जापानी नृत्यांगना का हुआ सम्मान
लखनऊ - भारतीयम डांस एकेडमी में विश्व नृत्य दिवस पर गोमती नगर विनय खण्ड चार भवन संख्या एम 76 में डांस शो हुआ। इस अवसर पर भारतीय शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम और कथक सीखने वाली जापान मूल की नृत्यांगना हीरोको फूजीवारा का सम्मान भारतीयम की कला निदेशिका शुभ्रा अस्थाना ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मेहल सोनी ने केन वी टुइस्ट, पूर्वी भाव्या आनंद ने लेफट लेग आगे, सिमरन चावला ने धन्नो, श्रेया बाजपेई, श्रेया मिश्रा, विभूति साहू, विधि बाजपेई ने डिस्को वाले खिसको, ईशा श्रीवास्तव ने मुन्नी, पल्लवी गुप्ता ने शीला, प्रेरणा बोरा व श्वेता सिंह ने एवी व नफीसा व तृप्ती नेगी ने छान के मोहल्ले पर बेहतरीन नृत्य किया।
नृत्य अध्यापिका रत्ना अस्थाना के अनुसार फिल्मी नृत्य सीखने वालों में बच्चों के साथ-साथ बड़ी संख्या विवाहित महिलाओं की है। जून माह में संस्थान संस्कार गीतों की निःशुल्क कार्यशाला आयोजित करेगा। इसके अलावा वेस्टर्ड डांस में सालसा, कंटमपरी, हिप हाप का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत लोगों में भी नृत्य के प्रति रुझान बढ़ा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com