कुछ दिन पूर्व लखनऊ में सहायक निर्वाचन अधिकारियों की उपस्थिति में यह बताया गया कि अब की बार किसी भी पार्टी का निशान स्थानीय चुनाव में प्रयोग नहीं होगा। ऐसा पहली बार हो रहा है कि राजनैतिक दलों के निशान का प्रयोग नहीं हो रहा अर्थात् आप किसी भी पार्टी से क्यों न सम्बन्धित न परन्तु आप चुनाव केवल निर्दलीय रूप से लड़ पायेंगे। यह सूचना जनपद में आते ही 75 चुनाव चिन्ह आवंटित पर उम्मीदवारों की नजर लगने लगी है। चुनाव की रूपरेखा बन चुकी अभी केवल फोन के द्वारा मौखिक रूप से कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। चुनाव दो चरणों में होगा पहला चरण नगर पालिका अध्यक्ष, दूसरा चरण नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों का कराया जायेगा। चुनाव चिन्हों में ओसाता हुआ किसान, आम का फल, केला, कैंची, फावड़ा, गमला, गले का हार, घन्टी, चश्मा, चारपाई इत्यादि होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com