नसबन्दी करवायी बच्चा हो गया क्यों दोषी प्रशासन युवक जनपद मुख्यालय पर जिलाधिकारी कार्यालय मुआवजा की मांग न देने पर आत्मदाह की कोशिश फिर गिरफ्तारी इसे समाज, कानून, प्रशासन या उस डाक्टरों की टीम का जिन्होंने उस कार्य को अंजाम दिया। वाक्या माधौगंज थाना क्षेत्र दलनपुरवा निवासी बलजीत सिंह 35 वर्षीय जो सुरक्षागार्ड की नौकरी करता परिवार में पत्नी रेखा तथा दो बच्चे सत्यम 14 वर्षीय तथा रजत 11 वर्ष का है। बलजीत के अनुसार माधौगंज के स्वास्थ्य सेवा केन्द्र पर वर्ष 2002 में अपनी पत्नी की नसबन्दी करवाई लेकिन बाद में पत्नी के गर्भवती होने पर सीएचसी पत्नी को लेकर जाने पर भगा दिया गया जिसका परिणाम 17 मार्च 2011 को जिला अस्पताल में पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया। बलजीत स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बताता और अब प्रशासन से मकान तथा जमीन का पट्टा देने की मांग कर रहा है। उसी की मांग हेतु रिक्शे से पत्नी और बच्चे सहित रिक्शा पर मिट्टी के तेल की पिपिया साथ में लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर आया वहाँ पर नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार शुक्ला, कोतवाल राजेश सिंह पुलिस के साथ मौजूद मिले फिर वह आवास पर पहुँच गया वहाँ पर सूचना मिलते ही मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दबोच लिया तथा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इधर स्वास्थ्य विभाग का यह कहना है कि 2005 से कुछ मामलों में नसबन्दी फेल होने की अवस्था में मुआवजा दिया जाता परन्तु बलजीत की पत्नी उस समय सीमा में नहीं आती।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com