प्रदेश की राजनीति में तेजी से बदलते समीकरणों के कारण राष्ट्रीय लोकदल के प्रति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों का आकर्षण बढ़ना शुरू हो गया है। आज राजधानी लखनऊ में रालोद मुखिया अजीत सिंह ने फिल्म अभिनेता तथा जाने माने औद्योगिक कंपनियों के सलाहकार रहे मुकेश त्यागी को पार्टी में शामिल करके एक और ताकत बड़ाई है। गौर तलब है कि मुकेश त्यागी स्वर्ण पदक के साथ विधिस्नातक तथा इग्लैण्ड से एमबीए किये है। अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कम्पनी एनरान में मुख्यकार्यकारी के रूप में कार्य करते हुये महाराष्ट्र में तीन बिलियन डालर लागत की विद्युत परियोजना की स्थापना के कार्य में विशेष योगदान दिया। फिल्म पेज थ्री, कारपोरेट, ट्रैफिक सिंग्नल, फैशन, जेल एवं दिल तो बच्चा है आदि में केन्द्रीय भूमिका निभा चुके मुकेश त्यागी ने इस संवाददाता को बताया है कि रालोद पार्टी ज्वाईन करने के पीछे किसान नेता चैधरी चरण सिंह की व्यापक आर्थिक जानकारी एवं चैधरी अजित सिंह के कुशल व सफल नेतृत्व से प्रभावित होकर सामाजिक दायित्व के निर्वाहन के लिये सक्रिय राजनीति में आने का निर्णय लिया है। गौर तलब है कि मुकेश त्यागी ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ल के छात्र संघ के चुनाव में स्टूडेंट फेडरेशन आॅफ इण्डिया के उम्मीदवार के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इस अवसर पर के.एम. सिंह यादव पूर्व प्रवक्ता राजद, अभिराम जी श्रीवास्तव पूर्व मंत्री बार एसोसिएशन, रामेश्वर प्रसाद भारतीय महामंत्री, अनुसूचित जाति संघ, धीरेन्द्र यादव वनमाली सिन्हा ने भी पार्टी में सदस्यता ग्रहण की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com