जिलाधिकारी अजय चैहान ने निर्देशित दिये है कि जिला उद्योग बन्धु और व्यापार बन्धु की बैठक में लिए गये निर्णयों का समय से अनुपालन करायें और नीतिगत प्रकरणों को समय से शासन को संदर्भित करें। उन्होंने उद्योग बन्धु, वाणिज्य बन्धु और उद्योग व्यापार सुरक्षा समिति की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं की गम्भीरता पूर्वक सुनवाई की।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सरकार मान्यता प्राप्त लैव स्थापना पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है ताकि सम्पल/नमूने में अपमिश्रण की जांच शीघ्रता से हो सके। उन्होंने अतिक्रमण हटाओं कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि प्रथम चरण में हाथीघाट से चिम्मन चैराहे तक सडक से अतिक्रमण हटाये/नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण सामान न हटाने पर उसे जब्त कर लिया जाये। ईट व चम्बल सेन्ड की ट्रैक्टर ट्रालियो द्वारा अतिक्रमण को हटाने हेतु संयुक्त रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिये।
सिकन्दरा फैक्ट्री आनर्स एसो. द्वारा श्रमिकों के आवागमन हेतु महानगर सेवा प्रदान करने की मांग की गई। मांग पत्र आर.टी.ए. बैठक में भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। औद्योगिक क्षेत्रों में जिला परिषद द्वारा सफाई कराने की मांग पर निर्णय लिया गया कि इन क्षेत्रों से प्राप्त वार्षिक आमदनी का 20 प्रतिशत धनराशि औद्योगिक एसों. को जिला परिषद द्वारा सुलभ करा दी जाये।
बैठक में त्वरित निर्यात विकास प्रोत्साहन योजना में कुल 19 दावे जिनकी धनराशि 34 लाख 47 हजार रू0 के स्वीकृत किये गये। जिला अग्रणी प्रबन्धक ने बताया कि सिकन्दरा औद्योगिक क्षेत्र में कैनरा बैंक द्वारा शाखा खोलने हेतु आवेदन रिजर्व बैंक की स्वीकृति हेतु प्रेषित कर दिया है। अनु. जाति/ जनजाति हेतु सब प्लान में 43 लाभाथियों को जूता ट्रेड में चार माह के प्रशिक्षण हेतु सहमति प्रकट की गई । इसके लिए लगभग 3 लाख रूपये का आवंटन भी प्राप्त हो गया है।
जिलाधिकारी ने स्टार केटेगरी योजना वर्ष 2010-11 के लिए 6 उद्यमियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इनमें मै0 कौशल इण्ड0, मीतल कैमीकल्स इण्ड0 त्रिमूर्ति इण्ड0 अम्बिका पालीटयूब्स, एम0ए0 एक्सपोर्ट और ओवरसीज ट्रैड लिन्कर्स सम्मिलित है।
बैठक का संचालन महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र डी.आर. गौतम ने किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं उद्यमी-बी0एस0गोयल, हरिओम अग्रवाल, के.के. पालीवाल, किरन धवन, भरत सिंह, दीपक अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, भुवेश कुमार, विष्णु भगवान अग्रवाल, संत शरण बरूआ आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com