मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने निर्देश दिये है कि मण्डल स्तरीय सभी अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्रों का भ्रमण कर योजनाओं और कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करें और निरीक्षण आख्या तथा भ्रमण कार्यक्रम की सूचना भी समय से उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि ‘‘किसान के्रडिट कार्ड‘‘ वितरण के लक्ष्यों को जून माह तक शत प्रतिशत पूर्ण करते हुए सन्तृप्त करें। भ्रमण के दौरान अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं के साथ-साथ अन्य विकास कार्यो का भी निरीक्षण करें। स्कूलों के निरीक्षण के समय मिड-डे मील के भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी अपने आब्जर्वेशन संक्षिप्त में पंजिका में अवश्य लिखें । उन्होंने मिड-डे मील के भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु कडे निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट किया कि डा0 अम्बेडकर ग्रामों में कार्यो का वरिष्ठतम स्तर से सत्यापन होने पर ही सन्तृप्त माना जायेगा। उन्होंने मनरेगा कार्यो की सोशल आडिट अविलम्ब कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त यहां कमिश्नरी सभागार में आयोजित मण्डलीय समीक्षा बैठक में मा0 मुख्यमंत्री जी के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों और विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने मृदा परीक्षण हेतु चलाये गये अभियान की समीक्षा करते हुए शेष लक्ष्य को अविलम्ब पूर्ण कराने के निर्देश दिये। मण्डल में 68 हजार मृदा नमूनों के सापेक्ष अभी तक 47 हजार नमूनें ही एकत्र किये गये है। मण्डल में द्वितीय चरण में 162750 किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का कार्य जून माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने खाद्य पदार्थो के सैम्पल परीक्षण में पाये गये अपमिश्रण/ अधोमानक नमूनों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये। मण्डल में वर्तमान में 113 राशन की दुकानें सम्बद्व चल रही है। उन्होंने दुकानों के नियमानुसार आवंटन और ए.पी.एल, बी.पी.एल तथा अन्त्योदय कार्यो के रिकार्ड का कम्प्युटरीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्यो का वरिष्ठ अधिकारी भी निरीक्षण करें और सोशल आडिट के समय फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करायें। बैठक में अवगत कराया गया कि वर्ष 2011-12 के लिए मण्डल में चयनित सभी 60 डा0 अम्बेडकर ग्रामों के लिए कार्यो के आगणन तैयार कर लिए गये है और कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भूमिहीनों को दिये कृषि योग्य पटृांे की एक माह में विधिवत जांच सत्यापन करायें और अपात्र व्यक्तियों के पटृे निरस्त कर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें।
उन्होंने कहा कि उ0 प्र0 मुख्यमंत्री महामाया गरीब अर्थिक मद्द योजना, मा0 कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना, सावित्री बाई फूले बालिका शिक्षा मद्द योजना के लक्ष्यों की प्राथमिकता पर पूर्ति करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सहायक शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि संयुक्त रूप से एक एक स्कूल की चैकिंग करें और जहां भवन मरम्मत की जरूरत है उसे ठीक करायें। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक केन्द्रों, पंचायत भवनों की गुणवत्ता पर भी ध्यान रखने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि 01 अप्रैल से अब तक किये गये निरीक्षणों में 40 शिक्षक, 10 चिकित्सक और 19 सफाई कर्मी अनुपस्थित पाये गये सभी के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये।
उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल व्यवस्था, नहरों का संचालन, विद्युत आपूर्ति और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सक्रियता से कार्यवाही के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी आगरा अजय चैहान सहित विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मण्लीय अधिकारी , संयुक्त विकास आयुक्त बी.के. अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com