समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री डा. अशोक बाजपेई ने कहा कि मौजूदा सरकार के प्रति जनता में आक्रोश नफरत और हर जुल्म का बदला लेने की कुव्वत है। और उसे इंतजार है तो सिर्फ चुनाव का। अबकी बार सपा की धमाकेंदार वापसी निश्चित है। उक्त बाते पिहानी कस्बे के मोहल्ला इस्लाम गंज में आफिज सलीम उल्ला के आवास पर पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कही। डा. बाजपेई ने कहा कि इस भ्रष्ट सरकार में आम आदमी की कोई सुनवाई नही हो रही है। गरीब, दीन, दुखी, लाचार जनता फटे हाल जीवन जीने को मजबूर है वहीं करोड़ो रूपयों की धनराशि को सिगरेट के धुएं का छल्ला बनाकें उड़ा देने के पश्चात भी विकास कार्य अभी भी अधूरा है। सरकार के अभियान के तहत गरीब न तो लखपति बन पा रहा है और न ही बाबा जी मिशन पूरा हो पा रहा है। तो क्या है बाबा जी का मिशन, मूर्तिया, अंबेडकर पार्क, पार्को में करोडों रूपए के हाथियों को स्थापित करना। माया के द्वारा जो गरीबों कोे जो लालीपाप दिया जा रहा है कि वह दलितों की मसीहा है विकास के नाम पर वादे कर वोट लिए जा रहे है इससे विकास का पहिया स्थिर हो गया है। रूपए की चाहत से इस सरकार ने सारी मर्यादाएं ताक पर संवैधानिक परंपराओ को तार तार कर दिया है। पार्टी की मुखिया व नेता अपना और पार्टी का ही भला कर रहे है। दो दो सीएमओं और इंजीनियरों की हत्याएं हो चुकी है। प्रमुख सचिव की आत्महत्या, सरकार का किसान विरोधी रवैया, यूरिया, डीएपी, बीज कुछ भी तो उपलब्ध नही हो पा रहा है। किसान अपना गेंहू औने पौने दामों पर बेचने को मजबरू है। यह किसान अपना बदला चुनाव में जरूर लेगा। खनन के नाम पर उत्पीड़न, खनन रोकने के नाम पर पच्चीस हजार रूपए जुर्माना यह माया सरकार के विकास के लक्ष्य है। अबकी बार जनता निश्चित रूप से सपा की सरकार बनाएंगी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मोहसिन, जमीर जैदी, धीरज गुप्ता, सईद कई पदाधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com