हरदोई जनपद में तैनाती के दिन से ही अपनी अनोखी कार्यशैली से प्रभावित करने वाली महिला जिला मुख्य विकास अधिकारी चैत्रावी ने अपने कार्यों से लोगों को इतना प्रभावित कर दिया। कहते हैं नई मुख्य विकास अधिकारी के कार्यों का कोई जवाब नहीं। पूरी व्यवस्था जो भ्रष्टाचार असफरशाही वगैर पूजा चढ़ावा के जहाँ पर काम ही नहीं होता था नई स्फूर्ति, लगन और नया जोश भरकर सी0डी0ओ0 आफिस में जान फूंक दी। सभी कर्मचारी अब मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। समय से पहुंचना, काम समय के अन्दर पूरा कर देना, आगुन्तकों के साथ बातचीत में विनम्रता सब कुछ कर्मचारियों में आ गया। अब मुख्य विकास अधिकारी अपना कार्यालय सब प्रकार से ठीक करने के पश्चात जिले का दौरा कर व्यवस्था ठीक करने में लगे। कल माधवपुर के धनीराम व श्रवण कुमार के खेतों में क्राफ्ट कटिंग के समय पूरा तीन घंटे का समय देकर उदाहरण पेश कर दिया इस चिलचिलाती धूप में 40 डिग्री का तापमान में खड़े होकर काम करवाया क्या नायाब तरीका दूसरों के लिए उदाहरण सच कहा गया अनुशासन एवं भ्रष्टाचार ऊपर से हो नीचे आता है नीचे से ऊपर नहीं जाता। आयुक्त सचिव राजस्व ने पत्र भेजकर गेहूं की क्राफ्ट कटिंग हेतु जिले स्तरीय अधिकारियों की टीमें निरीक्षण एवं रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। हरदोई जनपद के 36 अधिकारियों को एक-एक गांव देकर नामित संख्या के आधार पर कार्यवाही चल रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com