जनपद बांदा में 500 कुन्तल खेसारी जब्त
अब तक की कार्यवाही में लगभग 21.5 लाख रूपये मूल्य की खाद्य सामग्री एवं दवाईयां जब्त
लखनऊ - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों एवं औषधियों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज जनपद बलरामपुर के ललियापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बिना लाईसेन्स के संचालित एक र्मेिडकल स्टोर पर एफ0डी0ए0 टीम द्वारा छापे मारकर लगभग 20 हजार रूपये मूल्य की सामान्य दवाईयां जब्त की गयी। इस प्रकरण में बाबू राम के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए गिरफ्तार किया गया।
यह जानकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 10 एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए कुल 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इस अधिनियम के तहत एफ0डी0ए0 टीम द्वारा मारे गये छापे में लगभग 5 लाख 65 हजार रूपये मूल्य की जनरल औषधियां जब्त की गयी। खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत अब तक एफ0डी0ए0 टीम द्वारा मारे गये छापे के अन्तर्गत 15 एफ0आई0आर0 में 36 व्यक्तियों को नामित करते हुए 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इन मामलों में लगभग 15.83 लाख रूपये मूल्य की खाद्य पदार्थ जब्त/नष्ट किये गये।
प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत जनपद बांदा के बिदौसा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 500 कुन्तल खेसारी जब्त करते हुए नवल किशोर, बाल गोविन्द त्रिपाठी, सत्यगोपाल गुप्ता, पुष्पराज यादव एवं लवलेश यादव के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जनपद गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बेसन निर्माण में मटर की दाल, चावल खण्डा, सूजी एवं मछली छाप अखाद्य रंग प्रयोग करते हुए कुल 80 कुन्तल सामग्री जब्त की गयी जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 2 लाख रूपये है। इस प्रकरण में श्री विनोद कुमार अग्रहरि के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है। खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम तथा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत एफ0डी0ए0 टीम द्वारा मारे गये छापों में अब तक कुल 21.5 लाख रूपये मूल्य की खाद्य सामग्री एवं दवाईयां जब्त की गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com