोगों ने एकत्र होकर शान्ति एवं ध्यान हेतु प्रार्थना की। समारोह का शुभारम्भ सर्वधर्म प्रार्थना से हुआ जिसके उपरान्त सभी धर्मावलम्बियों ने सर्वधर्म प्रार्थना की।

इसके उपरान्त सेंट डोमिनिक के प्रिसिंपल फादर क्रादरिस ने बाइबिल की कुछ लाइने पढीं एवं भाईचारा स्थापित करने का आग्रह किया वहीं दूसरी ओर इस्लामिक सेंटर के सेक्रेटरी मौलाना मो. मुश्ताक ने कुरान पढ़ते हुए संपूर्ण मानवता हेतु शान्ति की प्रार्थना की। इसी प्रकार रामकृष्ण मठ के स्वामी परिपूर्णानंद ने कुछ श्लोक पढ़कर कहा कि ईश्वर के  गूढ़ ज्ञान को जानने के लिए हमें जागृत होना पड़ेगा। बौद्ध धम्र के श्री प्रज्ञानन्द जी ने एक प्रार्थना के माध्यम से बताया कि मानवता को एक-दूसरे से जुड़े होने का अनुभव करना है तथा प्रकृति एवं सभी व्याप्त सत्य से ज्ञात होकर ही हम अपना आन्तरिक उत्थान कर सकते हैं तथा तभी विश्व शान्ति एवं एकता स्थापित कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में सी.एम.एस. छात्रा समहिता गांगुली को भारी सफलता

Posted on 22 May 2011 by admin

samhita-ganguli-1सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर (थर्ड कैम्पस) की मेधावी छात्रा समहिता गांगुली ने इस वर्ष की आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा में 95.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस मेधावी छात्रा ने अंग्रेजी में 94, गणित में 98, इन्वार्यनमेन्टल एजुकेशन में 98, इतिहास-भूगोल में 92, हिन्दी में 92, विज्ञान में 92 एवं कम्प्यूटर में 96 अंक प्राप्त कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। समहिता ने अपनी शानदार सफलता का श्रेय  अपनी शिक्षिकाओं विशेषकर अपनी टीचर-गार्जियन श्रीमती मीना श्रीवास्तव को दिया है। प्रतिभाशाली छात्रा समहिता गांगुली ने परीक्षा की तैयारी के बारे में बताया कि वे प्रतिदिन छः घंटे पढ़ाई करती थीं। समहिता ने बताया कि उसे इतने अच्छे अंक प्राप्त करने की प्ररेणा पिछले वर्ष सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के भाषण से मिली जो उन्होंने विगत वर्ष उच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त किए थे। उसी वक्ता प्रतिभाशाली छात्रा समहिता ने निश्चय किया कि अगर ये बच्चे इतने सफल हो सकते हैं तो वह स्वयं क्यों नहीं। समहिता को संगीत सुनने, गाना, चित्रकारी तथा पुस्तकें व इनसाइक्लोपीडिया पढ़ने का शौक हे। वे आई.एस.सी. में भौतिक शाष्त्र, रसायन शाष्त्र, गणित एवं कम्प्यूअर विज्ञान पढ़ना चाहती हैं एवं उनकी तमन्ना नासा अथवा इसरों में वैज्ञानिक बनने की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Law and order officers should remain alert —Hon’ble Chief Minister Ji

Posted on 22 May 2011 by admin

Directives issued to keep vigil on jails
Repair of roads dug up for laying sewer and pipe lines should be completed before rainy season

The Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh Ms. Mayawati ji has directed the senior officers of administration and police to specially focus on those issues which may create situation of law and order. She directed them to get thorough information of their respective areas and keep in touch with local people so that they were updated about the local problems and activities. She said that officers of all levels should strictly adhere to it. Directing the officers to ensure effective implementation of development works and schemes related with people’s welfare, she warned that those showing carelessness in it would be severely punished.

The Hon’ble Chief Minister ji gave these directives when the Cabinet Secretary Mr. Shashank Shekhar Singh and Chief Secretary Mr. Anoop Mishra apprised her of the inferences of the meeting of the senior officers of Government and administration held at Tilak Hall, Vidhan Bhawan here today.
Emphasising the need to maintain mutual coordination between administration and senior officers of police, the Hon’ble Chief Minister ji said that they should guide other officers of division and district level so that they could perform better. She said that several problems could be solved with mutual cooperation and better guidance to the junior officers. She said that if a problem was ignored initially, then there was every possibility that it may become serious later. Therefore, the officers of the districts should ensure disposal of these problems immediately and with full caution.
The Hon’ble Chief Minister ji said that the officers should maintain such alertness always as was followed at the time of the decision delivered on Ramjanmbhoomi-Babri Masjid case by the Hon’ble High Court, so that anti-social elements could not disturb the law and order of the State and the peace was maintained. In this regard, the senior officers should see that no let up occurred at their level too. Directing the DMs and SSPs/SPs of the districts to keep constant vigil on the jails, she said that the influential prisoners put up in jail were unable to take any advantage from the jail because of the strictness being followed by Government and administration. Yet, some districts had to improve functioning of jails of their areas. She warned that no laxity in it should happen.

The Hon’ble Chief Minister ji directed the divisional commissioners and DMs to ensure immediate action regarding pure drinking water supply, sanitation, cleaning of drains and nullahs and waste management in their respective districts. She said that the roads which had been dug up to lay sewer and pipe lines, should be repaired before the rainy season. She said that these works should be undertaken by the same executing agencies, which were laying the sewer and pipe lines. Directing the officers to make district health mission more effective to provide qualitative and effective health services to the people, she said that the food articles should be regularly examined to check adulteration.

Directing the DMs to take effective steps for free pleading by Government Counsels of the cases (pending or freshly filed) of the beneficiaries of U.P. Mukhyamantri Mahamaya Garib Arthik Madad Yojana and BPL card holders, where the Government was not a party, the Hon’ble Chief Minister ji asked them to review its progress every month. Reviewing the progress of the wheat purchase scheme, she said that the officers should ensure that the farmers got its maximum benefit. She said that the wheat should be purchased from the farmers directly and stored in a secured manner and proper arrangement of racks should also be ensured. Keeping convenience of the farmers in view, she asked the officers to purchase wheat from the farmers between 07 a.m. and 06p.m. at all the wheat purchase centres of the State.

The Hon’ble Chief Minister ji has directed the officers to provide basic facilities in Dr. Ambedkar villages by 30 June 2011 after completion of maximum development works. She said that the beneficiaries of Uttar Pradesh Mukhyamantri Mahamaya Garib Arthik Madad Yojana should be provided the money under the scheme soon and any slackness in this regard would not be tolerated.

The Hon’ble Chief Minister ji has directed the officers to verify the beneficiaries of widow, old age and physically handicapped pension by 31 May 2011. She said that the State Government had released the amount of Rs. 20 crore for marriage and disease subsidy scheme, which should be distributed among eligible beneficiaries soon. She directed the officers to open 6 thousand Aganbadi Kendras in the State and said that effective running of these centres should be ensured.

The Hon’ble Chief Minister ji has directed the officers to dispose of the applications under Mahamaya Garib Balika Ashirwad Yojana. Keeping in view the summer season, she said that power supply should be maintained on priority basis for functioning of all pipe drinking water schemes. She also directed the officers to set up new hand pumps, repairing of defunct hand pumps and re-boring works on priority basis. She also directed them to complete tree plantation programme according to the fixed target by launching drive during monsoon.

The Hon’ble Chief Minister directed the officers to start development works by preparing master plan and estimate by 31 May 2011 for development of Bastis selected under Manyawar Sri Kanshiram ji Shahri Dalit Bahulya Samgra Vikas Yojana. She also directed the officers to ensure the quality in the construction of houses to be built under Manyawar Sri Kanshiram ji Shahri Garib Avas Yojana. She also directed the officers to ensure that all the needy persons should get employment at village level in the works being done under MNREGA in rural areas.

Keeping in view, the apprehension of flood and drought, the Hon’ble Chief Minister directed the District Magistrates and Principal Secretaries/Secretaries of concerning departments that all the preparations regarding these works should be ensured timely. She also directed the concerning DMs and Officers of education department to conduct B.Ed. entrance examination properly to be held on 2 June 2011 in 24 districts of the State. She said that maintenance of the roads constructed under PMGSY should be done by the concerning contractor for five years. Afterwards, these roads should be transferred to PWD for their maintenance.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांगे्रस पार्टी के सहयोगी संगठन के तौर पर कार्य कर रहा है राष्ट्रीय महिला आयोग

Posted on 21 May 2011 by admin

भट्टा परसौल की घटना में महिलाओं से दुव्र्यवहार होने का झूठा आरोप लगाकर आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष शायद कांगे्रस के प्रति अपनी वफादारी साबित करना चाहती हैं
बी0एस0पी0 ने प्रधानमंत्री जी से राष्ट्रीय महिला आयोग को तत्काल भंग करने की मांग की

बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने राष्ट्रीय महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा भट्टा परसौल प्रकरण को लेकर आज की गयी बयानबाजी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग कांगे्रस पार्टी के सहयोगी संगठन के तौर पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि भट्टा परसौल की घटना में महिलाओं से दुव्र्यवहार होने का झूठा आरोप लगाकर राष्ट्रीय महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष शायद कांगे्रस पार्टी के प्रति अपनी वफादारी साबित करना चाहती हैं, जिसकी पूर्व में ही इस सम्बन्ध में गलत बयानबाजी के चलते खासी फजीहत हो चुकी है।

प्रवक्ता ने कहा है कि बी0एस0पी0 की मांग है कि प्रधानमंत्री जी राष्ट्रीय महिला आयोग को तत्काल भंग करते हुए ऐसे व्यक्तियों को आयोग का सदस्य बनायें जो राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित हुये बगैर अपने दायित्वों को अंजाम देने में सक्षम हों।

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व में ही यह स्पष्ट किया जा चुका है कि भट्टा परसौल में महिलाओं से बलात्कार का आरोप पूरी तरह निराधार है। इसके बावजूद राष्ट्रीय महिला आयोग जैसी संस्था की सर्वोच्च पदाधिकारी द्वारा इस तरह का आरोप लगाया जाना न केवल अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं बल्कि महिलाओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ भी है। उन्होंने कहा कि बलात्कार एवं दुव्र्यवहार के झूठे आरोप लगाकर महिलाओं के मान-सम्मान को ठेस पहंुचाने वालों को यह बताना चाहिए कि क्या वे अपनी बहू-बेटियों के बारे में भी ऐसी अमर्यादित टिप्पणियां कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा की गयी गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी से यह बात भी पूरी तरह साफ हो गयी है कि इनके नेतृत्व में महिलाओं को राष्ट्रीय महिला आयोग से कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिये।

बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र की सत्ता में काबिज कांग्रेस पार्टी भट्टा परसौल प्रकरण में शुरू से ही घटिया राजनीति कर रही है और अब उसने अपने राजनैतिक इरादों के लिये राष्ट्रीय महिला आयोग जैसे केन्द्रीय आयोग को इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं तथा आयोगों के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस पार्टी का लम्बा इतिहास रहा है और उसके नेतृत्व वाली केन्द्र की मौजूदा यू0पी0ए0 सरकार भी इसी परम्परा का पालन करती हुई नजर आ रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2011
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in