Archive | April, 2011

जनपद बलरामपुर में बिना लाईसेन्स के संचालित मेडिकल स्टोर सीज

Posted on 30 April 2011 by admin

जनपद बांदा में 500 कुन्तल खेसारी जब्त

अब तक की कार्यवाही में लगभग 21.5 लाख रूपये मूल्य की खाद्य सामग्री एवं दवाईयां जब्त

लखनऊ -  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों एवं औषधियों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज जनपद बलरामपुर के ललियापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बिना लाईसेन्स के संचालित एक र्मेिडकल स्टोर पर एफ0डी0ए0 टीम द्वारा छापे मारकर लगभग 20 हजार रूपये मूल्य की सामान्य दवाईयां जब्त की गयी। इस प्रकरण में बाबू राम के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया गया।
यह जानकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 10  एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए कुल 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इस अधिनियम के तहत एफ0डी0ए0 टीम द्वारा मारे गये छापे में लगभग 5 लाख 65 हजार रूपये मूल्य की जनरल औषधियां जब्त की गयी। खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत अब तक एफ0डी0ए0 टीम द्वारा मारे गये छापे के अन्तर्गत 15 एफ0आई0आर0 में 36 व्यक्तियों को नामित करते हुए 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इन मामलों में लगभग 15.83 लाख रूपये मूल्य की खाद्य पदार्थ जब्त/नष्ट किये गये।
प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत जनपद बांदा के बिदौसा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 500 कुन्तल खेसारी जब्त करते हुए नवल किशोर, बाल गोविन्द त्रिपाठी, सत्यगोपाल गुप्ता, पुष्पराज यादव एवं लवलेश यादव के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जनपद गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बेसन निर्माण में मटर की दाल, चावल खण्डा, सूजी एवं मछली छाप अखाद्य रंग प्रयोग करते हुए कुल 80 कुन्तल सामग्री जब्त की गयी जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 2 लाख रूपये है। इस प्रकरण में श्री विनोद कुमार अग्रहरि के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है। खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम तथा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत  एफ0डी0ए0 टीम द्वारा मारे गये  छापों में अब तक कुल 21.5 लाख रूपये मूल्य की खाद्य सामग्री एवं दवाईयां जब्त की गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हज़ 2011 की यात्रा हेतु लाटरी(कुर्रा) का ड्रा 16 मई को

Posted on 30 April 2011 by admin

लखनऊ -   हज़ 2011 पर जाने वाले हज यात्रियों की लाटरी(कुर्रा) आगामी 16 मई को निकाली जायेगी। स्थान व समय की सूचना बाद में एस0एम0एस0 तथा अन्य माध्यमों द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री व राज्य हज़ समिति के चेयरमैन श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दी है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 40 हजार आवेदन पत्र उ0प्र0 राज्य हज़ समिति के कार्यालय में प्राप्त हुए हैं। सबका इन्द्राज कम्प्यूटर पर कर लिया गया है और सभी हज़ यात्रियों को उनके कवर नम्बर की जानकारी फोन, मोबाइल और एस0एम0एस0 के माध्यम से दी जा चुकी है। जिन हज़ यात्रियों को उनके कवर नम्बर की सूचना नहीं मिली है वह उ0प्र0 राज्य हज़ समिति के हेल्पलाइन नम्बरों पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
श्री सिद्दीकी ने यह भी बताया कि जिन हज़ यात्रियों ने पासपोर्ट  के लिये आवेदन किया है और उन्हें पासपोर्ट उपलब्ध हो गये हैं, वे  कृपया अपने पासपोर्ट की छायाप्रति पर अपना कवर नम्बर, नाम व जिला अंकित कर राज्य हज़ समिति के कार्यालय में लाटरी ड्रा से पूर्व उपलब्ध करा दें। इसके अतिरिक्त जिन हज़ यात्रियों ने सन् 2008, 2009 एवं 2010 में हज यात्रा पर जाने हेतु आवेदन किया था परन्तु लाटरी में नाम न निकलने के कारण हज़ यात्रा पर नहीं जा सके थे, उन्हें हज़ 2011 हेतु यू0पी0आर0 कैटगरी में रखा गया है। यदि ऐसे हज़ यात्रियों को यू0पी0आर0 के स्थान पर यू0पी0एफ0 जारी  हुआ हो तो वे तुरन्त राज्य हज़ समिति को उसकी हेल्पलाइन नम्बरों पर सूचित करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बेमिसाल अफसर जनपदवासी याद करेंगे

Posted on 30 April 2011 by admin

हरदोई जनपद में तैनाती के दिन से ही अपनी अनोखी कार्यशैली से प्रभावित करने वाली महिला जिला मुख्य विकास अधिकारी चैत्रावी ने अपने कार्यों से लोगों को इतना प्रभावित कर दिया। कहते हैं नई मुख्य विकास अधिकारी के कार्यों का कोई जवाब नहीं। पूरी व्यवस्था जो भ्रष्टाचार असफरशाही वगैर पूजा चढ़ावा के जहाँ पर काम ही नहीं होता था नई स्फूर्ति, लगन और नया जोश भरकर सी0डी0ओ0 आफिस में जान फूंक दी। सभी कर्मचारी अब मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। समय से पहुंचना, काम समय के अन्दर पूरा कर देना, आगुन्तकों के साथ बातचीत में विनम्रता सब कुछ कर्मचारियों में आ गया। अब मुख्य विकास अधिकारी अपना कार्यालय सब प्रकार से ठीक करने के पश्चात जिले का दौरा कर व्यवस्था ठीक करने में लगे। कल माधवपुर के धनीराम व श्रवण कुमार के खेतों में क्राफ्ट कटिंग के समय पूरा तीन घंटे का समय देकर उदाहरण पेश कर दिया इस चिलचिलाती धूप में 40 डिग्री का तापमान में खड़े होकर काम करवाया क्या नायाब तरीका दूसरों के लिए उदाहरण सच कहा गया अनुशासन एवं भ्रष्टाचार ऊपर से हो नीचे आता है नीचे से ऊपर नहीं जाता। आयुक्त सचिव राजस्व ने पत्र भेजकर गेहूं की क्राफ्ट कटिंग हेतु जिले स्तरीय अधिकारियों की टीमें निरीक्षण एवं रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। हरदोई जनपद के 36 अधिकारियों को एक-एक गांव देकर नामित संख्या के आधार पर कार्यवाही चल रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नसबन्दी विफल दोषी प्रशासन आत्मदाह की तैयारी

Posted on 30 April 2011 by admin

नसबन्दी करवायी बच्चा हो गया क्यों दोषी प्रशासन युवक जनपद मुख्यालय पर  जिलाधिकारी कार्यालय मुआवजा की मांग न देने पर आत्मदाह की कोशिश फिर गिरफ्तारी इसे समाज, कानून, प्रशासन या उस डाक्टरों की टीम का जिन्होंने उस कार्य को अंजाम दिया। वाक्या माधौगंज थाना क्षेत्र दलनपुरवा निवासी बलजीत सिंह 35 वर्षीय जो सुरक्षागार्ड की नौकरी करता परिवार में पत्नी रेखा तथा दो बच्चे सत्यम 14 वर्षीय तथा रजत 11 वर्ष का है। बलजीत के अनुसार माधौगंज के स्वास्थ्य सेवा केन्द्र पर वर्ष 2002 में अपनी पत्नी की नसबन्दी करवाई लेकिन बाद में पत्नी के गर्भवती होने पर सीएचसी पत्नी को लेकर जाने पर भगा दिया गया जिसका परिणाम 17 मार्च 2011 को जिला अस्पताल में पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया। बलजीत स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बताता और अब प्रशासन से मकान तथा जमीन का पट्टा देने की मांग कर रहा है। उसी की मांग हेतु रिक्शे से पत्नी और बच्चे सहित रिक्शा पर मिट्टी के तेल की पिपिया साथ में लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर आया वहाँ पर नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार शुक्ला, कोतवाल राजेश सिंह पुलिस के साथ मौजूद मिले फिर वह आवास पर पहुँच गया वहाँ पर सूचना मिलते ही मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दबोच लिया तथा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इधर स्वास्थ्य विभाग का यह कहना है कि 2005 से कुछ मामलों में नसबन्दी फेल होने की अवस्था में मुआवजा दिया जाता परन्तु बलजीत की पत्नी उस समय सीमा में नहीं आती।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्थानीय चुनाव में नहीं होगा पार्टी का निशान

Posted on 30 April 2011 by admin

कुछ दिन पूर्व लखनऊ में सहायक निर्वाचन अधिकारियों की उपस्थिति में यह बताया गया कि अब की बार किसी भी पार्टी का निशान स्थानीय चुनाव में प्रयोग नहीं होगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि राजनैतिक दलों के निशान का प्रयोग नहीं हो रहा अर्थात् आप किसी भी पार्टी से क्यों न सम्बन्धित न परन्तु आप चुनाव केवल निर्दलीय रूप से लड़ पायेंगे। यह सूचना जनपद में आते ही 75 चुनाव चिन्ह आवंटित पर उम्मीदवारों की नजर लगने लगी है। चुनाव की रूपरेखा बन चुकी अभी केवल फोन के द्वारा मौखिक रूप से कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। चुनाव दो चरणों में होगा पहला चरण नगर पालिका अध्यक्ष, दूसरा चरण नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों का कराया जायेगा। चुनाव चिन्हों में ओसाता हुआ किसान, आम का फल, केला, कैंची, फावड़ा, गमला, गले का हार, घन्टी, चश्मा, चारपाई इत्यादि होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीयम में बाल नर्तकों ने रंग जमाया

Posted on 30 April 2011 by admin

जापानी नृत्यांगना का हुआ सम्मान

लखनऊ - भारतीयम डांस एकेडमी में विश्व नृत्य दिवस पर गोमती नगर विनय खण्ड चार भवन संख्या एम 76 में डांस शो हुआ। इस अवसर पर भारतीय शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम और कथक सीखने वाली जापान मूल की नृत्यांगना हीरोको फूजीवारा का सम्मान भारतीयम की कला निदेशिका शुभ्रा अस्थाना ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मेहल सोनी ने केन वी टुइस्ट, पूर्वी भाव्या आनंद ने लेफट लेग आगे, सिमरन चावला ने धन्नो, श्रेया बाजपेई, श्रेया मिश्रा, विभूति साहू, विधि बाजपेई ने डिस्को वाले खिसको, ईशा श्रीवास्तव ने मुन्नी, पल्लवी गुप्ता ने शीला, प्रेरणा बोरा व श्वेता सिंह ने एवी व नफीसा व तृप्ती नेगी ने छान के मोहल्ले पर बेहतरीन नृत्य किया।
नृत्य अध्यापिका रत्ना अस्थाना के अनुसार फिल्मी नृत्य सीखने वालों में बच्चों के साथ-साथ बड़ी संख्या विवाहित महिलाओं की है। जून माह में संस्थान संस्कार गीतों की निःशुल्क कार्यशाला आयोजित करेगा। इसके अलावा वेस्टर्ड डांस में सालसा, कंटमपरी, हिप हाप का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत लोगों में भी नृत्य के प्रति रुझान बढ़ा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजस्व अभिलेखागार का जिलाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण

Posted on 30 April 2011 by admin

कार्यो के निस्तारण में पारदर्शिता और समयबद्वता का ध्यान रखें

आगरा - जिलाधिकारी अजय चैहान ने आज कलेक्ट्रेट के राजस्व अभिलेखागार का अचानक गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सर्व प्रथम सूचना पट्ट पर अंकित प्रतिलिपि जारी करने के विवरण का सत्यापन कराया और फायर उपकरणों के समुचित रखरखाव के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत की व्यवस्था हेतु पैनल बनवाने के निर्देश दिये।
उन्होंने प्रधान प्रतिलिपिक सहायक के पटल का निरीक्षण करते हुए प्राप्त आवेदनों के निस्तारण और पंजिका में मिलान कराया। उन्होंने निर्देश दिये कि आवेदन पत्र निर्धारित अवधि में निस्तारित करें और प्राप्त कत्र्ता के नाम और दिनांक अनिवार्य रूप से अंकित कराये। पंजिका में प्रविष्टियां अपूर्ण पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की।
उन्होंने तहसील वार गोसवारों का अवलोकन किया और कुछ ग्रामों के बस्ते खुलवाकर अभिलेखो का मिलान और सत्यापन कराया। उन्होंने निर्देश दिये कि हर तहसील के बस्ते अलग-अलग रंग के कपडे में बाॅधे । उन्होंने सचेत किया कि कार्यो में पारदर्शिता और समय बद्वता का ध्यान रखते हुए शासनादेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्र0) जगदीश, प्रशासनिक अधिकारी अमर सिंह, नाजिर- प्रमोद कुमार, ईश्वरी प्रसाद आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उद्योग बन्धु और वाणिज्य बन्धु के बैठकों के निर्णयो का समयबद्व रूप से अनुपालन करें

Posted on 30 April 2011 by admin

जिलाधिकारी अजय चैहान ने निर्देशित दिये है कि जिला उद्योग बन्धु और व्यापार बन्धु की बैठक में लिए गये निर्णयों का समय से अनुपालन करायें और नीतिगत प्रकरणों को समय से शासन को संदर्भित करें। उन्होंने उद्योग बन्धु, वाणिज्य बन्धु और उद्योग व्यापार सुरक्षा समिति की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं की गम्भीरता पूर्वक सुनवाई की।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सरकार मान्यता प्राप्त लैव स्थापना पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है ताकि सम्पल/नमूने में अपमिश्रण की जांच शीघ्रता से हो सके। उन्होंने अतिक्रमण हटाओं कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि प्रथम चरण में हाथीघाट से चिम्मन चैराहे तक  सडक से अतिक्रमण हटाये/नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण सामान न हटाने पर उसे जब्त कर लिया जाये। ईट व चम्बल सेन्ड की ट्रैक्टर ट्रालियो द्वारा अतिक्रमण को हटाने हेतु संयुक्त रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिये।
सिकन्दरा फैक्ट्री आनर्स एसो. द्वारा श्रमिकों के आवागमन हेतु महानगर सेवा प्रदान करने की मांग की गई। मांग पत्र आर.टी.ए. बैठक में भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। औद्योगिक क्षेत्रों में जिला परिषद द्वारा सफाई कराने की मांग पर निर्णय लिया गया कि इन क्षेत्रों से प्राप्त वार्षिक आमदनी का 20 प्रतिशत धनराशि औद्योगिक एसों. को जिला परिषद द्वारा सुलभ करा दी जाये।
बैठक में त्वरित निर्यात विकास प्रोत्साहन योजना में कुल 19 दावे जिनकी धनराशि 34 लाख 47 हजार रू0 के स्वीकृत किये गये। जिला अग्रणी प्रबन्धक ने बताया कि सिकन्दरा औद्योगिक क्षेत्र में कैनरा बैंक द्वारा शाखा खोलने हेतु आवेदन रिजर्व बैंक की स्वीकृति हेतु प्रेषित कर दिया है। अनु. जाति/ जनजाति हेतु सब प्लान में 43 लाभाथियों को जूता ट्रेड में चार माह के प्रशिक्षण हेतु सहमति प्रकट की गई । इसके लिए लगभग 3 लाख रूपये का आवंटन भी प्राप्त हो गया है।
जिलाधिकारी ने स्टार केटेगरी योजना वर्ष 2010-11 के लिए 6 उद्यमियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इनमें मै0 कौशल इण्ड0, मीतल कैमीकल्स इण्ड0 त्रिमूर्ति इण्ड0 अम्बिका पालीटयूब्स, एम0ए0 एक्सपोर्ट और ओवरसीज ट्रैड लिन्कर्स सम्मिलित है।
बैठक का संचालन महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र डी.आर. गौतम ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं उद्यमी-बी0एस0गोयल, हरिओम अग्रवाल, के.के. पालीवाल, किरन धवन, भरत सिंह, दीपक अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, भुवेश कुमार, विष्णु भगवान अग्रवाल, संत शरण बरूआ आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टी एल सी पर मनाइये इस साल की सबसे बड़ी शादी का जश्न द रायल वैडिंगः विलियम एंड केट

Posted on 30 April 2011 by admin

टी एल सी पर रविवार, 1 मई को रात 9.00 बजे एक विशेष कार्यक्रम

लखनऊ, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिफिक के लाइफ स्टाइल चैनल टी एल सी ;ज्स्ब्द्ध पर देखिए रविवार, 1 मई को रात 9 बजे दो घंटे का एक विशेष कार्यक्रम द राॅयल वैडिंगः विलियम एंड केट, जिसमें प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन की शादी के जश्ने के साथ-साथ विवाह समारोह के पलों को फिर से पेश किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शाही शादी के यादगार पलों की प्रस्तुति के साथ-साथ उसके विशिष्ट अंशों को भी शामिल किया जा रहा है।
द राॅयल वैडिंगः विलियम एंड केट कार्यक्रम में विवाह समारोह और इसकी शोभा यात्रा के सबसे नामवर पलों की प्रस्तुति फिर से की जाएगी जो दर्शकों को लंदन ले जाएगी। वहां वे केट को प्रिंस विलियम के साथ शादी की कसमें खाते हुए देखेंगे। शादी के इस प्रसारण की मेजबानी टी एल सी के लोकप्रिय कार्यक्रम प्रस्तोता व्हाॅट नाॅट टु वियर की क्लिंटन कैली, से यस टु ड्रैस की वैंडी फिनोली और अमांडा बिरम करेंगे जो इस बेहद विशिष्ट मौके के बारे में अपने अनूठे नजरियों को टी एल सी के दर्शकों के साथ बांटेंगे।
इस कार्यक्रम के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए, राजीव बख्शी, वाइस प्रैजिडैंट - मार्केटिंग, भारत, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिफिक ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम दुनिया की सबसे चिर प्रतिक्षित शादी को भारतीय दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं। चैनल अपने दर्शकों को एक शाही अनुभव उपलब्ध कराने के साथ-साथ उस रोमांच और कार्यवाई से भी रूबरू कराएगा जो इस विशिष्ट अवसर के साथ जुड़े हुए हैं। टी एल सी दर्शकों की उम्मीदों से आगे बढ़ते लगातार नए-नए और महत्वाकांक्षी कार्यक्रम पेश करता रहता है और ये कार्यक्रम द राॅयल वैडिंगः विलियम एंड केट भी ऐसे ही अतिविशिष्ट कार्यक्रमों में से एक है।‘‘
टी एल सी ने 24 अप्रैल से 1 मई तक द रायल वैडिंगः विलियम एंड केट का जश्न मनाने के लिए आठ दिन के विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनका समापन शुक्रवार, 29 अप्रैल को शादी के सीधे प्रसारण के साथ हुआ।
इस सीधे प्रसारण के साथ-साथ टी एल सी ने काउंट डाउन टु द राॅयल वैडिंग भी पेश किया ताकि शादी से पहले की तैयारियों के बारे में सामयिक और अंतरंग जानकारियां मिल सकें। इसमें एक विशेष राउंड टेबल विचार-विमर्श भी शामिल था जिसमें से यस टु द ड्रैस की वैंडी फिनोली, शाही विशेषज्ञ और कुछ मशहूर मेहमान भी शामिल थे।
द रायल वैडिंगः विलियम एंड केट से जुड़े आठ दिन के कार्यक्रमों की पृष्ठभूमि:
द रायल वैडिंग: विलियम एंड केट से जुडे़ कुछ कार्यक्रमों में अतिविशिष्ट और पुरानी फुटेज तथा परिवार, करीबी मित्रों और शाही परिवार में रूचि रखने वाले लोगों के साक्षात्कार भी थे। ये विशेष कार्यक्रम इस प्रकार थे:
    रायली एस्टाउंडिंगः 30 डिफाइनिंग डेज आॅफ द मोनार्की में ब्रिटिश राजतंत्र के 30 बेहद विशेष पलों का खुलासा करने के साथ-साथ इस बात पर भी नजर डाली गई कि आखिर किस बात ने इस बेहद पुराने राजतंत्र को कामयाब बनाए रखा है।
    वाइल्ड अबाउट प्रिंस हैरी कार्यक्रम में प्रिंस विलियम के छोटे भाई पर ध्यान केन्द्रित किया गया क्योंकि अब वे दुनिया के सबसे योग्य कुंवारों की सूची में पहुंच गए हैं।
    चाल्र्स एंड डाएः वन्स अपाॅन ए टाइम कार्यक्रम में 20वीं सदी की सबसे अधिक देखी गई शादियों में से एक को प्रस्तुत किया गया और उन कम ज्ञात तथ्यों का खुलासा भी किया गया जिन्होंने प्रिंस चाल्र्स और लेडी डायना की परीलोक जैसी इस शादी को एक वास्तविकता बनाया।
    एक्स्ट्रीम रायल कलैक्शन्स कार्यक्रम में दर्शकों की मुलाकात शाही सामान का संग्रह करने वाले ब्रिटेन, अमरीका और आस्ट्रेलिया के सबसे विशिष्ट संग्रहकर्ताओं से हुई।
    मेकिंग आफ ए रायल वैडिंग कार्यक्रम में इस शादी से जुड़ी भव्यता पर एक अंतरंग नजर डाली गई।
    काउंटडाउन टु द रायल वैडिंग कार्यक्रम में एक बहुत ही खास राउंड टेबल विचार-विमर्श दिखाया गया जिसमें यस टु द ड्रैस की वैंडी फिनोली, शाही विशेषज्ञ और कुछ मशहूर मेहमान भी शामिल थे। कार्यक्रम में सुरक्षा से लेकर पोशाकों तक, देखरेख से लेकर भोजन तक पर नजर डाली गई। दर्शकों की मुलाकात दर्जियों, फोटोग्राफरों, शिल्पकारों, वैंडरों यहां तक कि शादी वाले दिन की तैयारी में जुटे शादी के मेहमानों से भी हुई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिलों में स्थापित किए गए गेहूं क्रय केन्द्रों पर गेहूं निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 1120 रूपये प्रति कुन्टल की दर से खरीदा जा रहा है

Posted on 30 April 2011 by admin

गल्ला मण्डियों में किसानों से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दामों पर गेहूं की खरीद पर मीडिया में आई खबर के सम्बन्ध में राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि यह खबर पूरी तरह से असत्य एवं भ्रामक है। प्रवक्ता ने कहा कि रबी क्रय योजना वर्ष 2011-12 के अन्तर्गत राज्य के सभी जिलों में स्थापित किए गए विभिन्न एजेन्सियों के गेहूं क्रय केन्द्रों पर गेहूं निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 1120 रूपये प्रति कुन्टल की दर से खरीदा जा रहा है। इसके साथ ही 50 रूपये प्रति कुन्टल की दर से बोनस भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को यह भुगतान एकाउन्ट पेयी चेक के माध्यम से किया जा रहा है।
प्रवक्ता ने जिलाधिकारी, छत्रपति शाहूजी महाराज नगर द्वारा प्रेषित जिले में खरीदे गये गेहूं की खरीद रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इस जनपद में विभिन्न एजेन्सियों के कुल 39 क्रय केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 11 विपणन शाखा, 14 पी0सी0एफ0, 05 यू0पी0एस0एस0, 02 यू0पी0 एग्रो, 04 एस0एफ0सी0 एवं 03 क्रय केन्द्र कर्मचारी कल्याण निगम के अनुमोदित हैं। वर्तमान में इनमें से 38 क्रय केन्द्रों पर खरीद की जा रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि जनपद छत्रपति शाहूजी महाराज नगर में प्रत्येक केन्द्र पर किसानों को गेहूं के निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य रूपये 1120 प्रति कुन्टल के अतिरिक्त 50 रूपये प्रति कुन्टल बोनस के रूप में दिया जा रहा है तथा सारा भुगतान एकाउन्ट पेयी चेक के माध्यम से कराया जा रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी किसान द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम में गेहूं खरीदे जाने की शिकायत कहीं भी सत्य नहीं पाई गई है। विभिन्न एजेन्सियों द्वारा गेहूं खरीद केन्द्र स्थापित करके किसानों का गेहूं तेजी से खरीदा जा रहा है और उनका देय भुगतान भी तुरन्त एकाउन्ट पेयी चेक के माध्यम से किया जा रहा है। लखनऊ,:ः। बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने कहा है कि 2-जी स्पैक्ट्रम घोटाले की जांच के मामले में बी0एस0पी0 ने संसद की लोक लेखा समिति में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यू0पी0ए0 की केन्द्र सरकार का समर्थन नहीं किया है। उन्होंने इस सम्बन्ध में बी0जे0पी0 द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि महज राजनीतिक रोटियां सेंकने के इरादे से लोक लेखा समिति जैसी महत्वपूर्ण संसदीय संस्था के फोरम का दुरूपयोग कर भारतीय जनता पार्टी ने स्थापित संसदीय मर्यादाओं का उल्लंघन किया है।
प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 का स्पष्ट तौर पर मानना है कि 2-जी स्पैक्ट्रम घोटाले की तेजी से निष्पक्ष जांच हो। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बी0एस0पी0 कभी भी कोई समझौता नहीं करती। बी0एस0पी0 अपनी स्थापना से ही भ्रष्टाचार के साथ-साथ राजनीति में अपराधीकरण के खिलाफ भी काफी जोर-शोर से लगातार आवाज उठाती रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि लोक सेवा समिति के अध्यक्ष बी0जे0पी0 के एक वरिष्ठ सांसद हैं, जो एन0डी0ए0 सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं। इसलिए उनसे यह उम्मीद थी कि वे समिति द्वारा की जा रही 2-जी स्पैक्ट्रम घोटाले की जांच में सही प्रक्रिया अपनाकर आदर्श संसदीय परम्परा को निभायेंगे। लेकिन समिति के अध्यक्ष ने ऐसा नहीं किया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रवक्ता ने कहा कि इस सम्बन्ध में मीडिया के सामने बयानबाजी करने वाले बी0जे0पी0 के नेताओं को जनता के सामने सही तथ्य रखने चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को यह बताया जाना चाहिए कि जांच की ड्राफ्ट रिपोर्ट से जुड़े संलग्नक और गवाहों के बयान समिति के सदस्यों को क्यों नहीं उपलब्ध कराये गये। उन्होंने कहा कि लोक लेखा समिति के अध्यक्ष को यह सुनिश्चित कराना चाहिए था कि सभी सदस्यों को ड्राफ्ट रिपोर्ट के साथ ही यह समस्त बयान/अभिलेख पर्याप्त समय पहले उपलब्ध करा दिए जाते, ताकि इनका गम्भीरतापूर्वक अध्ययन कर सुविचारित मत बनाते हुए मामले की तह तक पहुंचने में मदद मिलती। परन्तु जहां यह रिपोर्ट मीडिया में एक दिन पहले ही लीक कर दी गई, वहीं सदस्यों को आधी-अधूरी रिपोर्ट देकर उसी दिन सदस्यों से अंतिम रूप देने की अपेक्षा की गई, जिसका कोई औचित्य समझ में नहीं आता।
प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 की ओर से लोक लेखा समिति के अध्यक्ष से अनुरोध किया गया था कि सम्पूर्ण बयानों/साक्ष्यों सहित ड्राफ्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराकर उसके अध्ययन हेतु कुछ समय दिया जाए, जिससे कि उस पर सुविचारित मत दिया जा सके।
प्रवक्ता ने कहा कि ड्राफ्ट रिपोर्ट में केन्द्रीय मंत्रिमण्डलीय सचिव, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, सी0बी0आई0 निदेशक तथा एटाॅर्नी जनरल के बयान रिकार्ड किए जाने का उल्लेख किया गया है, जबकि इन लोगों के बयान दर्ज ही नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि बी0जे0पी0 को यह जानकारी भी जनता के सामने रखनी चाहिए कि लोक लेखा समिति में विचार-विमर्श के पूर्व ही ड्राफ्ट रिपोर्ट मीडिया में कैसे लीक हो गयी। उन्होंने कहा कि लोक लेखा समिति की 28 अप्रैल, 2011 की बैठक में ड्राफ्ट रिपोर्ट पर चर्चा होनी थी, लेकिन उसके प्रमुख अंश एक दिन पूर्व अर्थात 27 अप्रैल को इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनलों में और 28 अप्रैल की सुबह समाचार पत्रों की सुर्खियों में शामिल थे।
बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने कहा कि लखनऊ में बी0जे0पी0 के राज्य कार्यालय के बाहर मार्ग पर बी0जे0पी0 के कुछ कार्यकर्ता आज प्रदर्शन कर आवागमन को बाधित कर रहे थे, जिस पर पुलिस द्वारा उन्हें उनके कार्यालय परिसर के भीतर भेजकर मार्ग का यातायात सामान्य कराया गया। उन्होंने इस सम्बन्ध में बी0जे0पी0 नेताओं द्वारा राज्य सरकार पर लगाये गये सभी आरोपों को निराधार एवं मनगढ़न्त बताते हुए कहा कि यह लोग मीडिया की सुर्खियां बटोरने के इरादे से इस तरह की बयानबाजी करते रहते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2011
M T W T F S S
« Mar   May »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in