कार्यो के निस्तारण में पारदर्शिता और समयबद्वता का ध्यान रखें
आगरा - जिलाधिकारी अजय चैहान ने आज कलेक्ट्रेट के राजस्व अभिलेखागार का अचानक गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सर्व प्रथम सूचना पट्ट पर अंकित प्रतिलिपि जारी करने के विवरण का सत्यापन कराया और फायर उपकरणों के समुचित रखरखाव के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत की व्यवस्था हेतु पैनल बनवाने के निर्देश दिये।
उन्होंने प्रधान प्रतिलिपिक सहायक के पटल का निरीक्षण करते हुए प्राप्त आवेदनों के निस्तारण और पंजिका में मिलान कराया। उन्होंने निर्देश दिये कि आवेदन पत्र निर्धारित अवधि में निस्तारित करें और प्राप्त कत्र्ता के नाम और दिनांक अनिवार्य रूप से अंकित कराये। पंजिका में प्रविष्टियां अपूर्ण पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की।
उन्होंने तहसील वार गोसवारों का अवलोकन किया और कुछ ग्रामों के बस्ते खुलवाकर अभिलेखो का मिलान और सत्यापन कराया। उन्होंने निर्देश दिये कि हर तहसील के बस्ते अलग-अलग रंग के कपडे में बाॅधे । उन्होंने सचेत किया कि कार्यो में पारदर्शिता और समय बद्वता का ध्यान रखते हुए शासनादेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्र0) जगदीश, प्रशासनिक अधिकारी अमर सिंह, नाजिर- प्रमोद कुमार, ईश्वरी प्रसाद आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com